आपके लिए कैसा है Star health insurance क्या इसे खरीदना चाहिए? (New Plans – 2023)

हेलो फ्रेंड्स हम fit and healthy रहें यह सबसे ज्यादा जरूरी है जैसा की कहा भी जाता है health is wealth बिना स्वास्थ्य के जीवन में किसी भी चीज के कोई मायने नहीं हैं।

Star health insurance
Star health insurance in hindi

अगर हमारी सेहत अच्छी है तो जिंदगी खुद ब खुद अच्छी लगती है तो स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए कई कंपनियां इंश्योरेंस बेचती है जो हमारी हेल्थ खराब होने पर एक निश्चित राशि हमें देती हैं।

इस अमाउंट से व्यक्ति बिना चिंता किए अपनी हेल्थ को प्रायोरिटी देकर पुरा इलाज लें पाता है तो आज हम एक प्रसिद्ध इंश्योरेंस कंपनी Star Health Insurance के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

कि यह कंपनी कैसी है क्या क्या सर्विस देती है इसको लेने से क्या फायदे होंगे? इसकी कमियां क्या है यह भी जानेंगे तो पढ़ते रहिए…

स्टार इंश्योरेंस का क्या मतलब है?

Star Health Insurance एक हेल्थ पॉलिसी प्लान है जो लोगों को हेल्थ सुरक्षा की कवरेज प्रदान करने का काम करता है।

इसमें अस्पताल में भर्ती होने, एंबुलेंस का खर्चा, ऑटोमेटिक रेस्टोरेशन और दवाई आदि से लेकर चिकित्सा संबंधी सभी खर्चों को शामिल किया जाता है।

यह कंपनी बहुत सारी स्पेशल सुविधाएं भी देती है जैसे कमरे के किराए पर किसी भी तरह का सीमा शुल्क नहीं और आप किसी भी अस्पताल में जो इसके अंडर में है अपना इलाज बिना परेशानी के करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें | बॉडी फिटनेस Food लिस्ट सभी तरह की उम्र के लिए

क्या Star Health Insurance एक भारतीय कंपनी है?

जी हां स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी एक भारतीय बीमा कंपनी है इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।

स्टार हेल्थ का मालिक कौन है?

Star Health & Allied Insurance कंपनी के मालिक वेंकटसामी जगन्नाथन हैं जो इस कंपनी के अध्यक्ष है।

Must read

Star Health Insurance कैसी कंपनी है?

यह एक प्रसिद्ध कंपनी है जिसे आजकल काफी लोग ज्वाइन भी कर रहे हैं क्योंकि इस कंपनी पर लोगों का ट्रस्ट बढ़ता जा रहा है।

इसका कारण यह है कि यह कंपनी लोगों को बहुत अच्छी सेवा प्रदान करती है और समय पर उन्हें अपने कर्मों के अनुसार सेवाएं देती है।

Star Health Insurance के क्या फायदे हैं?

क्यों जरूरी है Health Insurance? – चलिए जानते हैं:

• दरअसल हेल्थ इंश्योरेंस लेने का मतलब यह होता है कि हम एक राशि को किसी कंपनी के पास जमा करते रहते हैं और जब जरूरी होता है।

• तो वह कंपनी हमें एक निश्चित और भारी रकम प्रदान करती है जिससे हम बिना चिंता किए और अपने पास से पैसे बिना खर्च किए पूरा इलाज ले पाते हैं।

• अगर आप किसी कंपनी के बीमा धारक है तो आप किसी बीमारी तहत अस्पताल में कैशलेस इलाज ले सकते हैं।

• इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसी के अनुसार यह 60 दिनों तक मरीज के अस्पताल में भर्ती होने का पूरा खर्च करती हैं।

• यह 60 साल से कम उम्र के व्यक्तियों को पूरी तरह से निशुल्क इलाज देती है हालांकि 60 से अधिक उम्र के लोगों के लिए कुछ एक्स्ट्रा अमाउंट लेती हैं।

• स्टार हेल्थ बीमा आपको एंबुलेंस भी फ्री में देने का दावा करती है जिससे आप बिना पैसे के खर्च के एंबुलेंस सर्विस ले पाते हैं।

• इसको लाइफटाइम रिन्यूए करवाया जा सकता है।

• यह कंपनी पहले से मौजूद बीमारियाँ भी कवर करती है।

• इस पोलिसी के तहत कमरे का किराया स्टार health insurance plan में ही शामिल होता है।

• यह पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर नहीं Star Health Insurance कंपनी में कोई भी दूसरी पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर नहीं है।

• यह कंपनी इन-होम क्लेम सेटलमेंट में विश्वास करती है।

इसे भी पढ़ें | female health worker क्या भूमिका और कर्तव्य होते है?

स्टार हेल्थ पॉलिसी में क्या क्या कवर होता है?

इस कंपनी के बीमा में बहुत सारी सुविधाएं शामिल हैं जैसे कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की 14000 से ज्यादा अस्पतालों तक पहुंच है।

यानी आप इस इंश्योरेंस के साथ 14000 अस्पताल में से किसी भी अस्पताल में अपना उपचार करवा सकते हैं।

दूसरा यह डे केयर उपचार, आयुष उपचार, अंग डोनर कवरेज किसी दुर्घटना, बड़ी बीमारी आदि के साथ और भी कई हेल्थ समस्याओं को कवर करती है।

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा कौन सी बीमारियां कवर की जाती हैं?

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के प्लान के अनुसार यह आपको कोरोना, मधुमेह, दिल से संबंधित बीमारियों, किडनी रोग, मोतियाबिंद, ब्रेन ट्यूमर या किसी भी मस्तिष्क रोग और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार आदि के लिए इंश्योरेंस प्रदान करती है।

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के लिए वेटिंग पीरियड कितना है?

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का वेटिंग पीरियड 24 महीने का होता है इसमें आपको लाभ प्राप्त करने के लिए बीमा पॉलिसी के प्रारंभिक 24 महीने वेट करना पड़ता है।

इसके बाद कंपनी आपको सर्विस प्रोवाइड करती है इसके तहत आपको आगे इसके प्लान को renewal करवाते रहना होता है।

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में कवरेज की सीमा क्या है?

इसमें एंबुलेंस का किराया अस्पताल में भर्ती होने का खर्चा तथा दवाइयों आदि का खर्चा कवर किया जाता है।

हालांकि आपको इसे खरीदने से पहले उसकी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ना चाहिए कि यह आपको क्या-क्या सर्विस देने का दावा करती है।

यह 2,50,000 से 500000 का खर्च आपको देती है जिसमें अस्पताल में भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज होने तक का खर्चा शामिल होता है।

यह आप को कितनी राशि प्रदान करती है यह आपके प्लान पर डिपेंड करता है कि अपने किस तरह का हेल्थ प्लान लिया था।

is स्टार हेल्थ इंश्योरेंस टैक्स फ्री?

नहीं स्टार हेल्थ इंश्योरेंस टैक्स फ्री नहीं है लेकिन यह आपको टैक्स अदा करने में काफी छूट देती है यह छूट आपको काफी सहायता करती है।

हालांकि 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए स्टार हेल्थ इंश्योरेंस बीमा टैक्स फ्री सुविधाएं प्रदान करते हैं।

इनके प्लांस समय-समय पर बदलते रहते हैं तो आप इसे खरीदने से पहले इसके बारे में ध्यान से पढ़ें और दी गई सुविधाओं को समझकर ही इसे खरीदें।

इसे भी पढ़ें | Pee safe products महिलाओं के पर्सनल यूज़ के लिए जो बनाते हैं आपकी जिंदगी आसान।

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट के लिए कमीशन क्या है?

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट को शुरुआती पहले वर्ष में जब कोई प्लान खरीदता है उसका 40 पर्सेंट मिलता है और जब व्यक्ति अपने प्लान को रेन्यूवल करवाता है तो उसका 10 परसेंट एजेंट को प्राप्त होता है।

अगर कोई ज्यादा जोखिम भरा इंश्योरेंस ना लेकर गैर शुद्ध जोखिम के लिए इंश्योरेंस लेता है तो इस मामले में एजेंट को 5 सालों तक 15 परसेंट और अगले 12 सालों तक 35 परसेंट का कमीशन दिया जाता है।

ध्यान रहे कंपनी समय-समय पर अपनी सुविधाओं और एजेंट को दिया जाने वाला शुल्क में बदलाव करती रहती है तो हो सकता है आगे एजेंट को दिया जाने वाला कमीशन कुछ अलग हो।

Star Health Insurance Agent कैसे बने?

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का एजेंट बनने के लिए आपको एक प्रोसेस तय करना पड़ता है इसके लिए आपको परीक्षा की तैयारी करने के साथ ट्रेनिंग लेनी पड़ती हैं।

पहले आपको ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) की परीक्षा आपको पास करनी पड़ती है जिसमें IC 38 और IC 33 में शामिल होकर परीक्षा पास करनी पड़ती है।

इसकी बहुत मुश्किल परीक्षा नहीं है क्योंकि परीक्षा में वही सवाल आते हैं जो ट्रेनिंग के दौरान आपको बताए गए होते हैं।

फिर परीक्षा को पास करने के बाद आपको एक लाइसेंस और पहचान पत्र प्रदान किया जाता है जिससे यह कंपनी आपको अपना एजेंट होने की पहचान देती है।

Star Health Insurance कंपनी के बारे में जानकारी –

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस यानी Star Health & Allied Insurance Company Limited ने 2006 में एलआईसी बीमा के साथ अपना काम शुरू किया था।

यह बीमा कंपनी केवल भारत में ही प्रख्यात नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में इसकी पहुंच है।

यह कंपनी काफी किफायती दामों पर प्लान देती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ प्राप्त कर पाएं।

इसकी पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने के खर्च से लेकर मेडिकल चेकअप गंभीर बीमारियों का खर्चा आयुर्वेदिक उपचार का शुल्क भी शामिल होता है।

इस हेल्थ इंश्योरेंस में आपको ऑटिस्टिक के बच्चों के लिए मेडिक्लेम प्लान भी प्रदान किया जाता है।

इसके द्वारा दिए गए लाभों में से एक यह भी है कि 60 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों के लिए किसी सह-भुगतान की आवश्यकता नहीं है।

इसे भी पढ़ें | Wow Anti Acne Face Serum के बारे में पूरी जानकारी जिस से मिलती है बेदाग त्वचा

Star Health Insurance के प्लान्स कौन कौन से हैं?

Star health insurance कि एक विशेष सूची इस प्रकार है –

• स्टार परिवार के लिए अप्टिमा प्लान।

• स्टार सीनियर सिटीजन रेड कार्पेट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान।

• स्टार कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस।

• स्टारक्लासिक विज्ञापन प्रमाणन।

• यंग स्टार बीमा।

• स्टार हेल्थ गेन प्लानस्टार सुपर सरप्लस प्लान।

• स्टार लाइन सेफ़ आश्वासन।

• स्टार कार्डिएक केयर हेल्थ इंश्योरेंस।

• स्टार कैंसर केयर गोल्ड (पायलट उत्पाद)।

• स्टार स्पेशल केयर बीमा पॉलिसी।

• स्टार हेल्थ नॉवेल पक्का आश्वासन।

• स्टार आउट पेशेंट केयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी।

• स्टार क्रिटिक प्लस प्लस इंश्योरेंस।

• स्टार हेल्थ इंश्योरेंस: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी।

• स्टार हॉस्पिटल नकद बीमा।

• स्टार हेल्थ इंश्योरेंस: कोरोना रक्षक पॉलिसी।

• स्टार एक्सीडेंट केयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी।

• स्टार हेल्थ कोरोना बीमा पॉलिसी।

अंतिम शब्द – Star Health Insurance कंपनी हेल्थ बीमा देने के लिए काफी प्रख्यात और अच्छी कंपनी है।

अगर आप एक अच्छी कंपनी का बीमा तलाश रहे हैं तो आप स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर इसे आजमा सकते हैं।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment