Kya health up capsule safe hain? | हेल्थ अप कैप्सूल के बारे में पूरी जानकारी

Kya health up capsule safe hain?: हेल्थ अप कैप्सूल विश्वास पूर्ण फार्मूला है? इसके ब्रांड के अनुसार इसे आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली के प्रयोग से तैयार किया गया है।

इसमें कई ऐसे लाभकारी गुण पाए जाते हैं जिससे वजन बढ़ाने में मदद मिलती है इस ब्रांड के मुताबिक इस कैप्सूल के किसी भी तरह के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते।

Health up capsule in hindi
Health up capsule in hindi

Health up capsules एक ऐसा उत्पाद है जो आज के समय में पूरे विश्व में प्रचलित हो रहा है जो हेल्थ को बरकरार रख के आयुर्वेदिक तरीके से शरीर का वजन बढ़ाने में मदद करता है।

Health up capsule कम समय में वजन बढ़ाने का दावा करते हैं इसके पैकेट के ऊपर लिखे अनुसार इसमें 16 प्राकृतिक जड़ी बूटियां मिलाई गई हैं जो आयुर्वेदिक तरीके से शरीर का भार बढ़ाने में सहायक होते हैं।

इसके अनुसार यह कैप्सूल हर्बल हैं और इन्हें वजन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके इस्तेमाल से अधिकतर लोगों को कम समय में ही फायदा मिल जाता है पर कुछ लोगों को इसका लाभ देरी से मिल सकता है।

Table of Contents

Health up capsules क्या है?

हेल्थ अप कैप्सूल जड़ी बूटियों से बनाया गया है यह एक विश्वास पूर्ण उत्पाद है जो भूख बढ़ाने में मदद करता हैं और प्राकृतिक तरीके से शरीर को स्वस्थ और सही रूप से बिना नुकसान के वजन बढ़ाता है।

Pee safe product uses in hindi

Health up capsules का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

हेल्थ अप कैप्सूल भूख बढ़ाने और वजन को बढ़ाने में काम करते हैं हेल्थ अप कैप्सूल हंड्रेड परसेंट (100%) आयुर्वेदिक होने का दावा करता है।

इसके अनुसार यह कैप्सूल हर्बल दवा है और बेहतर व लाभकारी है और इसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होंगे।

क्या Health up capsules का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

हेल्थ अप कैप्सूल के ब्रांड के दावे के अनुसार कैप्सूल का सेवन करना बिल्कुल सुरक्षित है इनसे किसी भी तरह के कोई साइड इफेक्ट नहीं होंगे और आपकी इच्छा अनुसार आपको इसके परिणाम मिलेंगे।

Health up capsules के उद्देश्य क्या है?

Health up capsules का उद्देश्य शारीरिक वजन बढ़ाना और शरीर को एक सामान्य स्तर की सेहत प्रदान करना है।

इसे बनाने के लिए प्राकृतिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो शारीरिक पाचन तंत्र के लिए लाभकारी हैं और पाचन तंत्र की क्षमता को बढ़ाने में कारगर है।

क्या वजन बढ़ाने के लिए Health up capsules अच्छे है?

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हेल्थ अप कैप्सूल को कोई वेट गेन करने के लिए इस्तेमाल करें तो क्या यह उसके स्वास्थ्य के लिए सही है और इससे उसे सही नतीजे मिलेंगे।

आपको इसके रिजल्ट मिलेंगे या नहीं यह इस पर निर्भर करेगा कि आप इसका सेवन कैसे करते हैं और क्या डॉक्टर के द्वारा बताए अनुसार आप इसका इस्तेमाल करते हैं या खुद ही बिना अपनी सेहत की कोई जानकारी लिए आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

अगर आप डॉक्टर से चेकअप करवाकर वेट गेनर कैप्सूल का सेवन करते हैं तो आपको इसका अच्छा रिजल्ट अवश्य मिलेगा।

Health up Capsule Ingredients | सामग्री:

• अश्वगंधा,

• त्रिफला,

• शुद्ध शिलाजीत,

• प्रवल पिष्टी,

• मंडूर भस्म,

• सफ़ेद मूसली,

• भृंगराज,

• गुडूची सत्व और अन्य 10 प्राचीन औषधीय जड़ी-बूटियाँ

क्या Health up capsules में स्टेरॉयड होते हैं?

हेल्थ अप कैप्सूल कोई स्टेरॉयड हालत वाली सामग्री नहीं है हेल्थ अप कैप्सूल की आदत नहीं बनती।

इन्हें केवल एक सीमित अवधि के लिए सेवन किया जाता है जिस अवधि में यह आपको अच्छे नतीजे प्रदान करता है और आपका मन चाहा लाभ आपको मिलता है।

Health up capsules की Expiry date?

हेल्थ अप कैप्सूल की एक्सपायरी डेट मैन्युफैक्चर डेट से 3 वर्ष बाद की होती है जो के पैकेट पर लिखी मिलती है।

महिलाएं Health up capsules का सेवन कर सकती हैं?

हेल्थ अप कैप्सूल को पुरुष या महिला कोई भी अपना वजन बढ़ाने के लिए सेवन कर सकते हैं इसमें ऐसा कुछ मेंशन नहीं किया गया है कि इसे पुरुष और महिला में से कोई ना खाए।

अगर आप गर्भवती है या स्तनपान कराने वाली मां है तो आपको इसके सेवन के लिए पहले डॉक्टर से जानकारी लेनी चाहिए।

इसके अलावा अगर आप हृदय से संबंधित किसी बीमारी से पीड़ित है तब भी आपको इस सप्लीमेंट कैप्सूल का सेवन डॉक्टर की कंसल्ट के अनुसार ही करना चाहिए।

Health up capsules का रंग कैसा है?

यह कैप्सूल लाल और काले दोनों रंगों में उपलब्ध हैं।

वजन बढ़ाने वाले कैप्सूल का क्या काम होता है?

जो लोग खाने पीने से भी अपना वजन नहीं पढ़ पा रहे हैं उनके लिए विशेष रूप से कैप्सूल के रूप में न्यूट्रिशंस को डिजाइन किया जाता है।

ताकि उनके शरीर में वजन न बढ़ने की समस्या को हल किया जा सके और उनकी डाइट सामान्य और अच्छी बने।

Health up capsule कैसे काम करता है?

यह वजन बढ़ाने वाली दुर्लभ आयुर्वेदिक खुराक है जो प्राकृतिक तरीके से शरीर में जाकर उन कारणों की समीक्षा करते हैं।

जिससे व्यक्ति की भूख में कमी आई हैं ऐसे कारणों को कम करते हैं ताकि आप की भूख बढ़ जाए।

यह ब्रांड कहता है कि इसके कैप्सूल किसी भी तरह से नुकसान ना पहुंचाकर शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर तरीके से काम करने में भी मदद करते हैं।

शरीर की ऊर्जा बढ़ाने में भूमिका अदा करते हैं जिससे व्यक्ति सकारात्मक रूप से अपना वजन बढ़ाने में कामयाब होता है।

स्टिंग एनर्जी ड्रिंक हेल्थ के लिए कैसी है?

अगर आप इन कैप्सूल को खाने के दौरान अपना वजन बढ़ाने के लिए नुकसानदायक चीजों का सेवन करते हैं।

जैसे जंक फूड, तला हुआ खाना, मिर्च मसालों का अधिक सेवन यह सारी चीजें स्वास्थ्य को बहुत बुरी तरह से प्रभावित करती हैं।

जिससे वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है और शरीर बीमारियों से घिर जाता है इसीलिए कैप्सूल का सेवन करने के साथ-साथ अच्छी डाइट लें।

हेल्थ अप कैप्सूल के फायदे – Health up capsules benefits in hindi

हेल्थ अप कैप्सूल वजन बढ़ाने में मदद करते हैं इनके इस्तेमाल से एक हेल्थी और सही वजन हासिल करना आसान हो जाता है।

यह ब्रांड दावा करता है कि अगर आप इसका इस्तेमाल लगातार तीन महीने के लिए करेंगे तो आप खुद को स्वस्थ और सही वजन पर ला पाएंगे।

हेल्थ अप कैप्सूल के नुकसान – Health up capsules side effects in hindi

• हेल्थ अप कैप्सूल पर लिखे अनुसार इसमें 16 प्राकृतिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो आयुर्वेदिक हैं और जिनका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होगा।

• लेकिन कोई भी चीज साइड इफेक्ट्स के बिना नहीं होती इसीलिए इन कैप्सूल से भी साइड इफेक्ट्स आपको देखने को मिल सकते हैं।

• किसी भी तरह का कोई सप्लीमेंट या दवाई इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

डॉक्टर से अपना हेल्थ चेकअप करा कर तभी आप हेल्थ अप कैप्सूल का भी सेवन करें ताकि आपको इसके दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी रहे।

• जैसे इनके लगातार सेवन से वजन सामान्य से अधिक बढ़ सकता है या आपको इससे किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती हैं।

• आपको health up capsule के सेवन से किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट हो तो इन कैप्सूल का सेवन करना बंद कर दें।

Health up capsule लेने का सबसे अच्छा समय क्या है?

हेल्थ अप कैप्सूल को खाना खाने के बाद ही लेना चाहिए इनका सेवन सुबह खाने के बाद और शाम को खाने के बाद ही करें खाली पेट इन कैप्सूल को ना खाएं।

Health up capsules की आदत बन सकती है?

• कुछ लोगों का सवाल यह भी हो सकता है कि Health up capsules का एक बार अगर हमने उपयोग करना शुरू कर दिया। तो क्या इनकी आदत पड़ सकती हैं।

• इसके ब्रांड के अनुसार हेल्थ अप कैप्सूल का सेवन केवल 2 से 3 महीने करना है और आपको इसके बहुत बेहतर रिजल्ट मिल जाएंगे।

• ब्रांड कहता है कि इसमें सभी जड़ी बूटियां प्राकृतिक हैं तो इनका सेवन करने से आदत नहीं बनेगी।

• पर अगर हम फेक्ट्स देखे तो जब व्यक्ति किस चीज का सेवन करना शुरू कर देता है और उससे उसको अच्छे रिजल्ट मिलते है तो वह उन अच्छे लाभों को बनाए रखना चाहता है।

• और जब इसको सेवन करना या उपयोग करना बंद कर देते हैं तो अक्सर हमें वह लाभ जो हमें किसी भी चीज के सेवन से मिल रहे थे मिलने बंद हो जाते हैं तो फिर हम दोबारा से उस चीज का सेवन करना शुरू कर देते हैं।

• यहां पर यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि ब्रांड के अनुसार तो आपको इसकी आदत नहीं लगेगी लेकिन इसके अच्छे लाभ को देखकर आपको इस की आदत लग सकती है।

Health up capsule से वजन बढ़ाने में कितना समय लगता है?

किसी भी चीज का सेवन कर लेना काफी नहीं है हमें उसके बारे में सारी जानकारी होना भी जरूरी है तो यह भी जान लेते हैं कि हेल्थ अप कैप्सूल कितने समय में असर दिखाते हैं।

हेल्थ अप कैप्सूल के ब्रांड के अनुसार अगर आप इन कैप्सूल को रोज दो टाइम लेते हैं तो आप इन्हें 2 से 3 महीने तक सेवन करें। इतने समय में आपको आदर्श पूर्ण लाभ मिल जाएंगे।

यह कैप्सूल लाभ देने में थोड़ा समय लेते हैं क्योंकि इनमें मिलाई गई सामग्री आयुर्वेदिक होती है और आयुर्वेदिक चीजे तुरंत काम नहीं करती इन्हें नतीजा देने में समय लगता है।

लेकिन जो नतीजा इनके सेवन से मिलता है वह सिर्फ तत्काल के लिए नहीं बल्कि लंबे समय तक बना रहता है।

Health up capsule से संबंधित सावधानियां

• जब आप इसे खरीदे हैं तो पहले इसकी सामग्री को ध्यान से देख ले चेक कर लें की आपको इसमें मिलाई गई किसी सामाग्री से कोई समस्या तो नहीं होगी।

• हेल्थ अप कैप्सूल के पैकेट पर लिखें निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

• गर्भवती महिला को इसे खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

• अगर किसी और बीमारी की दवा खा रहे हैं तब भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें।

• दिल से संबंधित बीमारी में इसका सेवन न करें।

• खाली पेट इसका सेवन ना करें।

• ठंडे स्थान पर स्टोर करें, फ्रिज में ना रखें।

Health up capsule कहां से खरीदें?

इन कैप्सूल को आसानी से किसी भी केमिस्ट की दुकान से खरीद सकते हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन किसी अच्छी ऑनलाइन कंपनी से भी मंगा सकते हैं।

हेल्थ अप कैप्सूल और अन्य वजन बढ़ाने वाले सप्लिमेंट में क्या अंतर है?

Health up Capsules की ब्रांडे 100% आयुर्वेदिक होने का दावा करती है और कहती है कि इसके सेवन से किसी भी तरह के कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं।

इसमें कोई भी केमिकल नहीं मिलाया गया। जबकि अन्य वजन बढ़ाने के सप्लीमेंट में केमिकल्स की मिलावट हो सकती है।

Health up capsule कैसे खाते हैं?

कैप्सूल का सेवन किस तरह से करना है यह भी जान लेना चाहिए इनका सेवन करने के लिए सुबह खाने के बाद एक कैप्सूल नॉर्मल पानी से लें।

एक कैप्सूल शाम को खाने के बाद नार्मल पानी से। ऐसा 1 महीने करते रहने से आपको इसके लाभ दिखाई देने लगते हैं।

यह आर्टिकल Kya health up capsule safe hain? कैसा लगा कमेंट में लिखे इससे संबंधित अपने सवाल हमसे शेयर करें तथा सुझाव भी बताएं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: