Spinz BB Cream Side Effects, Benefits, Uses in Hindi

क्या आप अपनी स्किन के लिए कम से कम प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बेहतर रिजल्ट पाना चाहते हैं। अगर हां तो Spinz BB Cream जरूर ट्राई करें। क्योंकि ये क्रीम आपकी स्किन केयर की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गई है।

वैसे तो बीबी क्रीम कोई नया नाम नहीं है भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बीबी क्रीम लोगों की स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जाने वाले प्रोडक्ट है क्योंकि इसके इस्तेमाल से ज्यादा मेकअप करने की आवश्यकता नहीं होती।

जिन जगहों पर धूप तेज निकलती है वहां पर UV A, and UV B किरणों की वजह से स्किन प्रॉब्लम्स ज्यादा देखने को मिलती हैं बीबी क्रीम आपको त्वचा से संबंधित समस्याओं से निजात दिलाने का एक बेहतरीन तरीका है।

>>> Moha Sunscreen Spray एसपीएफ़ 50 पीए+++ के फायदे और नुकसान..

तो हम आपको इस पोस्ट में स्पिनज़ बीबी क्रीम के बारे में बताएंगे जो बेहतरीन रिजल्ट देने वाली बीवी क्रीम में से एक है इसे ज्यादातर लोग यूज़ करना पसंद करते हैं स्पनज़ बीबी क्रीम के फायदे नुकसान इस्तेमाल का सही तरीका और उपयोग क्या हैं? जानने के लिए पढ़ते रहिए…

Spinz BB Cream क्या है कैसे काम करती है?

a beautiful girl looking good because of she using spinz bb cream
Spinz BB Cream

amazon पर प्राइस चेक करे…

यह एक ऐसी बीबी क्रीम है जो त्वचा को मेकअप जैसा लुक प्रदान करती है यानी आप केवल bb cream को लगाकर एक्ट्रैक्टिव दिख सकते हैं।

यह बहुत अच्छा काम करती हैं इसके उपयोग से आपको स्किन पर तुरंत ग्लो प्राप्त हो जाता है यह दाग धब्बों को भी छुपा देती है और एक बेदाग निखार प्रदान करती हैं जिससे आप इसे किसी भी जगह पर जल्दी मेकअप जैसा लुक प्रदान करने के लिए आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

Spinz bb cream की सामग्री –

Cyclopentasiloxane, Titanium Dioxide, Octyl Methoxycinnamate, Butyl Methoxydibenzoyl Methane.

Spinz BB Cream की कीमत

• 52 INR for 15 gms

• 95 INR for 29 gms.

Shelf Life: 2 years

स्पिन्ज बीबी क्रीम का उपयोग क्या है? – Spinz BB Cream Uses In Hindi

Spinz bb cream के मुख्य उपयोग इस प्रकार है –

• स्पिंज बीबी क्रीम आपको तुरंत चमक और ग्लो देती है।

• आपके चेहरे पर हो रहे डार्क स्पॉट्स और ब्लैमिशेज को कवर करती है।

• यदि आपके चेहरे पर भी पिगमेंटेशन है तो उसे भी छुपाती है।

• इसके उपयोग से आप खुद को ज्यादा कॉन्फिडेंट फील कर पाते हैं।

• यह डार्क सर्कल को छुपाने में भी मदद करती है।

• यह बीबी क्रीम आपके स्किन टोन को एक समान (even) दिखाती है।

>>> LOreal Paris Glycolic Bright Day Cream के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल का तरीका…

स्पिन्ज बीबी क्रीम के फायदे – Spinz BB Cream Benefits In Hindi

Spinz bb cream के यह कुछ निम्नलिखित फायदे मिलते हैं –

1. यह त्वचा को इवन टोन प्रदान करती है।

जब स्पिन्ज बीबी क्रीम को अपनी त्वचा पर अप्लाई करते हैं तो आपकी त्वचा एक जैसी दिखाई देती है जिससे चेहरा ज्यादा आकर्षक और खूबसूरत दिखता है।

2. दाग धब्बे छुपाती हैं।

यदि आपकी स्किन पर किसी तरह के निशान या डार्क स्पोट्स हो रहे हैं तो उन्हें छिपाकर यह क्रीम आपको बेदाग त्वचा देती है।

3. पिगमेंटेशन को कवर करती है।

कुछ लोगों को 25 के बाद की उम्र में पिगमेंटेशन की समस्या रहती है ऐसे में वह घर से बाहर निकलने में संकोच करते हैं।

लेकिन स्पिन्ज बीबी क्रीम के उपयोग से आप बिना किसी शर्म और संकोच के घर से बाहर जा सकते हैं क्योंकि यह क्रीम पिगमेंटेशन को भी कवर करती है।

4. झुर्रियां और लाइंस छुपाती है।

जिनके चेहरे पर उमर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है यानी aging लक्षण नजर आते हैं वह भी स्पंज बीबी क्रीम का उपयोग करके इस समस्या को छुपा सकते हैं।

यह क्रीम एंटी एजिंग का काम तो नहीं करती, लेकिन तत्काल समय के लिए आपकी त्वचा को जवां दिखाती है।

5. ऑल इन वन प्रोडक्ट है।

बीबी क्रीम थोड़ी सी मात्रा में ही आपको मेकअप जैसा लुक प्रदान करती है सिर्फ बीबी क्रीम को अप्लाई करने से स्किन को कई प्रोडक्ट लगाने से मिलने वाले फायदे हासिल हो सकते हैं।

6. नेचुरल लुक देता है

इस बीबी क्रीम के उपयोग से आपको नेचुरल निखार प्राप्त होता है जिससे आपकी स्किन प्राकृतिक रूप से खूबसूरती लगती है।

7. कोई सफेद कास्ट नहीं देती

इस बी बी क्रीम को लगाने से त्वचा पर कोई भी सफेद कास्ट नहीं आता यह आपको एक समान त्वचा देती है।

8. सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त।

यह किसी भी प्रकार कि त्वचा के लिए उपयुक्त है कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।

9. सुपर affordable.

यह एक अफोर्डेबल बी बी क्रीम है जो आपको किसी भी दुकान पर कम कीमत पर डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल जाता है।

10. रोमछिद्रों ओ धुंधली त्वचा को मुलायम बनाता है।

इसका इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को साफ व चमकदार दिखा सकते हैं यह त्वचा को मुलायम भी बनाती है।

स्पिन्ज बीबी क्रीम के नुकसान – Spinz BB Cream Side Effects In Hindi

चिकित्सा साहित्य में इस क्रीम के नुकसान के बारे में किसी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं हुई है हालांकि आपको इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करनी चाहिए।

लेकिन हां अगर आप इसे बहुत ज्यादा मात्रा में या फिर गलत तरीके से अप्लाई करेंगे तो आपको जरूर कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं जैसे

अगर आप इसे ध्यान से नहीं लगाएंगे तो यह आपकी आंखों में जा सकती है ऐसे में आंखों का लाल होना, आंखों में एलर्जी या दुखन आदि की समस्या हो सकती हैं।

इसके अलावा अगर आप इसे ज्यादा मात्रा में उपयोग करेंगे तो त्वचा पर मुंहासे होने की समस्या बढ़ सकती है क्योंकि कोई भी चीज ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

तो बस यदि आप इस को बिना नुकसान के इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे कम क्वांटिटी में और सावधानी के साथ उपयोग करें।

>>> Swiss beauty makeup fixer विटामिन ई के साथ अब मेकअप नहीं होगा खराब (Users Review)

स्पिन्ज बीबी क्रीम उपयोग कैसे करें – Spinz BB Cream Side How To Use In Hindi

इसे उपयोग करना बहुत आसान है बस आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है –

सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपका चेहरा साफ होना चाहिए उसके लिए आप चेहरे को धो सकते हैं।

अब यदि आप किसी सीरम या टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो पहले सीरम और टोनर अप्लाई करें।

और यदि आप किसी प्रकार की डे क्रीम अप्लाई करते हैं तो वह भी इस बीबी क्रीम से पहले चेहरे पर लगा लें।

उसके बाद आप Spinz BB Cream लें और फाउंडेशन की तरह पूरे चेहरे पर डॉट डॉट करके लगाएं।

फिर इसे ब्लेंडर की मदद से अच्छे से फैलाएं ध्यान रहे इसे फैलाते वक्त आपको मसाज नहीं करनी है बल्कि ब्लेंडर से टेप करके इसे फैलाएं।

उसके बाद आप आईने में देखकर सुनिश्चित करें कि आपने बीबी क्रीम को अपनी त्वचा पर एकसमान ही लगाया है ज्यादा कम तो नहीं लगी है।

और यह भी आपको ध्यान रखना चाहिए कि बीबी क्रीम को कान व गर्दन पर भी जरूर लगाएं, वरना स्किन एक जैसी नहीं लगेगी और चेहरा नेचुरल नहीं दिखेगा।

बस ऐसे ही आपको इसका इस्तेमाल रोजाना करना है और इस तरह आप पूरे दिन कॉन्फिडेंट और एक्ट्रैक्टिव फील कर सकते हैं।

क्या स्पिनज़ बीबी क्रीम रूखी त्वचा के लिए अच्छी है?

वास्तविक रूप से यह क्रीम रूखी त्वचा के लिए ज्यादा अच्छा काम नहीं करती, अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा रूखापन है तो आपको इस बीबी क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे पर एक अच्छा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए।

Spinz BB Cream सुरक्षा संबंधी जानकारी :

• स्पिन्ज बीबी क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।

• यदि आप इस क्रीम का उपयोग कर रहे हैं तो इसके लेबल पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

• इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• यह केवल बाहरी उपयोग के लिए है।

• उपयोग करते समय ध्यान रखें इसे आंखों में ना जाने दे अगर आंखों में चला जाए तो तुरंत पानी से आंखों को धो लें।

• यह क्रीम कम मात्रा में अच्छा फायदा देती है इसलिए ज्यादा मात्रा में लगाने से बचें।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment