Garnier Vitamin C Serum 7 दिनों में दिखाए असर त्वचा को देता है प्राकृतिक ग्लो

Garnier vitamin c serum त्वचा की चमक बढ़ाकर चेहरे के डार्क स्पॉट कम कर देता है इसमें विटामिन सी होने के कारण यह त्वचा को लाइट करता है ब्राइट बनाता है और हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल है।

A beautiful girl showing garnier vitamin c serum effects on face
Garnier vitamin c serum in hindi

विटामिन सी चेहरे पर पिंपल को हटाने में बहुत प्रभावी होता है इसके उपयोग से पिंपल के निशान भी खत्म हो जाते हैं।

बेस्ड स्किन केयर Garnier vitamin c serum स्किन को किस प्रकार से निखारता है इसके फायदे, नुकसान, उपयोग क्या है? आज हम इस लेख में इन्ही बातों की चर्चा करेगें।

इसे जरूर पढ़ें | घर पर दाल का फेशियल करें और पाएं दमकती जवां त्वचा।

Table of Contents

गार्निअर विटामिन सी सीरम क्या है – Garnier Vitamin C Serum In Hindi

गार्नियर विटामिन सी सिरम एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी तथा एंटी एजिंग जैसे लाभकारी गुणों से भरपूर उत्पाद है।

आजकल यह सिरम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि यह स्किन को Light Bright Spot less बनाने में मदद करता है।

सामग्री – Garnier Bright Complete Serum INGREDIENTS In Hindi

WATER, GLYCERIN, ALCOHOL, DIPROPYLENE GLYCOL, BUTYLENE GLYCOL, POLYBUTYLENE GLYCOL-8/5/3 GLYCERIN, NIACINAMIDE, HYDROXYETHYLPIPERAZINE ETHANE SULFONIC ACID, MALTODEXTRIN, BIS-PEG-18 METHYL ETHER DIMETHYL SILANE, 3-O-ETHYL ASCORBIC ACID, ISONONYL ISONONANOATE, BHT, LINALOOL, GERANIOL, PARFUM / FRAGRANCE, SODIUM CITRATE, SODIUM HYALURONATE, PHENOXYETHANOL, PHENYLETHYL RESORCINOL, ADENOSINE, AMMONIUM POLYACRYLOYLDIMETHYL TAURATE, TOCOPHERYL ACETATE, DISODIUM EDTA, LIMONENE, HYDROGENATED LECITHIN, CITRIC ACID, CITRUS LIMON FRUIT EXTRACT / LEMON FRUIT EXTRACT, CITRUS JUNOS FRUIT EXTRACT, XANTHAN GUM, ACETYL TRIFLUOROMETHYLPHENYL VALYLGLYCINE, SALICYLIC ACID, OXOTHIAZOLIDINECARBOXYLIC ACID, BENZYL SALICYLATE, BENZYL ALCOHOL

गार्नियर विटामिन सी सीरम कब लगाना चाहिए?

विटामिन सी सिरम हमेशा रात को ही लगाना चाहिए। रात को यह सिरम हमारी त्वचा की रिपेयरिंग करता है पूरे दिन की थकान को हटाकर यह स्किन को ताजगी प्रदान करता है।

Check on Amazon

विटामिन सी सिरम दिन में इसलिए नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यदि आप इसे लगाकर सूरज के संपर्क में जाते हैं तो विटामिन सी के दुष्प्रभाव त्वचा पर हो सकते हैं।

अगर आप रात को vitamin c serum उपयोग करना भूल जाते हैं तो सुबह मॉर्निंग में फेस वाश करने से पहले इस serum का उपयोग कर सकते हैं।

आधे से 1 घंटे सिरम को अपने चेहरे पर लगा रहने दें उसके बाद चेहरा नेचुरल फेस वॉश से धो लें।

लेकिन कभी भी विटामिन सी का सिरम लगाकर धूप के संपर्क में ना जाएं वरना स्किन पर तरह-तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

Vitamin C सीरम make up के साथ कब लगाया जाता है?

फेस वॉश करने के बाद ही विटामिन सी सिरम का उपयोग करें अगर आप इसे मेकअप के लिए उपयोग कर रहे हैं तो मॉइश्चराइजर से पहले इसे लगाएं इसके बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

गार्नियर विटामिन सी सीरम कितने दिनों में बेदाग त्वचा देता है?

Garnier vitamin c serum दावा करता है कि यह 3 से 7 दिन के अंदर आपकी स्किन को चमकदार और ग्लोइंग व स्पोट लेस बना देता है।

लेकिन यह सिरम 7 दिन के बाद असर दिखाना शुरू करता है और लगभग 15 दिन तक इसका इस्तेमाल करने के बाद स्किन पर इसका असर दिखता है।

गार्नियर विटामिन सी सीरम कैसे करे का प्रयोग करेंGarnier Vitamin C Serum Uses In Hindi

Garnier vitamin c serum लगाने के लिए आप यह स्टेप्स फॉलो करें:

• पहले अपना चेहरा किसी भी अच्छे नेचुरल फेस वॉश से साफ कर लें।

• इसके बाद Garnier vitamin c serum तीन से चार बूंदे अपने त्वचा पर लगाएं।

• अब पूरे चेहरे पर अच्छे से फैला ले और हल्के हाथों से 2 मिनट मसाज करें।

• उसके बाद सूखने के लिए छोड़ दें और फिर आप अपने चेहरे पर मेकअप कर सकते हैं।

• सिरम को चेहरे पर लगाने के साथ कान और गर्दन पर भी लगाएं ताकि पूरी स्किन टोन एक जैसी लगे।

• अगर आपको विटामिन सी सिरम लगाने से किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नजर आए तो डॉक्टर से संपर्क करें।

• क्योंकि कुछ लोगों की त्वचा पर विटामिन सी सिरम से एलर्जी व रेडनेस की शिकायत हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें | मामा आपका फेस स्क्रब चेहरे को बनाए रखता है खूबसूरत।

गार्नियर विटामिन सी सीरम के क्या फायदे हैं – Garnier Vitamin C Serum Benefits In Hindi

गार्नियर का विटामिन सी सिरम लगाने से बहुत सारे फायदे होते हैं जिससे स्किन बेदाग हो जाती है चेहरे की चमक बढ़ जाती है साथ ही चेहरे की झाइयां और झुर्रियां भी खत्म हो जाती है।

Check and Buy On Amazon.

विटामिन सी सीरम के फायदे Detail में पढ़ें।

1. असमान स्किन टोन को सही करता है।

गार्नियर विटामिन सी सिरम इस्तेमाल करने से अगर चेहरे का टोन एक समान नहीं है तो वह धीरे-धीरे एक समान होने लगता है यानी यह त्वचा की असमानता दूर करता है।

2. एजिंग साइन हटा देता है।

अगर आपकी उम्र बढ़ रही है और आपके चेहरे पर एजिंग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो गार्नियर विटामिन सी सिरम चेहरे से इस समस्या को हटाने में मदद करता है।

विटामिन सी सिरम के उपयोग से चेहरे की झुर्रियां धीरे-धीरे खत्म हो जाती है चेहरा यंग और स्मूथ बनता है।

3. पिंपल्स दूर करता है।

यदि चेहरे पर पिंपल्स की समस्या हो रही है और आप पिंपल की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में भी Vitamin C Garnier Serum लाभकारी सिद्ध होगा।

4. त्वचा को रिपेयर करता है।

पूरे दिन की थकान होने के बाद स्किन भी बहुत तनाव महसूस करती हैं तो ऐसे में त्वचा को रिपेयरिंग की जरूरत होती है और विटामिन सी सिरम एक बहुत अच्छा रिपेयरिंग उत्पाद है।

गार्नियर विटामिन सी सिरम त्वचा की थकावट को हटाकर रिपेयर करके स्किन को फिर से ताजगीभरा और एक्टिव बनाता है।

5. त्वचा की बनावट में सुधार करता है।

गार्नियर विटामिन सी सिरम के उपयोग से त्वचा की बनावट में भी सुधार होता है इसके उपयोग से चेहरे पर नमी बनी रहती हैं और एक्ने की समस्याएं भी हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं।

6. एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से युक्त हैं।

विटामिन सी सिरम में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जिससे यह त्वचा को संक्रमण से बचाने में सहायक बनता है।

7. स्किन लाइट करता है।

विटामिन सी सिरम स्किन को लाइट करने में भी कारगर है यदि आप अपने चेहरे को नेचुरल तरीके से गोरा बनाना चाहते हैं तो विटामिन सी सिरम इसके लिए अच्छा विकल्प है।

8. कोलेजन के निर्माण में सहायकहै।

गार्नियर ब्राइट विटामिन सी सिरम में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं इसमें प्राकृतिक प्रोटीन होता है विटामिन सी कॉलेजन की मात्रा को बढ़ाने में भी कारगर उपाय है।

यह त्वचा पर आ रही लाइन्स हटाता है ढीली त्वचा में कसम पैदा करता है।

9. डार्क सर्कल को हटाने में प्रभावी।

आंखों के आसपास काले घेरे हटाने में गार्नियर ब्राइट विटामिन सी सिरम काफी हद तक मदद करता है इसके नियमित इस्तेमाल से डार्क सर्कल की समस्या कुछ ही दिनों में कम हो जाती है।

साथ ही यह आंखों पर आई सूजन को भी हटाता है जिससे आंखें ताजगी भरी और स्वस्थ नजर आती है।

10. डेड स्किन सेल्स को हटाता है।

त्वचा पर स्किन सेल्स यदि डेड हो जाती हैं तो स्किन बहुत खराब होने लगती है और चेहरे की चमक खो जाती है।

लेकिन Garnier vitamin c serum स्किन से डेड सेल्स हटाकर चेहरे को फिर से स्वस्थ बनाता है।

11. चेहरे पर चमक बढ़ाता है।

इसमें विटामिन सी और विटामिन ई मौजूद है तो यह स्किन की चमक को बहुत हद तक बढ़ा देता है इसके उपयोग से स्किन पर चमक बढ़ने के साथ लाइटनिंग भी आती है।

12. चेहरा हाइड्रेट रहता है।

चेहरे पर रूखापन चेहरे की सुंदरता को कम कर देता है जिससे किसी भी तरह से attractive लगना मुश्किल होता है।

तो जरूरी है कि चेहरे को नमी युक्त बनाया जाए उसके लिए गार्नियर विटामिन सी सिरम मदद कर सकता है क्योंकि यह चेहरे पर हाइड्रेशन बनाए रखता है।

13. सनटैन से छुटकारा दिलाता है।

गार्निअर लाइट विटामिन c सीरम सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों एवं फ्री रेडिकल्स से होने वाले दुष्प्रभावों से छुटकारा दिलाने ने में मदद करता है।

गार्नियर विटामिन सी सीरम के कोई दुष्प्रभाव – Garnier Vitamin C Serum Side Effects In Hindi

स्किन केयर के लिए किसी भी प्रोडक्ट को सही तरह से इस्तेमाल ना करने से दुष्प्रभाव हो सकते हैं इसी तरह Garnier vitamin c serum का उपयोग करने से कुछ लोगों को नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।

गार्नियर विटामिन सी सिरम के लगाने से केवल तभी नुकसान हो सकते हैं यदि आपकी त्वचा पर विटामिन सी से एलर्जी होती हो या आप सिरम को लगाकर सूरज के संपर्क में जाएं।

इस सिरम को लगाने से यह साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं:

• त्वचा का लाल होना।

• खुजली होना।

• चेहरे पर जलन।

• त्वचा की रंगत खराब हो सकती है।

• एलर्जी।

• त्वचा पर सूजन।

इस तरह के दुष्प्रभाव त्वचा पर लंबे समय तक नहीं रहने चाहिए अगर आपको इस तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं तो सिरम का उपयोग ना करें।

गार्निअर विटामिन सी सीरम रिव्यू – Garnier vitamin C serum Review In Hindi

Check On Amazon

Garnier Light Complete Vitamin C Serum विशेष रूप से त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करता है यह स्किन से जुड़ी बहुत समस्याओं को दूर करने में सक्षम होता है।

Garnier vitamin c serum स्किन के डैड सेल्स को भी हटाता है और नई कोशिकाओं का निर्माण करता है।

यह काफी लाइटवेट है और त्वचा में भी जल्दी से अवशोषित हो जाता है इसकी पैकेजिंग भी बहुत सिंपल और अच्छी है।

गार्नियर सिरम की कंपनी दावा करती है कि यह 3 दिन में असर दिखाना शुरू कर देता है लेकिन मैंने इसे यूज किया है तो मेरे लिए इस सिरम ने 7 दिन के बाद असर दिखाना शुरू किया।

और एक अच्छा रिजल्ट देने में यह सिरम एक महीना लेता है यानी अगर आप इसे नियमित रूप से 1 महीने उपयोग करेंगे तब ही आपको स्किन पर ब्राइटनिंग नजर आएगी।

गार्निअर विटामिन सी सीरम की पैकेजिंग खुशबू और टेक्सचर कैसा है?

इसकी पैकेजिंग काफी सिंपल है यह एक कार्डबोर्ड बॉक्स में आता है जिसके अंदर एक कांच की बोतल में यह सिरम होता है।

Garnier vitamin c serum की खुशबू काफी हल्की नींबू की खुशबू की तरह होती है जो सिरम को चेहरे पर लगाने के 2 मिनट बाद तक बनी रहती है इसकी खुशबू काफी अच्छी लगती है।

Texture इस सिरम का टेक्सचर मिल्क जैसा है जो आसानी से त्वचा में समा जाता है और स्किन को ड्राई नहीं करता।

अंतिम शब्द।

आप किसी भी तरह का Vitamin c serum उपयोग कर रहे हैं तो लगातार दो महीना उसका उपयोग करें तभी आपको सही और प्रभावी रिजल्ट देखने को मिलेगा।

क्योंकि विटामिन सी सिरम पहले स्किन को रिपेयर करता है डैमिज सेल्स को हटाता है जिसके लिए इसे कुछ समय की जरूरत होती है और उसके बाद ही यह स्किन को लाइट, ब्राइट और सुंदर बनाता है।

Latest Post

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

1 thought on “Garnier Vitamin C Serum 7 दिनों में दिखाए असर त्वचा को देता है प्राकृतिक ग्लो”

Leave a Reply