Toothsi aligners uses in hindi | क्या टूथसी अलाइनर्स दांतों के लिए अच्छा है?

Toothsi आजकल काफी ट्रेंड में है बोलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर इसका विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं। आपने देखा भी होगा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक साथ टूथसी का Advertising करते हैं।

Virat Kohli and Anushka Sharma giving ad of toothsi
Toothsi in hindi

तो अब सवाल यह उठता है कि टूथसी है क्या? और यह किस काम के लिए होती है? इसे कैसे इस्तेमाल करें? और टूथसी के क्या फायदे होते हैं?

इन्हीं सब सवालों के जबाव आपको नीचे इस लेख में मिलेंगे, यहां आपको Toothsi aligner कंपनी के दावे और लोगों के रिव्यू के अनुसार जानकारी दी गई है।

इसे भी पढ़ें | Tata Salt : टाटा नमक खाना चाहिए या नहीं?

टूथसी क्या है? – What इस Toothsi

टूथसी MakeO टेढ़े मेढे दांतों को या दांतों के बीच के गेप को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है इससे दांत साफ और एक समान हो जाते हैं।

टूथसी कैसे काम करती है?

MakeO टूथसी क्लियर एलाइनर दांतों पर कोमलता से दबाव डालकर दांतों को आपकी मनचाहा आकार देने के लिए सही स्थिति में ले जाने का काम करती है।

टूथसी के उपयोग और विशेषताएं – Toothsi uses in hindi

Toothsi
Toothsi in hindi

इसके निम्नलिखित उपयोग हो सकते हैं –

• दांतों की हेल्थकेयर के लिए,

• एट-होम सर्विस मिलती है,

• ओरल हाइजीन,

• ओरल केयर है,

• टीथ व्हाइटनिंग,

• क्लियर एलाइनर्स,

• टीथ स्ट्रेटनिंग,

• रिमूवेबल रिटेनर्स,

• एलाइनर एक्सपर्ट,

• इनविजिबल एलाइनर्स,

• क्लियर एलाइनर्स।

टूथसी कैसे इस्तेमाल करें – How to use Toothsi aligners in hindi

टूथसी एलाइनर online किस्तों पर मिल जाती है यह एक बड़े से लाल गत्ते के बोक्स में आती है जिसके ऊपर बड़ा सा टूथसी लिखा होता है और इसका logo लगा रहता है।

अगर बात करें इसे इस्तेमाल करने की तो यह बहुत सिंपल और आसान है इसे आपको अपने दांतों के ऊपर फिट करना है जैसा ऊपर तस्वीर में दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें | क्या Sweety Supari सेहत के लिए खराब है?

टूथसी एलाइनर के फायदे – Toothsi benefits in hindi

इसके निम्नलिखित लाभ मिलते हैं

>> टेढ़े-मेढ़े दांतों को सीधा आकार देने में toothsi बहुत मदद करती है।

>> टूथसी संरेखक आरामदायक है इससे कोई प्रोब्लम नहीं होती।

>> यह अदृश्य होने के कारण आपकी सुंदरता को खराब नहीं होने देती।

>> इसे आसानी से लगाया जा सकता है व यह हटाने योग्य भी है।

टूथसी की कीमत क्या है –Toothsi price in hindi

Toothsi
Toothsi in hindi

Toothsi सिर्फ ₹2,786/माह से शुरू होने वाली ईएमआई के साथ अपने एलाइनर प्लान के साथ शुरुआत की जा सकती है इसकी कंपनी टूथसी हर महीने के ईएमआई पर उपलब्ध करवाती है।

इसे भी पढ़ें | Corona Care महामारी से बचने के लिए अपनी केयर कैसे करें?

टूथसी के लिए लोगों के रिव्यू – People’s Reviews for Toothsi

Toothsi aligner दांतों को सही शेप देने के लिए इस्तेमाल कीया जाने वाला प्रोडक्ट है जिसका आजकल बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेस विज्ञापन भी दे रहे हैं।

तो क्या Toothsi के रिजल्ट अच्छे हैं? अगर आपका भी यह सवाल है तो आपको बता दें कि अधिकतर लोगों का टूथसी के साथ एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा।

कुछ लोगों ने अपने रिव्यू में बताया है कि टूथसी से उनके दांतो के लिए ऐसा रिजल्ट नहीं मिला जैसा उन्होंने उम्मीद की थी।

एक व्यक्ति ने लिखा है कि टूथसी कंपनी सही तरीके से Costumer की जरूरतों को पूरा नहीं करती, बल्कि जब पैसा उनके पास पहुंच जाता है तो वह हमारे या अपने कस्टुमर की बातों पर गौर करना छोड़ देते हैं।

उनकी सर्विस अच्छी नहीं है वहीं एक व्यक्ति ने लिखा है कि उन्होंने टूथसी कंपनी से एलाइनर खरीदा और इस्तेमाल किया लेकिन इसके उपयोग से मेरे दांतों में समस्या होने लगी।

जिसके बाद मेने वापस टूथसी कंपनी से contact करने की कोशिश की उन्होंने कई दिनों तक मुझ पर ध्यान नहीं दिया।

लेकिन फिर उन्होंने मुझसे बात की तो मैंने उन्हें अपनी सभी दिक्कतों के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने मुझे कुछ दवाएं सजेस्ट की, और सही तरीके से इस्तेमाल करने को कहा।

और कुछ समय इसका उपयोग लगातार करने को कहा लेकिन मेरे प्रोब्लम ठीक नहीं हुई तो मैंने टूथसी का उपयोग करना बंद कर दिया और डेंटिस्ट से अपना इलाज कराया।

तो दोस्तों इस प्रोडक्ट के बारे में मुझे इसी तरह के कमेंट्स देखने को मिलें हैं हालांकि की यह मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस नहीं है क्योंकि मैंने टूथसी का इस्तेमाल नहीं किया है।

लेकिन लोगों के रिव्यू के मुताबिक तो लगता है कि टूथसी पर पैसे खर्च नहीं करने चाहिए पर जब तक हम खुद किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का उपयोग न करें हम अपनी सही राय नहीं बना सकते।

इसलिए अगर आपके दांत टेढ़े मेढे हैं और आप चाहते हैं कि आपके दांत सही शेप में आ जाएं तो आप एक बार Toothsi एलाइनर प्लान को आज़मा कर देख सकते हैं।

इसके अलावा फ्रेंड्स अगर आपने टूथसी इस्तेमाल किया है तो अपना एक्सपीरियंस कमेंट में शेयर करें ताकि Toothsi की सही जानकारी लोगों को उपलब्ध हो। ‌‌

Latest Posts

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

1 thought on “Toothsi aligners uses in hindi | क्या टूथसी अलाइनर्स दांतों के लिए अच्छा है?”

Leave a Comment