Dove conditioner ke fayde aur nuksan

Dove conditioner ke fayde aur nuksan : बालों को ड्राई व खराब होने से बचाए रखने के लिए कंडीशनर बहुत जरूरी है। यह बालों को पोषण देता है और बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है।

 A lady whose wearing green tee-shirt hold dove conditioner in hands

• घुंघराले और रूखे बालों के लिए कंडीशनर बहुत जरूरी है। इसके अलावा स्ट्रेटनर से हुए बालों के नुकसान को भी कंडीशनर कम करता है।

• हमारे बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए जितना जरूरी एक सही शैंपू है उतना ही जरूरी एक अच्छा कंडीशनर इस्तेमाल करना भी है।

• Dove conditioner बालों को स्मूथ बनाता है और बालों को टूटने से रोकता है।

• Dove कंडीशनर को लेकर बहुत लोगों के मन में सवाल रहते हैं कि क्या dove कंडीशनर यूज करना चाहिए। Dove conditioner ke fayde aur nuksan क्या है।

• तो आज हम डव कंडीशनर के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बालों को हल्का बनाता है और बालों की कंडीशनिंग करके चमक बढ़ाता है।

Read also

Faiza cream skin ko gora banati hai?

Johnson’s baby Oil skin whitening ke liye kaisa hai?

• डव पॉपुलर ब्रांड है जो अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बनाता है। आज हम बात कर रहे हैं डव कंडीशनर की लेकिन इसे उपयोग करने से पहले Dove conditioner ke fayde aur nuksan को अच्छे से जानना चाहिए।

Dove कंडीशनर क्या है?

Dove conditioner ke fayde aur nuksan

• कंडीशनर हेयर मास्क की तरह होता है जो एक क्लीनिकल प्रोडक्ट है यह बालों को रुखा होने से बचाता है और बालों के टेक्सचर में सुधार करता है।

• डव कंडीशनर से बाल हाइड्रेंट रहते हैं और सॉफ्ट बनते हैं तथा बाल मुलायम रहते हैं।

Dove conditioner ke fayde aur nuksan

• डव कंडीशनर के उपयोग से आपके बालों में कंघी नहीं फंसती। जिसकी वजह से बालों के झड़ने की समस्या कम होती है।

डव कंडीशनर के इनग्रेडिएंट्स।

• water citril alcohol.

• Demethicone and amodimethicone.

• Peg-7 propylheptyl.

• citrimonium chloride.

• Behentrimonium chloride.

• Glysrin.

• Disodium EDTA.

• sodium chloride.

• Gluconolactone.

• Trehalose.

• Sodium sulphate.

• Helianthus annuus.

• Perfume.

• Sunflower seed oil.

Dove conditioner ke fayde aur nuksan

# Dove Conditioner के फायदे।

1.बालों को मॉइस्चर करता है ।

बालों में मुलायम और सिल्की बनाए रखने के लिए डव कंडीशनर बहुत अच्छा विकल्प है। डव कंडीशनर में ऐसे इंग्रेडिएंट्स हैं जो बालों को स्मूथ और मुलायम बनाए रखते हैं।

2. बाल कम उलझते हैं।

डव कंडीशनर की वजह से बाल सिल्की हो जाते हैं जिसकी वजह से जब आप बालों में कंघी करते हैं तो बाल उलझते नहीं है आसानी से सुलझ जाते हैं।

3. बालों हाइड्रेटेड/नमी रहती हैं।

डव कंडीशनर में ग्लिसरीन और अन्य ऐसे पदार्थ मिलाया गए हैं जिसकी वजह से बालों में नमी बनी रहती है और बाल हाइड्रेट रहते हैं।

4. बालों को पोषण देता है।

डव कंडीशनर बालों को प्रोटीन, ऑयल और नमी प्रदान करता है जिसकी वजह से बालों में पोषण आता है और बाल हेल्थी रहते हैं।

5. ड्राई होने से बचाता है।

डव कंडीशनर की नमी युक्त टेक्नोलॉजी बालों को रूखा और बेजान होने से बचाती है जिससे बाल झाड़ू की तरह ड्राई नहीं होते।

6. बालों को खराब होने से बचाता है।

अगर हम बार-बार सिर्फ अपने बालों में शैंपू करते हैं कंडीशनर नहीं करते तो बाल खराब हो सकते हैं कंडीशन में आपके बालों को सुरक्षित रखता है।

7. बाल शाइनी दिखते हैं।

जब बालों में कंडीशन इन की जाती है तो बालों में शाइनिंग आती है और बाल सिल्की बनते हैं डव कंडीशनर बालों को बहुत हद तक सिल्की बनाता है।

Dove conditioner ke fayde aur nuksan

8. हेयर फॉल की समस्या खत्म हो सकती है।

क्योंकि डव कंडीशनर करने से बालों में मुलायम हो जाते हैं तो बालों में जब कंघ करते हैं तो गूंगी फिसलती है जिस वजह से बालों में टूटने की समस्या कम हो जाती है। लेकिन पहले Dove conditioner ke fayde aur nuksan के बारे में जान लें तभी इसका इस्तेमाल करें, ताकि आप इसको सही प्रकार से बिना नुकसान के इस्तेमाल कर सकें।

9.सूरज से हुए बालों को नुकसान को भी सही करता है।

सूरज की हानिकारक किरणों से बालों को हुए नुकसान कंडीशनर के उपयोग से आप सही कर सकते हैं कंडीशन आपके बालों को रेपेयर करता है और बालों में नई जान डालता है।

Read also

Lotus night cream ke fayde aur nuksan

गर्भावस्था के दौरान रखें ये सावधानियां।

10. बालों को डैमेज से बचाता है।

बाल किसी भी प्रकार से डैमेज ना हो इसके लिए रिटर्न रेशनल एक सही उपाय है यह बालों को डैमेज होने से रोकता है और बालों में नमी को बनाए रखता है।

Dove conditioner ke fayde aur nuksan

11. बालों के टेक्सचर में सुधर जाता है।

कंडीशनर के उपयोग से बालों का टेक्सचर सुधरता है बाल ज्यादा सिल्की शाइनी चमकदार और सीधे लगते हैं तथा बालों में खूबसूरती बढ़ती है।

# Dove conditioner के नुकसान।

1.ज्यादा उपयोग से बाल झड़ना।

• यदि आप कंडीशनर का बहुत ज्यादा मात्रा में अपने बालों में उपयोग करते हैं तो आपको इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।

• क्योंकि ज्यादा मात्रा में कंडीशनर लगाने से बालों में ज्यादा क्वेश्चन और नमी हो सकती है जिसकी वजह से बाल कमजोर हो जाते हैं।

• ज्यादा मात्रा किसी भी चीज की अच्छी नहीं है फिर चाहे कंडीशनर हो या कोई भी अन्य चीज इसीलिए आपको कंडीशनर को एक पर्याप्त मात्रा में ही उपयोग करना है।

2. दो मुहें बालों की समस्यां।

• मुझे तो कंडीशनर का एक और नुकसान देखने को मिला है वह है दो मुहे बाल,

• कंडीशनर के ज्यादा उपयोग से बालों में दो मुहे होने की समस्या देखने को मिल सकती है।

• यह सब के साथ नहीं होता लेकिन कुछ लोगों को यह प्रॉब्लम हो सकती है।

डव कंडीशनर कैसे इस्तेमाल करें?

Dove conditioner ke fayde aur nuksan

डव कंडीशनर का इस्तेमाल करने के ये स्टेप्स फोलो करने चाहिए।

1.पहले बालों को शैंपू करें।

2.बालों से अच्छे से शैंपू को निकाल दीजिए और बालों को धूले ताकि शैंपू बिल्कुल रिमूव हो जाए।

3.अब डव कंडीशनर को अपनी हथेली पर निकाले।

4.इसे हथेलियों पर मल्ली जी और उसके बाद बालों की छोटी-छोटी लट बनाइए और उनपर इसे अप्लाई करें।

5.फिर अगर और जरूरत पड़े तो आप और कंडीशनर लेकर बालों में अच्छे से अप्लाई कीजिए।

6.इसके बाद बालों को 2 मिनट से लेकर 3 मिनट तक छोड़ दीजिए।

7.और फिर पानी से बालों को धो लें।

8.अगर आप बालों को ज्यादा सिल्की रखना चाहते हैं तो बालों में 30 परसेंट कंडीशनर रहने दे।

9.ऐसा करने से बालों खराब नहीं होते बल्कि बालों में ज्यादा मुलायम बनते हैं।

ज्यादा जानने के लिए इसे पढ़े।

कंडीशनर कैसे करें।

डव कंडीशनर इस्तेमाल करते समय रखें यह सावधानियां।

Dove conditioner ke fayde aur nuksan

• ज्यादा उपयोग से बचें।

• स्कैल्प पर इसे बिल्कुल ना लगाएं।

• इसे इस्तेमाल करते समय बालों को धीरे धीरे सुलझएं।

• बालों को तेजी से ना खींचे वरना बाल टूटने की प्रॉब्लम शुरू हो सकती है।

• बालों की लेंथ पर ही कंडीशनर लगाएं।

• कंडीशनर को एक मिनट भी बालों में छोड़ सकते हैं और 5 मिनट भी इससे ज्यादा इसे बालों में ना रखें।

• कंडीशनर की कुछ मात्रा बालों में ही रहने दें।

कंडीशनर कितनी बार लगाना चाहिए?

बालों की हेल्थ को बरकरार रखने के लिए 1 हफ्ते में दो बार कंडीशनर जरूर करना चाहिए। इससे बाल हमेशा मुलायम और सिल्की बने रहते हैं तथा बालों में चमक रहती है।

अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आप हफ्ते में तीन बार इसका उपयोग करें।

कंडीशनर लगाना आवश्यक है?

बालों में शाइनिंग लाने और बालों को मजबूत बनाने तथा बालों को हेल्थी रखने के लिए कंडीशनर करना आवश्यक है।

कंडीशनर से आपके बालों में पोषण बने रहते हैं जिससे बाल हेल्दी और चमकदार बनते हैं।

अधिक कंडीशनिंग बालों को ख़राब करता है?

ज्यादा मात्रा में कोई भी चीज नुकसान ही देती है इसी तरह कंडीशनर भी अधिक मात्रा में उपयोग करने से बालों को नुकसान पहुंचाता है।

कंडीशनर का ज्यादा इस्तेमाल बालों में कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकता है इसलिए अधिक उपयोग से बचें।

क्या डव कंडीशनर लगाने से बाल झड़ते है?

बहुत लोगों का यह सवाल होता है कि क्या कंडीशनर बालों को तोड़ता है या बालों में झड़ने की समस्या का कारण हो सकता हैं।

अगर आप इसका उपयोग अपने बालों की जड़ों में यानी सिर के स्कैल्प में करते हैं तो बाल टूटने लगते हैं अन्यथा अगर आप इसे सिर्फ बालों की लेंथ पर लगाते हैं तो बाल नहीं टूटेंगे।

निष्कर्ष।

√ बालों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए तथा बालों को एक स्पेशल केयर देने के लिए कंडीशनर बहुत महत्वपूर्ण है यह बालों को सुरक्षित रखने का एक विशेष उपाय है।

√ कुछ कुछ लोग अक्सर शैंपू करने के बाद कंडीशनर लगाना अवॉइड करते हैं जिससे उनके बालों में स्मूथनिंग नहीं रहती।

√ बालों में वॉल्यूम बनाने, बालों को हेल्थी रखने और बालों को सुरक्षित रखने के लिए डव कंडीशनर बहुत अच्छा है यह बालों को सिल्की शाइनी और चमकदार बनाता है।

कमेंट में बताएं आपको हमारा यह लेख Dove conditioner ke fayde aur nuksan कैसा लगा और आपका इससे संबंधित कोई सवाल है, तो हमे कमेंट बताएं और अपने सुझाव भी हमसे शेयर करें।

Thankyou for reading.

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply