हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे Lux soap के बारे में जो आजकल काफी प्रसिद्ध हो रहा है लोग इसे इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं और बोलीवुड एक्ट्रेस भी इसका प्रचार प्रसार करते हैं।

जिससे लोग Lux इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा रुचि दिखाते हैं तो चलिए लक्स साबुन के बारे में फायदे, नुकसान, प्राइस और इस्तेमाल कैसे करें सब जानते हैं।
लक्स साबुन के बारे में जानकारी – Lux Soap In Hindi
लक्स (Lux soap in hindi) काफी पुराना साबुन ब्रांड है हालांकि पहले इस तरह के साबुन अमीर लोगों द्वारा ही उपयोग किया जाता था, लेकिन आम लोगों द्वारा भी इसे खूब पसंद किया जाता था।
इस साबुन की कंपनी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 1957 में श्री गिरधारी लाल टोडी द्वारा की गई थी यह ब्रांड 1995 से अस्तित्व में आई थी।
लक्स साबुन की ब्रांड की स्थापना लीवर ब्रदर्स ने की थी, जिसे अब यूनिलीवर के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें | Shower gel से नहाने पर क्या स्किन सच में चमकती है इसके सही प्रभाव क्या है?
लक्स साबुन क्या है? – What Is Lux Soap?
लक्स साबुन एक जाना माना साबुन का ब्रांड है इसे अधिकतर लोग इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
यह साबुन काफी अच्छा परिणाम देता है इस साबुन में अच्छी प्रकार की सामग्री डाली जाती है।
जो त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाती लेकिन इसे चेहरे पर इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है।
Lux का ओनर कौन है?
लक्स ब्रांड के मालिक Antonius Johannes Jurgens, Georg Schicht, Samuel van den Bergh और Lever Brothers हैं।
लक्स इंग्लैंड की कंपनी है जिसे 1925 में Unilever द्वारा बनाया गया था भारत में लक्स साबुन का मैनुफैक्चरिंग प्लांट गुड गांव में स्थित है।
क्या Lux एक अच्छा साबुन है?
यह एक अच्छा उत्पाद है लेकिन सिर्फ body care के लिए इसे चेहरे की देखभाल के लिए उपयुक्त नहीं माना जा सकता।
हालांकि इसे चेहरे पर लगाने से गोरापन तुरंत मिलता है लेकिन यह चेहरे के ph level को बिगाड़ देता है इसलिए यह चेहरे के अलावा पूरे शरीर की त्वचा के लिए बेहतर और अच्छा है।
लक्स साबुन की पैकेजिंग काफी सुंदर व आकर्षक है अर्थात् अच्छी कंडीशन में है इस साबुन से नहाने से त्वचा में बहुत अच्छा मॉइस्चराइज़ महसूस होता है।
इसके अलावा इसकी खुशबू बहुत अच्छी और लुभावनी होती है जो सभी को पसंद आएगी।
यह भी पढ़ें | Nivea Body Lotion से मिलेगा ड्राईनेस से छुटकारा स्मूद होगी स्किन और बढ़ेगा ग्लो
लक्स साबुन की सामग्री – Lux Soap Ingredients In Hindi
सोडियम पाल्मेट, सोडियम पाम कर्नेलेट, सोडियम पाल्मेट, सोडियम पाम कर्नेलेट, पानी, तालक, ग्लिसरीन, लॉरिक एसिड, इत्र, टाइटेनियम डाइऑक्साइड, पेग-8, प्रूनस एमिग्डालस डल्सिस (मीठा बादाम) तेल, पॉलीसॉर्बेट 20, टेट्रासोडियम एटिड्रोनेट, सोडियम क्लोराइड, मिल्क लिपिड, टेट्रासोडियम एड्टा, सेरिसिन, रोजा गैलिका फूल का सत्त, ..
लक्स साबुन (Lux soap) शाकाहारी है?
लक्स एक शाकाहारी साबुन है ऐसा इसकी कंपनी द्वारा दावा किया जाता है कि यह कंपनी सभी प्राकृतिक अवयवों के साथ उच्चतम गुणवत्ता वाला साबुन बनाती है।
Lux saop के ब्रांड के अनुसार इसमें 60 से भी अधिक प्राकृतिक साबुन बार होते हैं जिनमें अलग अलग सुगंध है।
सके अलावा यह ब्रांड दावा करती है कि लक्स साबुन पूरी तरह प्राकृतिक साबुन की पट्टियां बनाता है।
इस साबुन का जानवरों पर परीक्षण नहीं होता है, यह एक शाकाहारी प्रोडक्ट है।
Lux साबुन से गोरे होते हैं क्या?
Lux soap के इस्तेमाल से स्किन पर चमक बरकरार रहती है इसके उपयोग से त्वचा बहुत मुलायम और स्मूथ बनी रहती है यह स्किन को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने में प्रभावी है।
Lux साबुन में ग्लिसरीन मौजूद होता है यह आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए काफी अच्छा है और स्किन की प्राकृतिक नमी को बरकरार रखता है।
क्या लक्स (Lux soap ) साबुन पराबेन फ्री है?
हां, इसकी कंपनी का कहना है कि यह पैराबेन फ्री होता इसमें कोई हानिकारक सामग्री नहीं मिलाई जाती।
लेकिन इस साबुन में काफी मात्रा में केमिकल मौजूद होता है तो यह चेहरे पर उपयोग करने के लिए सूटेबल नहीं है इसलिए इसे फेस केयर उत्पाद के रूप में प्रयोग करने से बचें।
यह भी पढ़ें | Dove body wash कैसा है और इसे इस्तेमाल करने सही तरीका क्या है?
लक्स साबुन के प्रमुख लाभ – Lux Soap Benefits In Hindi
• Lux soap त्वचा को जवान रखता है।
• त्वचा को रूखा नहीं करता।
• Skin की अच्छी तरह सफाई करता है।
• इससे त्वचा सॉफ्ट और मुलायम रहती है।
• इससे body wash के बाद मॉस्चराइजर की भी जरूरत महसूस नहीं होती।
• इसके अलावा यह सभी स्किन टाइप के लिए भी suitable है।
• यह साबुन त्वचा को नमीयुक्त Mosturise रखता है।
• त्वचा को कोमल और मुलायम बनाये रखने में सहायक है।
• इसकी खुशबू काफी अच्छी और लुभावनी है।
• यह साबुन किफायती कीमत पर मिल जाता है।
• यह त्वचा को गहराई से साफ करने में प्रभावी है।
• यह कोमलता का भी अहसास देता हैं।
लक्स साबुन की कीमत – Lux Soap Price In Hindi
यह एक किफायती साबुन है इस साबुन का प्राइस (Lux soap price) बाजार में आ रहे ज्यादातर साबुन के मुकाबले काफी ज्यादा कम है।
इसका इस्तेमाल आप चेहरे पर न करें यह चेहरे के पीएच लेवल को खराब कर सकता है इसलिए इस साबुन का इस्तेमाल आप चेहरे छोड़कर अपनी पूरी बॉडी पर कर सकते हैं।

यह बार काफी दिनों तक चलने वाला है यानी एक इंसान 20-25 दिन आराम से इसे यूज़ कर सकता है।
देखा जाए तो यह काफी ज्यादा किफायती प्रोडक्ट भी है इसकी कीमत बाजार में 10 रूपए से शूरु है इसे आप Online भी खरीद सकते हैं।
Lux sabun किफायती दाम पर खरीदने के लिए यहां क्लिक करें – Amazon Price
लक्स साबुन के नुकसान – Lux Soap Side Effects In Hindi
इस साबुन का कोई बड़ा नुकसान या साइड इफ़ेक्ट नहीं है अगर आप इस चेहरे पर इस्तेमाल न करें, लेकिन क्योंकि सब की त्वचा अलग होती है तो हो सकता है की कुछ लोगों को यह सूट न करें।
इसलिए यदि आप इस साबुन का उपयोग करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें ताकि आपके शरीर पर कोई नुकसान न हो।
यह भी पढ़ें | Healthy Habits | स्वस्थ रहने की अच्छी आदतें कैसे अपनाएं?
लक्स साबुन इस्तेमाल कैसे करें – Lux Soap How To Use In Hindi

यह साबुन भी अन्य साबुन की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है यह हैं इस्तेमाल के निर्देश :
Step 1 – सबसे पहले पानी से शरीर को अच्छे से गीला कर लें।
Step 2 – फिर लक्स साबुन को अपनी पूरी बोड़ी पर रगड़ें और झाग बनाये।
Step 3 – उसके बाद इसे अपने शरीर पर रगड़ना शुरू करें।
Step 4 – और फिर दोनों हाथों से गोलाई में मालिश करें।
Step 5 – फिर उसके बाद पानी से अपनी Body को अच्छी तरह धो लें।
Lux soap के बारे में सुरक्षा जानकारी –
~ इस soap का उपयोग करने से पहले इस पर लिखे लेबल को ध्यान से पढ़ें।
~ इस साबुन को बच्चों के पहुंच से दूर रखें।
~ यह साबुन केवल बाहरी उपयोग के लिए है।
Lux साबुन के Pro’s
- पैराबेन फ्री
- झाग बनाता है और आसानी से धुल जाता है
- चर्मरोग टेसटिड
- सुखद सुगंध
Lux साबुन के Cons
चेहरे पर इस्तेमाल करना सही नहीं है इसके उपयोग से चेहरे का पीएच मान गड़बड़ा जाता है।
यह भी पढ़ें | क्या आप जानते हैं मेकअप प्रोडक्ट के क्या नुकसान है?
Lux soap के लिए कुछ काम की बातें।
>> लक्स साबुन सिर्फ एक ही, खरीदने की बजाय आप इसके पैकेट का पूरा सेट जिसमें 4 साबुन आते हैं खरीद सकते हैं, यह सस्ता पड़ता है।
>> अपने लिए अलग साबुन रखें साबुन को अन्य लोगों के साथ साझा न करें।
>> किसी भी तरह के साबुन खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेनी चाहिए।
>> लक्स साबुन (Lux soap) चेहरे पर इस्तेमाल न करें, इसे सिर्फ Body wash की तरह ही प्रयोग करें।
>> Lux soap का उपयोग बालों पर नहीं करना चाहिए यह बालों के लिए उपयुक्त नहीं है।
Latest Posts
- Sugar free gold: चीनी के बिना मीठा स्वाद (फायदे और नुकसान)
- Lady era medicine के बारे में पुरी जानकारी (फायदे, नुकसान और उपयोग)
- Sprite ke fayde aur nuksan | स्प्राइट पीने के फायदे और नुकसान
- 21 day Fatty Liver Diet plan in Hindi (लिवर को स्वस्थ रखने के लिए आहार)
- Ponds Super Light Gel सुपर फ्रेश और ग्लोइंग त्वचा के लिए | Ponds Super Light Gel ke fayde Nuksan