Loreal hair colour (l’oreal casting creme gloss) की सच्चाई हो सकते हैं खतरनाक नुकसान बचने के लिए जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Loreal Hair Colour की स्पेशलिटी ये है यह अमोनिया फ्री बालों को रंगने वाले कलर हैं। इनमें किसी भी तरह का अमोनिया शामिल नहीं किया गया है इन्हें इस्तेमाल करने से आपके बालों को डिफ्रेंट लुक मिल सकता है।

Loreal hair color in hindi
Loreal hair colour in hindi

l’oreal casting creme gloss हेयर्स कलर बालों को बहुत अच्छा रंग देते हैं इनसे आपको अपने मनपसंद के रंग में बाल रंग सकते है।

जरूर पढ़ें | Gillette Venus Razor For Women का घर पर इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए….

अमोनिया free Hair Color के क्या फायदे हैं?

अमोनिया फ्री हेयर कलर बालों को हेल्दी बनाए रखता है अमोनिया बालों के pH संतुलन को बिगाड़ने का कारण बनता है और यह बालों में नमी और प्रोटीन की कमी भी करता है।

इसलिए, अगर आप अपने बालों में कलर करने के बाद बारे में सोच रहें हैं और अपने बालों की सेहत भी अच्छी बनाए रखना चाहते हैं तो हमेशा अमोनिया फ्री हेयर कलर ही चुनें।

Ammonia Free Loreal Hair Colour Shop On Amazon…

इस्तेमाल कैसे करें – (Loreal hair colour lagane ka tarika) l’oréal hair colour how to use in hindi

इसे इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है कैसे नीचे पढ़ें –

Step 1 – बालों में लगाने के लिए कलर को मिलाएं –

इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहला काम कलर को डेवलपर के साथ मिलाएं उसके लिए एक कांच की कटोरी में developer और कलर को निकालकर मिक्स करें।

इसे मिक्स करने के लिए हाथों का प्रयोग ना करें बल्कि ब्रश का इस्तेमाल करें।

कलर लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें –

• अपने सिर के आसपास कपड़ा अच्छे से बांध ले इससे होगा यह की कलर आपकी स्किन पर नहीं लगेगा।

• बालों पर कलर लगाने से पहले अपने हाथों में Gloves जरूर पहनें ताकि आपके हाथों में रंग ना लगे।

• अगर आपके पास ग्लव्स या दस्ताने नहीं हैं तो हाथों में तेल लगाकर कलर बालों में लगाएं इससे हाथों में लगा कलर आसानी से छूट जाएगा।

चलिए अब स्टेप 2 की तरफ चलते हैं और जानते हैं कलर को किस तरह से बालों में लगाएं…

Step 2 – बालों को रंग लगाएं।

बालों को रंग लगाने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें –

• कलर को अपनी स्किन पर लगाने से बचें।

• जब आप अपने बालों में कलर कर रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि इसे स्कैल्प से 2 इंच दूरी से लगाना शुरू करें।

• यानी कलर को अपने बालों की जड़ों में बिल्कुल भी ना जाने दें नहीं तो आपके बालों में झड़ने की समस्या शुरू हो सकती है।

अब बालों को रंग लगाना शुरू करें

सबसे पहले माथे की तरफ बालों में रंग लगाएं।

ध्यान रखें आपको एक ही बार में पूरे बालों को नहीं रंगना है धीरे-धीरे बालों के थोड़े थोड़े हिस्से पर कलर करें।

उसके लिए माथे की तरफ से बालों का एक हिस्सा उठाएं और उस पर कलर लगाइए इसी तरह अपने पूरे बालों पर अच्छी तरह से कलर लगाएं।

पूरे बालों में कलर लगाने के बाद इसे आधे घंटे से अधिक समय तक बालों में लगा रहने दें और उसके बाद धो लें।

Step 3 – बाल कलर करने के बाद उन्हें धो लें –

जब आपके बालों में लगा रंग सूख जाए तो आपको अपने बालों को धो लेना है बाल तब तक धोएं जब तक आपके बालों से कलर पूरी तरह से निकल ना जाए।

क्योंकि यदि कलर बालों से अच्छी तरह से नहीं निकलेगा तो बालों में डैंड्रफ या इंफेक्शन तथा खुजली होने की समस्या हो सकती हैं।

नोट – जब आप loreal hair color लगाने के बाद बालों को धोएं तो शैंपू का प्रयोग ना करें अगले दिन आप अपने बालों में शैंपू कर सकते हैं।

जरूर पढ़ें | क्या Bajaj Almond Drop Hair Oil शुद्ध बादाम का तेल है? | इसे स्किन पर इस्तेमाल करना कैसा है?

लोरियल हेयर कलर के फायदे – Loreal Hair Colour Benefits In Hindi

• यह एक अमोनिया फ्री हेयर कलर है।

• यह आपके सफेद बालों को पूरी तरह कवर करता है।

• लोरियल हेयर कलर करने के बाद यह आपके बालों में 28 शैंपू करने तक नेचुरल कलर को टिकाए रखता है।

• लोरियल हेयर कलर सिर्फ 30 मिनट लगाएं कर रखने से आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलता है।

• इससे बालों में सॉफ्ट व शाइनी चमक आने के साथ यह आपके बालों को स्ट्रेट बनाता है और कंडीशनिंग भी करता है।

• लोरियल हेयर कलर उपयोग करने में बहुत आसान है आपको इसे लगाकर बहुत ज्यादा समय तक रखने की जरूरत नहीं होती।

• यह कलर आपके बालों को मनचाहा रंग देने के साथ चमक और सिल्की लुक भी देता है।

• यह रंग आपके बालों में लगभग 25 से 28 बार शैंपू करने तक रहता है।

लोरियल हेयर कलर के नुकसान – LOreal Hair colour side effects in Hindi

इस हेयर कलर को लगाने से यह कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं –

• यदि आप अस्थमा के मरीज हैं तो आपको सांस की तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है।

• Loreal hair colour यूज़ करने से स्किन एलर्जी हो सकती है।

• अगर आप इसे बालों की जड़ों में लगाते हैं बाल झड़ सकते हैं।

• हेयर कलर आंखों के लिए हानिकारक होता है तो इससे आंखों में तकलीफ हो सकती है।

• ध्यान रहे इसे स्कैल्प में न लगाएं वरना बालों की ग्रोथ रूक सकती है।

• कैमिकल मिले होने के कारण ज्यादा उपयोग करने से त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

इसलिए यदि आप इसके दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल करते वक्त बताई गई बातों का ध्यान रखें।

और‌ सिर्फ लोरियल ही नहीं बल्कि किसी भी ब्रांड का हेयर कलर अपने बालों में बार-बार उपयोग करने से बचें।

लोरियल हेयर कलर के उपयोग – Loreal hair colour uses in hindi

Deepika Padukone advertising result of loreal hair colour
Loreal hair colour in hindi

लोरियल हेयर कलर के यह उपयोग हो सकते हैं –

• बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए यह कलर आपकी मदद करता है।

• लोरियल हेयर कलर बालों को मोइश्चराइज़ बनाए रखता है।

• इससे बाल सिल्की और सीधे होते हैं।

• यह आपके बालों को खूबसूरत बनाता है।

• इसका उपयोग करने से आप बिना झंझट के एट्रेक्टिव फील करते हैं।

Loreal hair colour के इनग्रेडिएंट्स :

क्रीम कलरेंट: पानी, सेटेराइल अल्कोहल, प्रोपलीन ग्लाइकोल, डीसेथ-3, लॉरेथ-12, एथनोलामाइन, ओलेथ-30, लॉरिक एसिड, टोल्यूनि-2, 5-डायमाइन, पॉलीक्वाटरनियम-6, ग्लाइकोल डिस्टीरेट, रेसोर्सिनोल, हेक्साडिमेथ्रिन क्लोराइड, सिलिका डाइमिथाइल सिलीलेट [नैनो]/सिलिका डाइमिथाइल सिलीलेट, सीआई 77491/आयरन ऑक्साइड, सीआई 77891/टाइटेनियम डाइऑक्साइड, 2, 4-डायमिनोफेनोक्सीथेनॉल एचसीएल, एम-एमिनोफेनोल, एस्कॉर्बिक एसिड, मीका, सोडियम मेटाबाइसल्फ़ाइट, थियोग्लिसरीन, 2-मिथाइलरेसोरसिनॉल, पेंटासोडियम पेंटेटेट, कार्बोमर , खुशबू।

इसके डेवलपर में यह सामग्री मिली होती है-

पानी, हाइड्रोजन परॉक्साइड सेटेराइल अल्कोहल, सोडियम स्टैनेट, ट्राइडेसेथ-2 कार्बोक्सामाइड मी, पेंटासोडियम पेंटेटेट, फ़ॉस्फ़ोरिक एसिड, सेटेरेथ-25, टेट्रासोडियम पायरोफ़ॉस्फ़ेट, ग्लिसरीन…

जरूर पढ़ें | Bella Vita Eye Lift डार्क सर्कल्स को करें जड़ से खत्म

Loreal hair colour के साथ मेरा एक्सपीरियंस :

मैंने लॉरियल पेरिस कास्टिंग क्रीम ग्लॉस हेयर कलर का उपयोग किया है और मैं आपके साथ अपना अनुभव शेयर कर रही हूं।

दरअसल मुझे अपने बालों को एक अच्छा कलर देने का मन किया जिसके लिए मुझे ऐसा हेयर कलर चाहिए था जिसमें अमोनिया ना हो और वह मेरे बालों को नुकसान ना पहुंचाएं।

उसके लिए मैंने L’Oreal Casting Creme Gloss Hair Color को चुना क्योंकि इसके बारे में मैंने पहले भी सुन रखा था और मेरे घर में इसे पहले भी उपयोग किया जा चुका था।

क्योंकि यह एक अमोनिया मुक्त प्रोडक्ट है तो मैंने भी इसे आजमाने का फैसला किया –

मैंने Loreal hair colour का ब्राउन रंग अपने बालों में लगाया जिससे मेरे बालों में एक भडकीला ब्राउन कलर केवल आधे घंटे के इस्तेमाल से ही आ गया।

इस कलर को इस्तेमाल करने की बहुत अच्छी बात मुझे यह लगी कि इसके उपयोग से मेरे बाल ड्राई नहीं हुए बल्कि इसने मेरे बालों को शाइनिंग और सिल्की बनाया।

इस हेयर कलर को इस्तेमाल करने पर आपको बहुत संवेदनशील खुशबू नहीं आएगी जब मैंने इसका उपयोग किया तो इसकी खुशबू अच्छी लगी जो शायद सभी लोगों को पसंद आती होगी जो इसे इस्तेमाल करते हैं।

क्योंकि मैं इस प्रोडक्ट का एडवर्टाइज नहीं कर रही हूं केवल आपके साथ अपना अनुभव बाट रही हूं तो मैं इसकी कुछ कमियां भी आपको बताना चाहती हूं।

इसमें केमिकल्स मिले होते हैं जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसीलिए आपको यह ध्यान रखना है इसे इस्तेमाल करते वक्त बालों की जड़ों में बिल्कुल ना जाने दें।

इसके अलावा इसे अपने हाथों या चेहरे की स्किन पर भी ना लगने दें क्योंकि यह स्किन के लिए सुरक्षित उपाय नहीं है यह केवल बालों को रंगने के लिए है।

जरूर पढ़ें | HK Vitals Fish Oil Capsule के बालों की ग्रोथ बढ़ाने में क्या भूमिका होती है?

क्या आपको Loreal hair colour खरीदना चाहिए?

देखिए मैंने इसका इस्तेमाल करके अपने बालों पर इसका इफैक्ट देखा है इसने मेरे बालों को एक स्टाइलिश प्रभाव दिया है अपने अनुभव के आधार पर मैं आपको इसे इस्तेमाल करने की सलाह देना चाहूंगी।

क्योंकि लोरियल हेयर कलर उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो कम कैमिकल अमोनिया फ्री और बालों को रूखा न बनाकर सिल्की बनाए रखता है।

कुल मिलाकर, मुझे loreal casting cream gloss hair colour ने निश्चित रूप से बहुत अच्छा result मिला है, और यह लंबे समय तक मेरे पसंदीदा बालों का रंग रहेगा तो हां आपको भी इसे आजमाकर देखना चाहिए।

L’Oreal Paris Casting Creme Gloss Hair Colour में विभिन्न शेड्स उपलब्ध हैं :

Loreal hair color में आपको यह कुछ shade मिल जाती हैं तो आप अपनी पसंद के अनुसार शेड्स का चुनाव कर सकते हैं –

Loreal hair colour types
Loreal hair colour in hindi

1. L’Oréal Paris Semi-Permanent Hair Colour:

सेमी पर्मानेंट Hair Color से आपके बाल बहुत अच्छे दिख सकते हैं क्योंकि यह हेयर कलर आपके बालों में शाइनी और ग्लोसी इफेक्ट देता है।

इस हेयर कलर में शहद मौजूद होता है, जिस कारण से यह आपके बालों को स्मूद और सोफ्ट बना देता हैं। ये हेयर कलर डार्क ब्राउन शेड में आता है जिससे बाल नेचुरल खूबसूरत दिखाई देते हैं।

BUY THIS

Semi Permanent Loreal Hair Colour क्यों खरीदें? क्योंकि…

• ये सेमी पर्मानेंट कलर जो लोंग लास्टिंग प्रभाव देता है।

• इसे उपयोग करने से बाल हेल्दी रहते हैं।

• यह बालों को सिल्की लुक देता है।

2. L’Oreal Paris Casting Crème Gloss Small Pack :

अगर आप loreal hair colour को आजमाना चाहते हैं तो यह हेयर कलर आपके लिए बेस्ट है क्योंकि यह स्मॉल पैक में आता है तो जाहिर है कि इसकी प्राइजिंग भी काफी कम ही होगी।

तो इस तरह यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यह बालों को अच्छा इफेक्ट देने के साथ आपके बालों को हेल्थ भी बनाए रखने में बेहतर काम करता है।

साथ ही यह हेयर कलर 28 बार शैंपू करने तक आपके बालों में बरकरार रहता है तथा इससे बालों में बिल्कुल भी रूखापन नहीं आता।

BUY THIS

यह Hair Dye क्यों खरीदें?

क्योंकि…

• यह हेयर कलर बालों को स्टाइलिश दिखाता है।

• इसे इस्तेमाल करने से बाल नेचुरल सुंदर लगते हैं।

• ये काफी लॉन्ग लास्टिंग प्रभाव देता है।

3. L’Oreal Paris Excellence Triple Care Hair Colour :

यह ट्रिपल हेयर कलर बालों को इस तरह कलर प्रदान करता है जिससे आपके बाल नेचुरल और खूबसूरत दिखाई दें।

इसके अलावा इसमें अमोनिया की मिलावट नहीं है तो यह आपके बालों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता।

और अगर आप इसे अपने स्कैल्प से दूर बालों में इस्तेमाल करेंगे तो इसके कोई भी नुकसान नहीं होंगे।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह लोंग लास्टिंग हेयर कलर है जो लंबे समय तक आपके सफेद बालों को कवर करके उन्हें सुंदर और एक्ट्रेकटिव बनाता है।

BUY THIS

क्यों खरीदें यह Hair Color?

इसको खरीदना चाहिए क्योंकि…

• इससे बालों में स्मूद इफेक्ट बना रहता है।

• यह कलर आपके ग्रे हेयर भी कवर करता है।

• यह अन्य loreal hair colour की तरह अमोनिया मुक्त है।

4. L’Oreal Paris Excellence 3 Natural Darkest Brown Hair Colour :

अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं और आपको ऐसा हेयर कलर चाहिए जिससे बहुत कम साइड इफेक्ट हों और आपके बालों में एक बहुत अच्छा कलर आए।

तो ऐसे में यह हेयर कलर आपकी बहुत मदद कर सकता है क्योंकि यह बालों को हेल्दी बनाए रखता है तथा इसमें प्रोकैरेटिन मौजूद है जो बाल खराब होने से बचाता है।

यानी यह हेयर कलर आपके बालों को साइड इफेक्ट नहीं करता और नेचुरल तरीके से बालों में एक प्रभावी लुक प्रदान करता है जिससे आपके हेयर खूबसूरत दिखते हैं।

BUY THIS

यह Hair Colour क्यों खरीदें?

इसे आपको इसलिए खरीदना चाहिए क्योंकि …

• इसमें प्रो कैरेटीन मौजूद है जो बालों को क्रीमी और सिल्की बनाता है।

• साथ ही यह अमोनिया फ्री और सल्फेट फ्री है।

• यह आपके बालों नुकसान नहीं पहुंचाता।

5. L’Oreal Paris Permanent Hair Colour :

लॉरिअल का परमानेंट हेयर कलर भी available है तो आप इसे भी आजमा सकते हैं यह हेयर कलर बालों को काफी लंबे समय तक रंगने का काम करता है।

हालांकि परमानेंट हेयर कलर बालों पर इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है लेकिन यदि आप अपने बालों पर स्टाइल देने के लिए बहुत कम हेयर कलर उपयोग करते हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

इसकी खास बात यह है कि यह बालों में अप्लाई होने के बाद आपके बालों में वॉल्यूम बढ़ाता है बालों को सिल्की और स्ट्रेट भी बनाता है साथ ही यह आपके बालों को प्रोटेक्ट करने का काम भी करता है।

BUY This

इस Hair Color को क्यों खरीदें?

क्योंकि…

• इसमें प्रो कैरेटीन शामिल किया गया है।

• केवल आधे घंटे में आपके बालों को long-lasting प्रभाव देता है।

• यह आपके grey hair की समस्या को खत्म करने में मदद करता है।

• बालों की स्ट्रेंथ बढ़ाता है ये।

Loreal Hair Colour इस्तेमाल करने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें –

• इस हेयर कलर को उपयोग करने से पहले इस पर लिखे लेबर को ध्यान से पढ़ें।

• ध्यान रहे कलर आपके बालों पर ही लगे स्किन पर नहीं।

• हेयर कलर को इस्तेमाल करने के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उसे अपने स्कैल्प में बिल्कुल भी ना लगाएं।

• 40 मिनट से ज्यादा इसे अपने बालों में लगाकर ना रखें अगर आधे घंटे में कलर ना सूखे, तो 10 मिनट के बाद अपने बालों को वॉश करें।

• इसे अपनी आंखों से भी दूर रखें क्योंकि यह आंखों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।

• यदि आप एक बार अपने बालों पर Loreal hair colour यूज़ कर चुके हैं तो इसे दोबारा 6 महीने बाद ही उपयोग करें नहीं तो नुकसान हो सकते हैं।

• इस कलर को बालों में लगाने के लिए कांच की कटोरी में निकालें क्योंकि अन्य धातु के साथ यह इंस्ट्रक्शन कर सकता है।

• Loreal hair color को लगाने के बाद धूप के संपर्क में ना जाएं।

अंतिम शब्द – I Hope आपको इस आर्टिकल में बताई गई लोरियल हेयर कलर के बारे में जानकारी पसंद आई, आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे share करें।

अगर आपने यह कलर उपयोग किया है तो अपने अनुभव को हमारे साथ कमेंट में शेयर करें ताकि Readers को loreal hair colour के बारे में सच्चाई पढ़ने को मिलें।

Other Posts….

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply