Johnson’s baby oil for skin whitening in Hindi | जॉनसन बेबी ऑयल के नुकसान और फायदे

Johnson’s baby oil for skin whitening in Hindi : जॉनसन बेबी ऑयल स्किन व्हाइटनिंग के लिए use किया जाता है और इससे स्किन पर सकारात्मक लाभ भी मिलते हैं क्योंकि इसे खास बच्चों के लिए बनाया गया है इसलिए इसमें हानिकारक पदार्थों का उपयोग नहीं किया गया जिस वजह से यह त्वचा की देखभाल के लिए अच्छा होता है।

इसका उपयोग अपनी स्किन की देखभाल, बालों की देखभाल के लिए कर सकते हैं यह एक नॉन स्टिकी और बहुत माइल्ड तेल है।

A woman showing result Johnson's baby oil for skin whitening
Johnson’s baby oil for skin whitening in Hindi

लेकिन इस तेल में बहुत सारे लाभ तो देने की क्षमता है पर Johnson’s baby Oil ke Side Effect भी हो सकते हैं और इसे लगाने के लिए आपको कुछ सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए, इन्हीं विषयों पर आज हम चर्चा करेंगे।

Johnson’s baby oil क्या है?

• जॉनसन बेबी ऑयल खास बच्चों के लिए बनाया गया है इसमें मूल रूप खनिज तेल होता है जो पेट्रोलियम से मिलता है यह हर व्यक्ति की त्वचा को सूटेबल होता है।

• क्योंकि बच्चों की त्वचा बहुत मुलायम और सॉफ्ट होती है इसीलिए अगर इसे बड़ी उम्र के लोग स्किन की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें तो यह उनकी त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी साबित हो सकता है।

Faiza cream कैसे गोरा करती है

• महिलाएं इसे अपना सौंदर्य बढ़ाने के लिए उपयोग कर सकती हैं क्योंकि आप Johnson’s baby Oil त्वचा को मुलायम, mosturize, व चमकदार बनती हैं।

• इसमें प्राकृतिक रूप से त्वचा को कोमल बनाने की क्षमता होती है तथा किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल इसमें नहीं होते।

• इसीलिए Johnson’s baby oils के इस्तेमाल से त्वचा को बहुत ज्यादा हानि पहुंचने की कोई संभावना नहीं है।

• इस तेल में कोई भी ऐसे पदार्थ नहीं है जो शिशु की त्वचा को नुकसान पहुंचाते हों जैसे पैराबेन फॉर्मलडिहाइड, एस्बेस्टस और ना ही इसमें किसी प्रकार का सल्फेट है।

• इन सब चीजों से ही पता चलता है कि यह कितना सुरक्षित है और कितनी प्राकृतिक रूप से इसे बनाया गया है।

जॉनसंस बेबी ऑयल इंग्रेडिएंट्स | Johnson baby oil ingredients

इसे बनाने के निम्नलिखित का उपयोग किया जाता है।

• Mineral Oil

• Tocopheryl

• Acetate (Vitamin E Acetate)

• Fragrance

Johnson’s baby Oil में इस तरह के पदार्थों को शामिल किया गया है जिससे बच्चों को किसी भी तरह की समस्या न हो।

उसमें 100% ऑर्गेनिक और नेचुरल पदार्थों मिलाए गए हैं जॉनसन बेबी ऑयल हंड्रेड परसेंट कोमल देखभाल देने का दावा करता हैं।

जो भी इनग्रेडिएंट इस तेल को बनाने में उपयोग किए गए हैं उन्हें पहले 12 महीने तक जांचा गया उसके बाद ही इस तेल को बच्चों की त्वचा के लिए मार्केट में भेजा गया।

भारत सरकार द्वारा इसका टेस्ट किया गया जहां जॉनसंस बेबी लैबोरेट्री टेस्टिंग कमीशन द्वारा टेस्ट हुआ और उन्होंने इसे सही बताया।

जॉनसन बेबी ऑयल के उपयोग | Johnson baby oil uses in hindi

1. मॉइस्चराइजर

Johnson’s baby oil को त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल करना काफी हद तक फायदेमंद है इससे त्वचा कोमल बनी रहती है।

त्वचा पर इसकी की मसाज करने से किसी भी तरह की झुर्रियां धीरे-धीरे मिट जाती हैं और कोई स्किन प्रॉब्लम्स भी नहीं रहती।

2. क्यूटिकल केयर

सूखे क्यूटिकल्स पर ध्यान न देने से अनचाही जलन महसूस हो सकती है ऐसे में जॉनसन बेबी ऑयल काम आ सकता है।

अगर आप महंगे क्यूटिकल ऑयल को नहीं खरीदना चाहते और अपनी स्किन को मॉइश्चराइज रखना चाहते हैं तो जॉनसंस बेबी ऑयल आपके लिए सही विकल्प है।

एक रोई में जॉनसंस बेबी ऑयल ले और उसे उंगलियों तथा नाखूनों पर अच्छे से लगा ले।

फिर नाखूनों की कुछ देर मालिश कीजिए ऐसा करने से नाखून चमकदार और स्वस्थ बनते हैं और नाखूनों की ग्रोथ भी बढ़ती है।

3. मेकअप रिमूवर

मेकअप रिमूवर की तरह भी जॉनसन बेबी ऑयल को इस्तेमाल किया जा सकता है इसके लिए जब भी आप अपना मेकअप हटाना चाहते हैं।

कुछ बूंदें जॉनसन बेबी ऑयल की लीजिए और उसे अपने फेस पर अप्लाई कर लीजिए।

उसके बाद फेस पर हल्के हाथों से 2 मिनट के लिए मसाज करें। और फिर टिशू या रुई की हेल्प से अपने फेस को साफ कर लीजिए या फिर आप अपना फेस धो लें।

4. पैरों की देखभाल

सर्दियों में अक्सर क्योंकि एड़ियां फटने लगती हैं और पैर रूखें हो जाते हैं ऐसे में पैरों की देखभाल के लिए जॉनसन बेबी‌ ऑयल काफी अच्छा है।

रात को ये तेल फटी एड़ियों पर अप्लाई करके कुछ देरी के लिए मसाज करें और फिर सॉक्स पहन कर सो जाएं।

ऐसा करने से आपके पैर मुलायम रहेंगे। इसके अलावा आप इसे पेडीक्योर के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।

5. शेविंग ऑयल

शेविंग करने के लिए बाजार से महंगी क्रीम यह मॉइश्चराइजर जैसे प्रोडक्ट न खरीदें। इसके बजाय जॉनसन बेबी ऑयल को आसानी से सेव करने के लिए इस्तेमाल करें।

इसके उपयोग से चिकनी और मुलायम हो जाएगी जिससे आप आसानी से शेविंग कर पाएंगे।

जॉनसन बेबी ऑयल के फायदे |

1. जॉनसन बेबी ऑयल क्लींजिंग

आप इसे क्लींजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं उसके लिए अपने चेहरे पर इसे लगाएं और कुछ देर के लिए मसाज करें। उसके बाद अपने फेस को किसी अच्छे फेस वॉश से धो लीजिए।

2. फटे होठों का इलाज

होठों को मुलायम रखने के लिए जॉनसंस बेबी बहुत अच्छा उपाय हैं इसे अपने होठों पर रात को लगा कर सो जाएं और सुबह मुलायम और होठों को देखिए।

3. स्क्रब बनाने के लिए।

इसके अलावा आप इससे त्वचा की देखभाल करने के लिए स्क्रब बना सकते हैं उसके लिए एक चम्मच जॉनसन बेबी ऑयल लीजिए, इसमें आधा चम्मच चीनी मिलाइए और आधा चम्मच कॉफी।

उसके बाद इसे मिलाकर अपने पूरे फेस पर अप्लाई करिए और 10 मिनट के लिए मसाज करें।

यह बहुत ही अच्छी तरह से स्किन को एक्सफोलिएट करता है। जिसे स्किन से सारी गंदगी बाहर आ जाती है तथा स्किन साफ व मुलायम दिखती हैं।

4. डार्क सर्कल्स का इलाज

अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल है तो आप कुछ भी इस्तेमाल करें आप कभी भी सुंदर नहीं लग सकते।

तो जरूरी है कि डाक सर्कल की समस्या को दूर किया जाए उसके लिए भी आप Johnson’s baby Oil का इस्तेमाल करें।

Himalaya anti hair fall shampoo बालों की ग्रोथ के लिए।

इस तेल को अपनी आंखों के चारों तरफ अप्लाई करके 10 मिनट के लिए मसाज करें ऐसा दिन में दो बार करना है।

7 दिन में ही आपके डार्क सर्कल कम होने लगेंगे और कुछ दिनों में डाक सर्कल की समस्या बिल्कुल खत्म हो जाएगी।

5. मुलायम त्वचा के लिए

त्वचा को मुलायम बनाने के लिए तो यह तेल है ही यह तेल आपकी त्वचा को बहुत सॉफ्ट और कोमल बना देता है।

रोज इस तेल की अपने चेहरे पर मसाज करें आपका चेहरा ग्लोइंग तो बनता ही है साथ-साथ चेहरे पर प्राकृतिक चमक भी आती है।

6. रेशिश से छुटकारा

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि यह है स्किन एलर्जी और रैशेज के लिए भी बहुत उपयोगी फार्मूला है।

अगर स्किन पर किसी तरह की एलर्जी है तो आप इसको प्रभावित जगह पर बार बार लगाते रहे धीरे-धीरे आपकी एलर्जी कम होने लगेगी।

7. ड्राई हेयर्स के लिए

सूखे बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए भी यह तेल उपयोगी होता है। आपके क्षतिग्रस्त बाल इस तेल से बहुत हद तक नेचुरल हो जाएंगे।

इसका उपयोग करने के लिए आप रात को इसे हल्का गर्म करके अपने बालों में लगा लें और फिर 5 मिनट के लिए हल्के हाथों से बालों में मसाज कीजिए।

इसके बाद बालों को ऐसे ही रहने दीजिए। सुबह आप अपने बालों को एक अच्छे शैंपू से धो लें। ऐसा करने से आपके बाल मुलायम हो जाएंगे।

यह तेल आपके बालों में प्राकृतिक चमक लाता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको खुद अपने बालों में फर्क दिखाई देगा।

8. नाखून मजबूत बनाए।

जो नाखूनों को बढ़ाने और खूबसूरत दिखाने के शौकीन हैं उनके लिए यह लाभकारी है।

रात को सोने से पहले अपने नाखूनों पर अच्छे से यह तेल अप्लाई करें। और 5 से 10 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज कीजिए।

मसाज करने से आपके नाखूनों में ब्लड सरकुलेशन तेज होगा जिससे आपके नाखून जल्दी बढ़ेंगे और मुलायम व खूबसूरत देखेंगे।

9. हल्की खुशबू

इसमें बहुत हल्की खुशबू होती है जिससे पता चलता है कि इसमें केमिकल्स का उपयोग नहीं है। और यह बच्चों की स्किन के लिए बिल्कुल सुरक्षित है।

यह नॉन स्टिकी फार्मूला है जो चीज बच्चों की मुलायम स्किन के लिए सुरक्षित है और ना ही यह आपकी स्किन को कोई भी नुकसान पहुंचाता, जो स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए बेस्ट।

10. स्ट्रेच मार्क्स को बाय-बाय

प्रेग्नेंसी के बाद अक्सर महिलाओं को स्ट्रेच मार्क्स की समस्या हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए वह तरह-तरह के प्रोडक्ट भी उपयोग करती हैं। शायद उन प्रोडक्ट से उन्हें नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं।

लेकिन जॉनसंस बेबी ऑयल को अगर आप अपने स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए उपयोग करें।

तो आप को इससे कोई नुकसान नहीं होंगा। और यह आपके स्ट्रेच मार्क्स को बहुत आसानी से कुछ ही दिन में साफ कर देता है।

इसीलिए इसे स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज कीजिए। कुछ ही दिनों में आपको इसके अच्छे नतीजे दिखने लगेंगे।

Johnson’s baby oil उपयोग से पहले सावधानीयां –

वैसे तो यह तेल बहुत ही सुरक्षित है लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है।

चलिए जानते हैं कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए –

• यह आंखों में और मुंह में ना जाए।

• अगर आंखों में यह तेल चला जाए तो उसे साफ कर लें।

• यह सिर्फ आपकी बाहरी देखभाल के लिए है।

• बच्चों से दूर रखें।

• इस पर लिखें इनग्रेडिएंट्स को ध्यान से पढ़ें कि आपको यह इनग्रेडिएंट सूट होंगे या नहीं।

• इसका उपयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह लें।

• अगर आपको इस्तेमाल करने से कोई समस्या हो रही है तो आप इसे इस्तेमाल करना तुरंत छोड़ दें।

• लेबल पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लीजिए तभी इसका इस्तेमाल करें।

जॉनसन बेबी ऑयल के नुकसान | Johnson baby Oil side effects in hindi

वैसे तो इसकी कोई खास साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोगों को इसके निम्नलिखित साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं:

• त्वचा पर खुजली और इरिटेशन।

• मुहांसों की समस्या।

• स्किन सूजन।

• सांस लेने में प्रॉब्लम हो सकती है।

• पसीना बाहर करने में समस्या।

अगर आपको इसके इस्तेमाल से कोई भी साइड इफेक्ट देखने को मिलता हैं तो तुरंत इसका इस्तेमाल करना बंद करें और डॉक्टर से हेल्प लेकर अपना इलाज करें।

FAQs: जॉनसंस बेबी से जुड़े अन्य सवाल

1. गर्भावस्था के दौरान जॉनसन बेबी ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए?

प्रेगनेंसी के दौरान Johnson’s baby oil का उपयोग करना है या नहीं यह आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

अपने डॉक्टर के अनुसार ही इसका इस्तेमाल करें। वरना बिना डॉक्टर के कहे आप इसे प्रेगनेंसी में उपयोग ना करें।

2. क्या आप बेबी ऑयल को फेस मॉइस्चराइज़र के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं?

यह विशेषकर त्वचा को मुलायम बनाने के लिए ही बनाया गया है। इसीलिए आप इसे अपनी त्वचा को हाइड्रेट और कोमल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके चेहरे को काफी हद तक ग्लोइंग बना देता है।

3. क्या जॉनसंस बेबी ऑयल सुरक्षित है?

जी हां यह तेल सुरक्षित है जो बच्चों की त्वचा को नमी प्रदान करता है और किसी भी प्रकार की त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है।

लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल अगर आप लंबे समय तक कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

4. जॉनसंस बेबी ऑयल वयस्कों के लिए उपयोगी है?

वयस्क लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं उनके लिए भी यह उपयोगी है।

यह स्किन को मॉइश्चराइज रखता है और स्किन को किसी भी प्रकार के केमिकल से दूर रखता है।

5. जॉनसंस बेबी ऑयल में किस प्रकार का तेल होता है?

एक नेचुरल प्रकार का पदार्थ है जिसमें 98% खनिज और 2 परसेंट फ्रेगरेंस मिलाई गई है जो बताता है।

कि यह एक प्राकृतिक प्रोडक्ट है जो बच्चों की स्किन के साथ-साथ व्यस्क की स्किन के लिए भी लाभकारी हो सकता है।

6. क्या जॉनसंस बेबी ऑयल में रात चेहरे पर लगा कर सो सकते हैं?

आप Johnson’s baby oil को किसी भी टाइम अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन रात को इसे अप्लाई करने के बाद मसाज करके मुंह धो लें या टिशू पेपर से इससे अपने चेहरे से साफ करके ही सोना चाहिए वरना चेहरे पर पिंपल्स की समस्या देखने को मिल सकती है।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment