Swiss beauty make up fixer एक लाजवाब मेकअप फ़िक्सर है जो सभी प्रकार की त्वचा के लिए 100% सुरक्षित माना गया है यह प्राकृतिक फोर्मुले पर आधारित है इससे मेकअप फ़िक्स्ड रहने के साथ विटामिन ई भी प्राप्त होता है यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है।

यह मेकअप फिक्सर आपकी मेकअप को फैलने से बचाता है और स्विस मेकअप सेटिंग स्प्रे आपके चेहरे पर मेकअप को देर तक सेट करके रखता है तो आप बिना समस्या के एक खूबसूरत मेकअप करें।
क्या होता है Swiss मेकअप फिक्सर?
यह एक Makeup settings spray है जो आपके मेकअप को खराब होने से रोकता है उसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि मेकअप करने के बाद इसको अपने चेहरे पर स्प्रे करना है।
यह मेकअप को देर तक चेहरे पर बनाए रखता है तथा हर मौसम में लाभकारी होता है Swiss make up fixer आपकी त्वचा के अनुसार आता है तो अपनी त्वचा के टाइप के अनुसार ही इसे चुनें।
और पढ़ें – Maybelline fit me foundation सभी स्किन टोन के लिए बेमिसाल
Swiss मेकअप ब्यूटी पिक्चर कैसे काम करता है?
Swiss makeup beauty fixer मेकअप को फिक्स कर देता है और 8 घंटे तक आपके मेकअप को लॉक करके रखता है जिससे फेस पर कहीं भी मेकअप खराब नहीं होता।
इस तरह आप पूरे कॉन्फिडेंस से अपना कोई भी फंक्शन अटेंड कर सकते हैं या फिर अपने रोजाना के मेकअप में भी आप इस फिक्सर से फिक्स करके एक टेंशन फ्री सुंदर लुक पा सकती हैं।
स्विस ब्यूटी मेकअप फिक्सर के उपयोग – Swiss Beauty Makeup Fixer Uses In Hindi
Swiss make up fixer को इस तरह से उपयोग कर सकते हैं –
• मेकअप को फिक्स करने के लिए।
• यह मेकअप को फेड नहीं होने देता।
• मेकअप फिक्सर लगाने से चेहरा moisturise लगता है Oily नहीं।
• यह मेकअप फिक्सर आपको एक बेहतर लुक प्रदान करने में मदद करता है।
• इसका उपयोग करने के बाद आपका मेकअप मेल्ट नहीं होता लंबे समय तक टिका रहता है।
• यह मेकअप फिक्सर आपको कॉन्फिडेंस देता है।
• कई बार गर्मी की वजह से मेकअप बह जाता है तो यह गर्मी में भी मेकअप को बहने से रोकता है।
और पढ़ें – क्या आप जानते हैं मेकअप प्रोडक्ट के क्या नुकसान है?
स्विस ब्यूटी मेकअप फ़िक्सर के फायदे – Swiss Beauty Makeup Fixer Benefits In Hindi

इस मेकअप फिक्सर से यह कुछ लाभ मिलते हैं –
1. मेकअप को फ्रेश रखता है :
यह एक मैट मेकअप लुक देने के लिए बहुत प्रभावी है यह फ़िक्सर सभी मेकअप सामग्री को फिक्स करता है जैसे फाउंडेशन, ब्लश, हाइलाइटर, आई लाइनर और पाउडर सहित मेकअप।
यह हाइड्रेटिंग फॉर्मूला के साथ सेटिंग स्प्रे चेहरे को मॉइस्चराइजिंग और सुखदायक प्रभाव देता है।
2. यह आपके लुक को लॉक करता है :
यह एक लाइटवेट मेकअप सेटिंग स्प्रे है जो मेकअप के लिए एक स्मूद, लंबे समय तक चलने वाली फ़िनिश प्रदान करता है।
3. यह मैटीफाइंग नेचुरल फिक्सर है :
यह एक नेचुरल मेकअप फिक्सर है जो स्किन के सीबम को नियंत्रित करता है और आपको हाइड्रेटिंग लुक प्रदान करता है।
इसकी अच्छी बात यह है कि इस पाउडर को लगाने के बाद चेहरा हाइड्रेट तो रहता है लेकिन ऑइली नहीं दिखता।
4. यह आपके चेहरे को बेदाग बनाता है।
अगर आपके फेस पर दाग धब्बे हो रहे हैं और आपको अर्जेंट किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है तो यह मेकअप फिक्सर आपके लिए लाभकारी विकल्प है।
क्योंकि इसे लगाने के बाद फेस पर हो रहे दाग धब्बे भी छुप जाते हैं और आपका फेस नेचुरल तथा बेदाग लगता है।
5. त्वचा सुखदायक और प्राकृतिक सामग्री:
इस मेकअप फिक्सर में मिलाई गई सामग्री त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाती और यह फिक्सर त्वचा को लवली सूथिंग इफेक्ट देता है।
read more – Swiss beauty lipstick | Is Swiss beauty lipstick good or not?
6. ज्यादा देर तक टिका रहता है :
यह एक long lasting मेकअप फिक्सर है जो सभी स्किन टाइप के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है यह आसानी से त्वचा पर समा जाता है और मेकअप को सेट करता है।
7. जलरोधक यानी वाटर प्रूफ है :
यह मेकअप फिक्सर वाटरप्रूफ है यानी अगर इसका इस्तेमाल करने के बाद अपने फेस पर आप पानी का उपयोग करते हैं तब भी इसका प्रभाव नहीं जाएगा।
स्प्रे करने के बाद पानी से भी आपका मेकअप खराब नहीं होता, ना ही आपकी स्किन पर अनइवन टोन दिखाई देता है बल्कि त्वचा एकदम नेचुरल और सुंदर दिखाई देती हैं।
8. यह पाउडर को बनाए रखता है :
यह मेकअप फिक्सर फेस पर लगाया गया पाउडर को बनाए रखता है यानी उसे सेट कर देता है जिससे वह लंबे समय तक आपके चेहरे पर बना रहता है।
और पढ़ें – Lakme 9 to 5 CC Cream तुरंत त्वचा के रंग को लाइट करने वाली क्रीम Full Guide
स्विस मेकअप फिक्सर के नुकसान – Swiss Beauty Makeup Fixer Side Effects In Hindi
Swiss beauty makeup fixer के नुकसान के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन आपको इसे इस्तेमाल करने से पहले skin specialist से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
इसके अलावा यह मेकअप फिक्सर उपयोग करने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो नीचे आपको बताई गई हैं।
स्विस मेकअप फिक्सर कैसे यूज़ करें – How To Use Swiss Beauty Makeup Fixer In Hindi

इस मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है आपको केवल अपने फेस पर मेकअप करने के बाद स्विस ब्यूटी मेकअप फिक्सर थोड़ी दूरी से अपने चेहरे स्प्रे करना है।
बहुत ज्यादा मात्रा स्प्रे नहीं करनी, यह कम मात्रा में ही आपके चेहरे पर लगे मेकअप को सेट कर देता है और लंबे समय तक अपना प्रभाव बनाए रखता है।
Swiss makeup fixer को इस्तेमाल करने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें –
• Swiss beauty makeup fixer को इस्तेमाल करने के लिए पहले इस पर लिखे लेबल को ध्यान से पढ़ें।
• ध्यान रखें जब आप इसे स्प्रे करें तो आंखें बंद कर लें ताकि यह आपके आंखों में न जाए।
• इसको इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 20 cm दूरी से स्प्रे करें।
• स्विस मेकअप फिक्सर को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
• इसे सूखी व ठंडी जगह पर स्टोर करें।