Dabur Badam Tail : स्वस्थ त्वचा, बालों और शरीर के लिए विटामिन-ई से भरपूर

Dabur almond oil बालों, चेहरे, शरीर और आंखों की देखभाल के लिए एक मल्टीटास्किंग तेल है यह तेल स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए भी अच्छा होता है आपको बस गर्म दूध में 1 चम्मच तेल मिलाकर पीना है।

Dabur Badam Tail Ke Bare mein
Dabur Badam Tail In Hindi

Get This

इसका इस्तेमाल करने से आप खुद को अंदर से स्वस्थ बनाए रख सकते हैं साथ ही यह चेहरे पर चमक बढ़ाने का काम करता हैं और बालों को हेल्दी व मजबूत बनाए रखने के अलावा आंखों को भी स्वस्थ रखता है।

इसे जरूर पढ़ें | Loreal hair colour (l’oreal casting creme gloss) की सच्चाई हो सकते हैं खतरनाक नुकसान बचने के लिए जानिए कैसे करें इस्तेमाल

अगर आप डाबर बादाम तेल का उपयोग करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इसके बारे में पूरी जानकारी, इसके फायदे, नुकसान और उपयोग करने का सही तरीका क्या है जान लें जो आपको इस पोस्ट में बताई जा रही है तो ध्यान से समझें…

Dabur Badam Tail क्या है और कैसे बनता है?

डाबर बादाम तेल बादाम के अर्क से बनाया जाता है यह शुद्ध बादाम का तेल है जो स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाता है जिससे आपको हेल्दी रहने में काफी मदद मिलती है।

डाबर बादाम तेल प्रूनस एमिग्डालस की पकी गुठली और बेहतरीन गुणवत्ता वाले बादाम से निकाला जाता है। यह तेल दिमागी ताकत को तेज करता है, हड्डियों को मजबूत करता है और शरीर की सहनशक्ति बढ़ाने में सहायता करता है।

डाबर बादाम तेल पेट से जुड़ी पुरानी समस्याओं को हल करने में प्रभावी है, यह कब्ज को कम कर सकता है और ऐठन खत्म करता है साथ ही मासिक धर्म में होने वाली प्रोब्लम से भी राहत दिलाने में बहुत सहायक है।

डाबर बादाम तेल के फायदे – Dabur Badam Tail Benefits In Hindi

इस तेल के कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं –

• डाबर बादाम तेल का सेवन करने से त्वचा बाल और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे यह बेहतर बनते हैं।

• यह तेल बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में बहुत मदद करता है।

इस तेल के इस्तेमाल से त्वचा कोमल और स्वस्थ बनी रहती है।

यह तेल दिमागी शक्ति बढ़ाने में भी काफी हद तक improve करने का कारगर उपाय है।

इसे खाने से कब्ज की समस्या नहीं रहती है।

• यदि आप नियमित रूप से इसका उपयोग करते हैं तो यह नसों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने का काम भी करता है।

इस तेल का इस्तेमाल करने से आप सर्दियों में खुद को गर्म रख सकते हैं।

डाबर बादाम तेल का सेवन करने से नाखूनों की हेल्थ भी बेहतर होती है।

• यह तेल होठों को गुलाबी रखता है।

इसका इस्तेमाल करने से पेट के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।

• यह डार्क सर्कल्स को कम करने में बहुत प्रभावी काम करता है।

जिन लड़कियों को पीरियड पेन होता है अगर वह डाबर बादाम तेल का सेवन करती हैं तो उन्हें काफी राहत मिलती है।

इसकी कीमत किफायती है जिससे इसे कोई भी खरीद सकता है।

• इसका इस्तेमाल 12 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कर सकते हैं।

• इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं यह दोनों के लिए उपयुक्त है।

यह एक 100 % प्राकृतिक बादाम का तेल है।

इसके उपयोग से बाल और त्वचा खूबसूरत बनती हैं।

• यदि आप इसका सेवन करते हैं तो शरीर में खुश्की नहीं दिखाई देती।

इसे जरूर पढ़ें | Kapiva Himalayan Shilajit in Hindi जानें इसे कैसे करें इस्तेमाल, फायदे, नुकसान

डाबर बादाम तेल के नुकसान – Dabur Badam Tail Side Effects In Hindi

चिकित्सा साहित्य में इस तेल के बारे में किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है हालांकि आपको इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

इसकी कुछ यह कमियां मुझे लगी है जो इस प्रकार है –

• क्योंकि यह कांच की बोतल में आता है तो इसे यात्रा के समय उचित नहीं माना जाता क्योंकि यह गिरकर टूट सकता है।

यदि आपकी तैलीय त्वचा है तो हो सकता है यह आपको सूट न आए क्योंकि यह मुख्य रूप से ड्राई स्किन वालों के लिए लाभकारी है।

इसका टेक्सचर काफी गाढ़ा है जिस कारण इसको त्वचा पर उपयोग करने से भारी फीलिंग आती है।

इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना जल्दी खत्म नहीं होता, इसमें समय लगता है।

त्वचा को हेल्दी बनाने में भी समय लगाता है।

• अगर आपको इसका एक बेहतरीन परिणाम देखना है तो इसे लगातार एक महीना प्रयोग करने के बाद ही आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।

इसे जरूर पढ़ें | Nestle Cerelac के फायदे नुकसान और उपयोग का सही तरीका सब जानें

डाबर बादाम तो की कीमत – Dabur Almond Oil Price In Hindi

Dabur Badam Tail Information
Dabur Badam Tail In Hindi

इसकी कीमत ऐसी नहीं है कि इसे खरीदना मुश्किल लगे यह एक बजट में आने वाला तेल है।

मूल्य: INR 315 / – 100 मिली ग्राम के लिए

आप इसे ऑनलाइन और कम दाम पर खरीद सकते हैं तो ऑनलाइन इसकी कीमत चेक करें।

Sweet Almond Oil (Dabur Badam Tail) –

Amazon पर कीमत चेक करें

डाबर बादाम का उपयोग कैसे करें – Dabur Badam Tail How To Use In Hindi

इसे मुख्य रूप से 4 Types से इस्तेमाल कर सकते हैं –

1. एक गिलास यानी 250 ml दूध में एक बड़ा चम्मच डाबर बादाम तेल मिलाकर रोजाना एक बार पिएं इससे सेहत बेहतर बनी रहती है।

2. अगर आप इसे बालों के लिए उपयोग कर रहे हैं तो हफ्ते में दो बार दो चम्मच Dabur Badam Tail बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अप्लाई करें।

इसे लगाने के बाद कम से कम 5 मिनट के लिए अपने स्कैल्प में मसाज करें इस तरह इसे उपयोग करने से बाल जल्दी बढ़ते हैं और मजबूत बनते हैं।

3. अगर आपके चेहरे पर समस्याएं हो रही हैं और आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए भी यह तेल बहुत मददगार है।

इसे आप मॉइश्चराइजिंग क्रीम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फेसपैक में इसे मिला कर चेहरे की त्वचा पर लगा सकते हैं।

इसके अलावा आप बादाम तेल से अपनी स्किन पर लगाकर मसाज कर सकते हैं यह एक मसाज तेल का काम भी करता है।

4. इसे आप जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए जोड़ों पर लगाकर मालिश ले सकते हैं।

इस तरह आप Dabur Badam Tail का विभिन्न तरह से इस्तेमाल करके फायदा ले सकते हैं।

अगर आप सभी तरह के फायदे इस तेल से पाना चाहते हैं तो इसे रोजाना एक चम्मच गर्म दूध में मिलाकर सेवन करें।

इसे जरूर पढ़ें | Cadbury Bournvita चॉकलेट हेल्थ ड्रिंक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है या बुरा?

Dabur Badam Tail के बारे मे सुरक्षा संबंधी जानकारी:

• इस बादाम तेल का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

• डाबर बादाम तेल उपयोग करने से पहले इस पर लिखे लेबल को ध्यान से पढ़ें।

• इसका उपयोग बताई खुराक से अधिक करने से बचें।

• जब आप इसे इस्तेमाल करें तो ध्यान रखने इसे आंखों से दूर रखें।

• इस तेल को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• Dabur Badam Tail को सूरज के संपर्क में लाने से बचें इसे ठंडी और सुखी जगह पर स्टोर करें।

Dabur Badam Tail के साथ मेरा अनुभव:

A Lady Holding Dabur Badam Tail On Her Hand
Dabur Badam Tail In Hindi

डाबर बादाम तेल एक कांच की बोतल में टीन के ढक्कन के साथ आता है इसकी पैकेजिंग पुरानी लगती है जो काफी भारी है क्योंकि इसे नेचुरल दिखाने की कोशिश की गई है इसलिए यह एक पुरानी शैली से पैक्ड आता है।

इसका टेक्सचर काफी गाढ़ा होता है यह एक थिक तेल है हालांकि जब इसे इस्तेमाल किया जाता है तो यह बालों व त्वचा में आसानी से एब्जोर्ब हो जाता है।

इसकी सुगंध शुद्ध और अच्छी हैं जो इसे एक शुद्ध तेल बनाती है इसमें किसी भी तरह का रंग नहीं मिलाया गया जिससे यह वास्तविक नेचुरल दिखता है।

Dabur Badam Tail को मैंने अपनी स्किन बालों की health को बेहतर बनाने के लिए अमेजॉन से ऑनलाइन खरीदा था।

तब मुझे इसकी एक 100 g की बोतल ₹300 मिली थी जिसे मैंने पूरे 1 महीने तक use किया।

मैं इसे पिछले 2 महीने से उपयोग कर रही हूं इसे मैं एक चम्मच गर्म दूध में मिलाकर रोज सेवन करती हूं और हफ्ते में दो बार अपने बालों पर अप्लाई करती हूं तथा इसकी चार बंदे लेकर अपनी स्किन पर रोज 10 मिनट के लिए मसाज करती हूं।

इस तरह में इसका उपयोग अपने बालों और skin को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए करती हूं।

तो बात आती है कि क्या यह मेरे लिए अच्छा रहा? इसका उपयोग करने से मेरी स्किन और बाल वाकई बेहतर हुए या नहीं।

तो हां इस तेल का उपयोग करने से मेरी स्किन पर हो रहे हैं निशान कम हुए हैं मेरी त्वचा पर डार्क स्पॉट भी अब नहीं दिखते और इसने मेरी स्किन का रंग लाइट भी किया है।

इसके उपयोग से मेरे बाल वास्तव में अब मुलायम और चिकने रहते हैं इसने मेरे बालों के विकास को भी बढ़ावा दिया है 2 महीने के बाद इससे मिले परिणाम ध्यान देने योग्य हैं।

क्योंकि इससे मेरे बालों की बनावट में काफी सुधार हुआ है और बालों का टूटना भी कम हुआ है हां यह सच है कि यह बालों पर थोड़ा भारी लगता है।

तो इस कारण में इसे बालों के लिए रात में उपयोग करती हूं रात को Dabur Badam Tail अपने बालों में लगा कर सो जाती हैं और सुबह शैंपू कर लेती हूं।

और हां सचमुच जब मैं सुबह अपने बालों को धोती हूं तो इसका रिजल्ट वास्तव में बहुत अच्छा होता है यह बालों को रेशमी और चमकदार बनाने के साथ स्ट्रेट करने में भी हेल्प करता है।

मेरी Rating: 4/5

इसे जरूर पढ़ें | Horlicks Diabetes Plus के फायदे नुकसान और सेवन का सही तरीका….

क्या मैं dabur almond oil को दोबारा/सिफारिश करूंगी?

हां, क्योंकि इसके इस्तेमाल से मुझे अच्छा प्रभाव मिलता है इसने मेरी स्किन और बालों के लिए बहुत अद्भुत काम किया है मैं इसे दोबारा खरीदना चाहूंगी और मैं आपको भी इसे खरीदने का सुझाव देना चाहूंगी।

यदि आप स्वस्थ सेहत हेल्दी स्किन और चमकदार बाल पाना चाहते हैं तो आपको इसे एक बार जरूर आजमाकर देखना चाहिए यह वाकई बेहतरीन रिजल्ट देता है।

डाबर बादाम तेल के उपयोग – Dabur Badam Tel Uses In Hindi

डाबर बादाम तेल को आप निम्न तरह से उपयोग कर सकते हैं –

• इसे रोजाना गर्म दूध में मिलाकर पीने से सेहत अच्छी होती है हड्डियां मजबूत होती है और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

• यदि आपको बालों से संबंधित समस्या है तो अपनी प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप बादाम तेल इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह बालों की समस्याओं को खत्म करता है।

• बालों को चमकदार सिल्की और लंबे बनाता है तथा उनका झड़ना भी कम करता है।

• जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप इसकी मालिश कर सकते हैं।

• यह एक मसाज तेल की तरह भी काम करता है।

• नेल्स को अच्छे बनाने के लिए इसे रोज अपने नाखूनों पर लगाकर मसाज करने से नाखून हेल्दी बनते है।

• इस तेल को सेवन करने से आंखों की सेहत बेहतर होती है।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment