Dysmin tablet पीरियड के गंभीर दर्द से छुटकारा पाने की homeopathy दवाई

Dysmin tablet for period : dysmin tablet डॉक्टर द्वारा निर्देशित दवाई है जो पीरियड पेन राहत के लिए महिलाओं को दी जाती है।

जिन महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान बहुत ज्यादा दर्द सहना पड़ता है उनके लिए यह डॉक्टर द्वारा बताए जाती है। इसके सेवन से महिलाओं को पीरियड में होने वाले दर्द से छुटकारा मिल सकता है।

Dysmin, SBL होम्योपैथिक दवाओं का मिश्रण है यह दवाई विशेष रूप से मासिक धर्म के तेज दर्द को कम करने के लिए तथा राहत के लिए बनाई गई है।

This image showing a bottle and box of dysmin tablet
Dysmin tablet for periods in hindi

इसके इस्तेमाल से मासिक धर्म में होने वाली गंभीर पीड़ा व समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

कई महिलाएं विशेषकर स्कूल जाने वाली लड़कियों को मासिक धर्म से पहले और मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द जिसे डिसमैनरिया भी कहते हैं।

बाहर काम करने वाली और स्कूल जाने वाली लड़कियों को पीरियड में अत्यधिक दर्द महसूस महसूस होता है यह तेज दर्द उनके लिए अपने रोज के काम और पढ़ाई करने में बाधा बनता है।

पीरियड पेन आमतौर पर पेट के निचले हिस्से में होता है पेट दर्द के साथ कमर दर्द, उल्टी होना, चक्कर आना, सिर दर्द, घबराहट होना, ब्लड प्रेशर कम होना इत्यादि समस्याएं भी महिलाएं पीरियड के दौरान महसूस करती हैं।

Dysmin tablet होम्योपैथिक दवाई एक प्रभावी दवाई है जो महिलाओं को पीरियड में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलवाने में प्रभावी है इसे चिकित्सक द्वारा महिलाओं को priscribe किया जाता है।

Read also

Period pain relief patches के फायदे और इस्तेमाल का तरीका।

Skin whitening injection कितना सुरक्षित है।

Dysmin tablet for period Ingredients

Belladonna, Caulophyllum thalictroides, Cimicifuga racemosa, Magnesia phosphorica, Viburnum opulus etc.

Composition :

Belladonna – बेलाडोना पीरियड के दौरान हिप और हिप के के आस पास होने वाले दर्द को कम करने में कारगर है इससे पीरियड में उल्टी होने की समस्या नहीं होती।

Caulophylllum Thlictroides यह गर्भाशय में होने वाली समस्याओं को कम करने में मदद करता है तथा पेट में ऐठन व गंभीर दर्द को कम करने का काम करता है।

Viburnum opulus – इसके सेवन से गर्भाशय में होने वाले दर्द, पेट में ऐंठन, पैरों में दर्द से छुटकारा मिलता है।

Cimicifuga recemosa यह अनियमित महावारी, अत्यधिक रक्त का बहाव, घबराहट होना, बेचैनी को नियंत्रित करने में मददगार है।

Dysmin टैबलेट के नुकसान – Dysmin tablet Side Effects in hindi

Dysmin tablet के नुकसानो के बारे में कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही करना चाहिए व डॉक्टर से जांच कराकर डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर ही dysmin का सेवन करना सही है।

Dysmin टैबलेट के फायदे – Dysmin tablet for period Benefits in hindi

• तनाव और अवसाद को कम करने में मदद करता है।

• हार्मोन को नियंत्रित करता है।

• विशेष दुष्प्रभाव नहीं है।

• जी आई टी से संबंधित परेशानी नहीं होती।

• दर्दनाक मासिक धर्म से छुटकारा मिलता है।

• पेट में ऐठन की समस्या से राहत मिलती है।

• कम पीठ दर्द, पैरों में दर्द और कमजोरी से तेजी से राहत देती है।

• Dysmin tablet पीरियड के दर्द के अलावा और भी कई स्वास्थ्य समस्याओं में इस्तेमाल की जाती है लेकिन डॉक्टर द्वारा परामर्श के अनुसार इसका उपयोग करना चाहिए।

निर्माता/Manufacturer

SBL Pvt.Ltd SBL यह भारत का होम्योपैथिक ब्रांड है जिसकी होम्योपैथिक गुणवत्ता वाली दवाइयों प्रसिद्ध है।

यह एक प्रभावी और प्रमाणित ब्रांड है जो आई एस ओ 9000 : 2000 और एमपी परीक्षण से प्रमाणित है।

यह ब्रांड प्रभावी और कारगर दवाई प्रदान करने का वादा करता है तथा अपने वादे को निभाता है क्योंकि इसके द्वारा बनाई गई यह दवाइयां कह अनुसार लाभ प्रदान करती हैं।

Dysmin Tablets for period की सही खुराक

• इस दवाई को मासिक धर्म के दौरान दिन में तीन से चार बार चार गोलियां लेनी चाहिए व मासिक धर्म होने से 2 दिन पहले से चार गोलियां रोज लेनी चाहिए।

• अलावा इसे डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार अपनी खुराक में शामिल करें।

• जिन लड़कियों को पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा दर्द होता है और वह अपने दर्द से छुटकारा पाना चाहती है ऐसी लड़कियों को डॉक्टर द्वारा यह दवाई 3 महीने खाने को बताई जाती हैं।

• 3 महीने इस दवाई की दो खुराक रोज लेने पे पीरियड में होने वाले दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है क्योंकि इसके सेवन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होते इसीलिए यह सुरक्षित भी हैं।

• Dysmin tablet को ताजे पानी सेवन किया जा सकता है लेकिन यदि आप इसे हल्के गुनगुने पानी के साथ खाएं तो इसका परिणाम बेहतर और जल्दी मिलता है।

Dysmin tablet for period की सावधानियां:

• यदि आप अन्य कोई दवाई ले रही है तो होम्योपैथिक दवाई तथा अन्य दवाई में 1 घंटे का अंतर रखें।

• नशीले पदार्थों के सेवन से बचें।

• एक समय पर अत्यधिक मात्रा में इसका सेवन ना करें।

• लंबे समय तक नियमित सेवन डॉक्टर के अनुसार ही करें।

• होम्योपैथिक दवाई प्याज, कॉफी, लहसुन, कपूर, हींग जैसे तेज गंध वाले पदार्थों के बाद नहीं खानी चाहिए।

• गुनगुने पानी से इसका सेवन करें।

Dysmin tablet for period साइज और प्राइस:

  • SBL Dysmin tablet for period की 25 ग्राम की बोतल 15 दिन के सेवन के लिए पर्याप्त होती है।
  • इसकी 450 ग्राम की बोतल भी आती है। जो आपको बार-बार इसे खरीदने के झंझट से बचाती है इस एक ही बोतल से आप अपना पूरा कोर्स कर सकते हैं।
  • Dysmin tablet for period आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर या होम्योपैथिक डॉक्टर के पास मिल जाएगी।
  • इसके अलावा आप इससे ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं यह दवाई ऑनलाइन भी आसानी से उपलब्ध है।

Periods में महिलाओं को दर्द क्यों होता है?

पीरियड्स में महिलाओं को हल्का दर्द घबराहट बेचैनी होना आम बात है क्योंकि इस समय उनके शरीर में बहुत सारे हार्मोनल चेंजिज होते हैं जिसकी वजह से स्वास्थ्य पर भी प्रभाव होता है।

लेकिन कुछ महिलाओं को पीरियड्स के दौरान दर्दनाक दर्द सहन करना पड़ता है जिसे आमतौर पर महिलाएं समस्या नहीं मानती।

मोटापा पीरियड्स में दर्द होने का एक बड़ा कारण है मोटापे की वजह से रक्तस्राव होने में समस्याएं हो जाती है क्योंकि शरीर में एक्स्ट्रा चर्बी की वजह से खून गाढ़ा हो जाता है जो महावारी के समय रक्त प्रवाह को कम करता है।

होम्योपैथिक Dysmin tablet मासिक धर्म की सभी समस्याएं कम करने में सक्षम है इनके सेवन से मासिक धर्म में होने वाले कमर दर्द, पैरों में दर्द और पेट दर्द से बचाव होता है।

निष्कर्ष:

• मासिक धर्म के दौरान के महिलाओं को असहनीय दर्द होता है जिसके लिए वह तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती है और डॉक्टर से दर्द निवारक दवाइयां लेती हैं।

• पीरियड्स में पेनकिलर दवाइयां का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक हो सकता है क्योंकि पेन किलर से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकता है।

• SBL Dysmin tablet for period विशेष रुप से इसीलिए बनाई गई हैं ताकि किसी भी तरह का साइड इफेक्ट ना होकर महिलाओं को मासिक धर्म में कष्टदायक पीड़ा को सहन करने से निजात मिले।

• Dysmin tablet for period के बारे में यह जानकारी हमारी अपनी जानकारी के अनुसार बताई गई हैं।

• इसमें मिली सामग्री व इससे जुड़ी सारी जानकारी डॉक्टर के राय के अनुसार नहीं है ना ही हम इस दवाई के बारे में दी जानकारी को पूर्ण रूप से सही होने का दवा करते हैं।

• Dysmin tablet for period हमेशा डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार ही लेनी चाहिए ऑनलाइन ली गई जानकारी या किसी के बताए अनुसार खुद इसका सेवन करने से बचें।

• क्योंकि डॉक्टर आपके स्वास्थ्य की जांच करके आपको सही खुराक व कितने समय आपके लिए इसे लेना सही होगा के बारे में बताते हैं जिससे आपको इसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply