Glyco 6 Cream In Hindi: ग्लाइको 6 क्रीम के फायदे, नुकसान उपयोग और सुरक्षा जानकारी

Glyco 6 क्रीम का इस्तेमाल खासतौर पर चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल विशेषकर दाग-धब्बों पर ही करना चाहिए क्योंकि इसके ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा छिल सकती है।

Glyco 6 क्रीम क्या है?

A beautiful girl showing Glyco 6 cream effects on her face
Glyco 6 cream in hindi

इस क्रीम को बनाने में ग्लाइकोलिक एसिड, लवण उपयोग किया जाता है जो स्किन पर हुए दाग धब्बों को कम करके मुंहासों की समस्या को दूर करने में प्रभावी परिणाम देता है।

इस क्रीम को लगाने से दाग धब्बे तो कम होते हैं लेकिन यह लाभकारी होने के साथ नुकसानदायक भी है।

यदि आप इसका इस्तेमाल सही से नहीं करेंगे तो आपको इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

ग्लाइको 6 क्रीम का उपयोग किस लिए किया जाता है?

1) ग्लाइको 6 क्रीम को मुहांसों की समस्या से निपटने के लिए उपयोग किया जाता है।

2) यह एक एंटी एजिंग क्रीम की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती है।

3) इस क्रीम से त्वचा के दाग धब्बे कम हो जाते हैं।

4) पिगमेंटेशन यानी झाइयों की समस्यां दूर करने में भी यह प्रभावी है।

Glyco 6 Cream पैकेज और क्षमताएं:

इस Cream निम्न पैकेज और क्षमताओं में उपलब्ध है:

• ग्लाइको 6 त्वचा क्रीम पैकेज: 30 gm.

• ग्लाइको 6 त्वचा क्रीम क्षमता: 30 gm.

Glyco 6 cream की जानकारी:

  • ब्रांड का नाम – Glyco 6.
  • आइटम का फ़ॉर्म – क्रीम।
  • स्किन का प्रकार – सभी तरह की त्वचा।
  • प्रोडक्ट के लिए विशिष्ट उपयोग – मुंहासे, निशान, झुर्रियाँ के लिए।

Glyco 6 cream की खुशबू:

यह क्रीम फूलों की सुगंध प्रदान करती है यानी इसमें से फूलों की तरह खुशबू आती है लेकिन इसकी खुशबू संवेदनशील है जो शायद सबको पसंद नहीं आती।

यह त्वचा क्रीम में आसानी से समा जाती है और इसको लगाने के बाद यह बहुत जल्दी स्किन में अवशोषित भी हो जाती है।

Glyco 6 cream की बनावट:

इस क्रीम की बनावट मोटी होती है यह स्किन पर आसानी से फैल जाती है और बहुत जल्दी त्वचा में समा भी जाती है।

इसके साथ ही यह त्वचा में नमी भी प्रदान करती है जिससे स्किन पूरे दिन मॉइस्चराइज्ड महसूस करती है।

इसके क्या उपयोग होते हैं? | Glyco 6 Cream Uses In Hindi

A beautiful girl showing Glyco 6 cream effects on her face
Glyco 6 cream in hindi

इस क्रीम को उपयोग करने के लिए कारण आपको नीचे दिए जा रहे हैं:

  • झुर्रियों को कम करती है।
  • हाइपरपिगमेंटेशन अर्थात झाइयां की समस्या भी दूर करने में मदद करती है।
  • मुहासों के निशान मिटाती है।
  • पिंपल होने से रोकती हैं।
  • स्किन में जल्दी समा जाती है।
  • बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल होती है।
  • फोटो एजिंग (धूप के कारण त्वचा पर झुर्रियां पड़ना) का इलाज करती हैं।
  • बैक्टीरिया को नष्ट करती है।
  • स्किन से सूजन हटाती है।
  • जीवाणुनाशक एजेंट का काम करती है।
  • त्वचा की रंगत में सुधार लाती है।

पढ़ें – Lakme lumi cream त्वचा की रंगत सुधारने का कामयाब तरीका।

ग्लाइको 6 क्रीम के फायदे – Glyco 6 cream benefits in hindi

इस क्रीम के कुछ लाभकारी गुण निम्नलिखित हैं:

1. मुंहासों के निशान हटाती है।

यह क्रीम स्किन पर होने वाले पिंपल के निशान को निष्क्रिय करने में भी काफी कारगर है यदि आपके चेहरे पर पिंपल के पुराने निशान हैं तो आप इस क्रीम का उपयोग करके उनसे छुटकारा पा सकते हैं।

2. भविष्य में पिंपल होने से रोकती है।

यह क्रीम सबसे ज्यादा प्रभावी पिंपल की समस्या के लिए ही है पिंपल के निशानों को हटाने के साथ यह भविष्य में पिंपल ना हो इसकी संभावना को भी कम करती हैं।

3. त्वचा के टोन (Skin tone) को सुधारती हैं।

यह क्रीम स्किन टोन को लाइट करने में भी मदद करती है तथा स्किन पर हुए टेन को हटाकर ब्राइटनेस लुक देती है।

4. अफॉर्डेबल है।

यह क्रीम सस्ती मिल जाती है जो हर किसी के लिए अफॉर्डेबल है इसे कोई भी उपयोग कर सकता है।

5. यात्रा के अनुकूल पैकेजिंग।

इसकी पैकेजिंग इस तरह की है कि आप इसे यात्रा के दौरान भी अपने साथ रख सकते हैं और इसका उपयोग कहीं पर भी कर सकते हैं।

6. त्वचा की लाइनों को हटाने में लाभकारी।

यह उम्र बढ़ने के साथ त्वचा पर आई लाइनों को हटाने वाली क्रीम के रूप में कारगर है इस क्रीम के उपयोग से आप अपने चेहरे से झुर्रियों को हटा सकते हैं।

7. त्वचा से बैक्टीरिया को खत्म करती है।

इस क्रीम के उपयोग से त्वचा पर हो रही बैक्टीरिया की समस्या दूर हो जाती है यह स्किन पर हुए बैक्टीरिया को नष्ट कर देती है।

8. सूजन को कम करती है।

यदि आपके चेहरे पर सूजन आ रही है तो इस क्रीम के उपयोग से सूजन कम हो जाएगी और चेहरा नॉर्मल स्थिति में आ जाता है।

9. पिगमेंटेशन व भूरे रंग के निशान से निजात दिलाने में मदद करती है।

किसी भी प्रकार के भूरे रंग के निशान यदि चेहरे पर दिखते हैं उनसे निजात दिलाने और पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने में यह क्रीम काफी प्रभावी कार्य करती है।

10. त्वचा के हाइड्रेशन स्तर को बढ़ावा देती है।

यह क्रीम स्किन की नमी को बरकरार रखती है इस क्रीम के उपयोग से चेहरा हाइड्रेट रहता है जिससे हमेशा त्वचा पर ताजगी नजर आती है।

11. कोलेजन उत्पन्न करने में मदद करता है।

यह क्रीम कॉलेजन के उत्पादन को भी बढ़ाती है जिससे चेहरे की त्वचा मोटी दिखती है इससे त्वचा पर होने वाली समस्याएं कम हो जाती हैं।

12. रोमछिद्रों को साफ रखता है।

इस क्रीम में ग्लाइकोलिक एसिड होता है जो रोम छिद्रों को साफ रखने में मदद करता है जिससे स्किन में ब्लैकेड्स और वाइटइड्स की प्रॉब्लम नहीं होती।

ग्लाइको 6 क्रीम के नुकसान – Glyco 6 Cream Side Effects In Hindi

A beautiful girl showing Glyco 6 cream side effects on her face
Glyco 6 cream in hindi

इस क्रीम को लगाने से इस तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं –

1. त्वचा लाल हो सकती है।

इस क्रीम में कुछ ऐसे केमिकल मिलाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को लाल कर देते हैं।

यदि आप इसका उपयोग अधिक मात्रा में और ज्यादा समय तक करेंगे तो इससे त्वचा लाल हो जाती है।

यदि इसके उपयोग से आपकी त्वचा लाल पड़ती है तो क्रीम का उपयोग कुछ समय के लिए ना करें और डॉक्टर से परामर्श लेकर इसका उपयोग निर्देशानुसार करें।

2. दाग धब्बे बढ़ सकते हैं।

यह क्रीम ज्यादा उपयोग करने की स्थिति में चेहरे पर भूरे रंग के दाग धब्बे बढ़ाने का कारण भी बन सकती है तो आपको इसे सही तरीके से उपयोग करना है।

तभी आपको इसके परिणाम अच्छे मिलेंगे अन्यथा यह साइड इफेक्ट का कारण बन सकती हैं।

3. रैशेज होने की समस्यां।

इस क्रीम के उपयोग से संवेदनशील सामग्री के कारण प्रेषित हो सकते हैं आपको रैशेज कोई समस्या हो तो तुरंत इसे उपयोग करना बंद कर दें और चिकित्सक से परामर्श लें।

4. खुजली।

यह क्रीम लाइटवेट नहीं है इस क्रीम के उपयोग से चेहरे पर खुजली की समस्या हो सकती है।

5. त्वचा को पतली बनाती है।

यह क्रीम स्किन को पतला कर देती है यानी ऊपर की स्किन को उतारकर अंदर की स्किन को बाहर उभारती है।

जिससे स्किन अनहेल्थी होने लगती है और त्वचा समस्याओं के संपर्क में जल्दी आ जाती है।

6. कैंसर होने का खतरा।

यह क्रीम स्किन को पतली बनाती है जिससे स्किन बहुत जल्दी प्राकृतिक रूप से संवेदनशील बन जाती हैं।

ऐसे में सूरज के संपर्क में आने से स्किन कैंसर होने की संभावना रहती है।

इस्तेमाल कैसे करें‌ – Glyco 6 Cream How To Use In Hindi

यह क्रीम उपयोग करने के लिए निम्न तरीके फॉलो करें

इस क्रीम को दिन में उपयोग नही करना चाहिए इस त्वचा देखभाल क्रीम को हमेशा रात में ही यूज़ करें।

इसको चेहरे पर लगाने के लिए पहले अपना फेस अच्छे से क्लीन कर लें।

उसके लिए किसी भी अच्छे फेस वॉश से अपना चेहरा धो लें।

चेहरे को कॉटन के कपड़े या टावल की मदद से सुखा लें और उसके बाद क्रीम को अपने हाथ पर निकालें।

और अपनी उंगली की मदद से चेहरे पर अप्लाई करें इसे बहुत कम मात्रा में उपयोग करें।

अब हल्के हाथों से क्रीम को पूरे चेहरे पर लगाएं, पहले जहां पर आपकी निशान है वहां पर 2 मिनट के लिए मसाज करें।

यह क्रीम लगाने के बाद चेहरे को रगड़े नहीं।

क्रीम को इस्तेमाल करने के दौरान एक अच्छी सनस्क्रीन भी जरूर लगाएं, सनस्क्रीन आपकी स्किन को सूरज की रोशनी से सुरक्षा देती है और साइड इफेक्ट होने की संभावना को कम करती है।

किन लोगों को इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

दोस्तों कोई भी क्रीम हो सभी के लिए अच्छी नहीं हो सकती इसी तरह यह क्रीम भी सभी के उपयोग के लिए सही नहीं है :

• त्वचा पर घाव है तो इस क्रीम का इस्तेमाल करना अवॉइड करें क्योंकि यह घाव को बढ़ा सकती है।

• 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह क्रीम सुरक्षित नहीं है इसलिए उन्हें भी इसे उपयोग करने से बचना चाहिए।

• अगर चेहरे पर किसी तरह की एलर्जी हो रही है तो ऐसे में यह क्रीम आपकी एलर्जी को बढ़ाने का कारण बन सकती है इसलिए इसे ना लगाएं।

• अगर आपने यह क्रीम एक बार इस्तेमाल की है लेकिन इसे लगाने की वजह से त्वचा पर साइड इफेक्ट दिख रहे हैं तो ऐसे में भी इसको लगाना आपकी स्किन के लिए अच्छा नहीं है।

ग्लाइको 6 क्रीम की खुराक जानकारी – Glyco 6 Cream Doze In Hindi

• इस क्रीम को बहुत कम क्वान्टिटी में उपयोग करना चाहिए।

• रोज इस्तेमाल न करके दो दिन में एक बार प्रयोग करें।

• यदि चेहरा लाल हो जाए तो कुछ दिन इस क्रीम को लगाना छोड़ दें।

• दोबारा क्रीम के उपयोग से पहले डॉक्टर से इसके उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

भंडारण:- Glyco 6 cream को ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करके रखें।

ग्लाइको 6 क्रीम सुरक्षा जानकारी – Glyco 6 Cream Safety Information:

• क्रीम का उपयोग करने से पहले इस पर लिखे लेबल को ध्यान से पढ़ें।

• अधिक मात्रा में क्रीम का उपयोग ना करें।

• इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• क्रीम लगाने के बाद धूप में ना जाएं।

• यदि आप इस क्रीम का उपयोग कर रहे हैं तो दिन में सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

• इसको को आंखों के आसपास और होठों के आसपास ना लगाएं क्योंकि यह जगह ज्यादा संवेदनशील होती हैं।

Glyco 6 Skin Cream के इंटरैक्शन:

इस जानकारी के लिए कृपया अपने चिकित्सक या दवा विक्रेता या उत्पाद पैकेज से परामर्श लें।

Glyco 6 cream की सावधानियां:

• सूर्य की धूप से बचें।

• लंबे समय तक रोजाना इसका इस्तेमाल ना करें।

• त्वचा पर जलन होने पर इस्तेमाल करना बंद कर दें।

• क्रीम लगाने से पहले और बाद में हाथों को धो लें।

• साफ और सूखी त्वचा पर इसका उपयोग करें।

Glyco 6 Cream के बारे में चेतावनी:

1) यह केवल बाहरी उपयोग के लिए।

2) यदि त्वचा पर कोई घाव है तो उस पर Glyco 6 cream को ना लगाएं।

3) चिकित्सक की जानकारी लेकर उनके अनुसार इस क्रीम का उपयोग करें।

4) दिन के समय इस क्रीम का उपयोग बिल्कुल ना करें।

5) गर्दन पर क्रीम का उपयोग बहुत ज्यादा कम मात्रा में करें क्योंकि यह एक संवेदनशील प्रोडक्ट है।

6) प्रेगनेंसी के दौरान इस क्रीम को उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।

7) स्तनपान कराने वाली मां को भी इस क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

विशेष जानकारी यदि आप इस क्रीम का उपयोग कर रहे हैं तो हफ्ते में दो बार घरेलू फेस पैक लगाएं ताकि आपकी स्किन खराब ना हो।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply