Faiza cream for skin से पाएं गोरापन 7 दिनों में

Faiza cream चेहरे को गोरा बनाने का दावा करती हैं जो बहुत हद तक सही भी है क्योंकि इसको लगाने से 7 दिन में चेहरे का रंग लाइट होने लगता है लेकिन यह क्रीम कितनी सुरक्षित है इसके साइड इफेक्ट क्या है तथा आपकी स्किन टाइप के लिए यह suitable है या नहीं यह सारी चीजें इसका इस्तेमाल करने से पहले जरूर पता होनी चाहिए।

faiza cream in hindi
faiza cream in hindi

क्रीम लगाना कोई बुरी बात नहीं है स्किन का ध्यान रखने के लिए आपको Day और night क्रीम, सनस्क्रीन जैसी क्रीम उपयोग करनी ही चाहिए, लेकिन जरूरी है कि आप किसी भी क्रीम को लगाने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखें ताकि आपको क्रीम लगाकर अच्छे result मिले तथा क्रीम लगाने से आपकी स्किन खराब ना हो।

Is Faiza cream good for skin in hindi

इसलिए कोई भी क्रीम लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें।

√ यह जाने आपकी स्किन टाइप कौन सी हैं।

√ किस वजह से क्रीम लगानी है।

√ क्रीम आपके लिए suitable होगी।

√ क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

√ लोगों की क्या रिव्यूज है।

√ कौन-कौन से इनग्रेडिएंट मिलाए गए है।

क्या Faiza cream ऑर्गेनिक है।

Faiza क्रीम कॉस्मेटिक क्रीम है जो वर्ल्ड वाइड जानी जाती है यह क्रीम दावा करती है कि यह ऑर्गेनिक है और नेचुरल इनग्रेडिएंट से बनी है जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारती है और गोरा बनाती हैं।

इसे भी पढ़ें।

मेकअप के नुकसान

हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू बालों की ग्रोथ के लिए कैसा है।

साथ ही साथ यह क्रीम यह भी दावा करती है कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से स्किन को लाइट करती है तथा यह महिला और पुरुष दोनों के लिए सूटेबल है।

Faiza cream में इनग्रेडिएंट कौन-कौन से हैं।

INGREDIENTS

Kojic Acid.

Ionized Water.

white oil.

Vitamin E.

Acetyl Alcohol.

Vitamin A.

Citric Acid.

petroleum jelly.

Vitamin B3&B5.

Methyl Paraben.

यह सारे इनग्रेडिएंट स्किन को लाइट करते हैं तथा इनके अलग-अलग फायदे भी हैं लेकिन इन सभी के कुछ नुकसान भी हैं क्रीम्स में एसिड भी मिलाया जाता है जो स्किन के लिए सुरक्षित नहीं है।

इसके अलावा इसमें मिलाए गए इनग्रेडिएंट मरकरी भी शामिल है जो स्किन के लिए काफी खतरनाक होती है अगर इसका लंबे समय तक प्रयोग किया जाए तो इस स्किन पर तरह-तरह की समस्याएं होने लगती है।

Faiza cream सभी के लिए सूटेबल है? | Faiza cream good for skin in hindi

• यह क्रीम दावा करती है कि यह सभी के लिए सूटेबल है और हर स्किन टाइप के लोग और पुरुष तथा महिलाएं सभी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

• लेकिन आप अगर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए ताकि आप अपनी स्किन के अनुसार सही क्रीम का प्रयोग करें।

• स्किन टाइप के अनुसार आपको सही क्रीम चुनने के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

• अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप इसके दुष्प्रभाव के बारे में जानते हैं तथा आपको इसके नुकसान अपनी

• क्योंकि इसमें मिलाया गए इनग्रेडिएंट भले ही जल्दी नुकसान ना पहुंचाएं लेकिन लंबे समय तक इसका उपयोग आपकी स्किन को नुक्सान करता है।

क्रीम किस देश में बनी है।

यह पाकिस्तानी क्रीम है जो पुण्य ब्रदर्स द्वारा बनाई गई है।

Faiza cream कितने समय तक काम करती है?

इस क्रीम का रिजल्ट 7 दिन के अंदर मिल जाता है 7 दिन में यह आपके रंग को लाइट करना शुरू कर देते हैं और 1 महीने में आपका चेहरा बहुत हद तक वाइट और लाइट हो जाता है पर इसे लगाने से स्किन भारी फील करती हैं।

Faiza cream का उपयोग क्या-क्या है

√ गोरा बनाना।

√ दाग धब्बे कम करना।

√ एक्ने मुहांसे हटाना।

√ झाइयां और पिंपल्स की समस्या दूर करना।

Faiza cream के फायदे?– Faiza cream benefits in hindi

• यह चेहरे को कम टाइम में गोरा बनाने का काम करती है तथा चेहरे से दाग धब्बों को भी खत्म करती है जिससे आपको जल्दी ही अच्छा रिजल्ट मिल जाता है।

• इससे आपका चेहरा ग्लोइंग चमकदार और सुंदर दिखता है जिससे स्किन आकर्षित और प्रभावी बनती हैं और आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।

Faiza cream के साइड इफेक्ट – Faiza cream side effects in hindi

इस क्रीम के फायदे तो है लेकिन इसके नुकसान भी बहुत ज्यादा है इसमें स्टेरॉयड होता है जो लंबे समय तक उपयोग से आपकी स्किन में तरह-तरह की प्रॉब्लम को पैदा कर देता है।

जिससे स्किन रैशेज सूखापन, त्वचा का लाल होना खिंचाव होना आदि जैसे नुकसान दिखाई देते हैं।

फाइजा क्रीम के दुष्प्रभाव।

1.त्वचा पर लाल चकत्ते

Faiza क्रीम नियमित रूप से उपयोग करने पर त्वचा लाल पड़ने लगती है जिससे स्किन पर लाल लाल चकते हो जाते हैं जो चेहरे को बहुत खराब दिखाते हैं।

2.त्वचा का कैंसर

इसका का उपयोग कैंसर का कारण भी बन सकता है क्योंकि इसमें ऐसी चीजों को लाया जाता हैं जो आपकी स्किन को पतला कर देते हैं तथा आपकी स्किन में से मेलानिन की मात्रा को कम कर देते हैं जिससे सूरज के संपर्क में आने पर आपको स्किन कैंसर होने का जोखिम रहता है।

>>> लोटस क्रीम गोरा करती है?

3.खराब हार्मोन्स

इसके इस्तेमाल से हारमोंस पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे हारमोंस में गड़बड़ी हो जाती है और उनका संतुलन बिगड़ जाता है।

4.मांसपेशियों में ऐंठन

इसमें मिलाए गए इनग्रेडिएंट स्किन में एब्जॉर्ब होने के बाद पूरी बॉडी को इफेक्ट कर सकते हैं जैसे कि मांसपेशियों में ऐंठन होना इसका इफेक्ट है जिससे पेट में दर्द होना महसूस होता है।

5.सिरदर्द।

इसको लगातार लंबे समय तक लगाते रहने से सिर दर्द होता है क्योंकि यह क्रीम थिक होती है जो स्किन पर अप्लाई होने के बाद स्किन को तनावग्रस्त कर देती है।

6.सूजन

प्रोपिल पराबेन के चलते त्वचा पर सूजन, रूखापन आ सकता है।

7.त्वचा का पतला होना।

इस क्रीम का एक नुकसान यह भी होता है कि इसके इस्तेमाल से धीरे-धीरे स्किन पतली हो जाती है जिससे स्किन पर समस्याएं उजागर होने लगती हैं।

Faiza cream को लगाने से पहले सावधानियां बरतें:

ये बातें रखें ध्यान-

• अगर आप इस क्रीम को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करें इसके के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करें।

• डॉक्टर के बताए अनुसार ही इसका इस्तेमाल करें।

• अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो दिन में सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

• शुरू में इस क्रीम को कम मात्रा में लगाइए और पहले 2 दिन हाथों पर या कानों के पीछे लगा कर देखें कि इससे आपको कोई नुकसान तो नहीं होगा।

• इस क्रीम को लगाकर सूरज की रोशनी में ना जाएं।

• अगर आपको इसके इस्तेमाल से कोई समस्या होती है तो इसका मतलब यह है कि यह आपके लिए सही क्रीम नहीं है तो इसे लगाना छोड़ दे।

• इस क्रीम को लगाने से पहले अपना चेहरा किसी अच्छे फेस वॉश से धो ले।

• अगर आपको धूप में जाने की जरूरत पड़े, तो सनस्क्रीन लोशन लगाएं और साथ-साथ अपनी स्किन को कपड़े से ढककर रखें।

Faiza cream Real और Fake

इस Cream में एक बात और जानना जरूरी है कि यह क्रीम रियल है या फेक, चलिए! इसके बारे में कुछ जान लेते हैं कि हमें कैसे पता चलेगा कि यह क्रीम रियल है।

रियल क्रीम

• इसके ढक्कन का रंग गाढ़ा होता है।

• Original क्रीम का रंग हल्का पीला है।

• इसमें लगी लड़की की शावंली है।

• यह क्रीम एक कोड देती है जिसे स्कैन करके आप पता लगा सकते हैं कि यह रियल है या नहीं।

• यह पुण्य ब्रदर्स द्वारा बनाई गई है।

फेक क्रीम –

• इस पर लगी लड़की की पिक बहुत गोरी है।

• यह क्रीम आपको कोड प्रदान नहीं करती।

• इस क्रीम का रंग बिल्कुल वाइट होता है।

विश्वसनीय क्रीम है या नहीं।

ऊपर बताए गई सभी बातों के बाद अगर कहा जाए तो यही क्रीम सिर्फ कुछ हद तक ही विश्वसनीय हैं क्योंकि इस क्रीम के जितने फायदे हैं उससे ज्यादा नुकसान होते हैं जिसकी वजह से हेल्थ इश्यूज बढ़ जाते है।

अगर आपको शोर्ट टाइम में अपनी स्किन को गोरा करना है तो आप इसको बेशक इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या यह स्किन के लिए सुरक्षित है?

अगर आप इसे सिर्फ कुछ दिनों के लिए इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी स्किन के लिए सुरक्षित हो सकती है लेकिन लंबे समय तक इसका उपयोग आपकी स्किन को हानि पहुंचाता है।

हमेशा उपलब्ध होगी?

यह क्रीम ऑनलाइन हमेशा उपलब्ध होती है आप इसे फ्लिपकार्ट ऐमेज़ॉन आदि से बहुत आसानी से खरीद सकते हैं।

अगर यूज करना छोड़ दें तो क्या होगा।

इसका उपयोग करना अगर आप जल्दी ही बंद कर देते हैं तो ज्यादा साइड इफेक त्वचा पर नहीं होंगे। आपकी स्किन फिर से नार्मल हो जाएगी लेकिन अगर आप इसे लंबे समय तक उपयोग कर रहे हैं और फिर इसे लगाना छोड़ेंगे तब आपकी त्वचा पर संभावना है कि कुछ साइड इफेक्ट हो। जैसे स्किन पर दाग धब्बे हो जाना, मुहांसे निकलना आदि।

Faiza क्रीम से अन्य क्रीम की तुलना।

• अगर हम इससे अन्य क्रीम की तुलना करें तो जो क्रीम यह दावा करती है कि 7 दिन में आपको गोरा कर देंगी।

• ऐसी क्रीम में यह क्रीम सच्ची है क्योंकि यह वाकई में 7 दिन में आप को गोरा कर सकती है।

• लेकिन अगर बात करें कि यह दूसरी क्रीम्स के मुकाबले कितनी सुरक्षित है तो यह क्रीम सेफ नहीं है इस क्रीम को आप ज्यादा लंबे समय तक कभी प्रयोग ना करें।

• इवेंट या अफसर के लिए कुछ समय के लिए यानी एक हफ्ते 1 महीने के लिए आप इसका उपयोग करें उसके बाद छोड़ दें ऐसा करने से आपको इसके साइड इफेक्ट नहीं होंगे।

• ऑर्गेनिक क्रीम से तुलना करें तो ऑर्गेनिक क्रीम बेस्ट होती हैं जो स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए हेल्थी रखती है भले ही वह आपकी स्किन को गोरा नहीं करती।

• लेकिन आपकी स्किन में ग्लो देती है जो आपको आकर्षक और हेल्दी स्किन प्रदान करती हैं।

इससे जुड़े अन्य सवाल।

1. क्या फैज़ा क्रीम पिगमेंटेशन के लिए अच्छी है?

यह क्रीम हाइपरपिगमेंटेशन को दूर करने में सहायता करती है तथा आपकी स्किन को बहुत हद तक बेदाग बना देती है आपकी स्किन ग्लोइंग चमकदार खूबसूरत बन जाती है लेकिन सिर्फ कुछ समय के लिए लंबे समय के लिए, यह आप को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

2. क्या फैज़ा काले धब्बे हटाता है?

यह चेहरे के दाग धब्बे काफी हद तक रिमूव कर सकती है और चेहरे को सुंदर और बेदाग बनाकर चमक प्रदान करती है तथा स्किन को सुंदर बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं।

3. इसे क्रीम को यूज करने का तरीका क्या है।

इसका उपयोग करने के लिए पहले अपना चेहरा अच्छे से फेस वॉश के इस्तेमाल से धो लीजिए।

उसके बाद से चेहरे को टावर की मदद से साफ करके अपने चेहरे पर गुलाबजल लगाएं और सूखने दें।

उसके बाद आप इस क्रीम को हल्के हाथों से लगाइए।

इस क्रीम को लगाने के बाद आपको मसाज नहीं करनी है बस हल्के हाथ से पूरे स्किन पर गर्दन पर कानो पर इसे लगाना है और ऐसे ही छोड़ देना है सुबह को facewash से अपना फेस धो लेना है।

निष्कर्ष

आशा करते हैं आपको faiza क्रीम के बारे में जो जानकारी दी गई है।उससे आपको यह समझ आ गया होगा कि यह क्रीम कैसी है और इसे इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।

अगर आपका इस क्रीम या हेल्थ से जुड़ा कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में शेयर कर सकते हैं तथा अपने सुझाव भी हमसे साझा करें।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply