क्या WOW Skin Science Onion Shampoo बालों के लिए वाकई अच्छा है? जानिए इसकी सच्चाई….

WOW Skin Science Onion Shampoo ऑनलाइन काफी प्रसिद्ध हो रहा है यदि आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो खरीदने से पहले इसके बारे में जान लें तभी खरीदें क्योंकि यह कोई सस्ता प्रोडक्ट नहीं जो हम सभी अफोर्ड कर सकें।

kartik Aryan and rashmika mandanna giving advertisement of WOW Skin Science Onion Shampoo
WOW Skin Science Onion Shampoo

अगर आप बालों से संबंधी आम समस्याओं के समाधान के लिए WOW Skin Science Onion Shampoo को यूज़ करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको इस शैम्पू के Fayde, Nuksan, Price, Use करने का तरीका देखने को मिलेगा।

जिससे आप एक समझदार ग्राहक की तरह सोचें और WOW Onion Shampoo पर अपने पैसे खर्च करके इसे खरीदने या ना खरीदने का फैसला लें सकें।

WOW Skin Science Onion Shampoo क्या है?

WOW Skin Science Onion Shampoo एक ऐसा शैम्पू है जो कि रेड अनियन सीड ऑयल एक्सट्रेक्ट (इसमें फ्लेवोनोइड्स, सल्फर युक्त यौगिकों और विटामिन बी, सी, डी और ई) जैसे कई तत्वों से मिलकर बना है।

यह आपके बालों की बहुत सारी समस्याओं जैसे बालों का टूटना और स्कैल्प की त्वचा के संक्रमण आदि से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाता है।

यदि आप 6 हफ़्तों तक इसका नियमित इस्तेमाल करते हैं तो आप बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

और पढ़ें –

WOW Skin Science Onion Shampoo मेरा रिव्यू

अगर हम किसी भी प्रोडक्ट पर अपने पैसे खर्च कर रहे हैं तो हमें पता होना चाहिए कि हम इसे क्यों खरीदें।

क्योंकि यदि हमें अच्छे परिणाम ही नहीं मिलेंगे तो हमारे खर्च किए गए रुपए तो बर्बाद होते ही हैं साथ ही प्रोडक्ट के नुकसान भी झेलने पड़ते हैं।

इसलिए यदि आप Skin Science Hair Shampoo को खरीदना चाहते हैं और आपको एक वजह चाहिए जिससे आप इसे खरीदें।

तो मैं आपको अपना एक्सपीरियंस इस शैंपू के साथ बताती हूं दरअसल मैंने यह शैंपू पिछले 7 महीने से उपयोग किया है।

और हां वाकई इसने मेरे बालों का टूटना कम किया है इसके उपयोग से मेरे दो मुंहे बालों की समस्या भी अब खत्म हो रही है इसके अलावा यह शैंपू बालों को ड्राई नहीं दिखाता।

तो मुझे यह शैंपू काफी पसंद आया है इसकी सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी है कि इसको इस्तेमाल करने के बाद बाल Mosturise दिखते हैं।

हो सकता है जिस तरह से इस शैंपू ने मेरे बालों पर परिणाम दिखाएं हैं सभी के लिए इस तरह के परिणाम ना मिलें।

लेकिन क्योंकि यह नेचुरल सामग्री से बना है तो यह आपके बालों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है आप इसे ट्राई करके देख सकते हैं।

वॉव अनियन शैम्पू की सामग्री – Wow Onion Shampoo Ingredients In Hindi

यह शैंपू रेड अनियन सीड ऑयल एक्सट्रेक्ट से बना है – इसमें फ्लेवोनोइड्स, सल्फर युक्त यौगिकों और विटामिन बी, सी, डी और ई जैसे तत्व मौजूद हैं।

जो बालों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इनसे बालों की जड़ें मजबूत बनती हैं तथा यह स्कैल्प को इन्फेक्शन से बचाने में मदद करते हैं।

इस शैंपू में हानीकारक तत्व का प्रयोग नहीं किया गया, यह आपके बालों की समस्याओं से बचाने के लिए कारगर साबित होगा।

वॉव अनियन शैम्पू के फायदे – WOW Skin Science Onion Shampoo Benefits In Hindi

WOW Skin Science Onion Shampoo
WOW Skin Science Onion Shampoo

WOW Skin Science Onion Shampoo के फायदे इस प्रकार हैं –

• यह शैंपू बालों को जड़ों से पोषण देने में मदद करता हैं।

• वॉव रेड अनियन शैम्पू स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करता है।

• इससे बालों को सुंदर और चमकदार बनाने में मदद मिलती है।

• इसके उपयोग से बालों और स्कैल्प की अच्छी तरह सफाई होती हैं।

• यह पैराबेन, सल्फेट, सिलिकॉन फ्री शैम्पू हैं इसमें किसी प्रकार के केमिकल युक्त कलर का इस्तेमाल भी नहीं किया गया हैं।

>>>> आप ये combo भी check करें – WOW Skin Science Onion Shampoo for Hair Growth and Hair Fall Control – With Red Onion Seed Oil Extract, Black Seed Oil & Pro-Vitamin B5 – 300 ml

• वॉव रेड अनियन शैम्पू हेयर शैंपू के उपयोग से बाल काफी सिल्की हो जाते हैं।

• WOW Skin Science Onion Shampoo से बालों को पोषण मिलता हैं।

• यह हेयर शैंपू हेयर फॉल को कंट्रोल करने में भी सहायता करता हैं।

• WOW Skin Science Onion Shampoo डैंड्रफ दूर करने के लिए भी अच्छा है।

• वॉव रेड अनियन शैम्पू में एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं जो बालों की जड़ों तक ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।

• इसका प्रयोग महिला व पुरुष दोनों ही अपने बालों पर कर सकते हैं।

• यह शैंपू थके स्कैल्प और कमजोर बालों को फिर से जीवंत करने में मददगार है।

• वॉव अनियन शैम्पू सभी प्रकार के बालों के लिए सूटेबल हैं।

• इसके इस्तेमाल से बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है।

• वाउ अनियन शैंपू बालों को सफेद होने से रोकता है।

• यह डैंड्रफ फ्लेक्स के साथ-साथ स्कैल्प पर होने वाली खुजली को भी कम करता है।

• इसके उपयोग से बालों की गुणवत्ता में सुधार आता है तथा बाल मोटे होते हैं।

वॉव अनियन शैम्पू के नुकसान – WOW Skin Science Onion Shampoo Side Effects In Hindi

शैंपू में कुछ कमियां भी हैं जो शायद आपको पसंद ना आए जैसे –

1. यह शैंपू बहुत कम झाग बनाता है।

इसे ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करना पड़ता है हालांकि अगर आप इसे हमारे बताए अनुसार इस्तेमाल करेंगे तो यह कम मात्रा में ही अच्छे रिजल्ट देगा।

इसे कैसे इस्तेमाल करना है आपको नीचे इस पोस्ट में पढ़ने को मिल जाएगा।

2. इसका प्राइस आम लोगों के लिए थोड़ा ज्यादा है।

3. इसका इस्तेमाल करने के बाद स्कैल्प पर ऑयली महसूस होता है।

4. यह शैंपू लगभग 1 महीने बाद अच्छे परिणाम देता है।

वॉव अनियन शैंपू कैसे उपयोग करें – wow skin science onion shampoo का use कैसे करें।

A beautiful girl showing effect of WOW Skin Science Onion Shampoo on her hair
WOW Skin Science Onion Shampoo

अब बात आती है इसे कैसे इस्तेमाल करें ताकि कम मात्रा में ही हमें बेहतर परिणाम मिलें –

जैसे मैं अपने बालों पर इस्तेमाल करती हूं यदि आप इस तरह से इसे इस्तेमाल करेंगे तो आपको बहुत कम कॉन्टिटी में ही बेहतर परिणाम मिलेंगे।

उसके लिए शैंपू को हाथों में निकालकर दोनों हाथों को रगड़ कर बालों पर नहीं लगाना है।

बल्कि पहले एक बर्तन में लगभग 300ml पानी लें उसमें अपने अनुसार शैंपू डालें और पानी को अच्छे से घोलें।

अब आप अपने बालों को पहले अच्छे से धो लें यानी आपके सिर में जो तेल है वह पानी से काफी हद तक रिमूव हो जाना चाहिए।

उसके बाद शैंपू के घोल को अपने बालों में थोड़ा-थोड़ा डालें और अपने हाथों से झाग बनाएं आप देखेंगे कि यह अच्छे झाग बना रहा है।

साथ ही इस तरह से शैंपू इस्तेमाल करने से कभी भी सिर में डैंड्रफ की समस्या नहीं होती।

उसके बाद अपने सिर में कम से कम 3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज कीजिए ध्यान रखें मसाज करने के लिए नाखूनों का उपयोग ना करें।

और बालों की लेंथ तक अच्छे से शैंपू को लगाकर पूरे बालों को साफ करें।

उसके बाद नॉर्मल पानी से अपने स्कैल्प और पूरे बालों को धो लें।

नोट – कुछ लोग बालों पर शैंपू दो बार यूज़ करते हैं जिस वजह से उनके बालों में समस्याएं होने लगती है।

तो इसलिए ध्यान रखें केवल एक बार ही अपने सिर में शैंपू का उपयोग करें एक बार में आप इतनी क्वांटिटी में शैंपू का प्रयोग करें कि आपके बाल अच्छे से साफ हो जाएं।

WOW ओनियन हेयर ऑयल की कीमत क्या है?

यह कई पैक में आता है इसका सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पैक WOW Skin Science Onion Shampoo – 1L जिसकी कीमत₹ 490 है 49% की छूट पर।

बता दें कि भविष्य में इसकी कीमत में बदलाव भी हो सकता है क्योंकि यह विशेष रूप से ऑनलाइन मिलने वाला प्रोडक्ट है ऑनलाइन कीमत बदलती रहती है तो खरीदने से पहले चेक कर लें।

Check price on Amazon…

WOW Skin Science Onion Shampoo कहां से खरीदें:

वाओ के ज्यादातर प्रोडक्ट ऑनलाइन ही उपलब्ध होते हैं तो आप इसे ऑनलाइन ऐमेज़ॉन जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं

>>> Amazon.in <<<

क्या WOW Skin Science Onion Shampoo को खरीदना चाहिए?

अगर आप यह पोस्ट पढ़ने के बाद भी सोच रहे हैं कि इस शैंपू को खरीदना चाहिए या नहीं तो आपको बता दें कि आप को यह शैंपू एक बार जरूर try करना चाहिए क्योंकि इसके काफी अच्छे परिणाम मिलते हैं।

यह बालों को काला करता है टूटने से बचाता है बालों की ग्रोथ रेट को बढ़ाता है दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करता है डैंड्रफ दूर करता है।

कुल मिलाकर यह शैंपू काफी अच्छा है इसके बहुत अच्छे फायदे बालों पर देखने को मिलते हैं अगर आप इसे एक बार ट्राई करना चाहते हैं तो लगातार 1 महीने तक इसका उपयोग करें और रिजल्ट देखें।

जरूरी नहीं है कि आपको शैंपू को खरीदना है यह आपका फैसला है अगर आपको लगता है कि यह आपके लिए अच्छा रहेगा तो ही खरीदें।

क्योंकि मैं यहां कोई एडवर्टाइज नहीं कर रही हूं बल्कि WOW Skin Science Onion Shampoo के बारे में अपना एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर किया है।

निष्कर्ष –

वाउ अनियन शैंपू बालों को चमकदार बनाता है डैंड्रफ की समस्या खत्म करता है बालों का टूटना कम करके मजबूत बनाता है।

तो यह मुझे तो काफी पसंद आया है यदि आपने भी इस शैंपू को ट्राई किया है या आप यह शैंपू ट्राई करने वाले हैं तो अपना एक्सपीरियंस हमसे जरूर बांटें ताकि इसके बारे में पूरी सच्चाई लोगों तक पहुंचे।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply