bf.7 covid in Hindi | भारत को bf.7 COVID से डरने की जरूरत नहीं ऐसा क्यों?

bf.7 covid भारत में नये कोरोना का आगमन हो चुका है जो पुराने कोरोनावायरस का नया वेरिएंट है bf.7 लेकिन भारत के लोगो को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है ऐसा क्यों?

bf.7 covid varient
Covid varient bf.7 in hindi

चीन में कोरोना के मामले की संख्या बढ़ रही हैं और लाखों कोविड केस सामने आ रहे हैं क्योंकि चीन में ओमीक्रोन का वेरिएंट बीएफ 7 तबाही मचा रहा है तो अन्य देश भी इस सम्बन्ध में परेशान हैं।

जिसमें भारत भी शामिल है लेकिन भारत के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस नये कोरोनावायरस और उनसे निपटने के लिए भारत की पूरी तैयारी है।

Bf 7 कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में फिर से corona का डर फैला दिया है जिसको लेकर भारतवासी भी चिंतित हैं लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि हमें डरने की जरूरत नहीं।

कैलिफोर्निया के स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट के आंकड़ों के मुताबिक यह कोरोना का यह नया वेरिएंट चीन में 2021 फरवरी में ही पहचाना गया था क्योंकि यह ba.5 ग्रुप का हिस्सा है।

यह जरूर पढ़ें | Benefits Of Good Health या अच्छे स्वास्थ्य के क्या फायदे होते हैं?

आखिर क्या है ओमिक्रॉन का bf.7 वेरिएंट?

BF.7 कोविड, ओमिक्रॉन वेरिएंट BA.5 का ही वर्जन है कोविड का यह नया वेरिएंट बहुत ज्यादा जल्दी इंफेक्शन फैला सकता है साथ ही यह दोबारा संक्रमण पैदा करने की उच्च क्षमता रखता है।

Bf.7 टीकाकरण कराए लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है एक अध्ययन के मुताबिक BF.7 वेरिएंट में पूर्व वायरस की तुलना में 4.4 गुना ज्यादा न्यूट्रलाइजेशन रेसिस्टेंस है।

अर्थात् कोविड वैक्सीन से बनी एंटीबॉडीज भी इस नए वायरस के लिए पूरी तरह से प्रभावशाली नहीं हैं।

bf.7 कोविड के लक्षण – bf 7 covid variant symptoms in hindi

BF 7 के लक्षण गंभीर नहीं होते, लेकिन इस वैरिएंट में तेजी से फैलने की क्षमता है Bf.7 से संक्रमित व्यक्ति एक साथ लगभग 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

डॉ. एन.के. अरोड़ा के अनुसार, इसके लक्षण अन्य कोविड-19 वैरिएंट की तरह ही होंगे, लेकिन इस नए वैरिएंट का मुख्य लक्षण बदन दर्द है।

इस BF 7 के अन्य लक्षण निम्न हैं –

• बुखार।

• थकान।

• शरीर में दर्द।

• सिर में दर्द होना।

• गले में खराश।

• सांस लेने में दिक्कत।

• नाक बहना।

• खांसी।

• कमजोरी।

• मतली और दस्त।

• सीने के ऊपरी हिस्सों और गले के पास दर्द।

BF.7 भारत में कितना खतरनाक हो सकता है?

कोरोना के एक चीफ साइंटिस्ट ने कहा की यह वायरस इतना ख़तरनाक नहीं है जैसे मूल वायरस था जो भारतीयों को राहत देने वाली बात है।

उनका कहना है कि BF.7, ओमिक्रोन वैरिएंट का ही एक सब-वैरिएंट है हालांकि यह आगाह किया जा रहा है कि मास्क पहनकर रखें और यदि आवश्यक न हो तो भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए।

यह जरूर पढ़ें | Vicks Inhaler के लाभ, विक्स इनहेलर से पाएं बंद नाक से तुरंत राहत

bf.7 covid varient से बच्चों की सेहत को कितना खतरा?

बच्चों के लिए bf 7 के बारे में राजीव गांधी हॉस्पिटल के डॉ अजित कुमार का कहना है कि भारत में अबतक कोरोना की तीन लहर आ चुकी हैं।

पहली लहर में आमतौर पर सभी को यह संक्रमण हुआ, दूसरी लहर में युवाओं को कोविड संक्रमण हुआ था और तीसरी लहर में बुजुर्ग और बीमारी से पीड़ित लोग संक्रमित हुए थे।

लेकिन इन तीनों में से किसी भी लहर में बच्चों की सेहत को खतरा नहीं देखा गया था यदि बच्चे संक्रमित हुए भी थे तो लक्षण काफी हल्के रहे।

ओमिक्रॉन का वेरिएंट BF.7 हमारे देश में है लेकिन इससे कोई बड़ा जोखिम नहीं हुआ इसलिए बच्चों को लेकर घबराने वाली कोई जरूरत नहीं है इससे बच्चों को खतरा होने की संभावना नहीं है।

भारतीयों की हाइब्रिड इम्युनिटी (एंटी कोविड वैक्सीन) भारी पड़ी omicron bf.7 पर

भारत में ज्यादातर लोगों ने‘हाइब्रिड इम्युनिटी’ एंटी बायोटिक ले ली है

कोविड स्पेशलिस्ट डॉ ने कहा कि भारत की मौजूदा एंटी कोविड वैक्सीन ओमिक्रोन के अलग-अलग सब प्रकार को फैलने से रोकती है।

Covid varient bf.7
Covid varient bf.7 in hindi

कई तरह की रिसर्च बताती है कि इस साल की शुरुआत में ओमिक्रोन की इस नई लहर के कारण भारत में बहुत कम मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।

नए वेरिएंट को लेकर पुरानी वैक्सीन के लिए हुई एक रिसर्च में पाया गया है कि BF.7 वेरिएंट पुरानी वैक्सीन से बनने वाली एंटीबॉडी को कमजोर कर सकती है।

इसलिए डॉक्टर के बताए अनुसार यदि हमारे देश में सभी लोग जागरूक रहें और मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।

और सामाजिक दूरी का पालन करें तथा स्वच्छता का ध्यान रखें तो यह कोविड भी बेअसर हो जाएगा।

bf 7 वेरिएंट से किस तरह से कैसे करें अपना बचाव

डॉ. का कहना है कि बच्चों और बूढों को इस वायरस से ज्यादा सावधान रहना चाहिए क्योंकि इस उम्र में इम्युन सिस्टम कमजोर होता है। तो उन्हें खुद के बचाव के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।

चिकित्सक का सुझाव है कि – विशेषकर बच्चों और बूढ़ों को इस समय (सर्दी में) जुकाम खांसी जैसी समस्या से ज़रूर बचना चाहिए साथ ही खुद को ठंड न लगने दें।

अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं मतलब सोशल डिस्टेंसिंग रखें इसके अलावा हमेशा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें और दूसरे व्यक्ति से बहुत करीब खड़े रहकर बात न करें।

WHO ने बताया bf 7 के लिए मास्क के साथ क्या है जरूरी?

वायरस के फैलने से रोकने और इससे बचाव के लिए मास्क का उपयोग किया जाना आवश्यक है।

इसके साथ ही who ने यह भी कहा कि कोरोना के इस BF 7 वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा के लिए अकेले मास्क का इस्तेमाल करना पर्याप्त नहीं है।

इसके अलावा भी और महत्वपूर्ण चीजें है जिनका आपको खास ध्यान रखने की जरूरत है उसके लिए कोरोना से जुड़े अन्य नियमों का भी नियमित पालन करें।

साथ ही अपनी डेली की गतिविधियों को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए जैसे, शारीरिक दूरी बनाए रखें, अपने कमरों को अच्छी तरह हवादार रखना चाहिए, और हाथों को साफ रखें।

यह जरूर पढ़ें | इन 2 चीजों से पुराने से पुराने जुकाम को हमेशा के लिए करें जड़ से खत्म।

Bf 7 omicron को लेकर सरकार ने क्या कदम उठाए।

दुनियाभर में कोरोना के केस बढ़ रहें हैं यह देखकर भारतीय सरकार भी एक्शन में है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश में कोरोना के मुद्दे पर अधिकारियों और एक्सपर्ट के साथ बैठक भी की।

और उन्होंने इससे जुड़े विभाग और संस्थान को अलर्ट करते हुए कहा कि सतर्कतापूर्ण रहें और कोरोना के केस पर अपनी नजर बनाए रखें।

लेकिन सरकार ने चीन और अन्य देशों से आने वाली फ्लाइट्स को लेकर अभी तक कोई एडवाइजरी नहीं दी।

हां सरकार ने इतना किया कि जो लोग पहले से बीमारी से पीड़ित हैं और बुजुर्गों को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी है।

अगर भारत में कोरोनावायरस के लिए तैयारी की बात करें तो आपको बता दें की भारत एक महीने में क़रीब 5 करोड़ कोविड टेस्ट कर सकता है।

भारत के लगभग सभी राज्यों के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट तैयार है और राजधानी दिल्ली में एक दिन में 2500 टेस्ट किए जा रहे हैं।

मतलब यह है कि भारत सरकार का कहना है कि वह इस नए वेरिएंट बीएफ 7 कोविड के लिए तैयार हैं।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment