Himalaya Gentle Baby Soap नेचुरल सामग्री से बनाया गया प्रोडक्ट है यह बच्चों की स्किन के लिए एक अच्छा साबुन है इसके उपयोग से बच्चों की त्वचा पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।

यह साबुन मॉइश्चराइजिंग इफ़ेक्ट के साथ आता है यानी इसका इस्तेमाल बच्चों की त्वचा को फटने से रोकता है और क्योंकि यह रोगाणुरोधी गुणों के साथ आता है तो इससे बच्चों की त्वचा पर किसी तरह का संक्रमण नहीं होता।
और पढ़ें – हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू कैसा है | Himalaya shampoo for hair growth in Hindi
Himalaya Gentle Baby Soap कैसे काम करता है?
हिमालय जैंटल बेबी सॉप बच्चों के लिए एक ऐसा फार्मूला है जो उन्हें कोमलता के साथ पोषण प्रदान करता है।
इसमें बादाम और जैतून का तेल मिलाया गया है जो नवजात शिशु की त्वचा साफ करने में बहुत मददगार है।
हिमालय बेबी सॉप के उपयोग – Himalaya Gentle Baby Soap Uses In Hindi
• इस साबुन को दैनिक तौर पर उपयोग किया जा सकता है।
• यह बच्चों की सभी skin type के लिए एक उपयुक्त उत्पाद है।
• इसमें बादाम और जैतून के तेल की अच्छाइयां मौजूद है जो बच्चों की त्वचा को कोमल बनाते हैं।
• क्योंकि इसमें बादाम और जैतून का तेल है तो यह बच्चों की त्वचा को विटामिन के पोषण प्रदान करता है।
और पढ़ें – Himalaya Neem face pack hindi: ये फेस पैक लगाकर अपने चेहरे को दें प्राकृतिक चमक।
हिमालय बेबी सॉप के फायदे – Himalaya Gentle Baby Soap Benefits In Hindi

• हिमालया केयर जेंटल बेबी सोप बहुत ही सोफ्ट और मुलायम है।
• यह बेबी साबुन आसानी से बच्चों की त्वचा में एब्जोर्ब हो जाता है।
• यह कीमत में किफायती है।
• Himalaya baby shop पैराबेन्स, SLS/SLES और सिंथेटिक रंगों से मुक्त है।
• Himalaya Gentle Baby Soap के इस्तेमाल से बच्चों की त्वचा संक्रमण मुक्त रहती है।
• इस साबुन की खुशबू बहुत हल्की है इसकी सुगंध से नवजात शिशु को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती।
• यह बच्चों की त्वचा को कोमलता से साफ करता है और मुलायम बनाता है।
हिमालय बेबी साबुन के नुकसान –Himalaya Gentle Baby Soap Side Effects In Hindi
चिकित्सा साहित्य में Himalaya Gentle Baby Soap के बारे में अभी किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है और मैंने इसे उपयोग किया है तो मुझे भी इसके कोई नुकसान देखने को नहीं मिले हैं।
हालांकि आपको Himalaya Gentle Baby Soap का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए क्योंकि यह बच्चों की सुरक्षा का सवाल है लापरवाही न करें।
और पढ़ें – Lux Soap: क्या हैं लक्स साबुन के फायदे और नुकसान, क्या Lux चेहरे पर इस्तेमाल करना सही है
हिमालय बेबी सॉप कैसे इस्तेमाल करें – Himalayan gentle baby soap how to use in Hindi
Himalaya baby soap इस्तेमाल करना बहुत आसान है जिस तरह आप अन्य कोई भी साबुन बच्चों को नहलाने के लिए use करते हैं उसी तरह यह साबुन भी प्रयोग करें।
अगर डिटेल में बात करें तो सबसे पहले बच्चों की त्वचा को गुनगुने पानी से गीला कर लें उसके बाद यह साबुन अपने हाथों पर मले झाग बनाएं बच्चों की बॉडी पर मलना शुरू करें।
उसके बाद हल्के हल्के हाथों से इसे बच्चे की त्वचा पर लगाते हुए मालिश करें और फिर गुनगुने पानी से बच्चे को नहला दें।
Himalaya Gentle Baby Soap के साथ मेरा अनुभव –
मैंने यह बेबी सॉप अमेजॉन से खरीदा था क्योंकि मुझे ऐसा साबुन चाहिए था जो बच्चों को नुकसान ना करें।
दरअसल मेरी भतीजी के लिए मुझे ऐसा बाथिंग बार चाहिए था जो उसके लिए सुरक्षित होने के साथ किसी भी तरह का नुकसान फ्यूचर में भी न पहुंचाएं।
तो काफी रिसर्च के बाद मैंने Himalaya Gentle Baby Shop खरीदा और जब हमने इसे बच्चे पर इस्तेमाल किया तो वाकई इसके काफी अच्छी रिजल्ट देखने को मिले।
इसने बेबी की स्किन को रफ नहीं किया ना ही उसकी त्वचा पर किसी तरह का नुकसान दिखाया।
बल्कि इस बेबी बार का उपयोग करने से बच्चे की त्वचा पर नमी बनी रहती है जिससे उसकी त्वचा सॉफ्ट और मुलायम महसूस होती है।
तो मैं अगर अपने अनुभव की बात करूं तो हां यह एक अच्छा प्रोडक्ट है बस ध्यान रखना है कि प्रयोग करते वक्त यह बच्चों की आंखों के संपर्क में ना आए।
और पढ़ें – Johnsons baby oil for skin whitening
Himalaya Gentle Baby Soap की कीमत –

Himalaya Baby Soap का प्राइस बहुत महंगा नहीं होता यह सभी के बजट में आने वाला प्रोडक्ट है जो 75 ग्राम का बार ₹49 अमेजॉन पर उपलब्ध है।
इसके अलावा ऑफर के चलते यह और कम दाम पर मिल जाता है तो आप इस पर मिल रही छूट के चलते इसे कम दाम पर खरीद सकते हैं।
👉 GET THIS
Himalaya Gentle Baby Soap की पैकिंग –
अगर बात करें इस बार की पैकेजिंग की तो इसकी पैकेजिंग मुझे अच्छी लगी कोई बुरी पैकेजिंग नहीं है जैसे अन्य साबुन की पैकेजिंग होती है उसी तरह की है।

यह सफेद और पर्पल रंग की पैकेजिंग में आता है जिसके ऊपर हरे शब्दों में इसकी जानकारी दी गई है।
इसकी पैकिंग के पीछे आपको इसे कैसे इस्तेमाल करना है इसमें क्या सामान है इसकी कीमत और मैन्युफैक्चर डेट तथा एक्सपायर तिथि के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
और पढ़ें – बच्चों के सामने माता-पिता को कैसा व्यवहार करना चाहिए।|Make 11 Good Habits In Children.
Himalaya Gentle Baby Soap की खूशबू कैसी है?
इस Himalaya Bathing Bar की खुशबू काफी हल्की और अच्छी है इसकी मेहक इस तरह की है ताकि बच्चे को इसकी सुगंध से कोई परेशानी ना हो।
क्योंकि बच्चों की केयर करने के लिए कोई भी तेज सुगंध वाला उत्पाद उपयोग नहीं करना चाहिए इस बात को ध्यान में रखते हुए हिमालय ने इस प्रोडक्ट में बहुत हल्की सुगंध का इस्तेमाल किया है।
Himalaya Gentle Baby Soap का टैक्स्चर कैसा है?
Himalaya Gentle Baby Soap या बॉडी बार का टेक्सचर कोमल है इसमें किसी भी तरह का कोई रंग नहीं मिलाया गया है जिससे इसे नेचुरल दिखाया जा सके।
यह बार सफेद रंग का आता है इसमें कोई भी रंग नहीं होता।
Himalaya Gentle Baby Soap के बारे में सुरक्षा जानकारी –
• Himalaya Gentle Baby Soap का इस्तेमाल करने से पहले इस पर लिखें लेबल को ध्यान से पढ़ें।
• ध्यान रहे यह साबुन जब आप प्रयोग कर रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि यह बच्चों की आंखों में ना जाए।
• यह केवल बाहरी उपयोग के लिए है इसलिए इसे बच्चों की आंखों और मुंह से दूर रखें।
• साबुन को डायरेक्ट बच्चे की स्किन पर लगाने की बजाय अपने हाथों पर झाग बनाकर इस्तेमाल करें।
• अगर आप यह साबुन उपयोग करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।