Namyaa hair removal cream for intimate skin महिलाओं के लिए भरोसेमंद

Namyaa hair removal cream हेयर को रिमूव करने में बहुत इफेक्टिव है इसको यूज़ करना भी बहुत आसान है और यह क्रीम सिर्फ 5 मिनट में बालों को रिमूव कर देती हैं।

Namyaa hair remover cream
Namyaa hair remover cream in hindi

अगर आप अपने लिए एक बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम फॉर इंटिमेट एरिया के लिए खरीदना चाह रहे हैं तो यह cream आपके लिए बहुत अच्छी है क्योंकि इसे आप आसानी से बालों को रिमूव करके एक अच्छा रिजल्ट ले सकते हैं।

यह क्रीम आपको आसानी से बिना दर्द के इंटिमेट स्किन के बाल हटाने मदद में करती है इसके Use आप बहुत आसानी से कम समय में बेहतर और अच्छा रिजल्ट ले सकते हैं।

क्या Namyaa Brand अच्छा है?

• नम्या ब्रांड दावा करता है कि नम्या के प्रोडक्ट महिलाओं की स्किन केयर और इन संबंधित समस्याओं का 100% समाधान है।

• Namyaa इंडिया का ब्रांड है जो विश्व मैं आज काफी प्रचलित हो रहा है और इसके प्रोडक्ट भी लोगों को लाभ प्रदान कर रहे हैं जिसकी वजह से यह एक विश्वसनीय ब्रांड बन कर उभरा है।

• नम्या ब्रांड के अनुसार इसके प्रोडक्ट पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं जो साइंटिफिकली प्रमाणित है।

नम्या ब्रांड के मुताबिक Namyaa hair removal cream for intimate skin महिलाओं की समस्याओं का एक बेहतर समाधान है जो उनके इंटिमेट एरिया के लिए सुरक्षित और कारगर प्रोडक्ट है।

नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम क्यों अच्छी है।

कुछ लोग लेजर की मदद से या वैक्सिंग और शेविंग की सहायता से अपने बाल रिमूव करते हैं रेजर यूज करना आपके लिए बहुत हेल्पफुल नहीं रहता।

क्योंकि इसके उपयोग से चोट लगने का डर रहता है। और वैक्स कराना बहुत महंगा पड़ता है।

अगर वैक्स और रेजर का इस्तेमाल ना करके आप namyaa hair removal cream को आजमा कर देखें इससे आपको काफी अच्छे और इफेक्टिव रिजल्ट मिलेंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको केवल namyaa hair removal cream for intimate skin के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं जैसे इसके फायदे नुकसान इस को कैसे यूज कर सकते हैं और इसे use करने के लिए कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए।

तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले जानते हैं हेयर रिमूवल क्रीम क्या होती है।

Namyaa हेयर रिमूवल क्रीम क्या है?

Namyaa hair removal के साथ इसका सिरम भी आता है यह बिना दर्द के बहुत जल्दी शरीर से बालों को साफ करने में कारगर है।

नाम्या एक इंडियन प्रोडक्ट है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रचलित है।

इस की प्रोडक्ट क्वालिटी में कोई कंप्रोमाइज नहीं किया गया इसकी क्वालिटी बहुत बैटर है यह क्रीम काफी माइल्ड है। जो तेजी से काम करती है।

इस क्रीम के इस्तेमाल के बाद बाल जल्दी वापस नहीं आते और त्वचा मुलायम और स्मूथ बनती है।

फाइज़ा/फैज़ा क्रीम स्किन अच्छी होती हैं?

जोंसन्स बैबी ओइल चैहरे को गोरा बनाता है।

Namyaa hair removal cream for intimate skin कैसे इस्तेमाल करें?

Namyaa hair removal cream for intimate skin इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसका उपयोग करने के लिए आप इसके पैकेज के ऊपर लिखे इंस्ट्रक्शंस को फॉलो कर के इसका उपयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा आप नीचे लिखें तरीको को समझ कर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Namyaa hair remover cream how to use in hindi
Namyaa hair remover cream in hindi

1.शरीर में जिस एरिया के बाल आप रिमूव करना चाहते हैं पहले वहां से अच्छे से धो लीजिए, पानी की मदद से उस जगह को साफ कर लें।

2. अब क्रीम को लेकर इसकी एक लेयर बालों पर अप्लाई करें। क्रीम लगाते समय इस पर मसाज ना करें सिर्फ इसे पैक की तरह अप्लाई कर ले।

3. ध्यान रखें क्रीम लगाने के बाद हाथों को पाने से अच्छे से धो लें, हाथ अपने चेहरे पर ना लगाएं।

4. यह हेयर रिमूवल क्रीम बहुत जल्दी काम करती है इसीलिए आप इसे 5 मिनट के लिए लगाए रखें उसके बाद बालों को हटाकर देखें कि क्या बाल आसानी से निकल रहे हैं।

5. अगर आसानी से बाल बाहर निकलते हैं तो पानी से क्रीम धोकर बालों को निकाल दीजिए।

6.अगर आपको दर्द महसूस हो तो कुछ देर के लिए क्रीम को और लगाए रखें।

7. और दोबारा चेक करें कि बाल आसानी से बाहर आ रहे हैं जब बाल आसानी से निकलने लगे तो पानी से धोकर बालों को रिमूव कर दें।

8.10 मिनट से ज्यादा आपको namya Hair Removal Cream अपनी स्किन पर नहीं रखना। क्योंकि ज्यादा टाइम के लिए इसे स्किन पर लगाने से जलन महसूस हो सकती है।

9. जब आप क्रीम अपनी स्किन से हटा ले तो इसमें दिया गया सिरम स्किन पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से 2 मिनट के लिए मसाज करें।

10. ऐसा करने से आपकी स्किन पर किसी भी तरह की जलन या कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और स्किन भी स्मूथ बनेगी।

इस तरह से आप इस क्रीम का यूज़ करके अपने बाल सरलता से बिना ज्यादा समय लिए रिमूव कर सकते हैं।

नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम के फायदे – Namya Hair Removal Cream Benefits

1. तेजी से काम करती है।

यह क्रीम अनचाहे बाल हटाने में तेजी से काम करती है इस क्रीम को लगाने के बाद आपको बहुत लंबे समय तक वेट करने की जरूरत नहीं होती।

Namya Hair Removal Cream की सहायता से केवल 5 मिनट के समय में आप अपने बालों को पूरी तरह से हटा सकते हैं।

2. इसे घर पर ही यूज कर सकते हैं।

किसी भी हेयर रिमूवल क्रीम के जैसे ही आप इस क्रीम को भी आसानी से अपने घर पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

जिसके लिए आपको किसी की मदद की जरूरत नहीं है आप इसके ऊपर लिखे इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करके इसका उपयोग करें।

3. आरामदायक है।

नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम आरामदायक है यह स्किन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाती तथा इसके साथ स्किन मॉइश्चराइजर सिरम भी आता है तो यह भी इसकी एक खासियत है।

4. पूरी जानकारी इसके डब्बे पर लिखी है।

Namyaa Hair Removal Cream के बारे में आपको पूरी जानकारी इसके डब्बे पर लिखी हुई मिल जाएगी तो आपको इसके बारे में जाने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होती।

आप इसको इस्तेमाल करने का तरीका और यह किस क्वालिटी की है यह सारी जानकारी इसी के पैकेज पर पढ़ सकते हैं।

5. दर्द नहीं होता।

सामान्यता अगर बालों को हटाने के लिए रेजर या वैक्स का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन में दर्द महसूस होता है।

लेकिन हेयर रिमूवल क्रीम स्किन को दर्द महसूस नहीं होने देती बहुत आसानी से बालों को रिमूव कर देती है और नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम यही काम करती है।

6. किफायती है।

यह क्रीम आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर या प्रोडक्ट्स की दुकान पर मिल जाएगी यह कीमत में भी किफायती पढड़ती है और आप इसे अपनी त्वचा के अनुसार आसानी से खरीद सकते हैं।

7. सभी स्किन टाइप के लिए अच्छी है।

नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम सभी तरह की स्किन टाइप के लिए सूटेबल है यह क्रीम आप किसी भी तरह की स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं विशेषकर रूखी स्किन के लिए यह ज्यादा बेहतर है।

8. इसके इस्तेमाल से रैसिज नहीं होते।

यह क्रीम नेचुरल इनग्रेडिएंट से बनाई गई है इसीलिए यह क्रीम स्किन पर रैसिज जैसी समस्या नहीं होने देती।

9. स्किन को कोमल बनाती है।

Namyaa हेयर रिमूवल क्रीम अनचाहे बाल हटाने के साथ-साथ त्वचा को कोमल बनाती है और लाइट भी करती है। इससे त्वचा पर स्मूथनिंग दिखती है।

10. यह स्किन को डार्क नहीं बनाती।

नॉर्मल हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से स्किन धीरे-धीरे काली पड़ने लगती है लेकिन यह क्रीम आपकी स्किन को काली नहीं होने देती। स्किन को लाइटनिंग इफेक्ट देती है और कोमल बनाती है।

11. बाल जल्दी वापस नहीं आते।

इस क्रीम का इस्तेमाल करने से बाल जल्दी से वापस नहीं आते हैं 2 हफ्ते के बाद ही आप दोबारा इसका इस्तेमाल करें। इसीलिए बार-बार बाल हटाने के लिए झंझट लेने की भी जरूरत नहीं है।

12. नेचुरल सामग्री से बनी है।

नम्या ब्रांड के अनुसार इसमें सभी इनग्रेडिएंट नेचुरल है जो स्किन को किसी भी प्रकार से हानी नहीं पहुंचाते और प्राकृतिक रूप बालों को हटाने का काम करती है।

इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान देखने को नहीं मिला है। यह सभी की स्किन के लिए सुरक्षित माना गया है।

नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम के नुकसान -Namyaa hair removal cream side effects

Namyaa hair removal cream दर्द के बिना बालों को हटाने का काम करती है और आसानी से बालों को रिमूव भी कर देती है जो स्किन के लिए सुरक्षित है।

लेकिन हर चीज के कुछ ना कुछ साइड इफेक्ट भी जरूर होते हैं और Namyaa hair removal cream के भी आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।

चलिए जानते हैं कौन से साइड इफेक्ट हो सकते हैं नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम से।

1. स्किन इरिटेशन हो सकती है।

इस क्रीम को लगाने के बाद अगर आप इसे ज्यादा समय तक स्किन पर रखते हैं तो आपको स्किन में इरिटेशन की समस्या देखने को मिल सकती है।

आमतौर पर यह समस्या कुछ ही समय के लिए रहती है जल्दी ही ठीक भी हो जाती है।

2. एलर्जी हो सकती है।

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको स्किन में सूजन त्वचा का लाल हो जाना या फिर जलन महसूस होना जैसी एलर्जी हो सकती हैं।

इसका उपयोग करने से पहले आप इसको टेस्ट कर लें। उसके लिए थोड़ी सी मात्रा में पहले इसे पैर पर इस्तेमाल करके देखें अगर आपके पैर पर एलर्जी हो तो इसका उपयोग ना करें।

3. अजीब खुशबू आती है।

किसी भी हेयर रिमूवल क्रीम से एक अजीब सी गंध आती है यह महक प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल के कारण आती है।

इस गंध से छुटकारा पाने के लिए क्रीम के बाद लोशन का उपयोग जरूर करना करें। जिससे क्रीम से आने वाली महक दूर हो जाती है।

4. लंबे समय तक इसका उपयोग नहीं किया जा सकता।

एक बार Namyaa hair removal cream for intimate skin की सील खोलने के बाद यह क्रीम केवल दो से तीन बार उपयोग की जा सकती है उससे ज्यादा इसका उपयोग नहीं किया जा सकता।

क्योंकि समय के साथ साथ धीरे-धीरे इसकी कार्य करने की क्षमता में कमी आने लगती है।

नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम उपयोग करने से पहले जानें ये सावधानियां

• स्किन पर जलन होने कट जाने या किसी प्रकार के घाव पर इस क्रीम का उपयोग न करें।

• अगर इसके प्रयोग से स्किन पर जलन होती है या किसी प्रकार कि कोई और समस्या आपको महसूस होती है तो इस क्रीम को इस्तेमाल न करें।

• इसका ज्यादा प्रयोग ना करें 15 दिन के बाद ही इसका दोबारा यूज करना चाहिए।

• Namyaa hair removal cream for intimate skin को आंखों की पहुंच से दूर रखें।

• इस क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर ना करें। सिर्फ हाथों पैरों और अंडर आर्म्स पर ही इसे उपयोग करें।

• इसे लगाने से पहले छोटे से हिस्से पर टेस्ट करके जरूर देखें।

• इस क्रीम का इस्तेमाल करते समय गर्म पानी का उपयोग ना करें। वरना त्वचा पर जलन महसूस हो सकते हैं।

• namya Hair Removal Cream के उपयोग के बाद तुरंत धूप में ना जाएं वरना जलन की शिकायत हो सकती है।

• इसे लगाने के बाद हाथों को तुरंत धो लें।

• बच्चों से दूर रखें।

• जब आप इसे लगाएं तो हाथों को अपने चेहरे से दूर रखें।

नाम्या हेयर रिमूवल क्रीम दूसरी क्रीम्स से बेहतर कैसे?

• यह क्रीम जल्दी काम करती है।

• ज्यादा महंगी नहीं है।

• स्किन को काला नहीं करती।

• इससे हेयर ग्रोथ कम होती है।

• दोबारा सॉफ्ट हेयर आते हैं।

• आसानी से उपलब्ध है।

• क्वालिटी अच्छी है।

• इसके के साथ मॉइश्चराइज सिरम आता है।

जबकि अन्य क्रीम स्किन को काला करती हैं और अन्य क्रीम को लगाने के बाद हेयर ग्रोथ बढ़ जाती है।

ऐसा नहीं है कि और क्रीम इससे बेहतर नहीं है बहुत क्रीम है जो इससे भी Better हो सकती हैं लेकिन यह क्रीम किफायती है जो कोई भी आसानी से उपयोग कर सकता है।

Namyaa के अन्य प्रोडक्ट

Namyaa hair removal cream for intimate skin

Lip serum

Hand wash

Body toning and sculpting oil

Vaginal tightning gel

Female urination device

क्या पुरुष भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं?

नम्या ब्रांड केवल महिलाओं की स्किन केयर के लिए प्रोडक्ट बनाती है इसके प्रोडक्ट पुरुषों की त्वचा को ध्यान में रखकर नहीं बनाए गए हैं।

इसीलिए अगर पुरुष इसका इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें उनके मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा।

इसीलिए पुरुषों को उनकी त्वचा के अनुसार सही प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहिए जो उनके लिए लाभप्रद रहे।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment