Dabur Chyawanprash समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के लिए यह देता रोगों से लड़ने की अंदरूनी शक्ति

Chyawanprash आयुर्वेद में इस्तेमाल होने वाला एक आयुर्वेदिक नुस्खा है जो स्वास्थ्य को लाभ प्रदान करता है यह बच्चों और व्यस्को की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है जिससे सेहत हमेशा अच्छी बनी रहती है।

Akshay kumar advertising dabur chyawanprash
Dabur Chyawanprash in hindi

तो क्या Dabur Chyawanprash इसी तरह लाभदायक होता है डाबर च्यवनप्राश स्वास्थ्य के लिए कितना प्रभावी है इस पोस्ट में हम इसके बारे में सभी प्रश्नों की चर्चा करेंगे।

और जानेंगे कि डाबर च्यवनप्राश के क्या फायदे क्या नुकसान हैं तथा इस्तेमाल कैसे करे? तो पूरा जानने के लिए पढ़ते रहिए यह पोस्ट….

Table of Contents

Dabur Chyawanprash क्या है?

डाबर च्यवनप्राश आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का संयोजन है जो साथ मिलकर स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए काम करते हैं यह आपकी इम्युनिटी को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

एक क्लिनिकल स्टडी में च्यवनप्राश के बारे में इस तथ्य को सही माना गया, इस अध्ययन ने साबित किया है कि डाबर च्यवनप्राश का सेवन इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए प्रभावी है इसके अलावा भी यह अनोखे फायदे देता है।

और पढ़ें – Baidyanath Bhringrajasava syrup क्या सच में 100% काम करता है?

Dabur Chyawanprash क्या काम करता है?

डाबर च्यवनप्राश रोज दो चम्मच लेने से प्रतिरक्षा प्रणाली पर सकारात्मक असर पड़ता है यह आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए कल्याणकारी है।

इसके अलावा यह बीमारियों से लड़ता है और शरीर की प्राकृतिक क्षमता को बढ़ावा देने में करता है।

यह शरीर से आमलकी (मुख्य घटक) अमा (विषाक्‍त पदार्थों) को बाहर निकालने में सहायता करता है।

तो हां डाबर च्यवनप्राश स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में बहुत मदद करता है इसका उपयोग करने से बच्चों से लेकर बुजुर्ग अपनी सेहत को बरकरार रख सकते हैं।

Dabur Chyawanprash Immunity Stronger – Buy On Amazon

Dabur Chyawanprash कौन ले सकता है।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह वैज्ञानिक रूप से मान्य टॉनिक है तथा सभी उम्र के लोगों के लिए यह उपयुक्त है इसे 3 साल से ऊपर के बच्चों से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़ें – Nestle Cerelac के फायदे, नुकसान, कैसे बनाएं व खिलाएं, price और…

डाबर च्यवनप्राश के फायदे – Dabur Chyawanprash Benefits In Hindi

Dabur Chyawanprash effects
Dabur Chyawanprash in hindi

जैसा कि हमने ऊपर भी इस बारे में बात की है कि डाबर च्यवनप्राश हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है तो चलिए डिटेल में इसके लाभ जानते हैं –

• यह त्वचा को स्वस्थ रखने में बहुत मदद करता है।

• क्योंकि इसमें प्राकृतिक जड़ी बूटियां है तो इसके उपयोग से शरीर को नुकसान नहीं होता।

• इसके सेवन से आपकी शरीर की विटामिन और खनिज तथा अन्य पोषक तत्व कमी पूरी हो जाती है।

• अगर आपको मुहांसों की समस्या है तो डाबर च्यवनप्राश के इस्तेमाल से आपको इनसे छुटकारा मिल जाता है।

• यह लीवर को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है।

• डाबर च्यवनप्राश हृदय की कार्य क्षमता को बढ़ावा देता है।

• यह इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है।

• पेट में गैस बनने की समस्या डाबर चमनप्राश का सेवन करने से खत्म हो जाती है।

• कब्ज रहना भी एक बड़ी प्रॉब्लम है तो डाबर च्यवनप्राश का उपयोग इस प्रॉब्लम का निदान करता है।

और पढ़ें – Best Liver syrup: Dabur Hepano vs liv 52| फैटी लिवर के लिए सबसे अच्छा syrup कौन सा है?

• यह आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने उन्हें हेल्दी रखने में भी प्रभावी है।

• यह आपके शरीर को खांसी व ज़ुकाम जैसी बीमारी से बचाता है।

• डाबर च्यवनप्राश का उपयोग शरीर को ज्यादा अम्लीयता ऐंठन और गैस की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

• इसका इस्तेमाल शरीर में ग्लूकोस और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है।

• यह आपको डायबिटीज से बचाता है क्योंकि इसमें चीनी बहुत कम मात्रा में आती है।

• डाबर च्यवनप्राश शरीर को ताकत देता है जिससे आप ऊर्जावान महसूस करते हैं।

• इसके सेवन से भूख खुलती है और शरीर का भार भी नहीं बढ़ता।

• डाबर च्यवनप्राश ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है।

• इसे उपयोग करने से स्वस्थ वजन बनाए रखने में मदद मिलती है।

• च्यवनप्राश मस्तिष्क टॉनिक के रूप में कार्य करके स्मृति सहित मस्तिष्क के कार्यों में सुधार करने में भी उपयोगी है।

• यह आपकी त्वचा के रंग में भी सुधार करता है।

👉 Get This

डाबर च्यवनप्राश के नुकसान – Side Effects of Dabur Chyawanprash in Hindi –

Dabur Chyawanprash how to use
Dabur Chyawanprash in hindi

Because Dabur Chyawanprash एक आयुर्वेदिक टॉनिक है तो इसके उपयोग से स्वास्थ्य को किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं होते।

हालांकि कुछ लोगों को इसके यह मामूली दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं जो बहुत कम होते हैं –

• पेट में जलन।

डाबर च्यवनप्राश अधिक लेने से पेट में जलन पैदा हो सकती है इस समस्या का कारण इसमें मौजूद तेज़ जड़ी-बूटियां मानी जाती है।

अगर आप इस तरह की समस्या झेल रहे हैं तो आप डाबर च्यवनप्राश लेने के बाद दूध या ठंडा पानी पी सकते हैं ऐसा करने से पेट में जलन नहीं होती।

• दस्त।

डाबर च्यवनप्राश का ज्यादा सेवन दस्त होने की समस्या पैदा कर सकता है तो इस समस्या से बचने के लिए आपको इसे बताई गयी मात्रा से अधिक डोज़ में उपयोग नहीं करना चाहिए।

• हाई ब्लड शुगर।

शुगर से पीड़ित लोगों को ‘नो शुगर’ डाबर च्यवनप्राश का इस्तेमाल करना चाहिए चीनी युक्त च्यवनप्राश लेने से कुछ लोगों में वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है।

और पढ़ें – Unnab Ke Fayde जानिए उन्नाब बारे में जो स्वास्थ्य के लिए है बेहद लाभकारी

क्या डाबर च्यवनप्राश वास्तव में स्वस्थ है?

यह एक प्राचीन स्वास्थ्य पूरक है जो कई स्वास्थ्य लाभों के साथ एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।

हां यह एक बेहतरीन स्वास्थ्यवर्धक टोनिक है यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है तथा पाचनशक्ति को बढ़ाने में हेल्पफुल होता है।

डाबर च्यवनप्राश के उपयोग – Dabur Chyawanprash Uses In Hindi

इसे निम्न स्थितियों में उपयोग किया जा सकता है –

• यह आपको ऊर्जावान महसूस कराता है।

• इसका इस्तेमाल आपको दिखने में बेहद आकर्षक दिखा सकता है जिससे आपकी पर्सनेलिटी इम्प्रूव होती है।

• डाबर च्यवनप्राश के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में लाभकारी फायदे मिलते हैं।

• यह त्वचा और बालों के लिए कई लाभ प्रदान करता हैं।

• इसके सेवन से इम्युनिटी बढ़ती है।

• इससे आप कई बीमारियों के खतरे को कम करते हैं और सेहत को सुरक्षा देने में यह प्रभावी होता है।

• यह शारीरिक ताकत में सुधार करता है।

• इसके उपयोग से ब्लड प्रेशर को सामान्य स्तर पर लाया जा सकता है।

• डाबर च्यवनप्राश त्वचा को साफ करता है।

और पढ़ें – Real fruit juice in hindi: सब कुछ जो आपके लिए जानना आवश्यक है।

क्या खाली पेट च्यवनप्राश खाना चाहिए?

Dabur Chyawanprash लेने का सही समय खाली पेट ही होता है और 1 दिन में इस की एक खुराक ही पर्याप्त होती है।

हालांकि इसको दिन में दो बार भी लिया जा सकता है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप इसकी कितनी मात्रा में ले रहे हैं

डाबर च्यवनप्राश कब और कैसे खाना चाहिए?

Dabur Chyawanprash uses
Dabur Chyawanprash in hindi

डाबर च्यवनप्राश को आप दिन में किसी भी वक्त ले सकते हैं इसको लेने का सबसे अच्छा तरीका खाली पेट होता है।

आयुष मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि इसको 10 ग्राम यानी एक चम्मच सुबह में दूध के साथ लेने अच्छा होता है।

अगर आप सांस की बीमारी या अस्थमा की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको इसे गुनगुने पानी के साथ या गर्म दूध के साथ लेना चाहिए।

Dabur Chyawanprash कब नहीं खाना चाहिए?

च्यवनप्राश बचाने में थोड़ा मुश्किल होता है इसीलिए आपको इसे पेट की गंभीर समस्या होने पर नहीं लेना चाहिए।

अगर आपने अभी खाना खाया है और आपका पेट भरा हुआ है ऐसे में भी आपको इसे नहीं लेना चाहिए।

डाबर च्यवनप्राश को खाने के 2 घंटे बाद या खाने से पहले सेवन करना अच्छा रहता है।

और पढ़ें – Pedigree dog food के बारे में जानकारी: कैसे खिलाएं फायदे और नुकसान

डाबर च्यवनप्राश खाने का सही समय क्या है?

डाबर च्यवनप्राश खाने का सबसे अच्छा समय सुबह खाली पेट होता है इस समय इसका इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य को ज्यादा अच्छे परिणाम मिलते हैं।

वैसे तो आप Dabur Chyawanprash को दिन में किसी भी समय खा सकते हैं लेकिन जब आपका खाली पेट होता है उस समय इसे लेना सेहत के लिए ज्यादा लाभकारी साबित होता है।

Dabur Chyawanprash की खुराक –

देखिए डाबर च्यवनप्राश की खुराक अधिकतर मामलों में व्यक्ति की उम्र, लिंग और स्वास्थ्य इतिहास पर निर्भर करती है तो आपको इसके बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

क्योंकि आपकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इस की खुराक आपके लिए दूसरे व्यक्ति से अलग हो सकती है।

इसकी ब्रांड के अनुसार इसे इस्तेमाल करने के लिए आप इस पर लिखे लेबल के अनुसार इसकी डोज़ ले सकते हैं।

Price Amazon.in…

Interactions of Dabur Chyawanprash in Hindi – डाबर च्यवनप्राश का हानिकारक इंटरेक्शन

डाबर च्यवनप्राश बहुत कम किसी चीज के साथ इंटरेक्शन करता है अगर आप किसी प्रकार की दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आप इसे डॉक्टर की सलाह पर ले सकते हैं।

क्या डाबर च्यवनप्राश में अश्वगंधा होता है?

जी हां Dabur Chyawanprash में अश्वगंधा भी मौजूद होता है इसके अलावा इसमें यह कुछ सामग्री मिली होती है।

आंवला, अश्वगंधा , हरीतकी, दशमूल, घृत, पिप्पली, शतावरी, गिलोय, मुलेठी, बिल्व, शती, गोक्षुरा, उत्पला, हरीतकी और कई अन्य जड़ी-बूटियाँ और जड़ी-बूटियाँ।

और पढ़ें – Body fitness food list in hindi

डाबर च्यवनप्राश कितना प्रभावी है?

डाबर च्यवनप्राश काफी प्रभावी है यह एक आयुर्वेदिक फोर्मुला है जो बहुत सी जड़ी बूटियों से मिलकर बना होता है इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट विशेषता पाई जाती है।

क्या Dabur Chyawanprash खाने के बाद पानी पीना सुरक्षित माना जाता है?

हां, बिल्कुल डाबर च्यवनप्राश लेने के बाद आप गर्म पानी या दूध का सेवन कर सकते हैं इससे कोई समस्या नहीं होती बल्कि यह आपको समस्या से बचाता है।

क्या डाबर च्यवनप्राश बच्चों के लिए सुरक्षित है?

हां, डाबर च्यवनप्राश बच्चों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है इसे तीन साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लोग ले सकते हैं।

क्या डाबर च्यवनप्राश में चीनी होती है?

हां, डाबर च्यवनप्राश में चीनी मिली होती है अगर आप हाई ब्लड शुगर की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसका सेवन न करें या इसका कम चीनी वाला आप्शन चुनें।

भारत में सबसे अच्छा च्यवनप्राश कौन सा है?

डाबर च्यवनप्राश भारत में बहुत प्रसिद्ध है अधिकतर लोग इसे ही सेवन करना पसंद करते हैं डाबर च्यवनप्राश भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला च्यवनप्राश है।

Check price….

क्या हम गर्मियों में डाबर च्यवनप्राश खा सकते हैं?

बिल्कुल खा सकते हैं इसे गर्मियों में, हालांकि डाबर च्यवनप्राश सर्दियों में स्वास्थ्य के लिए ज्यादा लाभकारी होता है।

डाबर च्यवनप्राश किस चीज से बना होता है?

डाबर चमनप्राश आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना होता है इसमें तरह-तरह की ऐसी हर्बल जड़ी बूटी होती है जो स्वास्थ्य को बहुत फायदा पहुंचाती हैं जैसे…

बिलिया, ब्राह्मी, पिपली, यष्टिमधु, गोक्षुरा, आंवला, आस्दी इत्यादि।

Dabur Chyawanprash भंडारण कैसे करें?

इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें इसको सीधी धूप से दूर ठंडी और सूखी जगह पर भंडारण करें।

Dabur Chyawanprash के प्रयोग में सावधानियां।

• स्तनपान कराने वाली महिला व गर्भवती महिला को डाबर च्यवनप्राश का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

• हालांकि शोध बताते हैं कि प्रेगनेंट और दूध पिलाने वाली महिला को इसे लेना अवोइड करना चाहिए।

• ड्राइविंग के समय आप डाबर च्यवनप्राश ले सकते हैं इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है।

• अगर आप शराब पीते हैं तो आपको शराब के साथ डाबर च्यवनप्राश नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इसमें ऐसी जड़ी बूटियां होती हैं जो शराब के साथ लेने पर नुकसान पहुंचा सकती हैं।

इसे ज्यादा मात्रा में लेने से बड़ी प्रॉब्लम नहीं होती लेकिन कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं इसीलिए इसे कम मात्रा में ही लेना सही है।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Reply