क्या White Tone Powder लगाने से चेहरा गोरा होता है? | व्हाइट टोन फेस पाउडर लगाने से स्किन पर कोई बुरा असर पड़ता है क्या?

White tone powder त्वचा को गोरा बनाता है यह चेहरा की त्वचा को सफेद बनाने में प्रभावशाली परिणाम देता है जिससे त्वचा से सभी दाग ​​धब्बे मिट जाते हैं और चेहरा चमकीला दिखने लगता है।

A beautiful girl showing the result of White tone powder
White tone powder in hindi

check on Amazon

तो आज हम आपको व्हाइट टोन पाउडर कैसे लगाते हैं व्हाइट टोन पाउडर के फायदे और नुकसान क्या है क्या इसे इस्तेमाल करना त्वचा के स्वास्थ्य के लिए सही है ऐसे ही सभी सवालों के जवाब देंगे।

व्हाइट पाउडर क्या है? (What is white tone powder in hindi)

व्हाइट टोन पाउडर एक त्वचा सौंदर्य बढ़ाने वाला उत्पाद है यानी ब्यूटी प्रोडक्ट है, यह इस तरह से बनाया जाता है कि इसके उपयोग से चेहरे पर तुरंत वाइटनिंग और लाइटनिंग इफेक्ट नजर आए।

यह पाउडर स्किन को सौम्यता और ताजगी प्रदान करता है जिससे त्वचा नेचुरल ग्लोइंग लगती है मतलब व्हाइट टोन पाउडर त्वचा के टोन को वाइट बनाता है।

और पढ़ें – Nivea body lotion से मिलेगा ड्राईनेस से छुटकारा स्मूद होगी स्किन और बढ़ेगा ग्लो…

व्हाइट टोन फेस पाउडर की सामग्री – (White tone powder ingredients in hindi)

Key ingredients: टैल्क, कैल्शियम कार्बोनेट, मैग्नीशियम स्टीयरेट, टाइटेनियम डाइऑक्साइड, मीका, एल्यूमिना, सिलिका, एल्यूमिनियम स्टार्च ऑक्टेनिलसुसिनेट, परफ्यूम, डाइमेथिकोन/विनाइल डाइमेथिकोन, क्रॉसपोलीमर।

क्या white tone powder इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

यदि आप इस पाउडर का उपयोग ठीक से करते हैं और बहुत ज्यादा मात्रा में इसे चेहरे पर न लगाए तो यह आपके चेहरे को अच्छा प्रभाव देने में मदद करता है और नुकसान भी होने की संभावना भी नहीं होती

वाइट टोन फेस पाउडर के उपयोग – (White tone face powder uses in hindi)

व्हाइट टोन पाउडर के यह उपयोग

~ चेहरे को गोरा बनाता है।

~ डार्क स्पॉट्स को छुपाता है।

~ नेचुरल ग्लो देने में प्रभावी है।

~ डार्क सर्कल्स भी छिपाने में उपयोगी है।

और पढ़ें – Dove body wash in hindi | डव बॉडी वॉश कैसा है और इसे इस्तेमाल करने सही तरीका क्या है?

व्हाइट टोन पाउडर के फायदे – (White tone powder Benefits in hindi)

व्हाइट टोन पाउडर को लगाने से यह लाभ प्राप्त होते हैं

1. अच्छा फेस पाउडर हैं।

व्हाइट टोन पाउडर एक अच्छा फेस पाउडर है जो आपको तुरंत अच्छा इफ़ेक्ट प्रदान करता है इसके लगाते हुए त्वचा गोरी निखरी और बेदाग हो जाती है।

2. आयलि स्किन को गोरा करता हैं।

व्हाईटोन पाउडर को ऑयली स्किन वाले लोग उपयोग कर सकते हैं यह त्वचा के अतिरिक्त oil को नियंत्रित करता है और स्किन को नेचुरल दिखाता है।

3. यह बहुत कम दाम मे लम्बे समय तक काम आता हैं।

व्हाईटोन पाउडर काफी किफायती दाम में मिलता है इसे खरीदना मुश्किल नहीं है कोई भी इसे आसानी से खरीद सकता है यह बाजार में उपलब्ध है साथ ही इसे आप ऑनलाइन कम दाम में खरीद सकते हैं।

4. इसको लगाने से तुरन्त चेहरा सुन्दर हो जाता हैं।

व्हाइट टोन फेस पाउडर को लगाते ही चेहरे पर इसके अच्छे परिणाम दिखाई देते हैं यानी यह पाउडर तुरंत स्किन पर अच्छा प्रभाव दिखाता है।

5. यह त्वचा पर आसानी से फैल जाता है।

व्हाइट टोन पाउडर को लगाना बहुत आसान है यह त्वचा पर बहुत जल्दी फैल जाता है और आसानी से समा भी जाता है जिससे त्वचा नेचुरल ही लगती है ऐसा नहीं लगता कि कुछ अलग से चेहरे पर लगाया है।

6. त्वचा पर मिलकर आकर्षण बढ़ता है।

white tone powder को चेहरे पर लगाते ही चेहरा बहुत आकर्षक लगता है यानी ऐसा लगता है कि चेहरा प्राकृतिक ग्लोइंग और वाइट है।

7. सभी के लिए उपयुक्त है।

व्हाइट टोन पाउडर को कोई भी उपयोग कर सकता है यह पुरुष और महिला दोनों के लिए सही है साथ ही इसे गोरी त्वचा वाले और सांवली त्वचा वाले दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़ें – Ayur herbal skin toner स्किन को दे कुदरती चमक रखें सुरक्षित बनाए बेहतर

व्हाइट टोन पाउडर के नुकसान – (White tone powder side effect in Hindi)

इस पाउडर को लगाने से स्किन पर नुकसान होना बहुत कम देखा गया है लेकिन अगर आप इसे ज्यादा मात्रा में या गलत तरीके से चेहरे पर लगाते हैं तो आपको कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

जैसे :

>> त्वचा के रोमछिद्र बंद होना।

>> स्किन ड्राइनेस।

>> त्वचा पर खुजली

>> रेशैज की समस्या।

>> मुंहासे।

>> ब्लैक हेड्स और वाइटहेड्स।

व्हाइट टोन फेस पाउडर कैसे लगाते हैं? (White tone powder how to use in Hindi)

White tone powder how to apply
White tone powder in hindi

white on face powder को ऐसे उपयोग करें

• सबसे पहले ध्यान रखिए व्हाइट टोन पाउडर लगाने के लिए अपने चेहरे को साफ कर लें।

• गंदे चेहरे पर लगाने से अच्छा प्रभाव नजर नहीं आता तो पहले अपने चेहरे को धो ले।

• उसके बाद चेहरे पर डे क्रीम या जो क्रीम आप उपयोग करते हैं लगाएं।

• अब जब cream त्वचा में अच्छे से absorb हो जाए तो वाइट टोन को अपनी हथेली पर लें।

• और उंगलियों से या पाउडर लगाने के पेड से चेहरे पर पाउडर को लगाना शुरू करें।

• पूरे चेहरे पर अच्छे से इस पाउडर को लगाएं लेकिन ध्यान रखें बहुत कम मात्रा में इसका उपयोग करें।

• पाउडर लगाने के बाद हल्के हाथों से चेहरे पर अंगुलियों से मसाज करें यह आपको बहुत तेजी से नहीं मलना धीरे धीरे से रब करें।

• त्वचा पर तब तक मसाज करते रहे हैं जब तक व्हाइट टोन पाउडर त्वचा में अच्छे से एबजोर्ब ना हो जाए।

White tone face powder को लगाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।

• व्हाईटोन पाउडर को हमेशा साफ त्वचा पर इस्तेमाल करें।

• यदि आपको किसी तरह की कोई क्रीम लगानी है तो व्हइट टोन पाउडर को लगाने से पहले लगा लें।

• इसके अलावा यदि आप टोनर या किसी प्रकार का सिरम उपयोग करते हैं तो उसे भी पाउडर से पहले ही लगाएं।

• white tone powder को ज्यादा मात्रा में चेहरे पर ना लगाएं नहीं तो साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।

• इसे कितनी मात्रा में लगाना है यह आपकी त्वचा पर निर्भर है आपकी त्वचा नेचुरल लगनी चाहिए केवल इतनी मात्रा में ही पाउडर लगाएं।

• ध्यान रखें यह केवल बाहरी उपयोग के लिए है।

• इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• इस पाउडर को लगाकर तेज धूप में ना जाएं।

• व्हाइट टोन फेस पाउडर को सुखी और ठंडी जगह पर स्टोर करके रखें।

नोट – व्हाईटोन पाउडर का उपयोग आप बिना डॉक्टर की सलाह के भी कर सकते हैं लेकिन यदि आप स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लेकर इसका इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा बेहतर परिणाम मिलेंगे।

Latest Post

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply