Leucorrhea – औरतों की कमर कटने के कारण इलाज और रामबाण दवाई…

Leucorrhea या कमर कटना यह औरतों को होने वाली एक सीरियस प्रॉब्लम है जो अक्सर पीरियड के बाद और प्रेगनेंसी के दौरान होती हैं इस समस्या में बेसिकली महिलाओं के कमर के निचले हिस्से में बहुत तेज दर्द होता है।

A woman showing the problem of Leucorrhea
Leucorrhea in hindi

तो आज हम इसी समस्या के बारे में आपसे बात करेंगे और जानेंगे इसके कारण क्या होते हैं? घर पर इसका इलाज कैसे किया जा सकता है? और इसकी कामयाब दवाइयां कौन सी है?

कमर कटना (Leucorrhea) क्या होता है?

यह एक ऐसी समस्या है जो महिलाओं को मासिक धर्म के बाद या प्रेगनेंसी के समय होती है इसमें महिलाओं की वजाइना से सफेद पानी आता है और कमर के निचले हिस्से में बहुत तेज दर्द होता है।

Must read👇

Leucorrhea cause in hindi – कमर कटने के कारण

महिलाओं में कमर कटने की समस्या निम्नलिखित कारणों से होती है –

वैसे तो यह एक नेचुरल प्रोसेस है जो पीरियड की तरह ही महिलाओं में होता है लेकिन अगर यह बहुत ज्यादा होता है और कमर में इसकी वजह से असहनीय दर्द होता है तब यह समस्या गंभीर बन जाती है।

और ऐसे में इसका इलाज बहुत जरूरी है नहीं तो फ्यूचर में आपको इसकी वजह से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

कमजोरी होना।

सबसे पहले कारण शारीरिक कमजोरी है महिलाओं को हर महीने पीरियड होते हैं और प्रेगनेंसी में भी उनका शरीर कमजोर होता है ऐसे में उन्हें बहुत ज्यादा ताकत की आवश्यकता होती है।

और यदि वह इस दौरान अपना ख्याल नहीं रखती तो उनके शरीर में बहुत वीकनेस आ जाती है जिसकी वजह से कमर कटने की समस्या गंभीर रूप ले सकती है।

एनीमिया या खून की कमी।

जी हां शरीर में खून की कमी भी इसका एक कारण है महिलाओं को चाहिए कि वह अपने लिए ऐसा भोजन चुनें जिसमें आयरन अच्छी मात्रा में हो ताकि उनके शरीर में खून की कमी ना हो।

और आपको ध्यान रखना चाहिए कि हर महीने उनके शरीर से काफी खून जाया हो जाता है वह भी आपके शरीर से ही आता है यानी शरीर में खून की कमी होना सामान्य है।

ऐसे में आपको अपने शरीर को ज्यादा अच्छा भोजन देने की आवश्यकता है ज्यादातर फल सब्जियां खाएं और खाना समय पर लें।

भारी वजन उठाना।

भारी वजन उठाना भी इसका एक कारण हो सकता है इसीलिए जब भी आपको मासिक धर्म हो रहे हैं या फिर प्रेगनेंसी के समय पर आपको बिल्कुल भी भारी वजन नहीं उठाना चाहिए।

गलत खानपान।

खराब खानपान भी एक वजह हो सकती है क्योंकि आप अपने खाने में यदि ऐसी चीजें नहीं खा रही है जिससे आपको पोषण मिलें, और आपके शरीर को न्यूट्रीशन प्राप्त हो तो शरीर में पोषण की कमी हो जाती है।

ऐसे में कमर कटने की समस्या देखी जा सकती हैं इसलिए जरूरी है कि आप अपने दैनिक खान पान में हेल्दी चीजें खाएं।

Leucorrhea symptoms in hindi – महिलाओं में कमर कटने के लक्षण

कमर कटने के निम्नलिखित लक्षण नजर आते हैं जो निम्नलिखित हैं:

• कमर के निचले हिस्से में दर्द होना।

• खुजली होना।

• शरीर में अकड़न।

• चिड़चिड़ापन।

• सिर दर्द।

Leucorrhea home treatment in hindi – कमर कटने की समस्या का घरेलू इलाज क्या है?

देखिए यदि आप घरेलू इलाज़ करना चाहती हैं तो इसका असर आपको लगभग 3 महीने लगातार इन घरेखुलू उपचार को करने पर ही देखने को मिलेगा।

तो चलिए जानते हैं Leucorrhea घरेलू इलाज क्या हो सकते हैं

1. गोंद – पेड़ से प्राप्त होने वाला गोंद जिसे आयुर्वेदिक दवाइयों में उपयोग किया जाता है यह आपको किसी भी दुकान पर मिल जाएगा।

यह गोंद (खाने वाला) मार्केट से खरीद कर ले आएं और आपको इसका एक पाउडर बना लेना है आप इसे ऐसे ही एक चम्मच ले सकती है दूध के साथ।‌‌

यह कमर कटने की समस्या का एक सटीक इलाज है यदि आप इसे लगातार तीन महीने तक उपयोग करती हैं तो आपकी कमर में दर्द हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा और आपकी समस्या भी दूर हो जाएगी।

2. आयरन युक्त भोजन – जैसा कि हमने ऊपर भी आपको बताया है कि आयरन की कमी के कारण भी यह समस्या हो जाती है तो आपको इस समस्या का निदान करने के लिए ऐसा भोजन करने की आवश्यकता है जिसमें ज्यादा आयरन हो।

जैसे खाने में हरी सब्जियां ज्यादा लें रोजाना लाल और नारंगी फल खाएं जरूरी नहीं है आपको महंगे फल खाने हैं मौसम के जो भी फल आपके बजट में हों आप उनका सेवन कर सकती हैं।

लेकिन बहुत जरूरी है कि आप रोजाना फल और सब्जियां खाएं ताकि आपके शरीर को आयरन मिले और आपको इस समस्या से छुटकारा भी।

3. सिकाई करें।

जी हां सिकाई भी आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती हैं गर्म पानी किसी भी कांच की बोतल में भरकर अपनी कमर की अच्छे से रोजाना आधे घंटे तक सिखाई करें।

अगर आप गर्म पानी की सिकाई नहीं करना चाहती है तो आइस बैग भी आप अपनी कमर की सिकाई कर सकती हैं गरम हो या ठंडा किसी भी एक ऑप्शन को चुनें।

4. सही पोस्टर – इस समस्या से निजात पाने के लिए सही आसन होना बहुत जरूरी है उसके लिए हमेशा अपनी कमर को सीधी रखें और जब आप लेटें तो करवट लेकर ना लेटें बल्कि सीधी कमर करके अपने कमर के नीचे तकिया रखकर सोएं।

ayurvedic leucoff syrup in hindi, leuclear capsules in hindi Leucorrhea medicine in hindi – कमर कटने की रामबाण दवाई –

1. Keva Leucorrhea Care Tablets (60 Tablets)

Leucorrhea care Tablets for women
Leucorrhea care Tablets for women

BUY THIS – Amazon M.R.P. ₹1,299 ₹1,082

केवा टेबलेट करेंगी लिकोरिया/कमर कटने का इलाज यह टेबलेट आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाकर एक गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने में मदद करती हैं।

केवा ल्यूकोरिया केयर टेबलेट Leucorrhea प्रॉब्लम को खत्म करने के साथ इसके सभी लक्षणों से भी राहत दिलाने में मदद करती हैं जैसे खुजली होना जलन होना इत्यादि।

यह टैबलेट आयुर्वेदिक फार्मूले से तैयार की गई है इनमें शुद्ध जड़ी बूटियां मौजूद है जो आपकी इस समस्या का जड़ से इलाज करने में बहुत मदद करती है।

यह दवाइयां प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए भी अच्छी है इनके सेवन से स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायता प्राप्त होती है।

इन टेबलेट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है आपको रोजाना एक टेबलेट खाने के बाद लेने चाहिए, यह ल्यूकोरिया के लक्षणों से तेजी से राहत प्रदान करती है।

2. Ayurcure Leucoff – Ayurvedic Safe Solution For Leucorrhea & Menses (Only For Female) – 200ml

Leucorrhea leucoff syrup in hindi
Leucorrhea in hindi

BUY THIS – ₹135 (₹67.50 /100 ml)M.R.P.: ₹140

ल्यूकोफ सिरप specially कमर कटने के लिए उपयोगी है। भारतीय महिलाओं में यह बीमारी बहुत आम है। इसे व्हाइट डिस्चार्ज के नाम से जाना जाता है।

इस रोग से राहत देने के लिए ल्यूकोफ सिरप एक प्रभावी सूत्र है और यह आटको नियमित उपयोग पर अच्छा प्रभाव देता है।

इसको सेवन करने के तरीके के बारे में जानने के लिए चिकित्सक से सलाह करें हालांकि आप इस पर दिए निर्देश अनुसार भी इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

3. Leuclear Capsules for Leucorrhea…

Leucorrhea leuclear medicine
Leucorrhea in hindi

BUY THIS – 500 (₹11.90 / count)M.R.P.: ₹565

ल्यूकोरिया या सफेद डिस्चार्ज के लिए Leuclear Capsules बहुत प्रभावी काम करते हैं यह आपको शारीरिक कमजोरी, सूजन, शरीर में खून की कमी जैसी समस्याओं के रोकथाम में मदद करती है।

यह दवाई रोगाणु मुक्त, एंटीफंगल‌, एनाल्जेसिक, एंटी इन्फ्लेमेटरी, हार्मोन मॉड्यूलेटर गुणों से समृद्ध है जो महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते है।

यह एक जड़ी बूटी से तैयार फॉर्मूला है जो हर्बल चीजों से बनाया गया है इनके उपयोग से कुछ ही दिनों में कमर कटने या वाइट डिस्चार्ज की समस्या पूरी तरह से ठीक की जा सकती है।

इस दवाई का उपयोग करने के लिए आपको रोजाना खाने के बाद इसकी एक capsule लेना चाहिए इसके अलावा सही खुराक आपके स्वास्थ्य के अनुसार डॉक्टर से पूछें।

Latest Posts…

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply