Sapistan in hindi: सपिस्तान जड़ी बूटी के फायदे नुकसान और उपयोग

हेलो दोस्तो आज हम ऐसी जड़ी बूटी (Sapistan) के बारे में बात करेंगे जो स्वास्थ्य के लिए बहुत शानदार है वो है यूनानी नुस्खा सपिस्तान है।

sapistan in hindi
sapistan in hindi

तो चलिए आज सपिस्तान के फायदे, नुकसान और उपयोग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और जानें इसकी सही खुराक कैसे लें।

सपिस्तान क्या होता है?

सपिस्तान एक यूनानी जड़ी बूटी है जो स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करती है यह विशेषज्ञ द्वारा परिक्षित ऐसी दवाई है जो शरीर को रोगाणु मुक्त रखने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें – पुराने जुकाम को ठीक करने के लिए काढ़ा कैसे बनाएं? और सेवन का तरीका क्या है?

सपिस्तान के क्या उपयोग हैं? – Sapistan uses in hindi.

Sapistan जड़ी बूटी का इस्तेमाल निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों के उपचार, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है:

• संक्रमण से बचाव के लिए।

• Coughing हो जाने पर।

• सर्दियों में सेहत का ख्याल रखने के लिए।

• सांस लेने में दिक्कत हो।

• जीवाण्विक संक्रमण की स्थिति में।

• पुराने ज़ुकाम का इलाज करने में।

• माइक्रोबियल संक्रमण हो।

• खांसी की समस्या का समाधान।

Sapistan इसके अलावा (यहां सूचीबद्ध नहीं किए गए उद्देश्यों) भी कई तरह से स्वास्थ्य को सुधारने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

सपिस्तान के फायदे – Sapistan benefits in hindi

सपिस्तान जड़ी बूटी के बहुत से स्वास्थ्य लाभ हैं जो मुख्य रूप से सर्दियों में हमारी हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

सपिस्तान के कुछ फायदे निम्नलिखित हैं।

1. छाती में जमा बलगम को निकालने में कामयाब दवाई।

Sapistan के नियमित सेवन से छाती में जमे बलगम को निकाला जा सकता है इससे आप खुद को एक स्वस्थ खुली हुई सांस लेने के लिए बेहतर महसूस कर पाते हैं।

2. गले की खराश मिटाने में सहायता करता है।

सैपिस्तान आपके गले की खराश को ठीक करने में भी मदद करता है अगर आपके गले में खराश हो जाए तो आप इसका काढ़ा बनाकर पी सकते हैं इसके सेवन से खराश में तुरंत राहत मिलती है।

3. सपिस्तान गले के इन्फेक्शन को ठीक करने में मददगार है।

आप के गले में किसी तरह का इंफेक्शन हो गया है तब भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह गले की इन्फेक्शन को ठीक करने में बहुत लाभकारी औषधि है।

4. गले की सूजन को ठीक कर देती है।

गले में सूजन है तब भी यह जड़ी-बूटी आपके लिए बहुत काम की है इसके उपयोग से आप अपने गले की सूजन को कम कर सकते हैं।

5. नजला जुकाम होने पर सिर दर्द को दूर करता है।

नजले जुकाम के कारण अक्सर सिर में दर्द हो जाता है तो इस दर्द का इलाज करने के लिए हर्बल सैपिस्तान काफी अच्छा नुस्खा है।

सिर दर्द को ठीक करने के लिए सपिस्तान का काढ़ा सेवन करें इसका सेवन करने से तत्काल लाभ दिखाई देता है।

6. जुकाम के कारण हुए बुखार से राहत मिलती है।

जुकाम होने पर शरीर में अकड़न होना तथा हल्का बुखार होने की शिकायत हो जाती है तो ऐसे में भी सपिस्तान आपको आराम दिलाने में सहायता करता है।

यदि आपको जुकाम के कारण बुखार है तो आप इसके पाउडर या काढ़े का सेवन कर सकते हैं दो से तीन बार सेवन करने पर इसका आपको बहुत अच्छा प्रभावी परिणाम मिलेगा।

7. सर्दी खांसी को ठीक करने में प्रभावी है।

यह जड़ी-बूटी सर्दी खांसी को ठीक करने में बहुत ज्यादा प्रभावी है इसके उपयोग से आपकी किसी भी तरह की खांसी हो बिल्कुल खत्म हो जाएगी।

8. नजला जुकाम में आराम मिलता है।

यदि आपको नजला जुकाम हो गया है तो आप सपिस्तान का उपयोग करके अपनी इस समस्या को सुलझा सकते हैं और खुद को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं।

9. यह नेचुरल एक्सपेक्ट्रेंट की तरह ही है।

Sapistan एक नेचुरल प्राकृतिक दवा है जो नेचुरल एक्सपेक्ट्रेंट की तरह के कार्य करती है जिसके माध्यम से हेल्थ बेहतर होती है।

10. पुराने जुकाम का बेजोड़ इलाज।

यह जड़ी-बूटी सबसे ज्यादा पुराने जुकाम को ठीक करने में प्रभावी है यदि आपको पुराना नजला जुकाम रहता है और आपका ज़ुकाम ठीक नहीं होता तो आप इस जड़ी बूटी को आजमा कर देख सकते हैं।

यह पुराने जुकाम को ठीक करने तथा बिल्कुल खत्म करने में मदद करता है उसके लिए इसका सेवन नियमित रूप से 3 महीने करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें – हमें चीनी क्यों नहीं खानी चाहिए और चीनी के अलावा मिठास के लिए और कौन सी चीज खानी चाहिए।

सपिस्तान के दुष्प्रभाव – Sapistan side effects in hindi.

सपिस्तान एक हर्बल जड़ी बूटी है जो यूनानी दवाओं में गिनी जाती है यदि इसका सही मात्रा में उपयोग किया जाए तो इसका कोई भी नुकसान या दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता।

इसलिए यदि आप सपिस्तान को अपनी सर्दी खांसी जुकाम को ठीक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो पहले अपने चिकित्सक की सलाह लें और सही मात्रा की जानकारी लेकर इसका सेवन करें।

सपिस्तान को इस्तेमाल करने का सही तरीका।

इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल करने के लिए 2 तरीके आजमा सकते हैं।

1. सपिस्तान का काढ़ा (Decoction of Sapistan ) – इसके लिए एक बर्तन में दो गिलास पानी रखें उसमें 10 sapistan के दाने डालकर एक गिलास होने तक इसे पकाएं।

अब जब यह 1 ग्लास पानी ‌रहे जाए तो इसे छलनी से छानकर सेवन करें बची सामग्री को फैंके नहीं, दुबारा शाम के वक्त इसी विधि से बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आपको पुराना जुकाम है तो आप इसका सेवन रोज दो बार 3 महीने तक करें ऐसा करने पर हर तरह का जुकाम खांसी बिल्कुल ठीक हो जाएगा।

2. सपिस्तान का पाउडर (Sapistan powder) – इसे बनाने के लिए 100g सपिस्तान 100g उन्नाब वह 100g अलसी को मिलाकर पीसकर चूर्ण बनाकर रखें।

इस पाउडर को रोजाना सुबह नाश्ते से पहले और शाम को डिनर से पहले गर्म पानी के साथ सेवन कर सकते हैं।

सपिस्तान का सेवन कब ना करें।

Sapistan सुबह नाश्ते से पहले और शाम को डिनर से 2 घंटे पहले सेवन करने से हेल्थ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

हमने आपको इस लेख में सपिस्तान क्या है इस के फायदे नुकसान और उपयोग करने के बारे में जानकारी दी है आशा करते हैं उपरोक्त जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply