Parachute coconut oil के फायदे, नुकसान और उपयोग क्या हैं?

Parachute coconut oil बालों को लंबा घना और मजबूत बनाने में बहुत मदद करता है यह ऐसा तेल है जो 90% तक स्कैल्प में समा जाता है।

Parachute coconut हेयर ऑयल को नारियल तेल और जैसमिन के अर्क से तैयार किया जाता है।

Parachute coconut oil
Parachute coconut oil in hindi

यह तेल बालों को आवश्यक पोषण प्रदान करता है और साथ-साथ बालों को रेशमी, चमकदार बनाने में भी मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें | बालों का ख्याल कैसे रखें – Hair fall Solution

Parachute Coconut Oil की सामग्री –

इस तेल को नारियल के तेल और जेतून के अर्क को मिलाकर बनाया जाता है।

Parachute coconut oil क्या है और कैसा है?

Parachute coconut oil 100% शुद्ध नारियल का तेल है इसमें इस तेल के अलावा कुछ नहीं होता।

यह तेल हाथ से चुने हुए नारियल के द्वारा बनाया गया, इसमें कोई अतिरिक्त संरक्षक या केमिकल आदि नहीं है।

Parachute coconut oil price क्या है?

इसकी कीमत किफायती और बजट में फिट होने वाली है पैराशूट नारियल तेल बाजार में 175 ml की बोतल आपको 70 रूपए के आसपास में मिल जाती है जो काफ़ी किफायती दाम है।

क्योंकि इसका यह तेल 3 महीने उपयोग किया जा सकता है तो यह तेल किसी के लिए भी खरीदना आसान है।

इसे आप ONLINE Amazon.in से भी मंगवा सकते हैं इसकी अभी की कीमत चेक करें।

Parachute Coconut Oil के लाभ – Parachute Coconut Oil Benefits in Hindi

इस तेल का इस्तेमाल करने से यह लाभ मिलते हैं जो इस प्रकार हैं:

1. यह एक शुद्ध नारियल तेल है इसमें मिलावट नहीं होती।

2. इसमें की ताजा और लुभावनी की खुशबू होती है।

3. यह तेल 90% त्वचा में समा जाता है।

4. इसके उपयोग से बालों में लंबे समय तक ताजगी बनी रहती है।

5. इसे बनाने में 27 गुणवत्ता परीक्षण और 5 चरण शुद्धिकरण प्रक्रिया की जाती है जो इसे शुद्ध सिद्ध करते हैं।

6. इस तेल के इस्तेमाल से बालों में मजबूती आती है।

7. यह बालों का झड़ना कम कर देता है।

8. इससे डेंड्रफ की समस्या दूर होती है।

9. इस तेल की मालिश करने से सिर दर्द में आराम मिलता है।

10. यह दो मुहें बालों से छुटकारा दिलाने में भी असरदार है।

इसे जरूर पढ़ें | हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू कैसा है | Himalaya shampoo for hair growth

Parachute Coconut Oil के नुकसान – Parachute Coconut Oil Side Effects in Hindi

इस तेल के बारे में दुष्प्रभाव की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन नारियल तेल इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

पैराशूट कोकोनट तेल कैसे इस्तेमाल करें – Parachute coconut oil how to use in hindi

Parachute coconut oil benefits
Parachute coconut oil in hindi

अब बारी है यह जानने कि, की इस तेल का उपयोग बालों पर कैसे करना चाहिए:

• सबसे पहले नारियल तेल को हल्का गर्म कर लें।

• और फिर अपने बालों की जड़ों में इसे लगाएं।

• फिर हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें।

• कम से कम 3-5 मिनट तक अपने बालों में मालिश करें।

• अगर आप इसे रात को सोने से पहले इस्तेमाल करते हैं तो इसके ज्यादा बेनिफिट मिलते हैं।

• ध्यान रहे रात में इस तेल को लगाने के बाद सिर पर कोई टी शर्ट या कपड़ा बांध लें ताकि तेल सोते समय चादर या तकीए पर ना लगे।

• फिर सुबह आप किसी नेचुरल शैम्पू से बाल धो लेने हैं।

• यह ध्यान रखें कि बालों को धोने के लिए गर्म पानी का न लें नोर्मल पानी का उपयोग करें।

• यदि आप हफ्ते में दो बार इस तेल को लगाकर बाल वोश करते हैं तो बालों की सारी समस्याओं से निजात मिल जाएगी और बाल स्वस्थ और लम्बे घने बनते हैं।

इसे जरूर पढ़ें | Satritha Shampoo बालों के लिए अच्छा है या बुरा (फायदे, नुकसान, प्रकार, उपयोग) + मेरा अनुभव

क्या पैराशूट नारियल तेल सचमुच 100% pure होता है?

यह तेल यदि आप बाजार से खरीदते हैं तो इस पर लिखा तो होता है कि यह यह आपको 100% सुद्धता की गाररंटी देता हैं।

लेकिन ऐसा होता नहीं है हालांकि इस पोस्ट में इसे तेल 100% शुद्ध बताया गया है लेकिन वो इस प्रोजेक्ट का क्या दावे हैं यह बताया है।

क्योंकि लंबे समय तक प्रोडक्ट खराब न हो इसके लिए केमिकल का इस्तेमाल होता हैं और इसलिए यह पूरी तरह से शुद्ध नहीं कहा जा सकता है।

क्या Parachute coconut oil स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करना सही है?

देखिए इसके पैकेट पर कहीं नहीं लिखा होता कि कोकोनट ऑयल बालों में लगाएं या फिर त्वचा पर लगाने के लिए बनाया गया है।

लेकिन फिर भी कई लोग इस तेल को त्वचा की देखभाल के लिए भी इस्तेमाल करते हैं।

बहुत लोग पैराशूट कोकोनट ऑयल को बालों की केयर के लिए उपयोग करना पसंद करते हैं।

इसके अलावा सर्दियों में लगभग 50 करोड़ भारतीय पैराशूट कोकोनोट ऑयल का इस्तेमाल मॉइश्चराइजर की तरह करते हैं।

तो कंपनी द्वारा इस पर यह पेंट ना करना कि वह किस इस्तेमाल के लिए बनाया गया है इसलिए है क्योंकि इससे कंपनी को ज्यादा लाभ प्राप्त होता है।

यह पैराशूट कंपनी FSSAI का लाइसेंस प्राप्त कर चुकी है। क्योंकि भारत में खाद्य तेल टैक्स फ्री हैं।

यहां कहने का तात्पर्य यह है कि यह तेल काफी अच्छा है इसका इस्तेमाल आप डॉक्टर के कहने पर ही करें।

इसे जरूर पढ़ें | Pimple की समस्या का आसान और सुरक्षित समाधान

Parachute Coconut Oil से जुड़े सुझाव।

>> इस तेल को लगाने के बाद बालों को धोने के नोर्मल पानी का इस्तेमाल करें।

‌>> Parachute Coconut Oil इस्तेमाल करने के लिए पहले अपने हाथों को साबुन से साफ करें।

>> यह तेल बालों में लगाकर 2 घंटे के बाद या (सुबह यदि रात में लगाया है) अपने बालों में शैम्पू करें।

>> इसे ज्यादा मात्रा में उपयोग करने से बचें कम मात्रा ही इसकी बहुत लाभ देती है।

>> इसे ठंडे और सूखे स्थान पर स्टोर करके रखें।

>> Parachute Coconut Oil लगाने के बाद मालिश करने के लिए नाखूनों का प्रयोग करें।

Latest Posts

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply