Winter face pack कॉफी से बना यह Magical फेस पैक सर्दियों में आपकी स्किन को बनाएगा गोरा और चिकना (ऐसे बनाएं)

Winter face pack: हेलो दोस्तों अगर आप सर्दियों में होने वाली त्वचा से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं और कोई अच्छा और कारगर उपाय जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।

A beautiful woman applying coffee winter face pack on her face
Winter face pack hindi

आज हम आपको बताएंगे कॉफी से बने 3 फेस पैक के बारे में, बनाने का तरीका फायदे, उपयोग करने के नियम, साथ ही फेस पैक लगाने के लिए कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इस बारे में भी बात करेंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं 3 ऐसे मैजिकल फेस पैक जो सर्दियों में आपकी स्किन को गोरा और चिकना बनाए रखेंगे।

पढ़ें – हिमालय नीम फेस पैक जो सर्दियों में आपकी स्किन को चमकदार बनाता है।

कॉफी चेहरे के लिए कितनी प्रभावी है?

कॉफी में कैफ़ीन नाम का केमिकल होता है और यह केमिकल स्किन को कोमल बनाने में काफी अच्छा योगदान देता है।

इसलिए कॉफी के उपयोग से चेहरे पर ग्लो आता है और त्वचा मुलायम बनी रहती है।

कॉफी का फेस पैक कैसे बनाएं – How to make coffee winter face pack in hindi.

कॉफी का फेस पैक कई तरह से बनाया जा सकता है इसका उपयोग गर्मियों में भी फेस पैक बनाकर कर सकते हैं।

लेकिन गर्मियों में कॉफी के साथ मिलाई गई सामग्री अलग होती है जबकि सर्दियों में अलग प्रकार की सामग्री मिलाकर फेस पैक बनाया जाता है।

Magical winter face pack ऐसे बनाएं –

सर्दियों में coffee face pack उपयोग करने के लिए आप 3 तरह से कॉफी का फेस पैक बना सकते हैं।

#1. कॉफी और चावल के आटे से बना winter face pack.

यह फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच चावल का आटा लें और एक चम्मच बारीक कॉफी साथ ही इसमें एक चुटकी हल्दी डालें और एक चम्मच दूध की मलाई डालें।

अब इस सामग्री को अच्छे से मिला लें और अपने चेहरे पर अप्लाई करें सूखने पर चेहरा धो लें।

#2. कॉफी और दही का winter face pack.

इस face pack को बनाने के लिए एक बाउल में दो चम्मच coffee डालें दो चम्मच दही (दही गाढ़ी यूज़ करें) अब इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इस सामग्री को अच्छे से मिला लें अब इसका एक थिक पेस्ट बना लें।

फिर अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें आप स्क्रब भी कर सकते हैं फिर फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने पर नॉर्मल पानी से चेहरा वाश कर लें।

#3. कॉफी और शहद का winter face pack.

एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच बेसन मिलाए और लगभग 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक thick पेस्ट बनाएं।

अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने पर धो लें।

पढ़ें – सर्दियों में बालों का ख्याल रखने के लिए करें यह उपाय।

कॉफी से बने विंटर फेस पैक के फायदे – Coffee winter face pack benefits in hindi .

कॉफी एक नेचुरल इनग्रेडिएंट है जो त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करता है इसके फेस पैक से सर्दियों में आपकी त्वचा को निम्न फायदे मिलते हैं।

A girl applying coffee face pack
Winter face pack hindi

#1. चेहरे पर चमक आती है।

कॉफी का विंटर फेस पैक चेहरे पर चमक बढ़ाता है क्योंकि यह आपके चेहरे को रूखा नहीं होने देता और नमी बनाए रखता है जिससे त्वचा ग्लोइंग दिखती है।

#2. चेहरा mosturise रहता है।

यह फेस पैक आपके चेहरे को नमी युक्त बनाए रखता है इसके उपयोग से चेहरे पर mosture बना रहता है और आपका चेहरा ड्राई नहीं होता।

#3. त्वचा चिकनी बनी रहती है।

सर्दियों की बड़ी प्रॉब्लम रहती है ड्राइनेस की, सर्दियों में हमारे आस पास के वातावरण में रूखापन होता है।

जिससे हमारी स्किन भी dry दिखती है तो इस समस्या का इलाज कॉफी का विंटर फेस पैक है जो आपकी स्किन को चिकना बनाए रखने में मदद करता है।

#4. पिंपल की समस्या हटाता है।

कॉफी का फेस पैक ना केवल स्किन को चमकाता है बल्कि पिंपल की समस्या को भी दूर करता है।

यह विंटर फेस पैक आपकी स्किन को मुहांसों से छुटकारा दिलाने में बहुत मदद कारगर साबित होता है।

#5. डार्क सर्कल की समस्या कम कर देता है।

यदि आपको डार्क सर्कल की प्रॉब्लम है तो ऐसे में आप कॉफी का विंटर फेस पैक उपयोग कर सकते हैं यह आपकी आंखों के आसपास के काले घेरे को कम करता है और त्वचा को स्वस्थ बनाता है।

#6. चेहरे की सूजन कम करता है।

कॉफी से बना विंटर फेस पैक सर्दियों में चेहरे पर सूजन आने की समस्यां को भी सुलझाने में काफी कारगर है।

इसके उपयोग से त्वचा की सूजन कम हो जाती है और आपका चेहरा पहले से ज्यादा चमकदार दिखता है।

#7. चेहरे के दाग धब्बे हटाने में असरदार।

यह फेस पैक आपके चेहरे के दाग धब्बों को कम करने में भी सहायक है आपके चेहरे पर किसी भी तरह के निशान हों।

यदि आप इस winter face pack का उपयोग नियमित रूप से करते हैं तो दाग धब्बे धीरे-धीरे कम हो जाएंगे।

#8. चेहरे की रेडनेस को दूर करता है।

सर्दियों में अक्सर चेहरे पर रेडनेस आने की समस्या हो जाती है तो ऐसे में कॉफी का यह विंटर फेस पैक आपकी मदद कर सकता है।

इसके हफ्ते में दो बार लगाने से स्किन पर आई रेडनेस दूर हो जाती है और चेहरे पर कोमलता आती है।

#9. चेहरा गोरा होता है।

जी हां यदि आप coffee से बने इस विंटर फेस पैक का उपयोग नियमित रूप से करेंगे तो आपके चेहरे पर गोरापन भी आएगा।

यह फेस पैक चेहरे की चमक को बढ़ाता है और स्किन टोन को लाइट करने में मदद करता है जिससे चेहरे की सुंदरता बढ़ती है।

पढ़ें – हमें चीनी क्यों नहीं खाने चाहिए और चीनी खाने से स्किन पर कैसा प्रभाव पड़ता है?

विंटर फेस पैक इस्तेमाल कैसे करें –How to use coffee winter face pack in hindi .

विंटर फेस पैक उपयोग करने के लिए नीचे लिखे नियमों को फॉलो करें।

• पहले अपने चेहरे को बिल्कुल क्लीन करने के लिए आप एक अच्छे natural face wash का उपयोग करें और अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।

• ज्यादा गर्म पानी का उपयोग ना करें बहुत हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करें।

• उसके बाद अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करें उसके लिए एक अच्छे स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

• स्क्रब आप घर पर ही बनाकर उपयोग कर सकते हैं या मार्केट का कोई भी नेचुरल स्क्रब use करें।

• अब कॉफी के face pack को अपने चेहरे पर लगाएं।

• और 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाए रखें 20 मिनट से ज्यादा फेस पैक को लगाकर न रखें।

• उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें ध्यान रहे, आप चेहरा धोने के लिए गर्म पानी का उपयोग ना करें नॉर्मल पानी ही इस्तेमाल करें।

• क्योंकि नॉर्मल पानी का उपयोग करने से आपके रोम छिद्र बंद हो जाएंगे और स्किन का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।

winter face pack लगाने के लिए ध्यान रखें ये खास बातें:

1. 20 मिनट से ज्यादा समय के लिए फेस पैक लगाकर न छोड़ें।

2. फैस पैक को नोर्मल पानी से रिमूव करें।

3. फेस पैक धोने से पहले 5 मिनट चेहरे पर मसाज करें।

4. मसाज जेंटली और घुमावदार करनी चाहिए।

5. फेस पैक एक हफ्ते में केवल दो बार ही कि उपयोग करें।

6. फेस पैक को लगाते समय ध्यान रखें इसे नीचे से ऊपर की ओर लगाएं।

7. फेस पैक को चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगाएं जिससे चेहरे तथा गर्दन का स्किन टोन एक जैसा दिखाई दे।

सदियों में चेहरे की देखभाल के लिए tips: जो बढ़ाएंगे आपकी त्वचा की खूबसूरती।

• हर हफ्ते चेहरे पर एक अच्छा फेस पैक लगाएं आप हफ्ते में दो बार भी फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।

अच्छी डाइट में सर्दियों में मौसम के फल और सब्जियां खाएं इससे स्किन की चमक बढ़ती है।

• चेहरा धोने के बाद मस्टराइज जरूर करें।

• होठों को गुलाबी रखने के लिए एक अच्छे लिप बाम का उपयोग करें।

• पर्याप्त पानी पीना चाहिए।

अच्छी नींद लें 6 से 8 घंटे की एक बेहतर नींद का रूटीन बनाएं।

• एक अच्छी नाइट क्रीम का प्रयोग करें।

• और सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें।

Leave a Reply

%d bloggers like this: