Natural Whitening Cream: क्या कोई क्रीम हमेशा के लिए गोरा बना सकती है?

Natural whitening cream : हर कोई खुद को सुंदर दिखाना चाहता है पूरी दुनिया में हर इंसान फिर चाहे पुरुष हो या स्त्री सब खुद को बेहतर दिखाना चाहता है। लेकिन औरतों में खुद को गोरा दिखाने की इच्छा ज्यादा प्रबल रहती है क्योंकि उनके अनुसार गोरापन उनकी खूबसूरती होती है। इस तरह की मानसिकता भारत में बहुत ज्यादा है।

Natural whitening cream|क्या कोई क्रीम हमेशा के लिए गोरा बना सकती है?

त्वचा के रंग से किसी भी इंसान को खूबसूरत या बदसूरत नहीं कहा जा सकता खूबसूरती इंसान के स्वभाव से झलकती है लेकिन हमारा बाहरी स्वरूप आकर्षक होना चाहिए। पर उसके लिए जरूरी नहीं है कि हमें खुद की त्वचा को गोरा बनाना है।

Skin whitening का मतलब होता है स्किन के रंग को लाइट बनाना जिसके लिए हमारे शरीर का मेलानिन जिम्मेदार होता है अगर हमारे शरीर में मेलानिन की मात्रा ज्यादा होती है तो हमारी त्वचा का रंग गाढ़ा होता है और अगर शरीर में मेलानिन की मात्रा कम होती है तो त्वचा का रंग लाइट रहता है।

तो क्या क्रीम के माध्यम से स्किन को गोरा बनाया जा सकता है? क्या हम अपनी स्किन को किसी केमिकल प्रोडक्ट के माध्यम से ही खूबसूरत बना सकते हैं? नेचुरल चीजों से त्वचा का रंग निखारना संभव है या नहीं? आज हम इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानेंगे।

स्किन व्हाइटनिंग क्रीम्स में बहुत ज्यादा केमिकल मिला होता है अगर कोई क्रीम यह दावा करती है कि वह आपकी स्किन को वाइट कर सकती है तो उस क्रीम को Natural Whitening cream नहीं कहा जा सकता।

Natural whitening cream स्किन को एक से दो सेड लाइट कर सकती है पर स्किन के रंग को बहुत गोरा नहीं बना सकती।

इसे भी पढ़ें।

wow skin whitening serum के फायदे।

Natural whitening cream स्किन को आकर्षक बनाने में मदद करती है यानी आपकी स्किन का कलर कोई भी हो अगर आप कोई एक अच्छी नेचुरल क्रीम अपनी स्किन केयर में से इस्तेमाल करते हैं। तो आपकी स्किन अट्रैक्टिव और खूबसूरत बनती है।

Natural whitening cream क्रीम्स प्रभावी भी देखी जाती हैं लेकिन उनके अंदर मिला केमिकल लंबे समय तक इस्तेमाल से त्वचा के लिए जहरीला साबित हो सकता है।

जिससे स्किन को नुकसान पहुंचता है और स्किन पर तरह-तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं।

क्या Natural Whitening cream सुरक्षित है?

• कुछ लोगों का सवाल यह भी होता है कि क्या गोरापन देने वाली क्रीम्स बिल्कुल उपयोग नहीं करना चाहिए। और क्या इनका इस्तेमाल करने से सिर्फ नुकसान ही होता है।

• Natural whitening cream और लाइटनिंग क्रीम लगाने से स्किन जल्दी खराब नहीं होती। इसीलिए अगर आपको किसी ऐसे फंक्शन के लिए अपनी स्किन को लाइट बनाना है जो 1 हफ्ते या 1 महीने में है।

• तो आप किसी भी स्किन व्हाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन 1 महीने से अधिक ऐसी किसी भी क्रीम का इस्तेमाल ना करें।

• यह क्रीम सुरक्षित नहीं होती क्योंकि इन में जहरीले एजेंट मिले होते हैं जो स्किन के सेल्स को डैमेज कर देते हैं और स्किन पर गंभीर रूप से समस्याएं होने लगती है क्योंकि स्किन सेल्स बैक्टीरिया से लड़ने में सक्षम नहीं हो पाते।

Whitening cream क्या है?

स्किन व्हाइटनिंग क्रीम एक ऐसी क्रीम होती है जिसे स्किन को निखारने और सॉफ्ट बनाने के लिए केमिकल के द्वारा बनाया जाता है।

हालांकि हर ब्रांड यह दावा करती है कि उनकी क्रीम आपकी स्किन को गोरापन देगी बिना साइड इफेक्ट के। जबकि कोई भी गोरापन देने वाली क्रीम स्किन को स्वस्थ नहीं रख सकती।

Natural whitening cream|क्या कोई क्रीम हमेशा के लिए गोरा बना सकती है?

Natural whitening cream के इस्तेमाल से स्किन से एक्ने, डार्क स्पॉट, टैनिंग जैसी प्रॉब्लम्स को कुछ समय के लिए हटाने में मदद मिलती है।

लेकिन यह असर केवल कुछ समय के लिए ही रहता है उसके बाद चूंकि इसमें मिले केमिकल स्किन सेल्स को डैमेज कर देते हैं इसीलिए फिर स्किन पर नकारात्मक प्रभाव होने लगते हैं।

क्या whitening creams काम करती हैं?

स्किन व्हाइटनिंग क्रीम आपकी स्किन पर काम करती है या नहीं है इसका प्रमाण कोई नहीं दे सकता। यह आपकी स्किन टाइप पर डिपेंड करता है कि आपकी स्किन टाइप किस तरह की है उसी के अनुसार कोई क्रीम असर दिखाती है।

अगर आप चाहते हैं कि आप अपनी स्किन को सुंदर बनाएं और आपकी स्किन पर किसी भी तरह के कोई साइड इफेक्ट न हो।

तो आपको कोई भी क्रीम लगाने से पहले डॉक्टर से अपनी स्किन का चेकअप करवाएं और डॉक्टर के बताए अनुसार ही क्रीम का उपयोग करें।

Natural whitening cream का सही ढंग से उपयोग कैसे करें?

कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट या कोई भी क्रीम तभी प्रभावी रिजल्ट दे सकती है जब आप उसका इस्तेमाल सही प्रकार से करेंगे।

किसी भी चीज को सही इस्तेमाल करने से उस चीज का अद्भुत परिणाम मिलता है इसलिए चलिए जानते हैं की स्किन व्हाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए और कितने समय के लिए करना चाहिए।

ताकि बिना साइड इफेक्ट के आप इन क्रीम का इस्तेमाल करके बेहतर परिणाम प्राप्त कर पाएं।

स्किन व्हाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करने का सही तरीका–

1.स्किन को किसी भी अच्छे फेस वॉश से धो लें। अगर आप स्किन की केयर कर रहे हैं तो ध्यान रहे। स्किन पर साबुन का इस्तेमाल ना करें।

face wash नहीं है तो कच्चे दूध को चेहरे पर लगाकर 5 मिनट के लिए मसाज करें और फिर चेहरा धो लें।

2.अब अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें उसके लिए कोई भी मार्केट का स्क्रब आप उपयोग कर सकते हैं या फिर घर पर बना स्क्रब भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर पर स्क्रब बनाने के लिए आधा चम्मच कॉफी, आधा चम्मच चीनी और आधा चम्मच दूध की मलाई मिलाकर आप इससे स्क्रब के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान रहे आपको स्क्रब रोज नहीं करना है इसे हफ्ते में दो बार करें स्क्रब करने से किन की गंदगी बाहर निकल जाती है जिस वजह से क्रीम के हानिकारक प्रभावों से स्किन बहुत हद तक बची रहती है।

स्क्रब करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और टावल की सहायता से चेहरा साफ कर लें।

3.अब क्रीम को उंगलियों की सहायता से डॉट डॉट करके अपने चेहरे पर लगाएं।

क्रीम को चेहरे के साथ कानों पर कानों के पीछे और गर्दन पर भी अप्लाई करें।

स्किन व्हाइटनिंग क्रीम को किसी function को अटेंड करने किसी पार्टी में जाने से एक महीना पहले उपयोग करें और उसके बाद इसका इस्तेमाल करना छोड़ दें।

इससे स्किन भी खराब नहीं होती और आप पार्टी और फंक्शंस में खुद को ज्यादा कॉन्फिडेंट feel करते हैं।

Whitening cream skin के लिए अच्छी या बुरी?

स्किन व्हाइटनिंग क्रीम त्वचा के मेलेनिन को प्रभावित करती है यह क्रीम त्वचा के मेलानिन की मात्रा को कम कर देती है जिससे त्वचा धीरे-धीरे गोरी दिखाई देने लगती है।

इन क्रीम्स में ब्लीचिंग एजेंट मिलाए जाते हैं जैसे हाइड्रोक्विनोन (hydroquinone) और कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स (corticosteroids) यह एजेंट स्किन के मेलानिन को कम करते हैं और स्किन को गोरा दिखाने में मदद करते हैं।

Skin whitening cream का इस्तेमाल कब और कितना करें।

हाइड्रोक्विनोन युक्त क्रीम लंबे समय तक इस्तेमाल करने से स्किन पर तरह-तरह के साइड इफेक्ट होने लगते हैं इसलिए इस तरह की क्रीम को कुछ समय के लिए ही लगाएं।

Natural whitening cream को 3 से 4 हफ्ते तक ही लगाना चाहिए उससे अधिक समय के लिए इनका इस्तेमाल हानिकारक होता है।

इस तरह की क्रीम को दिन में ना लगाएं रात को सोने से पहले ही इनका इस्तेमाल करें और दिन के समय कोई अच्छी सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

Whitening cream गोरा करती भी है कि नहीं?

यह गोरा करने वाली क्रीम बहुत हद तक काम करती हैं क्योंकि इनमें ऐसे एजेंट मिले होते हैं जो स्किन के मेलानिन को कम करते हैं जिससे स्किन में लाइटनिंग और व्हाइटनिंग इफेक्ट दिखाई देता है।

लेकिन इसके साथ साथ यह है क्रीम स्किन base को भी डैमेज करती हैं जिससे त्वचा खराब होने की संभावना रहती है।

कोई भी इंसान किसी भी रंग का हो वह हमेशा खूबसूरत होता है आप खुद को कुछ समय के लिए बदल सकते हैं लेकिन हमेशा के लिए किसी भी चीज से अपना रंग गोरा नहीं बना सकते।

क्योंकि चेहरे की त्वचा का पिगमेंट कम या ज्यादा कुछ समय के लिए ही हो सकता है लेकिन उसका बेस नहीं बदला जा सकता।

इसे भी पढ़ें।

हमेशा स्वस्थ रहने के तरीके।

Faiza cream स्किन को गोरा कैसे बनाती हैं।

धूप में क्या करती हैं Whitening cream

कोई भी व्हाइटनिंग क्रीम धूप में लगाने से स्किन कैंसर होने का खतरा रहता है क्योंकि इनमें मिले केमिकल्स स्किन सेल्स को नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं जिससे स्किन सेल्स डैमेज होने लगते हैं।

जब आप इस तरह की क्रीम्स को लगाकर सूरज के सामने जाते हैं तो सूरज की पराबैंगनी किरणें के डैमेज सेल्स संपर्क में आने से स्किन को और ज्यादा खराब करने का कारण बनती है। जिससे स्किन में कैंसर होने की संभावना भी रहती है।

इसलिए अगर आप कोई स्किन व्हाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे केवल रात में ही लगाएं और दिन में कोई अच्छी सनस्क्रीन अप्लाई करें।

Natural Whitening cream साइड इफेक्ट्स।

• स्किन में खुजली।

• झाइयां होना।

• चेहरे का लाल पड़ जाना।

• चेहरे पर बाल बढ़ जाना।

• स्किन रैशेज।

• दाग धब्बे पड़ जाना।

• पिंपल्स की समस्या।

• स्किन फेस डैमेज हो ना।

Natural whitening cream के नुकसान से बचने के लिए क्या करें।

• सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

• इस क्रीम को लगाकर धूप में ना जाएं।

• चेहरे को mosturize रखें।

• स्टेरॉइड्स युक्त क्रीम का इस्तेमाल करने से बचें।

• डॉक्टर की सलाह अनुसार क्रीम का इस्तेमाल करें।

• लंबे समय तक किसी भी क्रीम का उपयोग न करें।

Natural whitening cream के लाभ।

लाइटनिंग या व्हाइटनिंग क्रीम तथा त्वचा को गोरा करने वाले उत्पादों को उपयोग करने से निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो सकते हैं।

Natural whitening cream|क्या कोई क्रीम हमेशा के लिए गोरा बना सकती है?
  • त्वचा का रंग साफ होगा।
  • दाग धब्बे कम हो जाते हैं।
  • स्किन चमकदार दिखती है।
  • कॉन्फिडेंट बढ़ता है।
  • जल्दी परिणाम मिलता है।
  • लेकिन यह सभी प्रभाव टेंपरेरी समय के लिए ही होते हैं।

Hydroquinone क्या है?

हमने यह तो जान लिया है कि स्किन व्हाइटनिंग क्रीम को बनाने में ब्लीचिंग एजेंट का इस्तेमाल होता है जिसमें अधिकतर हाइड्रोक्विनोन मिलाया जाता है।

तो चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि हाइड्रोक्विनोन क्या है? दरअसल यह एक केमिकल होता है जो किन के मेलानिन को कम करने में मददगार है।

यह एक ऐसा केमिकल है जो लंबे समय तक उपयोग किए जाने पर स्किन के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि यह स्किन सेल्स को डैमेज करने के लिए जिम्मेदार है।

इस केमिकल के इस्तेमाल से त्वचा पर जलन होना, दाग धब्बे पड़ना, एलर्जी होना इसके आम साइड इफेक्ट्स होते हैं।

गर्भावस्था के दौरान या बच्चे को दूध पिलाने वाली मां के लिए Hydroquinone युक्त क्रीम का इस्तेमाल जोखिम पूर्ण हो सकता है इसीलिए इस अवस्था में ऐसी क्रीम को उपयोग करने से बचें।

क्या गर्भावस्था के दौरान natural whitening cream का इस्तेमाल सुरक्षित है?

गर्भावस्था के समय स्किन व्हाइटनिंग एजेंट युक्त पदार्थों का इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है Natural whitening cream गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित नहीं होती।

क्योंकि यह केमिकल स्किन में अवशोषित होकर शरीर को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है इसीलिए ऐसा कोई भी केमिकल युक्त पदार्थ गर्भवती महिलाओं के लिए सही नहीं है।

क्या घरेलू चीजों से त्वचा को गोरा बनाया जा सकता है?

  • हमने क्रीम के बारे में तो बात कर ली है क्या व्हाइटनिंग क्रीम के अलावा घरेलू चीजों से स्किन को गोरा बनाया जा सकता है घरेलू चीजों को इस्तेमाल करके अपनी स्किन को बहुत हद तक आकर्षक प्रभावी और लाइट बना सकते हैं।
  • इसके लिए एक स्किनकेयर रूटीन बनाने की जरूरत है जिसे अपनाकर आप अपनी स्किन को अद्भुत रूप से आकर्षक बना पाएंगे।
  • स्किन केयर रूटीन में कुछ प्रोडक्ट बाहर के और कुछ प्रोडक्ट घरेलू शामिल किए जाते हैं जिससे स्किन को ज्यादा नुकसान ना पहुंचकर प्रभावी रूप से स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सके।
  • स्किन केयर रूटीन में Face pack, face wash, स्क्रब,Moisturizer, क्लींजर, व मसाज तथा एक अच्छी डाइट होना महत्वपूर्ण है।
  • अगर आप नियमित रूप से अपने चेहरे और अपनी स्किन का ख्याल रखें तो बिना केमिकल युक्त क्रीम के उपयोग के आप अपनी स्किन को सुंदर बनाए रख सकते हैं।
  • लेकिन जरूरी है कि आप नियमित रूप से अपने चेहरे को हर रोज सुबह शाम नेचुरल फेस वॉश से साफ रखें, हफ्ते में दो बार फेस पैक लगाएं और स्क्रब करें।
  • रोजाना किसी अच्छे mosturiser के इस्तेमाल से स्किन को mosturize रखें तथा 5 से 10 मिनट के लिए चेहरे पर मसाज करें।

अगर आप यह सब चीजें अपनी स्किन केयर रूटीन में फॉलो करते हैं तो आप अपनी स्किन को attractive और सुंदर बना पाएंगे और खुद को कॉन्फिडेंट।

हमारी यह पोस्ट Natural whitening cream|क्या कोई क्रीम हमेशा के लिए गोरा बना सकती है? आपको कैसी लगी कमेंट में बताएं।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply