Kesh Nikhar Sabun ke Fayde (85 सालों से बालों का टूटना रोके लंबा और घना बनाएं)

केश निखार साबुन एक बहुत सस्ता और एडवांस फार्मूला है जिसका इस्तेमाल बालों की देखभाल करने और बालों को हेल्दी रखने के लिए बहुत लाभकारी होता है यह साबुन बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है बाल झड़ना रोकता है और लंबा व घना बनाता है।

इस साबुन का इस्तेमाल करने से बहुत लोगों को फायदे प्राप्त हुए हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट में KESH NIKHAR SABUN Ke FAYDE NUKSAN USE और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

केश निखार क्या है?

kesh nikhar sabun ke fayde
kesh nikhar sabun ke fayde

केश निखार एक पुराना ब्रांड है जो बालों की देखभाल के लिए साबुन बनता है उसके अलावा भी इसके के सारे प्रोडक्ट बालों की देखभाल के लिए उपयोगी और लाभकारी माने जाते हैं जैसे केश निखार तेल।

केश निखार साबुन का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें आयुर्वेदिक और प्राकृतिक सामग्री शामिल की गई है जैसे ग्लिसरीन, आंवला, शिकाकाई और अन्य जड़ी बूटियां जिससे बालों को नेचुरल तरीके से हेल्दी रखा जा सकता है तो इस साबुन का इस्तेमाल करने से बाल स्वस्थ बनते हैं और बालों का टूटना कम हो जाता है।

क्या केश निखार साबुन बालों के लिए अच्छा है?

केश निखार साबुन बालों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है यदि यह आपके बालों को सूट आ जाता है क्योंकि हर प्रोडक्ट के परिणाम सभी के लिए एक जैसे नहीं होते हैं यह आपके बालों के लिए कितना प्रभावी होगा तभी पता चलेगा यदि आप इस साबुन को अपने बालों की देखभाल के लिए ट्राई करते हैं।

क्योंकि यह साबुन सल्फेट फ्री है इसमें पैराबेन और हानिकारक रसायन नहीं मिलाए गए हैं तो इसके इस्तेमाल से बालों को नुकसान नहीं पहुंचता और इसमें मौजूद सामग्री इस तरह की है जो हर्बल शैंपू में मिलाई जाती हैं इसीलिए यह बालों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अधिकतर लोगों को यह साबुन पसंद आता है क्योंकि वाकई में यह बालों को नेचुरल तरीके से हेल्दी रखता है बालों को टूटना कम कर देता है और बालों को लंबा बनाने में भी सहायता करता है तो आप एक बार इसको आजमाकर देख सकते हैं।

Kesh King Onion Oil – हेयर लॉस रोकने का आयुर्वेदिक तरीका 4 हफ्ते में बेहतरीन रिजल्ट पाएं

केश निखार साबुन के उपयोग – Kesh nikhar sabun uses in hindi

यह एक आयुर्वेदिक फार्मूला है जो बालों को बेहतर परिणाम प्रदान करता है इससे बालों की कई तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं इसके कुछ उपयोग निम्नलिखित हैं:

• यह स्कैल्प को संक्रमण से बचाता है जिससे बालों में मजबूती आते हैं।

• बालों के जड़ों को पोषण प्रदान करता है।

• बालों का झड़ना कम कर देता है।

• इसके उपयोग से बाल लंबे और काले बनते हैं।

• यह बालों को ड्राई होने से बचाता है और मॉइश्चराइज रखता है।

• बालों में चमक लाता है।

• इसका उपयोग पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं।

Check Price On Amazon..

केश निखार साबुन के फायदे – Kesh nikhar sabun benefits in hindi

केश निखार साबुन के फ़ायदे या लाभ ब्रांड या उत्पाद पर निर्भर करते हैं। आम तौर पर, बालों के लिए kesh nikhar sabun सफाई और देखभाल के लिए बनाया जाता है। इसके कुछ फायदे यह होते हैं:

1. बालो की सफाई:

केश निखार साबुन का इस्तेमाल करने से बालों को साफ और स्वस्थ रखा जा सकता है यह बालों में जमी गंदगी और तेल को आसानी से हटाने में प्रभावी है।

2. बालों को घना बनाता है:

बहुत लोग ऐसे हैं जिनके बाल लंबे तो होते हैं लेकिन मोटे नहीं होते यानी बाल घने नहीं होते। जिसकी वजह से उनके बालों में वॉल्यूम नजर नहीं आता, और बालों की खूबसूरती कम दिखती है तो उन्हें कोई ऐसा उपाय चाहिए जो उनके बालों को घना बनाएं।

उसके लिए Kesh nikhar sabun एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह बालों का झड़ना रोकता है जिससे बालों में घनापन आता है बाल मोटे होते हैं।

3. स्कैल्प स्वास्थ्य:

यह साबुन स्कैल्प को स्वस्थ और निरोगी रखने में सहायता करता है जिसकी वजह से हेल्दी बनते हैं और कम टूटते हैं।

4. प्राकृतिक सामग्री:

इसमें मौजूद सामग्री नेचुरल और प्राकृतिक है जो बालों को हेल्दी रखने के लिए पुराने समय से इस्तेमाल की जाती है जैसे ग्लिसरीन, शिकाकाई रीठा, अमला इत्यादि यह सभी सामग्री बालों को नेचुरल तरीके से स्वस्थ रखने के लिए जानी जाती हैं तथा इनका नुकसान भी नहीं होता।

5. बालों का झड़ना कम करता है:

क्योंकि केश निखार साबुन को प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करके बनाया गया है तो यह बालों को पोषण प्रदान करता है जिसे बालों की जड़ों में मजबूती आती है और बालों का झड़ना कम हो जाता है।

6. बालों की लंबाई में वृद्धि करता है:

क्योंकि इस साबुन का इस्तेमाल करने से स्कैल्प की सफाई हो जाती है सिर की त्वचा स्वस्थ हो जाती है जिस कारण बालों का टूटना कम होता है ऐसे में बालों की लंबाई तेजी से बढ़ती है।

7. डैंड्रफ को हटाता है:

यदि बालों में डेंड्रफ की समस्या हो रही है और उसके लिए आयुर्वेदिक इलाज चाहिए तो आप कैश निखार साबुन को ट्राई कर सकते हैं क्योंकि यह डैंड्रफ को साफ करने डेंड्रफ की समस्या फैलाने वाली कीटाणुओं को हटाने में मदद करता है।

8. ख़रीदारी आसान:

यह साबुन आसानी से उपलब्ध हो जाता है जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं या अपने आसपास की किसी भी मेडिकल शॉप से भी आप इसे खरीद सकते हैं।

9. दो मुंहे बालों की समस्या का समाधान:

बालों न बढ़ने की एक मुख्य वजह होती है दो मुंहे बाल जिनके बाल दो मुहे हो जाते हैं उनके बालों की ग्रोथ रुक जाती है इसलिए जरूरी है कि बालों को हेल्दी रखा जाए जिससे बाल दो मुंहे ना हो इसके लिए यह साबुन मदद कर सकता है इस साबुन का उपयोग करने से दो मुंहे बालों की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।

10. सस्ते दामों पर उपलब्ध:

इस साबुन की एक खास बात यह भी है कि यह बहुत ज्यादा सस्ते दामों पर मिलता है इसका एक बार₹17 से ₹20 तक का आ जाता है जो कई बार बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Emami 7 oils in one बाल बढ़ाएं दोगुनी रफ्तार से ऐसे

केश निखार साबुन के नुकसान – Kesh Nikhar soap side effects in hindi

kesh nikhar sabun के बारे में किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है हालांकि आपको इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर करना चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह के संभावित दुष्प्रभाव होने के जोखिम न रहे।

क्योंकि किसी भी तरह का प्रोडक्ट सभी के लिए एक जैसे परिणाम नहीं दिखता तो हो सकता है कि इसकी किसी सामग्री से आपको एलर्जी की शिकायत हो, इस वजह से आपको नुकसान हो जाए तो इसीलिए खरीदने से पहले इसकी सामग्री को ध्यान से पढ़ें और डॉक्टर के निर्देश अनुसार इसका इस्तेमाल करें।

केश निखार साबुन का उपयोग कैसे करें? – kesh nikhar sabun how to use in hindi

इस साबुन का इस्तेमाल ठीक उसी तरह से किया जा सकता है जिस तरह से आप शैंपू का इस्तेमाल करते हैं तो चलिए इसके सभी नियमों को ध्यान से समझते हैं:

सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना है कि आपके बालों में तेल लगा हुआ होना चाहिए इस साबुन का इस्तेमाल तभी करें यदि आपके बालों में तेल है।

सूखे बालों में किसी भी साबुन या शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि सूखे बालों में शैंपू और साबुन लगाने से बालों में कमजोरी आती है।

शैंपू या साबुन का बालों में इस्तेमाल करने से 2 घंटे पहले अपने बालों में तेल लगा लेना चाहिए या आप overnight भी बालों में तेल लगाकर छोड़ सकते हैं और सुबह को साबुन का इस्तेमाल करके अपने बालों को वोश कर सकते हैं।

तो शैंपू का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले बालों को गीला कर लेना है अपने बालों को अच्छे से पानी से धो लें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।

उसके बाद साबुन को बालों पर लगाएं और इतनी मात्रा में लगाएं ताकि आपके बालों में अच्छे से झाग बन जाए।

साबुन को बालों में लगाने के बाद जब झाग बन जाए तो हल्के हाथों से मसाज करना शुरू करें दो से तीन मिनट के लिए अपने स्कैल्प में मसाज करें मसाज करने के लिए नाखूनों का प्रयोग करने से बचें।

उसके बाद नार्मल पानी या हल्के गुनगुने पानी से अपने बालों को धो ले ध्यान रहे बालों को अच्छी तरह से धोकर साबुन को पूरी तरह से बालों से निकाल दें क्योंकि यदि साबुन बालों में रह जाता है तो बालों को फायदा होने की बजाय कुछ प्रकार के नुकसान हो सकते हैं।

साबुन का इस्तेमाल करने के बाद आप किसी भी अच्छे और नेचुरल कंडीशनर को लगा सकते हैं इससे बालों में मुलायम प्रभाव और बाल ज्यादा खूबसूरत बनते हैं कंडीशनर बालों की एक जरूरत है इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

बालों का ख्याल कैसे रखें? (Quick tips)

केश निखार साबुन Price

केश निखार साबुन बार का प्राइस ₹17 है हालांकि इसका प्राइस समय के साथ कम ज्यादा हो सकता है तो आप इसे खरीदने से पहले प्राइस को चेक करें क्योंकि अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी इसकी कीमत अलग हो सकती है।

Kesh nikhar sabun उपयोग के लिए ध्यान रखने योग्य बातें:

• इस साबुन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए केवल जितनी जरूरत आपके बालों के लिए है उतनी ही क्वांटिटी में इसे लगाएं।

• इसका इस्तेमाल रोजाना नहीं करना है हफ्ते में दो से तीन बार आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं डेली इसे यूज़ करने से बालों में नुकसान हो सकता है।

• इसको इस्तेमाल करने से पहले इसका लेवल ध्यान से पढ़ना चाहिए एक्सपायरी डेट भी चेक करें।

• केश निखार साबुन को बालों की देखभाल के लिए खरीदने से पहले इसकी सामग्री की जांच करें कि कहीं आपको इसकी किसी सामग्री से एलर्जी तो नहीं है।

• यह केवल बाहरी प्रयोग के लिए है आंखों और मुंह से दूर रखें।

बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• इस्तेमाल करने के बाद इसे सुखी और ठंडी जगह पर स्टोर करें सूरज की रोशनी से दूर रखें।

• यदि आपको kesh nikhar sabun का इस्तेमाल करने से किसी प्रकार के नुकसान का अनुभव होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment