Bella Vita eye lift cream uses in Hindi

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है अगर आप इस पोस्ट पर आएं हैं तो जाहिर है कि आप आंखों के आसपास काले घेरे या सूजन की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

और आप अपनी प्रोब्लम का एक ऐसा समाधान चाहते हैं जो वाकई आपके लिए अच्छा काम करें और रिजल्ट भी जल्दी देखने को मिलें।

इसे भी पढ़ें | NicoLips: होंठों का कालापन दूर करने का फोर्मुला जो बनाए आपके Lips खूबसूरत

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं इस लेख में हम आपको Bella Vita eye lift cream के फायदे, नुकसान, प्राइस, उपयोग की जानकारी दे रहें हैं जो कि एक शानदार समाधान है आपकी समस्या का, तो पढ़ते रहिए….

बेला वीटा आई लिफ्ट क्रीम क्या है?

A beautiful woman applyin Bella Vita eye lift cream below her eyes
Bella Vita eye lift cream uses in Hindi

Bella Vita Organic Eyelift Under Eye Cream आखों के आसपास काले घेरे और सूजी हुई आंखों को कम करने का एक बेहतरीन तरीका है।

यह प्राकृतिक सामग्री से तैयार किया गया है जब इसे इस्तेमाल करते हैं तो यह सुखदायक ठंडक महसूस कराता है और यह रक्त प्रवाह बेहतर करता है जिससे परिणाम जल्दी प्राप्त होते हैं।

Bella Vita Organic Eyelift क्या काम करती है?

Bella Vita eye lift cream एक आयुर्वेदिक आंखों की औषधि है आंखों के नीचे से यह dark circles दाग एवं सूजन हटाने की अंडर-आई क्रीम जेल है।

इसके नियमित प्रयोग से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें organic चीजें मिली हुई हैं।

Bella Vita eye lift cream की सामग्री की जानकारी –

इसमें निम्नलिखित सामग्री मौजूद है :

एक्वा, एलो वेरा की पत्ती का सत्त, खीरे का सत्त, जोजोबा, विटामिन ई, ग्लिसरीन, बादाम, गेहूं के बीज का तेल, तुलसी का सत्त, सोडियम बेंजोएट, पोटैशियम सॉर्बेट..

बेला वीटा आई लिफ्ट क्रीम में प्रमुख रूप से खीरा, एलोवेरा, बाकुची और विटामिन ई की शामिल किया है यह चीजें आंखों के ऊपर नीचे काले घेरे को हटाने और मौजूद झुर्रियों को साफ करने में हेल्पफुल हैं।

इसे भी पढ़ें | सेब के छिलके आंखों के लिए भी होते हैं लाभकारी

BellaVita Eye Cream कीमत क्या है?

A beautiful woman showing result of Bella Vita eye lift cream on her eyes
Bella Vita eye lift cream uses in Hindi

यह क्रीम हरियाणा (भारत) की कंपनी है जो दावा करती है कि BellaVita Eye Cream आर्गेनिक और केमिकल फ्री है।

इनके सभी प्रोडक्ट्स आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे यह कंपनी आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है लोग इसके प्रोडक्ट को पसंद कर रहे हैं।

इनके प्रोडक्ट ओनलाइन लगभग सारी बड़ी वेब्सीटेस पर मौजूद हैं तो आप इन्हे Amazon वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते हैं वहां ऑफर्स भी मिलते हैं।

इसकी कीमत – 20 ग्राम के लिए 499 रुपये।

उपलब्धता – बेला वीटा और कई अन्य ऑनलाइन स्टोर।

शेल्फ जीवन – 18 महीने है।

Check PRICE On Amazon…

आई लिफ्ट क्रीम के उपयोग – EyeLift under eye Cream uses

इस क्रीम के यह उपयोग हैं :

  • इसके इस्तेमाल से आंखों की सूजन खत्म हो जाती है।
  • इससे आंखों की थकान दूर होती है।
  • इस्तेमाल से आंखों पर ताजगी महसूस होती है।
  • आंखों के आसपास आपको दर्द है तब भी है आपकी मदद करती है।

आई लिफ्ट क्रीम के फायदे – BellaVita Eye Cream Benefit In Hindi

A beautiful woman showing her eyes puffiness cure to Bella Vita eye lift cream
Bella Vita eye lift cream uses in Hindi

यह एक अच्छी क्रीम है जो सच में काम करती है इसके उपयोग से आपको यह फायदे देखने को मिलेंगे –

• यह आंख के डार्क सर्कल कम करने के लिए बेस्ट क्रीम है।

• Eye Lift under eye cream डार्क सर्कल्स एसी दाग झुर्रियां एवं एजिंग साइन पर बेहतर तरह से काम करता ता है।

• यह चेहरे पर मौजूद आंखों की थकान को दूर करने में लाभ भी पहुंचाती है।

• BellaVita Eye Cream से डार्क ब्लैक लाइन, फाइन लाइंस, एजिंग साइन से छुटकारा मिलता है।

• यह पफी आई के साथ झुर्रियों की समस्या का भी इलाज करती है।

• BellaVita Eye Cream लगाने के साथ पानी की मात्रा का सेवन ज्यादा करने से इसके ज्यादा फायदे होते हैं।

• इसमें सभी प्राकृतिक सामग्री को शामिल किया गया है जो इसे सुरक्षित सुनिश्चित करती हैं।

• इसका इस्तेमाल करने से आंखों के चारों ओर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

• यह आंखों के आसपास की त्वचा को मोइश्चराइज़ करती है।

• इससे आंखों को आरामदायक प्रभाव मिलता है।

• यह क्रीम कोमल और ठंडक देने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें | Wow alovera gel त्वचा और बालों के लिए कैसा है? | फायदे नुकसान प्राइस और इस्तेमाल करने का सही तरीका

आईलिफ्ट अंडर आई क्रीम के नुकसान –EyeLift under Eye Cream Side effects in Hindi

Bella Vita eye lift cream के नुकसान उस जब होगा यदि आप इसे आंखों के त्वचा पर लगाते वक्त आंखों में अंदर पंहुचा लेते हैं।

अगर ऐसा होता है तो यह दुष्प्रभाव हो सकते हैं –

>> आंखों में जलन हो सकती है।

>> आंखों का लाल होना।

>> आंखों में दुखने लगती है।

इसलिए कृपया सावधानी के साथ आंखों पर किसी भी क्रीम या जेल का उपयोग करें।

हालांकि यह क्रीम त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखाती यह स्किन पर प्रभावी परिणाम देने वाली क्रीम है।

आई लिफ्ट क्रीम इस्तेमाल कैसे करें – Bella Vita Organic EyeLift under eye Cream Gel how to use

Bella Vita eye lift cream (Eye lift Cream uses) इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है सिर्फ कुछ बातों ध्यान रखना होगा।

A beautiful woman showing her eyes dark circles removing to Bella Vita eye lift cream
Bella Vita eye lift cream uses in Hindi

पहले देखते हैं कैसे यूज़ करें तो

1. सबसे पहले आंखों को पानी से धो लें और फिर यह नेचुरल क्रीम अपनी उंगली पर निकलें।

2. अब क्रीम को आंखों के नीचे ऊपर लगाएं आपको थोड़ी सी अमाउंट में बेला वीटा अंडर आंख क्रीम का उपयोग करना है।

3. उसके बाद रिंग फिंगर से हल्के हल्के राउंड करके मसाज करें ताकि आई लिफ्ट क्रीम त्वचा में अच्छे से एब्जोर्ब हो जाए।

4. इस क्रीम को इस प्रक्रिया के अनुसार आप दिन में दो बार मॉर्निंग एंड नाइट में यूज़ कर सकते हैं।

अब ये बातें जरूर ध्यान रखें –

~ क्रीम को लगाते वक्त बहुत ध्यान से लगाएं सुनिश्चित करें कि यह आंखों में बिल्कुल ना जाए।

~ बहुत कोमलता से धीरे-धीरे हल्के हाथों से घुमावदार मसाज करें।

~ कभी भी सुखी आंखों पर इसका उपयोग ना करें पहले आंखों की त्वचा को गीली करें।

Buy Now

आपको Bella Vita eye lift cream क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?

अब चलिए Bella Vita eye lift cream की कुछ विशेषताएं जान लेते हैं –

प्राकृतिक सामग्री से बना प्रोडक्ट है : इसमें नारियल,एलो वेरा, बकुची और विटामिन ई का सुखदायक मिश्रण मिलाया गया है।

डार्क सर्कल्स को हल्का करती है : इसमें मौजूद विटामिन ई त्वचा को हल्का करने के लिए जाना जाता है और डार्क सर्कल्स को कम करने में भी यह कारगर उपाय है।

लाइटवेट फॉर्मूला : जी यह एक लाइटवेट क्रीम है आईलिफ्ट आई क्रीम को लगाने के बाद चिकना या भारी महसूस नहीं होता।

सल्फेट-मुक्त और पैराबेन-मुक्त : यह प्राकृतिक क्रीम हानिकारक रसायन से मुक्त है यह आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाती।

प्राकृतिक रेटिनॉल : इसमें बकुची भी है जिस में प्राकृतिक रेटिनॉल होता है जो त्वचा की लोच में सुधार करने के साथ महीन रेखाओं और झुर्रियों को खत्म करता है।

हानिकारक यूवी किरणों से बचाएं : हमें बादाम का तेल है जो विटामिन ई और एंटीऑक्सिडेंट से युक्त होता है।

तो इसके उपयोग से आपकी आंखों के नीचे की संवेदनशील त्वचा को यूवी किरणों से सुरक्षा मिलती हैं।

इसे भी पढ़ें | Nivea Men cream डार्क स्पॉट हटाए, पुरुषों की त्वचा को 7 दिनों में आकर्षक बनाए

आई लिफ्ट क्रीम के साथ मेरा अनुभव – EyeLift Under Eye Cream Review in Hindi

सबसे पहले इसकी पैकेजिंग के बारे में बात करते हैं जो मुझे काफी पसंद आई यह एक टब रूप के छोटे से कंटेनर में आती है।

चलिए अब बेला वीटा ऑर्गेनिक आईलिफ्ट अंडर आई क्रीम के साथ मेरा अनुभव कैसा रहा है।

तो आईलिफ्ट आई क्रीम का रंग हल्का हरा होता है और यह गाढ़े जेल फोर्म की बनावट में होती है। इसकी प्रमुख सामग्री ककड़ी और alovera है।

इसकी सुगंध बहुत हल्की और जबरदस्त है लेकिन यह खुशबू क्रीम अप्लाई करने के तुरंत बाद दूर हो जाती है।

इसकी अच्छी चीज यह है कि यह अंडर आई क्रीम त्वचा में जल्दी एब्जोर्ब हो जाती है और केवल थोड़ी सी मात्रा में बेहतर लिए देती है।

Bella Vita eye lift cream आंख के आसपास की त्वचा को एक चिकना और कोमल त्वचा अहसास देती है।

यह Bella Vita eye lift cream आपको मेकअप करने से पहले लगाना चाहिए क्योंकि इसको लगाने के बाद मेकअप बिना चिकनाहट के त्वचा में ठीक से सेट हो जाता है।

मैंने Bella Vita eye lift cream को पिछले 3 महीने से ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल किया है और इससे मेरी आंखों पर बहुत अच्छा असर किया है।

Bella Vita eye lift cream के बारे में मेरा सुझाव –

इस क्रीम को अच्छे इफेक्ट दिखाएगी यदि आप इसे दिन में दो बार लगाते हैं।

और Bella Vita eye lift cream अगर आप 2-3 महीने रेगुलर इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका असर बहुत अच्छा देखने को मिलेगा।

इसका इस्तेमाल करते समय हमेशा सावधानी रखें कि यह आंखों में न पहुचें।

और क्रीम लगाने के बाद लगभग 3मिनट तक मसाज करें इससे आपको ज्यादा बेहतर महसूस होगा।

इसे भी पढ़ें | Sper sunscreen lotion के लाभकारी इफेक्ट के बारे में जानकारी

Bella Vita eye lift cream लगाते समय न करें ये गलतियां :

इन गलतियों से बचें –

• बहुत ज्यादा मात्रा में Bella Vita eye lift cream यूज करना‌।

• आई क्रीम को एब्जॉर्ब न होने देना और दूसरा प्रोडक्ट यूज़ कर लेना।

• गलत तरीके से इस क्रीम को अप्लाई करना।

• ड्राई स्किन पर Bella Vita eye lift cream लगाना।

• आंखों के करीब Bella Vita eye lift cream लगाना।

• आई क्रीम को लगाकर तेजी से रगड़ना।

Check Other Best Options….

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट –

Leave a Reply

%d bloggers like this: