VLCC Gold Facial Kit In Hindi | क्या वीएलसीसी गोल्ड फेशियल त्वचा के लिए अच्छा है?

VLCC gold facial kit महिलाओं द्वारा पसंद की जाने वाली किट है मुख्य रूप से महिलाओं को गोल्ड फेशियल करना ज्यादा पसंद आता है और यह बेनिफिशियल भी होता है।

इसलिए वीएलसीसी फैसियल किट के बारे में फायदे व नुकसान और उपयोग कैसे करें के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

A beautiful woman showing effect of VLCC gold facial kit
VLCC gold facial in Hindi

वीएलसीसी एक लोकप्रिय ब्रांड है जो अलग-अलग तरह के मेकअप प्रोडक्ट बनाती है और बेचती है।

वीएलसीसी का Gold facial त्वचा को बहुत सारे फायदे देता है इसके उपयोग से skin में चमक आती है।

उम्र बढ़ने के लक्षण कम हो जाते हैं, झुर्रियां नहीं पड़ती, कॉलेजन का पुनर्जन्म होता है और एक बेहतरीन सुंदरता मिलती है।

>> पढ़ें – पिंपल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं? तो आजमाएं ये उपाय।

VLCC gold facial kit क्या है?

vlcc gold facial kit सोने जैसा निखार प्रदान करती है इसे बनाने में यह ब्रांड 22 कैरेट सोने का उपयोग करती है।

यह फेशियल त्वचा को कोमल बनाता है और इसका असर लंबे समय तक बना रहता है।

VLCC gold facial kit के इनग्रेडिएंटस:

इस गोल्ड फेशियल में निम्नलिखित सामग्री का इस्तेमाल किया गया है –

22 कैरेट गोल्ड भस्म : vlcc gold facial kit को बनाने में एंटी एजिंग गुण वाला 22 कैरेट सोना इस्तेमाल होता है जो त्वचा के लिए प्राकृतिक ग्लो प्रदान करता है।

गुलाब की पंखुड़ी का अर्क – वीएलसीसी फेशियल बनाने में गुलाब की पंखुड़ियों का भी इस्तेमाल किया जाता है।

गुलाब की पंखुड़ियों से स्किन को पोषण मिलते हैं त्वचा में निखार आता है और स्किन पर किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को निष्क्रिय करती कर देती हैं।

एलोवेरा – एलोवेरा में एंटी एलर्जी और एंटी इन्फ्लेमेटरी तथा हाइड्रेटिंग गुण विद्यमान होते हैं यह त्वचा को नेचुरल तरीके से स्वच्थ बनाने में मदद करता है।

एलोवेरा को अमरता का पौधा भी कहा जाता है जो केवल त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में कई तरह की दवाइयों में डाला जाता है।

हल्दी – वीएलसीसी फेशियल किट में हल्दी को भी डाला जाता है हल्दी एक एंटीसेप्टिक और एंडी इन्फ्लेमेटरी से संपन्न उत्पाद है जो त्वचा पर संक्रमण होने से रोकती है।

साथ ही हल्दी के उपयोग से स्किन लाइट होती है और नई कोशिकाओं का निर्माण होता है तथा खराब स्किन को भी यह रिमूव कर देती हैं।

>> पढ़ें –

क्या वीएलसीसी गोल्ड फेशियल त्वचा के लिए अच्छा है? (Is VLCC gold facial kit good?)

वीएलसीसी एक लोकप्रिय ब्रांड है जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है यह नेचुरल प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है और इसके प्रोडक्ट भी काफी पसंद किए जाते हैं।

तो हां वीएलसीसी फेशियल त्वचा के लिए अच्छा है यह बिना नुकसान के त्वचा को निखारता है और चमकदार बनाता है।

वीएलसीसी गोल्ड फेशियल कितने का आता है? (Price of VLCC gold facial kit)

vlcc gold facial kit आप ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों जगह से आसानी से खरीद सकते हैं।

वीएलसीसी गोल्ड फेशियल कोंबो किट 7 ग्राम का ₹642 में अमेजॉन पर उपलब्ध है।

हालांकि समय के साथ ऑफर्स आते रहते हैं जिसकी वजह से इसके प्राइस में कम ज्यादा हो सकता है तो आप प्राइस चेक करके ही खरीदें।

Buy On Amazon

वीएलसीसी फेशियल के उपयोग (VLCC gold facial kit use in hindi)

मुख्य रूप से वीएलसीसी गोल्ड फेशियल त्वचा की देखभाल के लिए उपयोग किया जाता है इसे त्वचा से जुड़ी इन समस्याओं को सुलझाने के लिए उपयोग कर सकते हैं: ‌‌‌

• Skin की सफाई के लिए।

• एक नमी युक्त और मुलायम त्वचा पाने के लिए।

• त्वचा की मरम्मत के लिए।

• पिंपल समस्या से छुटकारा पाने के लिए।

• यह एंटी एजिंग का काम करता है।

• त्वचा के दाग-धब्बे दूर कर देता है।

• चेहरे को निखारने में मदद करता है।

>> पढ़ें – 7 दिन में चेहरे की सुंदरता कैसे बढ़ाएं?

वीएलसीसी गोल्ड फेशियल के फायदे (VLCC gold facial kit benefits in hindi)

यह गोल्ड फेशियल बहुत से लाभ प्रदान करता है जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं।

1. चमकदार त्वचा प्रदान करता है।

यह गोल्ड फेशियल त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए एक प्राकृतिक चमक देता है जिससे त्वचा सुंदर दिखती है।

2. एंटी एजिंग का काम करता है।

VLCC Gold Facial एंटी एजिंग का भी काम करता है इसके प्रयोग से त्वचा पर आ रही झुर्रियां धीरे-धीरे मिट जाती हैं।

वीएलसीसी के फेशियल को यदि आप एक महीने में 3 से 4 बार कर लेते हैं तो यह पूरी तरह से त्वचा की झुर्रियों को मिटा देता है।

3. डार्क सर्कल हटाता है।

यह गोल्ड फेशियल करने से आंखों के आसपास काले घेरे होने की समस्या दूर हो जाती है इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल पूरी तरह से खत्म होने लगते हैं।

4. स्किन का कालापन दूर होता है।

जिन लोगों की स्किन सांवली होती है वह परेशान रहते हैं कि अपनी स्किन को किस तरह से चमकदार और अट्रैक्टिव बनाएं।

सांवली त्वचा को एक नेचुरल चमक प्रदान करने में भी यह गोल्ड फेशियल बहुत लाभकारी है इसके उपयोग से स्किन गोरेपन से भी ज्यादा आकर्षक लगती है।

5. पिगमेंटेशन नहीं रहता।

25 की उम्र के बाद चेहरे पर ब्राउन स्पॉट होने लगते हैं जिनको हम झाइयां कहते हैं यह समस्या लड़कों और लड़कियों दोनों में हो सकती है।

तो यदि आप इस फेशियल का उपयोग करते हैं तो झाइयों की समस्या से निजात पा सकते हैं यह फेशियल चार से पांच बार उपयोग करने से ही पिगमेंटेशन की समस्या खत्म हो जाती है।

6. पिंपल्स के कारण हुए दाग धब्बे खत्म होते हैं।

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और आपके चेहरे पर किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पिंपल्स की समस्या जल्दी आ जाती है।

तो ऐसे में यह फेशियल आपकी मदद कर सकता है क्योंकि इसके उपयोग से चेहरे पर एक्ने होने के बाद जो दाग की समस्या होती है वह खत्म हो जाती हैं।

7. डार्क स्पॉट रिमूव करता है।

वीएलसीसी गोल्ड फैसियल चेहरे पर हो रहे दाग धब्बों को मिटाता है इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के डार्क स्पोर्ट्स चेहरे पर नहीं रहते।

वीएलसीसी गोल्ड फेशियल के नुकसान (VLCC gold Facial kit side effects in Hindi)

VLCC Gold Facial त्वचा के लिए बिल्कुल सुरक्षित माना गया है इसके नुकसान के बारे में अभी कोई भी साइंटिफिक तर्क नहीं है।

VLCC gold facial steps
VLCC gold facial in Hindi

लेकिन किसी भी तरह के गोल्ड फेशियल को उपयोग करने से पहले आपको डॉक्टर से परामर्श जरूर लेनी चाहिए।

क्योंकि कुछ लोगों को गोल्ड फेशियल के कारण पिंपल ज्यादा होने की समस्या हो सकती है।

हालांकि ऐसा बहुत कम पाया गया है कि वीएलसीसी गोल्ड फेशियल के उपयोग से पिंपल की समस्या हुई हो।

वीएलसीसी गोल्ड फेशियल या अन्य फेशियल को गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर यह साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।

चेहरे की झुर्रियां बढ़ सकती हैं, एलर्जी की समस्या हो सकती हैं, त्वचा पर खुजली होने लगती है, इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है और त्वचा लाल होने लगती है।

तो यदि आप फेशियल का फायदा पाना चाहते हैं और इसके नुकसान मे से बचना चाहते हैं।

तो इस लेख में बताए अनुसार ही फेशियल का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को साइड इफेक्ट से बचाकर चमकदार बनाएं।

>> पढ़ें – Johnson baby oil skin whitening के लिए कैसे उपयोग करें?

वीएलसीसी गोल्ड फेशियल कैसे उपयोग करें (How to use VLCC gold facial in Hindi)

बीएसएससी गोल्ड फेशियल को ऐसे ही इस्तेमाल किया जाता है जैसे किसी अन्य फेशियल को।

The image showing how to use VLCC gold facial
VLCC gold facial in Hindi

वीएलसीसी फेशियल को इस्तेमाल करने के लिए 4 step होते हैं तो चलिए चारों steps को विस्तार से समझते हैं –

स्टेप 1 – क्लींजिंग (Cleansing)

सबसे पहले त्वचा की गंदगी हटाई जाती है जिससे त्वचा साफ हो जाए इस फेशियल के ताकि और स्टेप्स का ज्यादा बेहतर लाभ प्राप्त हो।

उसके लिए cleanser को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 3 से 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।

मसाज अपवर्ड होनी चाहिए और gentle ही मसाज करें ज्यादा तेजी से या नाखूनों की मदद से मजाक ना करें।

फिर अपना चेहरा धो लें या किसी साफ कपड़े से अच्छे से साफ कर लें।

स्टेप 2 – स्क्रबिंग (Scrubbing) ‌

अब आपको स्क्रब को अपने चेहरे पर अप्लाई करना है और 10 मिनट के लिए सॉफ्ट हाथों से चेहरे पर मसाज करनी है।

स्क्रबिंग करने के लिए कम से कम 10 मिनट जरूर लें उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें या किसी कपड़े से त्वचा को पोंछ लें।

स्टेप 3 – मसाज (Massage)

फेशियल करने के लिए कुछ लोग मसाज को फेस पैक के बात करते हैं और कुछ लोग फेस पैक से पहले मसाज करना पसंद करते हैं तो यह आपकी choice है कि आप मसाज क्रीम कब लगाना चाहते हैं।

क्रीम उपयोग करने के लिए आपको अपने चेहरे पर मसाज क्रीम को अप्लाई करना है।

और कोमलता से स्किन पर ऊपर की तरफ मालिश करनी है इसको करने के लिए भी आपको 10 मिनट का समय लगाना चाहिए।

स्टेप 4 – फेस पैक (Face pack)

अब मसाज क्रीम के बाद अपने चेहरे को साफ करने करें और चेहरे पर फेस पैक अप्लाई करें।

फेस पैक की बहुत मोटी लहर का इस्तेमाल नहीं करना है बस इतना फेस पैक लगाएं कि आपका चेहरा अच्छे से कवर हो जाए।

अब इसे सूखने के लिए छोड़ दें और 15 से 20 मिनट बाद बाद नार्मल पानी का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को अच्छे से धो ले।

तो इस तरह से आप VLCC Gold Facial का उपयोग कर सकते हैं आपको अपनी त्वचा में तुरंत फर्क दिखाई देता है।

और अगर आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते हैं तो चेहरे पर दाग धब्बे नहीं रहते चमक बढ़ती है गोरापन आता है और स्किन आकर्षक बनती है।

VLCC Gold Facial को इस्तेमाल करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।

>> फेशियल का उपयोग करने से पहले स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर लें।

>> फेशियल का इस्तेमाल केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि गर्दन और कानों पर भी करें ताकि पूरा स्किन टोन एक जैसा लगे।

>> जब आप चेहरे की मसाज कर रहे हों तो ध्यान रखें मसाज ऊपर की ओर करें।

>> फेशियल करते वक्त मसाज करने के लिए नाखूनों का उपयोग ना करें।

>> ज्यादा तेज मसाज करने से बचें अन्यथा स्किन पर फायदे की जगह नुकसान हो सकते हैं।

>> फेशियल के हर स्टेप को करने के लिए 10 मिनट का समय जरूर लें।

>> फेस पैक को 20 मिनट से ज्यादा चेहरे पर लगाएं ना रखें केवल 20 मिनट में ही इसके लाभ स्किन को प्राप्त हो जाते हैं।

>> पढ़ें – मेकअप प्रोडक्ट के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं?

VLCC Gold Facial करने के बाद हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं?

गोल्ड फेशियल उपयोग करने के बाद इन चीजों का उपयोग ना करें।

चेहरे पर किसी भी Harsh product का इस्तेमाल ना करें जिनमें ज्यादा केमिकल हो जैसे साबुन।

फेशियल करने के बाद कम से कम 24 घंटे तक त्वचा पर किसी भी तरह का प्रोडक्ट उपयोग ना करें।

ज्यादा मात्रा में पानी पिएं इससे स्किन में नमी बढ़ती है और त्वचा जीवंत बनती है।

अगर आप अच्छा निखार पाना चाहते हैं तो तली हुई चीजों को खाना अवॉइड करें और हेल्दी चीजें सेवन करें।

सुरक्षा जानकारी।

• फेशियल को उपयोग करने से पहले इस पर लिखे लेबल को ध्यान से पढ़ें।

• Expiry date को चेक करें एक्सपायर फेशियल चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है।

• फेशियल को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• फेशियल करते वक्त ध्यान रखें इसे आंखों और मुंह के संपर्क में ना लाएं।

• VLCC Gold Facial को ठंडी और सुखी जगह पर स्टोर करके रखें।

• फेशियल करने के बाद तेज धूप में ना जाएं।

अंतिम शब्द – तो फ्रेंड्स इस तरह से आप भी VLCC Gold Facial का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि आप किसी भी तरह के फेशियल को इस्तेमाल करें तो आपको ऐसे ही लाभ मिलेंगे ध्यान रखें किसी भी केमिकल युक्त फेशियल का उपयोग ना करें।

Next Post

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply