Beard Growth Oil In Hindi | क्या बियर्ड ग्रोथ ऑयल सच में काम करता है?

आज कल दाढ़ी रखने का ट्रेंड चल रहा है लड़के अपना लुक बेहतर बनाने और हैंडसम दिखने के लिए तरह तरह की दाढ़ी के स्टाइल बना रहे हैं।

Beard growth oil in ke fayde
Beard growth oil in hindi

ऐसे में जरूरी है कि दाढ़ी के बाल स्वस्थ और मनचाहे लंबे हों, उसके लिए Beard growth oil एक अच्छा विकल्प है जिसे इस्तेमाल करके आप अपनी दाढ़ी ग्रो कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें | पुरुषों के लिए Ayurvedic hair gel के फायदे और नुकसान और इस्तेमाल का तरीका

तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Beard growth oil के बारे में जानकारी देंगे कि क्या यह ऑयल सच में दाढ़ी की ग्रोथ को बढ़ाने में कारगर है या नहीं तथा इसके क्या फायदे व नुकसान हो सकते हैं।

Beard growth oil (बियर्ड ग्रोथ आयल) क्या होता है?

यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपकी दाढ़ी के बालों को बढ़ाने और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है यह ऑयल प्राकृतिक तेलों के मिश्रण से बना है।

Beard growth oil दाढ़ी को आवश्यक पोषण प्रदान करता है इसका नियमित उपयोग दाढ़ी के बालों को शाइनिंग देता है घना बनाता है और मुलायम रखता है।

साथ ही यह ऑयल आपके चेहरे की त्वचा को खराब नहीं होने देता है यानी इसका उपयोग करने से त्वचा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिलता।

इसे खरीदने के लिए अमेजॉन पर जाएं और किफायती दामों पर बीयर्ड ग्रोथ ऑयल प्राप्त करें 👉 Buy On Amazon.in

बीयर्ड ग्रोथ ऑयल के उपयोग – Beard Growth Oil Uses In Hindi

बीयर्ड ग्रोथ ऑयल के निम्नलिखित उपयोग कर सकते हैं :

• यह तेल दाढ़ी को बढ़ाता है।

• यह दाढ़ी के बालों को सिल्की और नरम बनाए रखता है।

• बीयर्ड ग्रोथ ऑयल दाढ़ी को नेचुरल तरीके से स्वस्थ रखता है।

• इससे दाढ़ी के बाल स्मूथ और घने बनते हैं।

• इसके इस्तेमाल से दाढ़ी के बाल आकर्षक लगते हैं।

Beard growth oil कितने दिन में काम करता है?

बीयर्ड ग्रोथ ऑयल यदि नियमित रूप से हफ्ते में दो से तीन बार उपयोग किया जाए तो 1 महीने में यह अच्छा रिजल्ट दिखा देता है।

लेकिन उसके लिए आपको इसे नियमित समय पर इस्तेमाल करने की आवश्यकता है 1 महीने के बाद से यह दाढ़ी के बालों को ग्रो करने के साथ आकर्षक भी बनाना शुरू कर देता है।

इसे जरूर पढ़ें | Set wet gel बालों के लिए कैसा है क्या इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

ब‍ियर्ड ऑयल का यूज कैसे क‍िया जाता है? –Beard Growth Oil How To Use In Hindi

Beard growth oil kaise use kare यह सवाल मन में आना लाजमी है क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट को यदि ठीक प्रकार से उपयोग न किया जाए तो उसके लाभ पूरे प्राप्त नहीं होते बल्कि कई बार कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल जाते हैं।

इसलिए चलिए जानते हैं कि आपको बीयर्ड ग्रोथ ऑयल का उपयोग कैसे करना चाहिए –

1. इसका उपयोग करना बहुत आसान है सबसे पहले तेल को अपने हाथों पर निकाल लें।

2. अब हथेलियों को एक दूसरे से मिलें और दाढ़ी के बालों पर इसे अच्छी तरह से लगाएं।

3. ध्यान रहे एक ही बार में बहुत सारा तेल नहीं लगाना है थोड़ा-थोड़ा तेल हाथों में लेकर दो से तीन बार करके लगाएं।

4. जब आप अच्छे से तेल लगा लें तो 2 से 3 मिनट के लिए अपनी दाढ़ी के नीचे की त्वचा पर मसाज करें।

5. उसके बाद आप इस तेल को धोकर रिमूव कर सकते हैं।

6. ध्यान रहे जब आप अगली बार अपनी दाढ़ी पर तेल लगाएं तो दाढ़ी पर पहले से तेल नहीं होना चाहिए तभी आपको इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे।

7. दाढ़ी के तेल को साफ करने के लिए जो शैंपू और अपने सिर के बालों पर उपयोग करते हैं उसी का उपयोग करें।

इसे जरूर पढ़ें | Personal care products इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है?

Beard growth oil (बीयर्ड ऑयल) लगाने का सबसे सही समय क्या है?

बीयर्ड ग्रोथ ऑयल को आप किसी भी समय लगा सकते हैं लेकिन यदि आप इसे रात को लगाकर सो जाएं और सुबह को रिमूव करें तो यह ज्यादा इफेक्टिव होता है।

Beard growth oil ब‍ियर्ड ग्रोथ ऑयल क‍ितनी बार लगाएं?

बीयर्ड ग्रोथ ऑयल का उपयोग रोजाना नहीं करना चाहिए रोजाना इसका उपयोग करने से दाढ़ी के बाल अच्छे होने की बजाय खराब हो सकते हैं।

बीयर्ड ऑयल 1 हफ्ते में सिर्फ दो से तीन बार ही लगाना चाहिए और एक बार जो तेल आपने दाढ़ी पर लगाया है उसे क्लीन करने के बाद ही दोबारा अपनी दाढ़ी पर तेल लगाएं।

बीयर्ड ग्रोथ ऑयल की कीमत – Beard Growth Oil PRICE In Hindi

Beard growth oil in hindi
Beard growth oil in hindi

यह तेल काफी किफायती दामों पर उपलब्ध है इसे आप बहुत आसानी से अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

बीयर्ड ग्रोथ ऑयल को खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और इसका प्राइस चेक करें :

CHECK ON AMAZON.IN

बीयर्ड ग्रोथ ऑयल के फायदे – Beard growth Oil Benefits In Hindi

यदि आप बीयर्ड ग्रोथ ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको निम्नलिखित फायदे मिलते हैं:

>> बीयर्ड ऑयल का इस्तेमाल बालों के विकास को बढ़ाता है।

>> इस तेल से दाढ़ी की त्वचा हाइड्रेट रहती है।

>> बीयर्ड ऑयल का उपयोग बालों को कोमल और सिल्की बनाए रखता है।

>> यह एक नेचुरल प्रोडक्ट है।

>> यह दाढ़ की ग्रोथ को बढ़ाने में कारगर है।

>> यह तेल दाढ़ी के बालों में होने वाली समस्या को भी सुलझाता है।

>> Beard growth oil सल्‍फेट और पैराबेन फ़्री है।

इसे जरूर पढ़ें | Prostate Infection ke Lakshan | आपको कैसे पता चलेगा कि आपको प्रोस्टेट संक्रमण है?

बीयर्ड ग्रोथ ऑयल के साइड इफेक्ट्स – Beard Growth Oil Side Effects In Hindi

बीयर्ड ग्रोथ ऑयल के नुकसान के बारे अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन कुछ लोगों को इसके उपयोग से एलर्जी के लक्षण हो सकते हैं जैसे-

# त्वचा में खुजली होना।

# त्वचा जलन।

# या स्किन का लाल होना।

यदि आपको इस तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं तो तुरंत इस तेल को इस्तेमाल करना बंद कर दें और चिकित्सक से संपर्क करें।

Beard Growth Oil के इंग्रीडिएंट्स

beard growth oil key ingredients
Beard growth oil in hindi

नारियल का तेल, विटामिन ई, बादाम का तेल, विटामिन बी6, बादाम का तेल, अर्निका, तिल, जोजोबा का तेल, बालों का तेल, रेडेंसिल, आर्गन का तेल, एवोकैडो का तेल, जैतून का तेल, अरंडी का तेल, अकाई बेरी का तेल, जैतून का तेल, तरबूज के बीज का तेल….

Beard growth oil इस्तेमाल करने के लिए किन बातों का ध्यान रखें :

• बीयर्ड ग्रोथ ऑयल का उपयोग बिना चिकित्सक की सलाह के नहीं करना चाहिए।

• तेल का उपयोग रोजाना करने से बचें एक हफ्ते में दो बार ही इसे लगाएं।

• जब आप तेल लगा ले तो तेल को रिमूव करने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करें।

• इसको इस्तेमाल करने से पहले इस पर लिखे लेबल को ध्यान से पढ़ लें।

• इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• ध्यान रहे यह केवल बाहरी उपयोग के लिए हैं इसे अपने मुंह से दूर ही रखें।

• बीयर्ड ग्रोथ ऑयल को ठंडी व सूखी की जगह पर स्टोर करके रखें सूरज के संपर्क में ना रखें।

• इस तेल को ज्यादा मात्रा में उपयोग ना करें अपनी दाढ़ी के बालों के अनुसार तेल उपयोग करें।

Next Posts

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment