Sper sunscreen lotion लगाने से पहले जान लीजिए इसकी सच्चाई

Sper Sunscreen Lotion डॉक्टर द्वारा suggest किया जाने वाला स्किन लोशन है। यह लोशन त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखता है और साथ ही कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं को खत्म करने के लिए भी कारगर है।

Sper Sunscreen lotion Sara Ali Khan showing benefits
Sper Sunscreen lotion in hindi

Sper लोशन एक बेबी सनस्क्रीन है इस लोशन में 2% ज़िंक ऑक्साइड, 7.5% ऑक्टाइल मेथोक्सी दालचीनी, 6% ऑक्सीबेंज़ोन और 2% एवोबेंज़ोन को शामिल किया गया है।

यह सभी सामग्री त्वचा को सूर्य की किरणों से सुरक्षा प्रदान करने में लाभकारी होती है और त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाती। इसीलिए यह लोशन विशेषकर बच्चों की त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए बताया जाता है।

यह लोशन त्वचा से झाइयां हटाने झुर्रियां खत्म करने दाग धब्बे मिटाने में प्रभावी है इसके अलावा भी इसके बहुत से फायदे हैं sper lotion के क्या नुकसान हो सकते हैं उपयोग कैसे करें ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे।

स्पर सनस्क्रीन लोशन क्या है? (What Is Sper Lotion)

Sper Sunscreen Lotion डॉक्टर द्वारा पर्ची पर लिखी जाने वाली एक दवाई है जो त्वचा को सूरज की रोशनी के कारण होने वाले खतरे के प्रभाव से बचाने में सहायक है।

स्पर सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की UV किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है यह सनबर्न होने से रोकती है और टैनिंग की समस्या से बचाती है।

ज्यादा तेज धूप में रहने से त्वचा पर टैनिंग हो जाती है साथ ही स्किन पर झुर्रियां पड़ना यानी एजिंग सिम्टम्स नजर आने लगते हैं और कैंसर होने की संभावना भी रहती है तो इन सभी समस्याओं से बचाने में स्पर लोशन प्रभावी है।

स्पर सनस्क्रीन लोशन की सामग्री (Sper Sunscreen Lotion Ingredients In hindi)

Sper Sunscreen Lotion में निम्नलिखित सक्रिय सामग्रियां शामिल करता है:

~ Avobenzone Topical.

~ Octocrylene Topical.

~ Oxybenzone Topical.

~ Octinoxate Topical.

~ Zinc Oxide Topical etc..

इन्हें जरूर पढ़ें…

स्पर सनस्क्रीन लोशन के उपयोग (Sper Sunscreen Lotion Uses in hindi)

चिकित्सक के बताए अनुसार Sper sunscreen lotion का इस्तेमाल निम्नलिखित त्वचा संबंधी समस्याओं के उपचार के लिए किया जा सकता है।

सूर्य की पराबैंगनी किरणों से त्वचा को बचाने के लिए।

झाइयों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए।

• इसके उपयोग से स्किन पर चमक बढ़ती है।

• बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने में भी मदद करता है।

• यह लोशन त्वचा संक्रमण को निष्क्रिय करता है।

• पिंपल के निशानों को खत्म करता है।

• स्किन को कैंसर से बचाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।

• स्किन को तनाव से सुरक्षित रखने में यह मदद करता है।

डार्क सर्कल को खत्म करता है।

• स्किन टोन को इवन बनाता है।

• कॉस्मेटिक के उपयोग से नुकसान से बचाव में मदद करता है।

• त्वचा की जलन खत्म करता है।

स्पर सनस्क्रीन लोशन के क्या फायदें हैं (Sper Sunscreen Lotion Benefits In Hindi)

स्पर सनस्क्रीन लोशन डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली त्वचा को सूरज से बचाने के लिए एक दवाई है तो इसके बहुत से फायदे हैं।

Sper Sunscreen lotion for sun protection
Sper Sunscreen lotion in hindi

Buy On Amazon

इसके लाभ स्किन पर कुछ दिन के उपयोग से ही नजर आने लगते हैं जो इस प्रकार हैं:

#1. सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।

स्पर लोशन त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखने में सहायक है इसके उपयोग से स्किन पर सूरज की किरणों के खतरनाक प्रभाव नहीं पड़ते।

#2. स्किन से डार्क स्पॉट्स को खत्म करता है।

यह लोशन स्किन को सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाने के साथ डार्क स्पॉट को कम करने में भी कारगर है।

यदि आप Sper sunscreen lotion को नियमित रूप से एक महीना उपयोग कर लेते हैं तो यह चेहरे से हर तरह के दाग धब्बे खत्म कर देता है।

#3. डेड स्किन सेल्स को हटाता है।

डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में भी यह काफी अच्छा है यह सनस्क्रीन लोशन डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्वस्थ सेल्स को उभारता है।

#4. त्वचा में नमी बनाए रखता है।

सर्दियों में अक्सर स्किन ड्राई रहने की समस्या सामान्य है ऐसे में स्पर का यह लोशन आपकी मदद कर सकता है।

Sper sunscreen lotion का इस्तेमाल करने से त्वचा में नमी बनी रहती है जिससे स्किन रूखी नहीं होती।

#5. त्वचा पर निखार आता है।

यह सनस्क्रीन लोशन स्किन को निखारने में भी मदद करता है यदि आप इसका उपयोग लगातार 15 से 20 दिन कर लेते हैं तो आपको अपने चेहरे पर एक प्राकृतिक चमक नजर आएगी।

#6. Hydroquinone के नुकसान से बचाता है।

जो लोग गोरा होने के लिए केमिकल युक्त क्रीम का उपयोग करते हैं जिसमें हाइड्रोक्योंन केमिकल हो उन्हें स्किन पर तरह-तरह की समस्याएं होने का खतरा रहता है।

तो हाइड्रोक्यूनोन के दुष्प्रभाव से बचाने में Sper sunscreen lotion काफी अच्छा है क्योंकि जब आप रात को Hydroquinone युक्त क्रीम उपयोग करते हैं और दिन में यह सनस्क्रीन लगाते हैं तो स्किन पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।

#8. मेकअप प्रोडक्ट के साइड इफेक्ट से सुरक्षा प्रदान करता है।

मेकअप प्रोडक्ट में बहुत से केमिकल शामिल होते हैं जिससे त्वचा पर तरह-तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं तो इस तरह के साइड इफेक्ट्स को खत्म करने में Sper lotion काम करता है।

#9. इसमें SPF 40 मौजूद है।

सामान्यता skin को स्वस्थ बनाए रखने के लिए 25 spf Sunscreen की आवश्यकता होती है लेकिन यदि आप धूप में काम करते हैं तो आपको 30 spf से ऊपर की sunscreen का उपयोग करना चाहिए।

तो ऐसे में भी सनस्क्रीन लोशन आपकी मदद करता है क्योंकि इसमें 40 एसपीएफ होता है जो त्वचा को सूरज की किरणों से पूरी तरह से बचा के रखता है।

#10. सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल है।

इसका एक फायदा यह भी है कि इसे किसी भी स्किन टाइप वाले लोग उपयोग कर सकते हैं यह हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल है।

#11. पुरुषों और महिला दोनों प्रयोग कर सकते हैं।

Sper sunscreen lotion को महिला और पुरुष दोनों प्रयोग कर सकते हैं यह दोनों की त्वचा के लिए सही है।

#12. Mosturizer का काम करता है।

यह लोशन त्वचा को dryness से बचाने में भी कारगर है तो यह एक moisturizer का काम भी करता है।

इस लोशन को लगाने से आपको मोस्चुराईजर अलग से लगाने की आवश्यकता नहीं होती है, यह त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करता है।

#13. डार्क सर्कल्स दूर करता है।

अगर आपको आंखों के आसपास डार्क सर्कल की समस्या रहती है तो इस समस्या का सॉल्यूशन भी sper sunscreen lotion करता है।

स्किन पर स्पर सनस्क्रीन लोशन का उपयोग करने से आंखों के काले घेरे खत्म हो जाते हैं।

#14. पिगमेंटेशन को हटाने में प्रभावी।

जिन लोगों को चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या अर्थात झाइयां रहती है उनके लिए भी यह लोशन काम करता है।

स्पर झाइयों को पूरी तरह से खत्म करने में मदद करता है यदि आपके चेहरे पर ब्राउन स्पॉट है और आप उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में यह लोशन आपकी मदद कर सकता है।

#15. दाग धब्बे हटा देता है।

चेहरे के दाग धब्बों को हटाने में Sper sunscreen lotion काफी कारगर है तो आप अपने चेहरे पर दाग धब्बों को दूर करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

#16. झुर्रियां खत्म करता है।

Ageing symptoms को निष्प्रभावी करने में Sper lotion काफी अच्छा काम करता है तो यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां हो रही हैं हैं और आप उन से छुटकारा पाना चाहते हैं।

तो आप इस लोशन को आज़मा कर देख सकते हैं क्योंकि Sper sunscreen lotion बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकता है।

और पढ़ें – Skin glow syrup for whitening : चेहरे के लिए सबसे अच्छा सिरप

स्पर सनस्क्रीन लोशन के नुकसान (Sper Sunscreen Lotion Side Effects In Hindi)

सनस्क्रीन लोशन के नुकसान बहुत कम देखने को मिले हैं यदि आप इस लोशन को डॉक्टर के परामर्श पर उपयोग कर रहे हैं।

तो इसके नुकसान आपके लिए नहीं होंगे क्योंकि डॉक्टर आपकी स्थिति के अनुसार ही आपको प्रोडक्ट सजेस्ट करते हैं।

लेकिन यदि आप बिना डॉक्टर के बताएं स्पर सनस्क्रीन लोशन का उपयोग कर रहे हैं तो आपको कुछ नुकसान देखने को मिल सकते हैं जो यह हैं –

• त्वचा पर जलन होना।

• स्किन पर सूजन आना।

• खुजली की समस्या।

• एलर्जी।

हालांकि यह नुकसान हमेशा देखने को नहीं मिलते लेकिन कुछ लोगों को इस तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

अगर आपको उपरोक्त में से कोई भी नुकसान देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

स्पर सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल कैसे करें ( Sper Sunscreen Lotion How To Use In Hindi)

A beautiful woman showing how to use Sper Sunscreen lotion
Sper Sunscreen lotion in hindi

स्पर का सनस्क्रीन लोशन का उपयोग इस तरह करें

>> उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।

>> किसी भी अच्छे नेचुरल फेस वाश से चेहरे को वॉश करें।

>> अब अपने चेहरे को टावल से साफ करके सुखा लें।

>> उसके बाद आप अपने चेहरे पर इस सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन।

>> यदि आप अपने चेहरे पर टोनर या सिरम लगाना पसंद करते हैं तो लोशन से पहले टोनर या सिरम लगा लें।

>> लोशन का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में ना करें।

>> इसकी चार से पांच बूंद लें और पूरे चेहरे गर्दन व कानों पर अच्छे से लगा लें।

>> ज्यादा मात्रा में सनस्क्रीन लोशन का उपयोग करने से त्वचा पर समस्या हो सकती हैं।

>> कुछ लोगों का सवाल यह होता है कि क्या सनस्क्रीन को रात में भी लगा सकते हैं तो नहीं रात में सनस्क्रीन की आवश्यकता नहीं होती।

और पढ़ें – Gynoveda Anti Pigmentation Tablets Hindi: झाइयां हटाने का आयुर्वेदिक उपाय

Sper Sunscreen Lotion के लिए सुरक्षा जानकारी।

सनस्क्रीन लोशन का उपयोग करने से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें –

• Sper Sunscreen Lotion का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से इसके बारे में जानकारी लें।

• यह केवल बाहरी उपयोग के लिए हैं।

• स्पर सनस्क्रीन लोशन को ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करके रखें फ्रीज में ना रखें।

• बच्चों की पहुंच से सनस्क्रीन लोशन को दूर रखें।

• Sper Sunscreen Lotion को लगाते समय सावधानी रखें कि यह मुंह में या आंखों में ना जाए।

• सनस्क्रीन लोशन को उपयोग करने से पहले और उपयोग करने के बाद अपने हाथों को अच्छे से धो लें।

• Sper sunscreen lotion को बहुत अधिक मात्रा में उपयोग नहीं करना चाहिए इससे कम मात्रा में ही लगाएं।

• स्पर सनस्क्रीन लोशन को खरीदने से पहले इसकी एक्सपायर डेट अच्छे से चेक कर लें।

• उपयोग से पहले इसकी बोतल पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

• उपयोग से पहले बोतल को हिला लें।

अंतिम शब्द : तो फ्रेंड्स हमने आपको Sper Sunscreen Lotion SPF 40 के बारे में पूरी जानकारी दी है और यह जानकारी हमने खुद के एक्सपीरियंस के आधार पर आपके साथ शेयर की है।

लेकिन यदि आप Sper sunscreen lotion का उपयोग करना चाहते हैं तो अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर ही उपयोग करें क्योंकि हर किसी की स्किन पर इसका प्रभाव अलग हो सकता है।

किसी भी तरह के लोशन को हमेशा मेकअप प्रोडक्ट उपयोग करने के बाद ही लगाना चाहिए।

Next Post

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment