Monsoon Face Cream : मानसून आ गया है और इस मौसम में त्वचा से जुड़ी बहुत सारी ऐसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं जो त्वचा को खराब और बद्दी बना देती है।

ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी त्वचा का ख्याल रखें और उसके लिए एक अच्छी क्रीम इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि क्रीम इस्तेमाल करने से त्वचा बहुत सी समस्याओं से बची रहती है।
Read more>>> क्या Lakme Absolute Perfect Radiance Night Cream त्वचा के लिए अच्छी है?
अब सवाल यह है कि monsoon में किस तरह की क्रीम का उपयोग करना चाहिए कि त्वचा पर किसी तरह की प्रॉब्लम ना हो और चेहरा ग्लोइंग बेदाग व सुंदर बना रहे।
चलिए जानते हैं कि हमें मानसून में किस तरह की क्रीम का उपयोग करना चाहिए।
Monsoon Face Cream – बरसात के मौसम में कौन सी क्रीम सबसे अच्छी होती है?
मानसून के मौसम में ऐसी क्रीम का चुनाव करना चाहिए जिसमें नेचुरल सामग्री डाली गई हों क्योंकि,
यदि आप इस मौसम में केमिकल युक्त क्रीम का उपयोग करेंगे तो इससे और ज्यादा स्किन समस्याएं बढ़ने की संभावना होती है।
तो इसीलिए इस तरह की क्रीम लें जिसमें कोई भी केमिकल ना हो जैसे बहुत सी क्रीम हाइड्रोक्यूनोन के इस्तेमाल से बनती है जो लाइटनिंग इफेक्ट तो देती हैं।
लेकिन इस तरह की क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा पतली हो जाती है जिससे पहले से ज्यादा स्किन प्रॉब्लम्स होने लगती हैं।
इसलिए monsoon के मौसम में यदि आप क्रीम इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपनी त्वचा के अनुसार एक अच्छी नेचुरल क्रीम डॉक्टर की सलाह पर ही उपयोग करें।
मानसून के लिए क्रीम (Monsoon Face Cream) के कुछ विकल्प यह है जो आप उपयोग कर सकते हैं।
Rea more>>> Nivea Men cream डार्क स्पॉट हटाए, पुरुषों की त्वचा को 7 दिनों में आकर्षक बनाए
1. विको टर्मरिक क्रीम (Vicco termaric cream)
विको टरमरिक एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो प्राकृतिक सामग्री से बनाई गई है इसके इस्तेमाल से त्वचा पर कील मुंहासे दाग धब्बे नहीं होते।

यह त्वचा की देखभाल के लिए बनाई गई क्रीम है विको की भी कई तरह की क्रीम मार्केट में उपलब्ध है तो आप अपनी प्रॉब्लम के अनुसार क्रीम को खरीदें।
इस क्रीम को आप अपनी त्वचा देखभाल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यह सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त प्रोडक्ट हैं इसके इस्तेमाल से कोई भी नुकसान त्वचा पर नहीं होता।
2. रूप मंत्रा (Roop Mantra)
रूप मंत्रा भी एक आयुर्वेदिक क्रीम का नाम है यह क्रीम भी प्राकृतिक नेचुरल सामग्री से बनी होती है।

इस क्रीम के उपयोग से चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे और दाने तथा झाइयां मुंहासे आदि की दिक्कतें खत्म हो जाती हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस क्रीम को लगातार कई महीनें या फिर अपनी स्किन केयर के लिए लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं।
क्योंकि यह क्रीम किसी भी तरह का साइड इफेक्ट्स नहीं करती यानी इसके इस्तेमाल से त्वचा पर कोई भी नुकसान देखने को नहीं मिलता।
मानसून के मौसम में त्वचा पर कौन सी समस्याएं होती हैं?
monsoon के मौसम में त्वचा पर निम्नलिखित समस्याएं हो जाती हैं:
• मुहांसे या पिंपल्स।
• त्वचा के रोम छिद्र बंद हो ना।
• स्किन डार्क हो जाती हैं।
• त्वचा पर चिपचिपाहट महसूस होती है।
• असमान स्किन टोन की समस्या होने लगती है।
Read more>>> Wow vitamin c face wash चेहरे के लिए सबसे बेस्ट, जो दे हर वॉश में निखार
मानसून के मौसम में त्वचा का क्या होता है?
मानसून के मौसम में त्वचा पर खुजली होने लगती है और यह बारिश का मौसम होता है तो ऐसे चेहरे पर पिंपल मुंहासे होना सामान्य है।
इसके अलावा इस मौसम में त्वचा पर सूजन, त्वचा का लाल होना और काले दाग धब्बे जैसी प्रोब्लम हो जाती हैं।
बारिश के मौसम में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
बारिश के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल ऐसी चीजों के साथ करें जो नेचुरल हो।
क्योंकि इस मौसम में त्वचा ज्यादा संवेदनशील हो जाती है तो केमिकल की वजह से रिएक्शन हो सकता है।
इसलिए जहां तक हो सके घर की चीजों का उपयोग करें या फिर मार्केट से भी इस तरह की क्रीम या स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदें जो बिना केमिकल के नेचुरल सामग्री के उपयोग से बनाए गए हों।
बरसात के मौसम में त्वचा की रक्षा कैसे करें?
बरसात के मौसम में त्वचा को और ज़्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है क्योंकि इस समय स्किन पर बहुत सी दिक्कतें हो जाती हैं ऐसा मौसम बदलने के कारण होता है।
तो इसलिए अपनी स्किन केयर के लिए ऐसी चीजें चुनें जिसमें नीम हल्दी एलोवेरा ग्रीन टी जैसी सामग्री हो क्योंकि यह चीजें स्किन को संक्रमण से बचाती हैं।
यदि आप फेस वॉश उपयोग कर रहे हैं तो इस तरह का फेस वाश उपयोग करें जिसमें नीम डाला गया हो या फिर जिसमें एलोवेरा शामिल किया गया हो।
क्या मानसून में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए?
बिल्कुल monsoon में एक अच्छे मॉइस्चराइजर की आवश्यकता है क्योंकि यह ऐसा समय होता है जब हवा में तो आद्रता होती है लेकिन स्किन रूखी होने लगती है।
तो आपको monsoon के मौसम में एक अच्छे mosturizer का उपयोग जरूर करना चाहिए इसके अलावा घर की चीजों का इस्तेमाल करके अपनी स्किन का ध्यान रखें।
Read more>>> VLCC Pedicure Manicure हाथों पैरों को बनाएं गोरा और चमकदार
बारिश के मौसम में कौन सा फेशियल सबसे अच्छा होता है?
बारिश के मौसम में कौन सा फेशियल सबसे अच्छा है यदि आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि
घर पर होममेड बनाई गई सामग्री से यदि आप monsoon के मौसम में फेशियल करेंगे तो आपको बहुत ज्यादा इफेक्टिव फायदे मिलते हैं।
इसके लिए आप किसी भी तरह का फेशियल कर सकते हैं जैसे कॉफी का फेशियल, दही का फेशियल, नीम पाउडर का फेशियल या एलोवेरा फेशियल।
अगर आप मार्केट से खरीदा हुआ फेशियल उपयोग करना चाहते हैं तो आप वीएलसीसी फेशियल किट या डॉ रासेल फेशियल किट उपयोग कर सकते हैं।