Philips Trimmer ऑल-इन-वन (New Model Pro’s And Cons) चेहरा, सिर और शरीर के लिए

हेलो दोस्तों आज के समय में अपनी दाढ़ी या घर पर बालों को ट्रिम करना सैलून में करवाने से अलग नहीं है? इसीलिए हम आपके लिए Philips Trimmer All In One के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।

Philips Trimmer
Philips trimmer in hindi

ताकि आप अपनी आवश्यकताओं के साथ समझौता ना करें और पूरी जानकारी लेने के बाद एक अच्छे और ब्रांडेड ट्रिमर का चुनाव कर पाएं।

तो चलिए शुरू करते हैं Philips trimmer का उपयोग कैसे करें इसके क्या फायदे हैं नुकसान क्या हो सकते हैं इसको यूज़ करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

>>> Read more – Loreal hair colour (l’oreal casting creme gloss) की सच्चाई हो सकते हैं खतरनाक नुकसान बचने के लिए जानिए कैसे करें इस्तेमाल

इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से इस पोस्ट में बताया गया है आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हो तो पढ़ते रहिए….

Must Read…

Philips trimmer क्या है?

Philips Trimmer बालों या दाढ़ी को आसानी से ट्रिम करने का एक बहुत अच्छा साधन है यह पुरुषों के लिए तो उत्तम साधन होता ही है महिलाओं के इंटिमेट हेयर रिमूवल के लिए भी फिलिप्स ट्रीमर एक बेहतरीन विकल्प है।

यानी फिलिप्स हेयर ट्रीमर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

पुरुष philips trimmer for men को खरीद कर अपने बालों को ट्रिम कर सकते हैं और महिलाएं फिलिप्स हेयर ट्रीमर फॉर वुमन का उपयोग करें।

Philips Trimmer All In One

Shop On Amazon

Philips Trimmer क्यों उपयोग करना चाहिए?

यह बहुत कॉमन और इंपॉर्टेंट सवाल है कि हेयर ट्रीमर क्यों उपयोग करें तो इसका सीधा जवाब यह है कि Philips बहुत अच्छा ब्रांड है जिसके बारे में इंट्रोडक्शन की आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि यह कंपनी बहुत सारे इलेक्ट्रिक सामान बनाती हैं जो लगभग सभी घरों में यूज किए जाते हैं और आपने देखा होगा फिलिप्स बहुत प्रख्यात और लोकप्रिय कंपनी है।

अगर आप ऑनलाइन वीडियो या ब्लॉग पर सर्च करेंगें Best hair dryer Best hair straightener or Best hair trimmer की जानकारी तो Philips को ही सबसे अच्छी ब्रांड बताएंगे।

तो हां मैं भी अपना सुझाव आपको देना चाहूंगी कि यह एक अच्छी कंपनी है आप इसके प्रोडक्ट जरूर आजमाएं यह काफी अच्छा रिजल्ट देते हैं।

>>> Read more – Gillette Venus Razor For Women का घर पर इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए….

फिलिप्स ट्रीमर के क्या उपयोग हो सकते हैं – Philips Trimmer Uses –

फिलिप्स ट्रीमर के बहुत से उपयोग हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं –

• सिर के बालों को डिजाइन करने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

• चेहरे के बालों को हटाने के लिए यूज किया जा सकता है।

• छाती के बालों को यह रिमूव करता है।

• इसके इस्तेमाल से इंटिमेट एरिया के बालों को साफ किया जा सकता है।

• नाक कान के बालों को भी आप इसके उपयोग से रिमूव कर सकते हैं।

Philips Trimmer की विशेषताएं –

• यह ट्रैवल लॉक और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ आता है।

• इसके उपयोग से छिलने और कटने की समस्या का डर नहीं होता।

• फिलिप्स एक स्टेनलेस स्टील ट्रिमर होता है।

• इसकी 2 साल की वारंटी मिलती है।

• इसको यूज़ करना बहुत आसान होता है।

• यह कठिन-से-पहुंच क्षेत्रों को ट्रिम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Philips Trimmer के फायदे :

इसका use करने से आपको यह लाभ प्राप्त होते हैं –

Philips trimmer
Philips trimmer in hindi

Check Price….

• यह आसानी से दाढ़ी या गुप्त अंगों के बालों को ट्रिम करता है।

• Philips Trimmer महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए डिजाइन किया गया है।

• इससे नुकसान होने की संभावना नहीं रहती यह त्वचा की रक्षा करता है यानी खरोंच और कट से बचाता है।

• आप इच्छा अनुसार हेयर स्टाइल बना सकते हैं।

• इसमें ड्यूरापावर तकनीक के साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी शामिल होती है।

• यह ट्रिमर आपको जल्दी बहुत अच्छे रिजल्ट देता है।

• यह स्टेनलेस स्टील ब्लेड के साथ आता है।

• फिलिप्स ट्रिमर को माइक्रो-यूएसबी केबल से भी चार्ज किया जा सकता है।

• Philips Trimmer आपकी त्वचा के अनुसार तथा आवश्यकता के मुताबिक अलग-अलग सभी ब्लैड दिए जाते हैं।

• यह ट्रैवल फ्रेंडली प्रोडक्ट है।

• यह आपको 2 साल की वारंटी के साथ मिलता है।

>>> Read more – Pee safe products महिलाओं की प्राइवेट क्रियाओं के लिए….

Philips Trimmer के नुकसान –

अब बात करते हैं की फिलिप्स ट्रीमर से क्या नुकसान हो सकते हैं।

फिलिप्स ट्रीमर का नुकसान केवल तब ही मिलता है जब आप इसका उपयोग ध्यान से ना करें और बिना जानकारी के इसे इस्तेमाल करें।

हालांकि लोगों के फिलिप्स ट्रीमर के बारे में बहुत अच्छे रिव्यूज हैं यह काफी लोगों की पहली पसंद है और इसके बारे में अभी तक किसी नुकसान के बारे में भी जानकारी नहीं मिली है।

लेकिन आपको इससे नुकसान हो सकता है यदि आप इसका ध्यान से उपयोग ना करें अब आपको इसे कैसे इस्तेमाल करना उसके बारे में नीचे बताया गया है ध्यान से पढ़ें..

फिलिप्स ट्रीमर का इस्तेमाल कैसे करें – Philips trimmer how to use in hindi

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इसे आप घर पर ही बहुत आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

Philips trimmer
Philips trimmer in hindi

सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपको शरीर में किस जगह पर Philips trimmer का इस्तेमाल करना है।

और उसी के अनुसार फिलिप्स ट्रीमर में ब्लेड लगाएं ताकि आपको जल्दी बेहतर परिणाम मिलें।

अब मान लीजिए आप दाढ़ी पर ट्रीमर को use कर रहे हैं तो पहले दाढ़ी को पानी से हल्का गिला करें और टावल से पानी पूरी तरह से सुखाएं यानी बालों में पानी ना रहे सिर्फ हल्की नमी होनी चाहिए।

अब नीचे से ऊपर की साइड ट्रीमर को उपयोग करें और अपने मनचाहा दाढ़ी का डिजाइन बनाएं।

इसी तरह आप ब्लेड चेंज करके अपने गुप्तांगों सिर के बाल चेहरे के बालों पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब इस्तेमाल करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना है नीचे पढ़िए…

क्या गीले या सूखे बालों में ट्रिमर का उपयोग किया जाता है?

नहीं, गीले या बहुत सूखे बालों में फिलिप्स ट्रीमर का उपयोग नहीं करना है अगर आप इस ट्रीमर का उपयोग गीले या सूखे बालों में करेंगे तो आपको प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है।

>>> Read more – Namyaa hair removal cream for intimate skin के बारे में जानिए क्या यह सही है?

इसलिए इसे नमी युक्त बालों पर इस्तेमाल करें।

Philips trimmer उपयोग के लिए ध्यान रखने योग्य बातें :

1. सर्वश्रेष्ठ हेयर ट्रिमर और गार्ड आकार चुनें...

आपको ध्यान रखना है कि एक अच्छे आकार और ब्रांड के ट्रिमर का चुनाव करें ताकि यह भविष्य में आपके लिए बुरा साबित ना हो।

उसके लिए अपनी आवश्यकताओं को जांचे और देखें कि आपको किस तरह ट्रिमर की आवश्यकता है उसी के अनुसार खरीदें।

2. ट्रिमर का उपयोग करने से पहले बाल सुखा लें

अगर आपके बाल गीले हैं और अपने बालों को आप ट्रीमर करना चाहते हैं तो ध्यान रखें बालों को पहले तौलिए से सुखा लें।

आपको गीले बालों में इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है नहीं तो यह आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

अब बात करते हैं कि क्या सूखे बालों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं तो नहीं आपको सूखे बालों में इसे का उपयोग नहीं करना है।

अगर आपके बाल सूखे हैं तो इन्हें पहले पानी से गिला करें उसके बाद बालों को सुखाए यानी बालों में नमी होनी चाहिए तभी आप इसका उपयोग करें।

3. जल्दी न करें…

अगर आपको जल्दी है और आप जल्दी जल्दी में Philips Trimmer का उपयोग करेंगे तो आपको इसके नुकसान का सामना लंबे समय तक करना पड़ सकता है।

तो ध्यान रखें धीरे-धीरे और थोड़ा समय लेकर इसका उपयोग करें क्योंकि यह बहुत जल्दी काम करता है आपको इसको उपयोग करने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

क्योंकि आपकी एक गलती आपको भविष्य में भारी पड़ सकती है जिसका भुगतान आपको लंबे समय तक करना पड़ सकता है।

4. ट्रिमिंग करते समय पहला कट…

अगर आप पहली बार दाढ़ी को ट्रिम करने जा रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल हो सकता है कि आपको कहां से बालों को ट्रिम करना शुरू करना चाहिए।

तो आपको trimming शुरू करने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां पर बाल ज्यादा है उसके बाद धीरे-धीरे छोटे बालों पर आए इस तरह सावधानी से ट्रिमिंग कर सकते हैं।

5. आफ्टर शेव Mosturizer का इस्तेमाल करें….

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शेविंग करने के बाद आपको एक अच्छे मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना है इससे आपकी त्वचा पर चिकना इफ़ेक्ट मिलता है।

साथ ही आफ्टर शेव मॉइश्चराइजर उपयोग करने से त्वचा में जलन नहीं होती तथा एक कोमल एहसास महसूस होता है।

क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?

जी हां मैं आपको इसे खरीदने की सलाह दें चाहूंगी क्योंकि अभी तक मैंने फिलिप्स के जितने भी प्रोडक्ट यूज किए हैं उनसे मुझे बहुत अच्छा परिणाम मिला है।

अगर आप एक अच्छे ट्रीमर की तलाश में है और आपको अपने लिए डेली यूज़ में काम करने वाला एक अच्छी ब्रांड का ट्रिमर चाहिए तो फिलिप्स ट्रीमर एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।

क्योंकि यह जानी मानी ब्रांड का तो है ही साथ ही यह काम भी बहुत अच्छा करता है इसके रिजल्ट जल्दी और बेहतरीन होते हैं।

Philips के कुछ लोकप्रिय ट्रिमर :

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट….

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment