U.S FDA approved नई दवा “Veozah” रजोनिवृत्ति के लक्षण Hot flashes के लिए

US में मौजूद एफडीए ने कई अध्ययनों के बाद Veozah को मंजूरी दे दी है यह पाया गया कि यह रजोनिवृत्ति के लक्षणों (वीएमएस) को काफी कम कर देती है, Hot flashes को चिकित्सा में hot flush भी कहा जाता है जो रात में पसीने के कारण होता है।

U.S FDA approved नई दवा "Veozah" रजोनिवृत्ति के लक्षण Hot flashes के लिए
U.S FDA approved नई दवा “Veozah” रजोनिवृत्ति के लक्षण Hot flashes के लिए

रजोनिवृत्ति किसे कहते हैं और यह कब और क्यों होती है?

रजोनिवृत्ति उस समय काल को कहते हैं जब महिलाओं में पीरियड होना बंद हो जाते हैं यानी यह 45 साल से लेकर 55 साल के बीच की अवधि।

इस दौरान महिलाओं को कई ऐसे लक्षणों से गुजरना पड़ता है जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होते हैं।

menopause या रजोनिवृत्ति के कई लक्षण होते हैं जैसे महिलाएं चिड़चिड़ी रहती हैं घबराहट महसूस करती हैं उनके व्यवहार में बार-बार बदलाव होता रहता है।

इस समय में महिलाओं को होने वाला सबसे ज्यादा गंभीर लक्षण hot flashes है जिसका इलाज करने के लिए हार्मोन थेरेपी का उपयोग किया जाता था।

लेकिन अब अमेरिका एफडीए ने एक नई दवाई को अप्रूवल दिया है जो hot flashes की समस्या से महिलाओं को निजात दिला सकती है।

हॉट फ्लैशेस (Hot flashes) क्या है?

Hot flashes महिलाओं को रजोनिवृति में होने वाले सिम्टम्स में से एक गंभीर लक्षण है जो महिलाओं को 45 से 55 वर्ष के मध्यम काल में प्रभावित करने वाला लक्षण है।

हॉट फ्लैशेस से तात्पर्य यह है जब महिलाएं रजोनिवृत्ति काल से गुजरती है तो उन्हें शरीर में बुखार जैसी गर्मी महसूस होती है इसी कोHot flashes कहा जाता है जिसकी अभी तक कोई दवा मौजूद नहीं थी।

अगर किसी महिला को इस लक्षण से होने वाली समस्याओं से छुटकारा पाना होता था तो उन्हें हार्मोनल थेरेपी करवानी पड़ती थी जो शायद सभी के लिए पॉसिबल नहीं था।

लेकिन अब यूएस में मौजूद एक डीएनए मेडिसन (Veozah) को अप्रूवल दिया है महिलाएं अपनी इस समस्या के लिए इस दवा का उपयोग कर सकती हैं।

Hot Flashes के लिए इस नई स्वीकृत दवा का उपयोग कैसे करें?

चिकित्सक के बताए अनुसार आपको इस दवा को भोजन करने के साथ या भोजन करने के बाद हर रोज 45 मिलीग्राम की एक गोली पानी के साथ लेनी चाहिए।

इसे आपको चबाने की जरूरत नहीं है केवल पानी से निकल लें।

पर आपको इस दवाई को लेने के लिए एक बात का ध्यान जरूर रखना है वह यह कि आपको इस दवाई को रोजाना एक निश्चित समय पर लेने की आदत बनानी है।

यानी यह दवा आपको एक ही समय पर लेनी है इसके अलावा FDA ने इसे जिगर के रोगी को लेने के लिए चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा है यदि किसी भी महिला को जो रजोनिवृत्ति से गुजर रही है जिगर से संबंधित कोई समस्या है तो उसे इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लेनी चाहिए।

महिलाओं को इस दवा का सेवन करने से पहले लीवर क्षति या लीवर संक्रमण की जांच कराना जरूरी है ताकि वह इससे होने वाली समस्याओं से खुद को सुरक्षित रखकर अपना इलाज कर पाए।

इस नई दवा (Veozah) के क्या लाभ हैं?

इस दवा को सेवन करने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि महिलाओं को इसका उपयोग करने के बाद hot flashes जैसे लक्षण से छुटकारा मिल जाता है।

साथ ही रजोनिवृत्ति के इस काल में महिलाओं को होने वाले अन्य लक्षण से भी यह दवाई आपको राहत दिला सकती हैं।

इस नई दवा ((Veozah)) के दुष्प्रभाव क्या हैं?

यह दवाई लेने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी लेनी जरूरी है ताकि आप इसके नुकसान से अवगत होकर सुरक्षित तरीके से इनका उपयोग कर सकें।

क्या इस दवाई के नुकसान हो सकते हैं बिल्कुल यह दवाई आपको नुकसान कर सकती हैं आपको बता दें कि एक शोध में यह पाया गया है कि यह दवाई आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है।

यदि आप इसकी ज्यादा डोज़ उपयोग करते हैं तो आपको पेट में दर्द, दस्त होना, अनिद्रा की समस्या, कमर में दर्द, गर्मी महसूस होना और बेचैनी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

(Veozah) दवाई को लेने से पहले कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए –

• इस दवाई को आप बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल उपयोग ना करें।

• निर्धारित या डॉक्टर की निर्देशित खुराक से ज्यादा का सेवन करने से बचें।

• इस दवाई को लेने के दौरान हर 3 महीने बाद ब्लड टेस्ट करवाती रहें।

• यदि आप इस दवाई को ले रही हैं तो लीवर क्षति लीवर या संक्रमण की जांच जरूर कराएं।

• लीवर से संबंधित यदि आपको कोई रोग है तो यह दवा बिना डॉक्टर की सलाह के ना लें।

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट –

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply