क्या आप जानते हैं lifebuoy दुनिया का सबसे ख़राब साबुन क्यों है? (Lifebuoy sabun ki puri sacchai)

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे बहुत ही आम साबुन लाइफबॉय की जो कीटाणुओं को 99.9% मारने का दावा करता है और कहता है लाइफ बाय जहां तंदुरुस्ती वहां, लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह साबुन इंसानों के इस्तेमाल के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है पुराने लाइफ बॉय साबुन में कार्बोलिक एसिड होता था, जो कि विदेशों में जानवरों को नहलाने के काम आता था।

A Gentle man think क्या आप जानते हैं lifebuoy दुनिया का सबसे ख़राब साबुन क्यों है?
क्या आप जानते हैं lifebuoy दुनिया का सबसे ख़राब साबुन क्यों है? (Lifebuoy sabun ki puri sacchai)

हालांकि जो इसका नया पैक आ रहा है उसमें कार्बोलिक एसिड को हटा दिया गया है और यह दिखाई जा रहा है कि अब इसमें कार्बोलिक एसिड नहीं है।

Lux Soap: क्या हैं लक्स साबुन के फायदे और नुकसान, क्या Lux चेहरे पर इस्तेमाल करना सही है

सबसे पहले जानते हैं कि carbolic acid होता क्या है?

कार्बनिक एक ऐसा इनग्रीडिएंट है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से जानवरों की साफ सफाई रखने के लिए किया जाता है यूरोप जैसे देशों में carbolic Soap जानवारो को नहलाने के लिये इस्तेमाल होता है।

अब आप सोच सकते हैं कि जो साबुन विदेश में जानवरों को नहलाने के लिए यूज़ किया जाता है वह हमारे लिए कितना खराब होगा उसकी क्वालिटी किस तरह की होगी और मानव शरीर पर उसका क्या नकारात्मक असर हो सकता है खैर इन सब चीजों के बारे में हम नीचे पड़ेंगे जानेंगे की लाइफ बाय साबुन के क्या फायदे नुकसान हो सकते हैं।

Lifebuoy carbolic Soap हैं या नहीं क्या कहती है कंपनी?

लाइफबॉय एक कार्बोलिक साबुन है यह केवल हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद इस बात को लाइफबॉय बनाने वाली कंपनी मानती है जहां विदेश में लोग इस साबुन का इस्तेमाल कुत्ते बिल्लियों और अन्य जानवरों को नहलाने के लिए करते हैं वहीं भारत में लगभग 7 करोड लोग इस साबुन का इस्तेमाल रोजाना नहाने के लिए करते हैं।

यह विदेशी कंपनियों का फैलाया हुआ जाल है उन्होंने भारत में लाइफ बाय साबुन के बारे में इतनी ज्यादा एडवर्टाइजमेंट की हैं जिससे लोगों का लाइफ बाय साबुन पर विश्वास बन गया है इसके बारे में ना तो भारतीय सरकार बोलती है और ना ही भारतीय मीडिया अपना मुंह खोलते हैं उनको सिर्फ अपना फायदा नजर आता है।

देश की जनता का नुकसान नहीं, अगर आप देखना चाहते हैं की लाइफ बाय साबुन कितना खराब है तो इससे नहा कर देखिए और अपने बाजू या स्किन पर नाखून को रगड़े आप देखेंगे कि आपकी त्वचा पर एक सफेद रंग की लाइन बन जाएगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि lifebouy में खराब सामग्री जो केमिकल युक्त होती है ने त्वचा का नेचुरल ऑयल पी लिया है अब त्वचा ड्राई हो गई है।

और आजकल भारत में बहुत ज्यादा लोग एक्जिमा खुजली जैसी समस्या से जूझ रहे हैं उसका कारण भी इसी तरह के साबुन है ऐसे साबुन से नहाने की वजह से त्वचा का नेचुरल तेल नष्ट हो जाता है और त्वचा रूखी हो जाती है ऐसे में स्किन पर सोरायसिस एक्जिमा खुजली आदि जैसी समस्याएं पनपने लगती हैं।

Lifebuoy साबुन की सामग्री –

AQUA/WATER/EAU, SODIUM LAURETH SULFATE, SODIUM CHLORIDE, COCAMIDOPROYL BETAINE, GLYCERIN, SODIUM LAURYL SULFATE, FRAGRANCE (PARFUM), CITRIC ADIC, SODIUM HYDROXIDE, METHYLCHLOROISOTHIAZOLINONE, METHYLISOTHIAZOLINONE, MAGNESIUM CHLORIDE, MAGNESIUM NITRATE, CI 17200 (RED 33), CI 19140 (YELLOW 5).

लाइफबॉय साबुन किस देश की कंपनी है?

शायद आपके मन में भी यह सवाल होगा की लाइफ बाय साबुन की कंपनी किस देश से है तो लाइफबॉय साबुन बनाने वाली कंपनी इंग्लैंड की है इंग्लैंड भारत में हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड नाम से व्यापार करता है और यही ब्रांड लाइफ बाय को बनती है और भारत में बेचती है।

लेकिन इंग्लैंड में कोई भी इंसान इस साबुन का इस्तेमाल खुद के लिए नहीं करता बल्कि अपने जानवरों के लिए करते हैं।

किन देशों में लाइफबॉय साबुन बैन है? (Lifebuoy soap Banned in Hindi)

अमेरिका ने लाइफबुओय साबुन को बन कर रखा है वहां पर कोई भी लाइफबुओय साबुन इस्तेमाल नहीं करता हालांकि कुछ लोग अपने जानवरों को नहीं लाने के लिए लाइफबुओय साबुन का उपयोग करते हैं।

ऐसा नहीं है कि केवल अमेरिका में ही इसे बैन किया गया है बल्कि यूरोप के ज्यादातर देशों में लाइफबॉय साबुन बना है क्योंकि इसमें कार्बोलिक एसिड होता है जो किडनी को बहुत बुरी तरह से डैमेज कर सकता है।

Santoor Sabun: फायदे, नुकसान, प्रभाव, इस्तेमाल कैसे करें, सामग्री Complete detail

Lifebuoy साबुन के फायदे: (lifebuoy soap benefits in hindi)

लाइफबुओय साबुन का इस्तेमाल करने से त्वचा की गंदगी दूर हो जाती है स्किन साफ हो जाती है अधिकतर लोग इसे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं जबकि यह केवल एक मित्र है इससे स्वास्थ्य खराब होता है सुधरता नहीं है।

लाइफबुओय साबुन का इस्तेमाल हाथ धोने के लिए किया जाता है यह एक टॉयलेट साबुन है इसका इस्तेमाल टॉयलेट से आने के बाद हाथ धोने के लिए किया जा सकता है।

चेहरे के लिए लाइफबॉय साबुन के फायदे (Lifebuoy soap benefits for face)

लाइफबुओय साबुन को बिल्कुल भी चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यह चेहरे की त्वचा के अतिरिक्त तेल को एब्जोर्ब कर लेता है जिससे त्वचा रूखी हो जाती है और स्किन पर मुंहासे पिंपल्स और तरह-तरह की समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है।

लाइफबॉय साबुन के नुकसान (lifebuoy soap side effects in hindi)

अगर आप इस साबुन को जानवरों के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इसके नुकसान नहीं है लेकिन अगर इंसान इसका इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें बहुत सारे नुकसान हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं:

किडनी पर नकारात्मक प्रभाव:

इस साबुन में कार्बोलिक एसिड होता है जो किडनी को बहुत बुरी तरह से डैमेज कर सकता है हालांकि अभी के समय में कंपनी ने कार्बोलिक एसिड को सामग्री से हटा दिया है लेकिन यह केवल भ्रमित करने का एक तरीका भी हो सकता है।

त्वचा को ड्राई कर देता है:

लाइफबुओय साबुन त्वचा के अतिरिक्त तेल को अपने अंदर अवशोषित कर देता है जिसकी वजह से स्किन रूखी हो जाती है और खींची हुई बेजान लगती है।

त्वचा को खराब करता है:

लंबे समय तक लाइफबाय साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन पर बहुत सारी समस्याएं होने लगती हैं यह त्वचा को खराब करने का कारण बन सकता है।

खुजली का कारण:

खुजली का कारण भी लाइफबॉय साबुन बन सकता है क्योंकि यह त्वचा को ड्राई बना देता है जिससे त्वचा पर संक्रमण आसानी से आ जाता है और खुजली जैसी समस्या पैदा कर सकती है।

रैशेज़ हो जाते हैं:

lifebuoy soap इतना खराब होता है कि इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पर रैशेज होने की समस्या हो सकती है।

स्किन के लिए सूटेबल नहीं:

यह साबुन मानव त्वचा के लिए सूटेबल नहीं होता इसका पीएच लेवल बहुत ज्यादा होता है तो इसका इस्तेमाल करने से स्किन से गंदगी तो हट जाती है पर दूसरी तरह की बहुत सारी समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है।

Margo sabun त्वचा को ठीक करने और सुरक्षित रखने के लिए फायदे और नुकसान

FAQS

Lifebuoy साबुन सुरक्षित है या नहीं?

लाइफबॉय साबुन पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है इसमें कुछ इस प्रकार की केमिकल भी मिले होते हैं जो त्वचा खराब कर सकते हैं जो त्वचा के नेचुरल तेल को खत्म कर देते हैं इससे स्किन पर तरह-तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं।

लाइफबॉय संवेदनशील त्वचा के लिए अच्छा है?

नहीं, संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को लाइफबॉय साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह स्किन को खराब कर सकता है।

लाइफबॉय साबुन किस ग्रेड का है?

इसे तीसरी श्रेणी का टॉयलेट साबुन माना जाता है।

लाइफबॉय साबुन किस देश की कंपनी है?

इंग्लैंड की कंपनी है।

लाइफबाय साबुन बालों के लिए कैसा है?

लाइफबॉय साबुन बालों के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है इसके इस्तेमाल से बालों को नहीं धोना चाहिए नहीं तो बाल डैमेज हो जाएंगे और बालों का टूटना बढ़ सकता है।

क्या Lifebuoy मानव त्वचा के लिए अच्छा है?

नहीं।

लाइफबॉय हानिकारक क्यों है?

क्योंकि इस साबुन में हानिकारक केमिकल मिले होते हैं जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment