VLCC Pedicure Manicure Kit हाथ और पैरों को साफ करके सुंदर बनाने व उन्हें हेल्दी रखने में प्रभावी परिणाम देती है।
हेलो दोस्तों खूबसूरत दिखने के लिए लोग अपने चेहरे पर तरह-तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं और चेहरे को काफी हल्का और आकर्षित भी बना लेते हैं।

लेकिन यदि हाथ पैर साफ ना हो तो चेहरे की सुंदरता व गोरापन मायने नहीं रखता इसलिए जरूरी है कि चेहरे के साथ-साथ हाथों पैरों की भी देखभाल की जाए।
इसे भी पढ़ें | Veet Wax Strips कैसे Use करें इसका लाजबाव रिजल्ट कर देगा आपको दंग
उसके लिए वीएलसीसी मेनीक्योर पैडिक्योर किट आपकी मदद कर सकती है यह एक इफेक्टिव प्रोडक्ट है।
तो आज हम चर्चा करेंगे VLCC Pedicure Manicure Kit के बारे में, जानेंगे कि इसके क्या फायदे और क्या नुकसान हो सकते हैं तथा इसको इस्तेमाल करने का क्या तरीका है।
साथ ही आप इसे कहां से खरीद सकते हैं व का प्राइस कितना है इस बारे में भी जानकारी लेंगे।
VLCC Pedicure Manicure Kit क्यों इस्तेमाल करें?
VLCC pedicure manicure kit मैनीक्योर पैडिक्योर हाथों और पैरों को साफ करने और सुंदर दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यदि आप इसका उपयोग नियमित रूप से करते हैं तो हाथ पैर भी आपके चेहरे की तरह आकर्षक और सुंदर बने रहते हैं जिससे ज्यादा कॉन्फिडेंस फील होता है।
VLCC Pedicure Manicure Kit – सामग्री
>> ऑरेंज एंटी-टैन पैक – इसमें ऑरेंज पल्प मौजूद है जो हाथों पैरों की त्वचा को चमकदार और सुंदर बनाने में काफी प्रभावी है यह स्वस्थ व क्षतिग्रस्त त्वचा को बेहतर बनाने में मददगार है।
>> कोकोआ मक्खन कोको बटर हैंड एंड फुट क्रीम – कोकोआ बटर भी इसमें शामिल है जो अल्ट्रा सॉफ्टनिंग क्रीम है यह जड़ी बूटियों की तरह स्किन का ख्याल रखने वाला प्राकृतिक उत्पाद है जो हाथ और पैरों को पोषण प्रदान करता है।
>> अखरोट – अखरोट की अच्छाइयां भी इसमें मिली हुई है अखरोट एक बेहतरीन स्क्रब का काम करता है जो स्वस्थ और मृत त्वचा को हटाकर स्वस्थ त्वचा बनाने में प्रभावी है।
अखरोट त्वचा के ऊतकों को स्वस्थ बनाता है और स्किन को फिर से जीवंत बनाने में सक्षम है।
इसे भी पढ़ें | Olay Total Effects 7 In One Night Cream के जबरदस्त नतीजे… फायदे, नुकसान, उपयोग व प्राइस
मैनीक्योर पेडीक्योर में क्या क्या सामान लगता है?
मेनीक्योर पैडिक्योर करने के लिए सामग्री में कुछ भी भिन्नता हो सकती है जो आपको नीचे समझ आ जाएगी :
मैनीक्योर के लिए सामग्री – नेल पॉलिश रिमूवल, नेल क्लिपर, रूई के छोटे गोले, नेल बफर क्यूटिकल पुशर एंड निप्पर क्यूटिकल रीमूवर या क्यूटिकल क्रीम, हाथों का मॉइस्चराइजर, नाखूनों के लिए एक बेस कोट इत्यादि….
पेडीक्योर के लिए सामग्री: नेल फाइल, नेल पोलिश रिमूवर, नेल क्लिपर, क्यूटिकल क्रीम, क्यूटिकल पुशर, टब पांव सोक करने के लिए, प्यूमिक स्टोन, कॉटन पैड, एक्सफोलिएटिंग स्क्रब, टॉवेल…
वीएलसीसी मैनीक्योर पेडीक्योर किट के उपयोग – VLCC Pedicure Manicure uses in hindi

आप इसे हाथों पैरों की इन समस्याओं के समाधान के लिए उपयोग कर सकते हैं –
• हाथ व पैर की डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए।
• हाथों पैरों की स्किन पर ग्लो बढ़ाने के लिए।
• नाखूनों की बेहतर सफाई के लिए।
• हाथों पैरों का कालापन दूर करने हेतु।
• हाथों पैरों का तनाव भी कम होता है।
• यह त्वचा पर होने वाली समस्याओं को दूर करता है।
इसे भी पढ़ें | Toothsi aligners क्या टूथसी अलाइनर्स दांतों के लिए अच्छा है?
VLCC Pedicure Manicure Kit के फायदे :

वीएलसीसी पैडिक्योर मेनीक्योर किट का उपयोग करने से आपको निम्नलिखित फायदे देखने को मिलेंगे।
• इसका उपयोग करने से हाथ और पैरों की गंदगी रिमूव हो जाते हैं।
• इसके अलावा हाथ पैर संक्रमण से भी मुक्त हो जाते हैं।
• हाथों पैरों की त्वचा में लाइटनिंग आती है।
• इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में पड़ी दरारें खत्म होती हैं।
• कालापन दूर होता है।
• हाथों पैरों की त्वचा मॉइस्चराइज़ होती है।
• नियमित रूप से वीएलसीसी पैडिक्योर मेनीकर किट का प्रयोग नाखूनों को साफ रखता है जिससे आप बीमारियों से बचे रहते हैं।
• उपयोग में आसान।
• पेडीक्योर पैरों में होने वाली समस्याओं को हल करने में प्रभावी इलाज का काम करता है।
• मेनीक्योर पैडिक्योर शरीर में स्वस्थ रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।
• प्रभावी दिखाई देने वाले परिणाम।
• क्योंकि पेडीक्योर मैनीक्योर करने के समय हाथों पैरों की मालिश होती है जिससे शरीर का रक्त बहाव नियंत्रित होता है।
• मांसपेशियों का तनाव दूर होता है।
• मांसपेशियों में मजबूती आती है।
• इसके उपयोग से हाथ पैर साफ और खूबसूरत दिखते हैं।
• इसके अलावा त्वचा में संक्रमण होने का जोखिम कम हो जाता है
• Vlcc का यह मेनीक्योर पैडिक्योर आपका पैसा और समय भी बचाता है।
VLCC Pedicure Manicure Kit साइड इफेक्ट :
वीएलसीसी का यह मैनीक्योर पेडीक्योर किट उपयोग करने से अभी तक कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है।
लेकिन यदि आप ठीक प्रकार से इसका उपयोग नहीं करेंगे तो आपको कुछ नुकसान हो सकते हैं इसीलिए इसका इस्तेमाल इस पर लिखें निर्देशों के अनुसार करें।
इसे भी पढ़ें | Mama Earth Vitamin C Serum: क्या इससे सच में गोरा रंग मिलता है?
VLCC Pedicure Manicure Kit का क्या प्राइस है?
अगर बात करें वीएलसीसी मेनीक्योर पैडिक्योर कितनी कीमत पर उपलब्ध है तो आपको बता दें कि यह काफी किफायती कीमत पर मिल जाती है।
आप मार्केट से किसी भी कॉस्मेटिक दुकान से इसे खरीद सकते हैं इसके अलावा आप इसे ऑनलाइन अमेजॉन से भी बहुत आसानी से और कम दाम पर खरीद सकते हैं।
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
वीएलसीसी मेनीक्योर पैडिक्योर कैसे उपयोग करें – VLCC Pedicure Manicure kit how to use in hindi

वीएलसीसी मेनीक्योर पेडीक्योर किट का इस्तेमाल आप इस तरह से कर सकते हैं
स्टेप 1. – सबसे पहले हाथों पैरों को साफ करने के लिए 1 बाल्टी में हल्का गर्म पानी लें।
और इस किट में मौजूद पैडिक्योर हैंड एंड फुट क्लींजर डालें और 20 मिनट के लिए अपने हाथों पैरों को इसमें भिगोकर रखें।
स्टेप 2. – अब किट में से लोहबान क्यूटिकल ऑयल को लें और अपने हाथों पैरों पर लगाएं तथा 10 से 20 मिनट तक मसाज करें।
ध्यान रहे एक हाथ पर 10 मिनट और दूसरे हाथ पर 10 मिनट तथा दोनों पैरों पर 20 मिनट यानी लगभग आधे घंटे तक हाथों पैरों को मसाज देनी है।
स्टेप 3. – इसके बाद बारी है हाथों पैरों को स्क्रब करने की उसके लिए हैंड एंड फुट स्क्रब लीजिए और पांच 5 मिनट के लिए दोनों हाथों और दोनों पैरों पर मसाज करें यानी 20 से 25 मिनट तक मसाज करनी है।
जब मसाज हो जाए तो हल्के गर्म पानी से अपने हाथों पैरों को धो लें और उसके बाद अगला स्टेप शुरू करें।
स्टेप 4. – कोको बटर हैंड एंड फुट क्रीम लें और हाथों पैरों पर इसे अच्छे से लगा लें तथा 10 से 20 मिनट के लिए दोबारा हाथों पैरों पर क्रीम से मसाज करें।
मसाज करने के बाद हाथों पैरों को गर्म पानी से धो लें या फिर साफ कपड़े से पोंछ लें।
स्टेप 5. – यह फाइनल स्टेप है इसमें हाथों पैरों पर पैक लगाना होता है उसके लिए उचित मात्रा में वीएलसीसी पैक निकालें तथा हाथों पैरों पर लगाएं।
इस पैक को 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें सूखने पर इसे नॉर्मल पानी से धो लें।
इस तरह से आप बहुत आसानी से घर पर ही VLCC Manicure Pedicure Kit की सहायता से हाथों पैरों को स्वस्थ और सुंदर बनाए रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें | Nivea Body Lotion से मिलेगा ड्राईनेस से छुटकारा स्मूद होगी स्किन और बढ़ेगा ग्लो
VLCC Pedicure Manicure Kit में मुख्य आइटम
वीएलसीसी पेडीक्योर और मैनीक्योर किट में यह आइटम शामिल हैं-
>> पेडिग्लो हैंड एंड फुट क्लींजर- 50 मिली।
>> लोहबान छल्ली तेल- 10 मिली।
>> ऑरेंज एंटी टैन पैक- 50 ग्राम।
>> पेडिग्लो हैंड एंड फुट स्क्रब- 50 ग्राम।
>> कोको बटर हैंड एंड फुट क्रीम – 50 ग्राम।
VLCC Pedicure Manicure kit की पैकेजिंग
VLCC manicure pedicure kit की पैकेजिंग काफी सरल है यह एक प्लास्टिक बॉक्स में आती है इसमें आपको लोहबान तेल स्क्रब के साथ लोशन और पैक मिलता है।
इस में आने वाली चारो ट्यूब उपयोग की पैकेजिंग एक जैसी है इसीलिए इस्तेमाल करने से पहले इन पर लिखें नाम को ध्यान से पढ़कर उपयोग करें ताकि सही ट्यूब ही इस्तेमाल हो।
Latest Posts
- कौन सा स्ट्रेटनर सबसे अच्छा है, Phillips vs Vega hair straightener
- Satritha Shampoo बालों के लिए अच्छा है या बुरा (फायदे, नुकसान, प्रकार, उपयोग) + मेरा अनुभव
- Aadivasi Neelambari Herbal Hair oil In Hindi पूरी जानकारी: फायदे, नुकसान, उपयोग।
- झाड़ू के छुपे रहस्यमय फायदे और नुकसान 99% लोग नहीं जानते होंगें
- किडनी के मरीजों की क्यों होती है मौत सच से उठा पर्दा || Live AIIMS Meerut