Attar Ayurveda Indigo Powder: काले बाल करने के लिए नेचुरल हेयर डाई

इंडिगो पाउडर को सभी जानते हैं लेकिन आज हम Attar Ayurveda Indigo Powder की बात करेंगे। इंडिगो पाउडर प्राकृतिक पदार्थ है जो बालों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए नेचुरल तरीके से काला और डार्क ब्राउन रंग देता है।

Table of Contents

Attar Ayurveda Indigo Powder क्या है?

इंडिगो पाउडर ना तो मेहंदी है ना ही कोई केमिकल युक्त प्रोडक्ट, यह एक प्राकृतिक पाउडर है जो पौधे से प्राप्त किया जाता है।

Attar ayurveda Indigo powder
Attar ayurveda Indigo powder in hindi

इंडिगो पाउडर नील पौधे की पत्तियों को पीसकर बनाया जाता है क्योंकि नील की पत्तियां हरे रंग की होती हैं इसीलिए इंडिगो पाउडर का रंग हरा होता है और यह पाउडर नेचुरल होता है। जो बालों को नेचुरल तरीके से काला और डार्क ब्राउन रंगने में मदद करता है।

इंडिगो पाउडर को अलग-अलग कंपनियां बनाकर बेचती हैं जिनमें एक Attar Ayurveda ब्रांड भी है जो अपने नाम से इंडिगो पाउडर बनाकर बाजार में उपलब्ध कराती है।

इंडिगो पाउडर क्या काम करता है?

इंडिगो पाउडर मुख्य रूप से बालों को रंगने का काम करता है इसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को काला या भूरा रंग सकते हैं इससे आपके बाल ज्यादा खूबसूरत और सिल्की व मुलायम बनते हैं।

विस्तार से – Attar Ayurveda Indigo Powder बालों में लगाने से बालों की कई तरह की समस्याएं खत्म हो जाती हैं जैसे कि दो मूहें बाल होने की समस्या खत्म हो जाती है बालों में चमक आ जाती है सिल्की हो जाते हैं और साथ ही स्कैल्प इन्फेक्शन का खतरा भी कम रहता है।‌

Loreal Hair Colour की सच्चाई हो सकते हैं खतरनाक नुकसान बचने के लिए जानिए कैसे करें इस्तेमाल

अत्तार आयुर्वेद इंडिगो पाउडर के उपयोग – Indigo powder uses in hindi

इस इंडिगो पाउडर के यह उपयोग हो सकते हैं –

• इंडिगो पाउडर बालों को नेचुरल तरीके से कलर करता है।

• इंडिगो पाउडर से बालों की गुणवत्ता में सुधार होता है।

• बालों की ड्राइनेस दूर करता है।

• सफेद बालों की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

• बालों के लिए सुरक्षित है यह केमिकल युक्त नहीं होता।

• इसे आप पूरे बालों में लगा सकते हैं।

• इसके उपयोग से डेंड्रफ की समस्या नहीं होती।

• यह दो मुंहे बालों की समस्या हटाने में मदद करता है।

इंडिगो पाउडर लाभ -Attar Ayurveda Indigo Powder benefits in hindi

इसके निम्नलिखित फायदे होते हैं जो प्रकार हैं:

1. बालों को सिल्की बनाता है।

indigo powder बालों को सिल्की और मुलायम बनाता है जिससे बालों की सुंदरता बढ़ जाती है और बाल पहले से ज्यादा अच्छे और चमकदार नजर आते हैं।

2. नेचुरल तरीके से तैयार किया जाता है

क्योंकि इंडिगो पाउडर नील के पौधे की पत्तियों से बनाया जाता है इसीलिए यह नेचुरल पाउडर होता है।

3. दो मूहें बालों पर काम करता है।

इसका इस्तेमाल करने से बालों में सुंदरता तो आती ही है साथ ही यह बालों के दो मूहेंपन को भी कम करता है।

4. रूसी की समस्या कम करता है।

बहुत से लोगों को रूसी की समस्या अधिक रहती है लेकिन जब आप इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो रुसी की समस्या कम हो जाती है और स्कैल्प इनफेक्शन का खतरा भी कम रहता है।

5. केमिकल मुक्त।

इस पाउडर में नुकसानदायक केमिकल जैसे अमोनिया नहीं पाया जाता है इसलिए कहा जा सकता है कि यह नेचुरल पाउडर केमिकल मुक्त है।

6. सफेद बालों को नेचुरल तरीके से रंगता है।

जैसा कि आप ऊपर पढ़ चुके हैं कि इंडिगो नेचुरल तरीके से तैयार किया गया इसीलिए यह सफेद बालों को नेचुरल तरीके से रंगता है।

7. बालों की गुणवत्ता में सुधार करता है

इंडिगो पाउडर के इस्तेमाल से बालों की समस्याएं कम हो जाती हैं जिस कारण बालों की गुणवत्ता में सुधार होता है।

8. अफॉर्डेबल प्राइस में मिल जाता है

इंडिगो पाउडर ज्यादा महंगा नहीं आता इसे आप आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं।

Aadivasi Neelambari Herbal Hair Oil क्या सचमें कुछ ही हफ्तों में बालों को चार गुना रफ्तार से बढ़ता है जाने…

इंडिगो पाउडर के नुकसान – Attar Ayurveda Indigo Powder side effects in hindi

Ayurveda Indigo Powder बालों के लिए दुष्प्रभाव नहीं दिखाता यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो बालों को बिना नुकसान पहुंचाए कलर करता है।

लेकिन अगर आपको इंडिगो पाउडर के इस्तेमाल से एलर्जी की समस्या होती है तो आप इसकी जगह पर हिना पाउडर मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंडिगो पाउडर कहा मिलेगा?

Ayurveda Indigo Powder आपको आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ज्यादातर मिल जाएगा।

यदि आप अलग-अलग इंडिगो ब्रांड के बारे में जानना चाहते हैं और Ayurveda Indigo Powder के अलावा और तरह के इंडिगो पाउडर खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन पर आपको हर तरह के इंडिगो पाउडर मिल जाएंगे तो आप Amazon से खरीद सकते हैं।

वजन बढ़ाने की दवा महिलाओं के लिए

इंडिगो पाउडर की कीमत कितनी है? -Attar Ayurveda Indigo Powder price

Attar Ayurveda Indigo Powder की कीमत बहुत अधिक नहीं होती यह एक किफायती कीमत पर मिलने वाला इंडिगो पाउडर है जो ₹139 का amazon पर उपलब्ध है यह 14 दिन में Expire हो जाता है।

मेहंदी और इंडिगो पाउडर

इंडिगो पाउडर को आप बिना मेहंदी के इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे मेहंदी में मिलाकर भी इस्तेमाल किया जाता है।

इसके लिए आपको 100 ग्राम मेहंदी में 10 ग्राम इंडिगो पाउडर मिलाना चाहिए और यदि आप 50 ग्राम मेहंदी ले रहे हैं तो आपको 5 ग्राम इंडिगो पाउडर उसमें मिलकर मेहंदी में घोलकर बालों में लगाना चाहिए।

बालों के लिए कौन सा इंडिगो पाउडर सबसे अच्छा है?

इंडिगो पाउडर अलग-अलग ब्रांड और क्वालिटी के आते हैं कुछ इंडिगो पाउडर ऐसे होते हैं जो आपके लिए अच्छे नहीं रहते और जिनका रिजल्ट भी अच्छा देखने को नहीं मिलता।

Attar Ayurveda Indigo Powder एक अच्छा विकल्प है यह नेचुरल सामग्री से बना होता है और बिना नुकसान के बालों को डाई करता है।

तेल शैम्पू से नहीं ऐसे बढ़ाएं Hair Growth 4 मिनट में, बिना पैसा खर्च किए

सबसे अच्छा इंडिगो पाउडर कौन सा है? (indigo powder for hair)

यहां हम आपको इंडिगो पाउडर के कुछ ऐसे विकल्प बता रहे हैं जो बहुत प्रसिद्ध है और इन्हें अधिकतर लोग इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

>> Attar Ayurveda Indigo Powder For Black Hair

>> Indus Valley Bio Organic 100% Organic and Herbal Indigo Powder for Natural Hair

>> Natural Health Products Indigo Powder (Indigofera Tinctoria) Organic For Hair Pure Neel Powder For Natural Hair

>> kama Ayurveda Natural Organic Hair Color Kit

इंडिगो पाउडर से बाल काले कैसे करें।

यदि आप इंडिगो पाउडर की मदद से बालों को काला करना चाहते हैं तो पहले इसे मेहंदी में मिलाकर एक अच्छा सा घोल तैयार कर लें और इसे आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

आधे घंटे के बाद आप इंडिगो पाउडर के इस घोल को अपने बालों में लगाएं और 2 से 3 घंटे तक बालों में इसे सूखने दें उसके बाद अपने बालों को नार्मल पानी से धो लें।

इंडिगो पाउडर से बाल काले होते हैं क्या?

हां, इंडिगो पाउडर से बाल काले होते हैं इंडिगो पाउडर कई तरह के रंग प्रदान करता है जैसे काला रंग और ब्राउन रंग।

हम इंडिगो पाउडर का उपयोग कैसे कर सकते हैं? – Indigo Powder how to use in Hindi

इंडिगो पाउडर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को शैंपू कर लेना यानी बाल साफ होने चाहिए।

अब एक कांच की कटोरी में अपने बालों के अनुसार इंडिगो पाउडर लें और उसका घोल बनाकर 4 से 5 मिनट के लिए रख दें।

उसके बाद बालों के आसपास की स्किन को कवर कर लें ताकि इंडिगो पाउडर आपकी स्किन पर कलर ना छोड़े।

फिर आपको एक ब्रश लेना है जिससे आप इसे अपने बालों में लगाएंगे।

अगर दूसरा इंसान आपके बालों में इंडिगो पाउडर का लगाता है तो आपको ज्यादा अच्छा परिणाम मिलेगा और इसे लगाना आसान होगा।

इंडिगो पाउडर को बालों में लगाने के लिए बालों को छोटे-छोटे भागों में बांट लें और हर एक भाग पर अच्छे से इंडिगो पाउडर के घोल को लगाएं।

इसे लगाने के बाद दो से तीन घंटे के लिए अपने बालों को ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद नार्मल पानी से बालों को धो लें।

ध्यान रखें बालों को धोने के लिए शैंपू का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि 2 से 3 दिन तक इंडिगो पाउडर अपना रंग बालों पर छोड़ता है।

अगर आपके बाल ज्यादा सफेद है तो आप indigo powder को मेहंदी में मिलाकर इस्तेमाल करें उससे आपको ज्यादा अच्छा रंग मिलेगा।

इंडिगो पाउडर को मेहंदी में मिलाकर इस्तेमाल करने का तरीका हमने ऊपर बताया है आप उसे फॉलो कर सकते हैं।

इंडिगो पाउडर कितने दिन में लगाना चाहिए?

इंडिगो पाउडर का उपयोग आपको 2 महीने में 1 बार करना चाहिए अगर आप इसे मेहंदी में घोलकर नहीं लगा रहे हैं तो इसे बालों की जड़ों से दूर रखें सिर्फ बालों पर ही लगाएं।

क्या मैं इंडिगो के बाद अपने बालों में तेल लगा सकती हूं?

अगर आप अपने बालों में इंडिगो पाउडर लगाने के बाद बालों को धो लेते हैं उसके बाद आप अपने बालों में तेल लगा सकते हैं कोई प्रॉब्लम नहीं है।

क्या इंडिगो पाउडर के बाद नारियल तेल लगा सकती हूं?

हां आप इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल करने के बाद अपने बालों में नारियल तेल लगा सकते हैं।

क्या इंडिगो पाउडर को दही में मिला सकते हैं?

इंडिगो पाउडर को घोलने के लिए पानी का उपयोग करना चाहिए हालांकि आप इसे दही में मिलाकर भी उपयोग कर सकते हैं।

इंडिगो पाउडर को हिंदी में क्या कहते हैं?

इसे हिंदी में भी इंडिगो पाउडर के नाम से ही जाना जाता है। हालांकि Indigo को हिंदी मतलब नील होता है।

इंडिगो को बालों पर कब तक रखना चाहिए?

इंडिगो पाउडर को बालों में लगाने के बाद 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ना चाहिए उससे ज्यादा नहीं।

बिना मेहंदी लगाए इंडिगो लगाने से क्या होता है?

बिना मेहंदी लगाई इंडिगो पाउडर बालों पर लगाने से बालों पर ज्यादा गहरा रंग नहीं आता लाल शाइनी रंग आता है अगर आप अपने बालों को काला बनाना चाहते हैं तो इसे मेहंदी में मिलाकर लगाए।

इंडिगो कौन सा रंग देता है?

इंडिगो पाउडर काला और ब्राउन रंग बालों पर देता है।

इंडिगो ब्लैक है या ब्लू?

इंडिगो ब्लू शेड का रंग होता है।

ब्लू और इंडिगो में क्या अंतर है?

इंडिगो नीले और बैंगनी रंग के बीच का रंग होता है इसे नील भी कहा जाता है इसे फैरो एंड बॉल के पैट्रिक ओ’डोनेल कहते हैं हालांकि मुख्यता इसे नीले रंग का ही माना जाता है।

इंडिगो ब्लू है या ग्रे?

Indigo का रंग नीला होता है।

क्या बिना मेहंदी के नील पाउडर लगा सकते हैं?

हां, बिना मेंहदी के भी नील पाउडर या इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बिना डाई के बाल काले कैसे किए जा सकते हैं?

अगर आप केमिकल युक्त डाई का इस्तेमाल करके बालों को काला नहीं करना चाहते, तो नेचुरल तरीके से इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को काला कर सकते हैं।

क्या मेंहदी के 2 दिन बाद इंडिगो लगा सकती हूं?

हां।

इंडिगो पाउडर की सावधानियाँ | Precautions for Indigo powder in hindi

इंडिगो पाउडर को बालों में इस्तेमाल करते वक्त आपको निम्नलिखित सावधानी रखनी चाहिए:

• सुनिश्चित करें कि आप के बाल साफ हो क्योंकि गंदे बालों पर रंग पूरी तरह से नहीं चढ़ता।

• अगर आपके बालों में तेल लगा है तो पहले बालों को शैंपू कर लें।

• Indigo powder के पेस्ट को बनाने के लिए तेल का इस्तेमाल न करें।

• जिस दिन आप बालों में शैंपू करें उस दिन इंडिगो पाउडर बालों में ना लगाएं अगले दिन आप अपने बालों में इंडिगो पाउडर लगा सकते हैं।

• इंडिगो पाउडर से बालों को रंगने के लिए हाथों में प्लास्टिक के दस्ताने पहनने चाहिए।

• इंडिगो पाउडर को बालों की जड़ों में ना लगाएं।

• इंडिगो पाउडर को बालों में लगाते समय ध्यान रखें आसपास की स्किन को कवर कर लें ताकि यह त्वचा पर रंग ना छोड़े।

• इंडिगो पाउडर को बालों में लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें तो आप ज्यादा बेहतर तरीके से इसे बालों में लगा पाएंगे।

• इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल जल्दी-जल्दी ना करें कम से कम 1 से 2 महीने बाद ही है इसे दोबारा बालों में लगाना चाहिए।

• इंडिगो पाउडर लगाने के बाद बालों में शैंपू नहीं करना चाहिए कम से कम 2 दिन बाद शैंपू करें।

• अगर आपको indigo powder का इस्तेमाल करने से किसी भी तरह की एलर्जी या साइड इफेक्ट होता है तो इसे दोबारा इस्तेमाल ना करें।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment