क्या गोरी क्रीम का इस्तेमाल सुरक्षित है? | Gori Cream Ke Fayde Nuksan

आज का समय फैशनेबल और अच्छा देखने की होड का समय है हर कोई चाहे वह लड़का हो या लड़की खुद को स्मार्ट और खूबसूरत दिखाना चाहता है जिसके लिए सबसे जरूरी है अपने फेस को क्लियर रखना, अगर चेहरा साफ और खूबसूरत नहीं है तो आपका सामने वाले पर इंप्रेशन अच्छा नहीं जाता और आप के अंदर कॉन्फिडेंस फील नहीं करते।

A beautiful woman showing the result of Gori Cream
Gori Cream Ke Fayde Nuksan

त्वचा को साफ सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं कई तरह की क्रीम भी उपयोग करते हैं जिसमें एक है Goree cream जो चेहरे को खूबसूरत बनाने का दावा करती है।

यह पाकिस्तानी क्रीम है जो आजकल काफी ट्रेंड में है लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इस बात से बेखबर है कि इसका इस्तेमाल करने से उनकी त्वचा केवल कुछ समय के लिए खूबसूरत दिखती है अन्यथा लंबे समय के लिए उन्हें बहुत बुरे असर झेलना पड़ेंगे।

तो चलिए दोस्तों जानते हैं Goree cream के फायदे, नुकसान, इस्तेमाल का सही तरीका, इसके उपयोग क्या हो सकते हैं, और इसे इस्तेमाल करने के लिए कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए।

कैसी है गोरी क्रीम? – Gori cream kaisi hai

जैसा किसके नाम से ही समझ आता है कि यह गोरा करने वाली क्रीम है इसका इस्तेमाल करने से स्किन गोरी हो जाती है।

इंडिया में भी लोग इसे इस्तेमाल करना बहुत पसंद कर रहे हैं अधिकांश लोगों के रिव्यूज इसके बारे में बहुत अच्छे हैं लोगों को कहना है कि यह क्रीम गोरा करती है और स्किन को खूबसूरत बना देती हैं।

लेकिन मैं इस पर रिसर्च की है तो मैंने पाया है कि यह फायजा क्रीम जैसी ही है जो कि मैं खुद इस्तेमाल की थी वह भी पाकिस्तानी क्रीम ही थी और गोरा करने का दावा करती थी लेकिन उसने मेरी स्किन को पतला कर दिया जिससे स्किन पर तरह-तरह की समस्याएं होने लगी।

जो लोग गोरी क्रीम की तारीफ कर रहे हैं वह गलत नहीं है क्योंकि यह क्रीम 7 दिनों में गोरा बना देती है लेकिन जब आप इसे लगाना छोड़ देते हैं उसके बाद आपकी स्किन काली पड़ जाती है स्किन पर मुंहासे फुंसियां और दाग धब्बे दिखने लगते हैं जो की लंबे समय तक रहते हैं।

Natural whitening cream|क्या कोई क्रीम हमेशा के लिए गोरा बना सकती है?

क्या Gori cream त्वचा के लिए अच्छी है?

जी नहीं gori cream को स्क्रीन के लिए पूरी तरह से अच्छा नहीं माना जा सकता हमारा सुझाव होगा कि आप इसे इस्तेमाल करना अवॉइड करें और एक हर्बल क्रीम का चुनाव करें।

यदि आप अपनी स्किन को हेल्दी और आकर्षक दिखना चाहते हैं तो विको टर्मरिक क्रीम एक अच्छा ऑप्शन है जो कि आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते।

अगर आप गोरी क्रीम को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सुरक्षित तरीके से करें उसके लिए इसका इस्तेमाल केवल एक महीने करें एक महीने के बाद गोरी क्रीम लगाना छोड़ दे इस तरह आपकी त्वचा खराब नहीं होगी।

यानी अगर आपको कोई स्पेशल इवेंट या फंक्शन अटेंड करना है आपको किसी शादी पार्टी में जाना है और आपको जल्दी से अपनी स्किन को गोरा खूबसूरत बनाना है तब आप इसे इस्तेमाल करें और एक महीने बाद इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें।

Check Price On Amazon

गोरी क्रीम की सामग्री – Goree cream ingredients in hindi

Carnauba Wax, Kojic Acid Dipalmitate, Bees Wax, Lycopene, Malva Sylvestris Extract, Primula Veris Extract, Alchemilla Vulgaris Extract, Melissa Officinalis Extract, Vitamin B3, Cetostearyl Alcohol, Cetyl Alcohol, Octocrylene, Avobenzone, Methyl Paraben, Propyl Paraben

गोरी क्रीम के उपयोग – Goree cream uses in hindi

गोरी क्रीम के लिए निम्नलिखित यह उपयोग हो सकते हैं:

• स्किन को जल्दी गोरा बनाने के लिए यह बहुत अच्छा काम करती है।

• दाग धब्बे हटा देती है।

• पिगमेंटेशन को रिमूव करती है।

• स्किन को मॉइश्चराइज रखती है।

• आपको कॉन्फिडेंट प्रदान करती है।

• डार्क सर्कल हटाती है।

• झुर्रियों और फाइन लाइंस को छुपाती है।

• डल स्किन को खूबसूरत बनाती है।

इन सभी प्रॉब्लम्स के लिए आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लंबे समय तक इस्तेमाल से त्वचा पर त्वचा पर बुरे असर होते हैं।

गोरे क्रीम की विशेषताएं:-

• इस क्रीम की यह कुछ विशेषताएं हैं मैं आपको पता होना चाहिए:

• यह पाकिस्तानी क्रीम है इसे पाकिस्तान में बनाया जाता है।

• महिलाएं और पुरुष दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह दोनों की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

• आप इसे ऑनलाइन आसानी से अपने घर पर मंगा सकते हैं यह अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर उपलब्ध है।

• यह क्रीम दावा करती है कि इसमें हानिकारक रसायन नहीं है।

• इसे सभी प्रकार की त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं यह सेंसेटिव स्किन वालों के लिए भी प्रभावी बताई जाती है।

Skin shine cream क्रीम के फायदे, नुकसान, उपयोग, इस्तेमाल करने का तरीका और प्राइस

गोरी क्रीम के फायदे और नुकसान

इस्तेमाल करने से पहले गोरी क्रीम के फायदे और नुकसान जान लेना जरूरी है ताकि आप इसके फायदे और नुकसान से बचे रहे। सबसे पहले हम इसके नुकसान के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि इसके नुकसान कौन-कौन से हो सकते हैं।

गोरी क्रीम के नुकसान – Goree cream side effects in hindi

इसके परिणाम स्थाई नहीं है

गोरी क्रीम का इस्तेमाल करने से कुछ समय के लिए आपकी स्किन गोरी खूबसूरत और सुंदर दिख सकती है लेकिन यह स्थाई रूप से हमेशा के लिए असरदार नहीं होती।

यदि इसका इस्तेमाल लगा था 3 महीने के लिए कर लिया जाए तो यह अपना नकारात्मक असर दिखना शुरू कर देती है स्किन को खराब करने लगती है इसीलिए इसे शॉर्ट टाइम के लिए इस्तेमाल करना सही है।

पिंपल्स मुंहासे का कारण बनती है

अगर आप इस क्रीम का लगातार 2 से 3 महीने उपयोग कर लेते हैं और उसके बाद आप इसे लगाना छोड़ते हैं तब आपको इसके साइड करना हो सकते हैं।

चेहरे पर मुंहासे पिंपल होने की समस्या है यह समस्या लंबे समय तक बने रहते हैं क्योंकि हमारे चेहरे के पोर्स क्रीम कारण बंद हो जाते हैं जिससे त्वचा साफ होने के लिए पिंपल होते हैं।

रोम छिद्र को बंद करती है

गोरी क्रीम रोम छिद्रों को बंद कर देती है ऐसा इसमें मिले हानिकारक केमिकल की वजह से होता है जिसकी वजह से त्वचा सांस लेने में असमर्थ रहती है और समस्याएं बढ़ने लगती हैं।

त्वचा में जलन

इस का उपयोग करने से कोई लोगों को त्वचा पर जलन महसूस हो सकती है अगर आपको इस तरह की दिक्कत हो तो इस क्रीम का इस्तेमाल न करें।

त्वचा का रंग में असमानता

त्वचा के रंग में असमानता का मतलब होता है की क्रीम का उपयोग करने से आपके चेहरे पर कहीं पर रंग गोरा दिखता है और कहीं पर स्किन डार्क नजर आती है जो आपकी जिससे स्किन और खराब लगती है।

त्वचा का पतला होना

गोरी क्रीम को लंबे समय तक लगे लगाते रहने रहने से स्किन पतली हो जाती है जिससे तरह-तरह की समस्याएं स्क्रीन पर जल्दी हो होने लगती हैं।

स्किन कैंसर का कारण

अगर कोई स्क्रीन का इस्तेमाल गोरा होने के लिए लंबे समय तक 3 6 महीने या पूरे साल करता है तो उसे स्किन कैंसर होने का खतरा रहता है।

संवेदनशील त्वचा

गोरी क्रीम का इस्तेमाल करने से स्किन संवेदनशील बनती है जिसकी वजह से किसी भी तरह की दिक्कत स्किन पर जल्दी से हो जाती है हमारे स्किन हर किसी प्रोडक्ट के प्रति बहुत जल्दी रिएक्ट करने लगती है ऐसे में चेहरा खूबसूरत होने की वजह बेकार लगता है

सूरज के संपर्क हानि पहुंचती है

गोरी क्रीम का इस्तेमाल करने के दौरान एक अच्छी सनस्क्रीन का उपयोग करना जरूरी है नहीं तो आपकी स्किन सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं।

गोरी क्रीम के फायदे (Gori cream ke fayde in hindi)

7 दिन में गोरापन देती हैं

गोरी क्रीम का इस्तेमाल करने से 7 दिनों में यह स्किन गोरी हो जाती है तो अच्छा पर एक अच्छा निकल और व्हाइटनेस दिखने लगती है।

इससे आपकी त्वचा रूखी नहीं होती

यह क्रीम त्वचा को ड्राई नहीं बनाते इसका इस्तेमाल करने के बाद स्किन मॉइश्चराइज दिखती है।

चेहरे के काले दाग-धब्बों को खत्म करती है

गोरी क्रीम का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं जिसकी वजह से स्किन बेदाग दिखती है।

यह आपकी त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाता है

गोरी क्रीम लगाने की वजह से स्किन चमकदार मुलायम और सुंदर बनती है जिससे आप ज्यादा आकर्षक लगते हैं और खुद को बेहतर देखते हैं।

मुंहासे कम करने में फायदेमंद है

इसके लगाने की वजह से स्क्रीन से मुंहासे दाग धब्बे सभी तरह की प्रॉब्लम्स दूर हो जाते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह आपकी ऊपरी परत को हटा देती है।

त्वचा से काले धब्बों को कम करती है।

यदि आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो उन्हें भी यह खत्म कर देती है दाग धब्बों को हटा देती है।

झाइयां और झुर्रियां दोनों को कम करने का काम करती है

गोरी क्रीम इस्तेमाल करने से त्वचा पर झाइयां और झुर्रियां नहीं दिखती क्योंकि यह क्रीम आपकी स्किन पर एक लेयर बनती है जिससे झुर्रियां और झाइयां छुप जाती है।

आपको कॉन्फिडेंट देती है

जब आप गोरी क्रीम को लगाते हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन पहले से साफ और खूबसूरत दिखती है जिसकी वजह से आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस फील होता है आप दूसरों के सामने ज्यादा बेहतर प्रदर्शित कर सकते हैं।

गोरी क्रीम Price

अगर Goree cream की प्राइसिंग की बात करें तो बहुत महंगी नहीं होती यह है 190 रुपए की 30 ग्राम क्रीम आ जाती है जिसे आप ऑनलाइन Amazon से भी मंगा सकते हैं।

गोरी क्रीम का उपयोग कैसे करें? – Goree cream how to use in hindi

गोरी क्रीम का इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होने से आप इसके कुछ साइड इफेक्ट से बच सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसका सही तरीका क्या है:

1. सबसे पहले तो आपको यह ध्यान रखना है की गोरी क्रीम का इस्तेमाल हमेशा रात में करें दिन में इसका इस्तेमाल न करें।

2. और गोरी क्रीम का इस्तेमाल करने के दौरान दिन के समय एक अच्छी सनस्क्रीन जरूर लगाए इससे आपकी स्किन पर साइड इफेक्ट्स होने की संभावना कम रहती है।

3. इसे इस्तेमाल करने के लिए रात को सोने से पहले अपने चेहरे को एक अच्छे फेस वॉश से धोकर सुखा ले।

4. उसके बाद क्रीम को अपने हाथों पर ले और चेहरे पर बहुत कम क्वांटिटी में लगे क्योंकि यह थोड़ी सी मात्रा में अच्छा असर देती है।

5. क्रीम को पूरे चेहरे पर अच्छे से फैलाई कानों और गर्दन पर भी जरूर लगाए ताकि आपकी पूरी स्किन एक जैसी दिखे।

6. उसके बाद इसे लगाने के बाद हल्के हाथों स्किन को थपथपाएं आपको मसाज करने की आवश्यकता नहीं है।

और क्रीम को लगाकर सो जाएं सुबह को एक अच्छे नेचुरल फेस वॉश से अपना चेहरा दिखाएं इस तरह आप इसका इस्तेमाल करके अपनी स्किन को गोरा बना सकते हैं।

7. यदि आपको Goree cream का इस्तेमाल करने से चेहरे पर जलन लाल होना, दाने होना, शुरू में ही देखते हैं तो क्रीम का इस्तेमाल कृपया ना करें नहीं तो त्वचा बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।

Faiza cream for skin से पाएं गोरापन 7 दिनों में

गोरी क्रीम का इस्तेमाल किन लोगों को नहीं करना चाहिए?

गोरी क्रीम का इस्तेमाल इन लोगों को नहीं करना चाहिए:

जिनकी स्किन सेंसिटिव या संवेदनशील हो हालांकि इसकी ब्रांड दावा करती है कि यह सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल है लेकिन सेंसिटिव लोगों के लिए यह बहुत बुरी साबित हो सकती है।

यदि चेहरे पर एलर्जी हो रही है तब भी इसका इस्तेमाल न करें नहीं तो यह एलर्जी को बढ़ा सकती है।

अगर आपकी त्वचा पर पिंपल मुंहासे की समस्या ज्यादा है तब भी आपको इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपकी समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकती है।

अगर हम गोरे क्रीम का इस्तेमाल बंद कर दें तो क्या होता है?

डिपेंड करता है कि आप इस क्रीम का इस्तेमाल करना कब बंद करते हैं अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल करना एक महीने में बंद कर देते हैं तो आपके स्किन पर ज्यादा बुरा प्रभाव नहीं होगा।

लेकिन अगर आप गोरी क्रीम का इस्तेमाल लंबे समय तक 3 महीने 6 महीने या 1 साल के लिए कर रहे हैं और उसके बाद आप इसे छोड़ते हैं तब आपकी स्किन पर बहुत बुरा असर देखने को मिलेगा।

लगभग जितना टाइम आप इस क्रीम को लगाएंगे उतना ही टाइम आपकी स्किन वापस की सही होने में समय लेती है।

जब आप इसे इस्तेमाल करना बंद करें तो अपनी स्किन पर घरेलू चीजें लगाना शुरू कर सकते हैं जैसे कि बेसन का फेस पैक जो आपको जल्दी से स्किन को सही करने में मदद करता है।

गोरे क्रीम के दुष्प्रभावों का सबसे अच्छा इलाज क्या है?

हां गोरी क्रीम का इस्तेमाल करना छोड़ने के बाद इसके नुकसान से निपटने का सबसे अच्छा इलाज है जो है घरेलू सामग्री से त्वचा की देखभाल करना।

उसके लिए आप अपनी स्क्रीन पर बेसन का फेस पैक मुल्तानी मिट्टी या कॉफी का फेस पैक लगा सकते हैं।

इन्हें बनाने के लिए एक चम्मच बेसन मुल्तानी मिट्टी या कॉफी ले उसमें लगभग दो से तीन चम्मच कच्चा दूध डालें आधा चम्मच शहद मिलाएं और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर एक अच्छा थिक पेस्ट बना लें।

और इस हफ्ते में दो बार अपनी स्क्रीन पर लगे आप देखेंगे कि आपकी स्किन जल्दी ही सही होने लगेगी।

अगर आप जल्दी अपनी स्किन को सही करना चाहते हैं तो डॉक्टर से बात करें डॉक्टर के बताए निर्देश अनुसार अपनी स्किन की देखभाल करें।

Goree cream को इस्तेमाल करने के लिए ध्यान रखना योग्य बातें:

• गोरी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

• इसे इस्तेमाल करने के लिए इसके लेवल पर लिखा निर्देशों को पालन करें।

• खरीदने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।

• इसका इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में करने से बचें यह कम मात्रा में ही अच्छा रिजल्ट देती है।

• यह केवल बाहरी प्रयोग के लिए है इसे आंखों के संपर्क से दूर रखें।

• इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट करके जरूर देखें ताकि आपको समझ आए कि आपकी स्किन पर सुरक्षित होगी या नहीं।

• पेच टेस्ट कोहनी पर या कान के पीछे व गर्दन पर करके देख सकते हैं।

• यदि आपको स्क्रीन का उपयोग करने से कोई भी दुष्प्रभाव नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से बात करें।

• इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• इस्तेमाल के बाद हाथों को अच्छे से धो लेना चाहिए।

• गोरी क्रीम को सुखी और ठंडी जगह पर स्टोर करके रखना चाहिए।

• क्रीम का उपयोग करने के बाद दिन में एक अच्छी सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. क्या मैं रात में गोरे क्रीम का उपयोग कर सकता हूं?

जी हां गोरी क्रीम को रात में ही लगाना चाहिए आप गोरी क्रीम रात में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q. गोरी क्रीम कैसे लगाएं?

गोरी क्रीम को लगाने के लिए सबसे पहले अपने स्क्रीन को धोकर साफ कर ले फिर क्रीम लगाकर पूरी त्वचा पर फैलाई और पूरी रात इसे ऐसे ही लगा रहने दे।

Q. गोरी क्रीम के दुष्प्रभाव क्या हैं?

यदि गोरी क्रीम को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाए तो इससे स्किन पर दाने होना स्किन लाल रहना जलन महसूस होना रैशेज और खुजली होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Q. क्या गोरी क्रीम एक स्थायी या अस्थायी गोरापन वाली क्रीम है?

गोरी क्रीम एक अस्थाई क्रीम है यानी इसका असर केवल कुछ समय के लिए ही रहता है।

Q. मैं कैसे बता सकता हूं कि मेरी गोरे क्रीम असली है या नहीं?

गोरी क्रीम असली है या नकली इसकी जांच करने के लिए इसकी पैकेजिंग को देखें इसमें मल्टी कलर लोगो फार्मेसी का वाटर मार्क और QR कोड की जांच करें जिससे आपको पता चलेगा कि यह असली है या नकली

Q. गोरी क्रीम किस उम्र में लगानी चाहिए?

गोरी क्रीम बच्चों के लिए नहीं है इसे 18 साल से ऊपर के लोगों को लगानी चाहिए।

Q. आप गोरी क्रीम का उपयोग कैसे करते हैं?

गोरी क्रीम को साथ चेहरे पर रात को लगाकर पूरी रात छोड़ दे और सुबह एक अच्छे नेचुरल फेस वॉश से चेहरा धोकर रिजल्ट देखें।

Q. क्या मैं दिन में गोरे क्रीम का उपयोग कर सकता हूं?

नहीं, दिन में गोरी क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment