OMI White cream से हो सकता है भारी नुक्सान (मिल रही Fake cream) न करें इस्तेमाल

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं OMI White Cream के बारे में जो कि आजकल बहुत ज्यादा ट्रेडिंग में चल रही है बहुत सारे लोग इस क्रीम को इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं तो इसमें ऐसा क्या है की इसे इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है जबकि इसका उपयोग करने से नुकसान भी होते हैं।

तो हमारे साथ बने रहिए हम इस पोस्ट में Omi Whitening Cream के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं क्यों यह क्रीम त्वचा के लिए सही नहीं है? इसके क्या नुकसान होते हैं? इस्तेमाल कैसे किया जाता है? और इसकी प्राइसिंग क्या है? साथ ही यह भी जानेंगे कि इससे आपको क्या फायदा मिल सकते हैं?

ओमी व्हाइट क्रीम क्या है – OMI white cream in Hindi

women showing side effect of Omi white cream
Omi white cream in hindi

दरअसल ओमी क्रीम एक कोरियाई कंपनी की क्रीम मानी जाती है जिसका प्राइज लगभग ₹3199 है लेकिन यह क्रीम आपको अमेजॉन फ्लिपकार्ट और मीशो पर मिल रही है वह भी ₹100 रुपए के बजट में जिससे साफ समझ आता है कि जो क्रीम आप खरीद रहे हैं वह पूरी तरह से fake है।

यहां पर इस पोस्ट में आपको इस क्रीम के इंग्रीडिएंट्स के बारे में जानकारी नहीं मिलेगी। क्योंकि यह एक नक़ली क्रीम है जो भारत में उपलब्ध नहीं है इसलिए इसमें क्या चीज मिलाई गई है इसके बारे में जानकारी होना मुश्किल है।

इसकी रियल क्रीम इंटरनेशनल वेबसाइट्स पर मिलती है जहां पर इसकी ब्रांड ने खुद इस लिस्ट किया हो। न कि मीशो फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर यहां पर जो भी क्रीम आपको मिल रही है वह सभी नकली हैं उन पर यकीन ना करें।

अगर आप इसे इंटरनेशनल वेबसाइट्स से खरीदते हैं तब भी आपके पैसे वेस्ट हैं क्योंकि इसकी रियल क्रीम की थिकनेस कंसिस्टेंसी और सुगंध olay cream की तरह है। जो इंडिया में ₹200 के लगभग मिल जाती है तो आपको इस तरह के क्रीम के लिए ₹3199 खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसके रिजल्ट भी और Olay cream की तरह ही मिलते हैं।

साथ ही OMI cream का उपयोग करने पर आपको जो रिजल्ट मिलेंगे वह परमानेंट नहीं होंगे जब आप Omi cream का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे आपकी स्किन वापस से वैसे ही हो जाएगी जैसे पहले थी।

तो इस Scam में न फंसे अपने पैसे वेस्ट ना करें क्योंकि इस क्रीम की मार्केटिंग हो चुकी है यूट्यूबर इसके रिव्यूज देते हैं इस वजह से लोग इस पर यकीन कर रहे हैं और इसीलिए बहुत से लोग फायदा उठाकर नकली क्रीम को Omi cream के नाम से बेच रहे हैं तो उनका तो फायदा हो रहा है लेकिन आपका नुकसान होगा।

इसको खरीदने से पैसे वेस्ट होने के साथ स्किन खराब होना सबसे बड़ी परेशानी है क्योंकि यह इंडिया की कंपनी नहीं है तो यह यहां पर उपलब्ध भी नहीं है और जो क्रीम आप खरीद रहे हैं वह नकली होती हैं उनका इस्तेमाल करने से स्किन बुरी तरह से खराब हो सकती है।

Glycolic acid cream आपके चेहरे की रंगत को कैसे बदल देती है जानिए फायदे

Omi White cream kaise use kare

यह एक day cream होती है इसे दिन में इस्तेमाल किया जाता है हालांकि अगर आप इसकी यूट्यूब वीडियो देखेंगे तो उसमें बताया जाता है कि इसको आप दिन में और रात में दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि यह एक डे क्रीम है इसे दिन में इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

इसका मतलब यह है कि सभी युटयुबर्स के पास OMI cream के बारे में नॉलेज ही नहीं है कुछ youtubers ऐसे हो सकते हैं जो यह क्रीम के बारे में आपको सही जानकारी देंगे जिन्होंने इस का इस्तेमाल किया हो या फिर खरीद कर खुद इसे टेस्ट किया हो।

इसे लगाने का तरीका सिंपल है अपनी स्किन को साफ करें और त्वचा पर क्रीम अप्लाई करें हल्का मसाज करें और बस हो गया। इस तरह से क्रीम को लगाया जाता है लेकिन क्योंकि यह क्रीम त्वचा को खराब करती है इसलिए हम आपको सजेस्ट नहीं करेंगे कि आपको OMI cream इस्तेमाल करनी चाहिए।

Omi White Cream ke fayde (Omi White Cream benefits in hindi)

गोरे होने क्रीम के फायदे की बात करें तो इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आपको एक ही फायदा मिलता है आपकी स्किन 15 दिनों में लाइट होना शुरू कर देती है और जब तक आप यह क्रीम लगाते रहेंगे आपकी स्किन का रंग साफ रहेगा लेकिन जब आप यह क्रीम छोडेंगे आपकी स्किन वापस से पहली जैसी हो जाएगी।

बल्कि स्किन पहले जैसी होने के साथ आपकी स्किन पर तरह-तरह के नुकसान भी होने लगेंगे स्किन पहले से बहुत खराब दिखेगी तो इसके फायदे तो होते नहीं है सिर्फ आपको गुमराह किया जाता है।

Omi White cream side effects in Hindi

Omi Whitening Cream का इस्तेमाल करने से बहुत सारे नुकसान हो सकते हैं जब तक आप इसे इस्तेमाल करते रहेंगे आपको लगेगा कि इसके फायदे मिल रहे हैं लेकिन छोड़ने के बाद आपकी स्किन पर निम्नलिखित दुष्प्रभाव दिखते हैं:

• त्वचा पहले से ज्यादा डार्क हो जाती है।

• त्वचा पर पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है।

• स्किन ढीली हो जाती है।

• क्योंकि स्किन पतली हो जाती है इसीलिए सूरज के संपर्क में आने पर कैंसर होने का खतरा रहता है।

• ब्लैकहेड्स वाइटहेड्स की समस्या बढ़ जाती है।

• स्किन पर पहले से ज्यादा डलनेस दिखती है।

OMI whitening cream में कौन सी चीज मिलाई गई है यह जानकारी न होने के कारण इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद जो साइड इफेक्ट्स हमारी त्वचा पर कब तक बने रहते हैं यह नहीं कहा जा सकता।

इसके नुकसान को ठीक होने में कितना समय लग सकता है यह कहना भी मुश्किल होता है इसके उपयोग से कुछ लोगों को त्वचा वापस हेल्दी बनाने में 6 से 8 महीने का समय लग सकता है।

OMI White cream Uses in hindi

इस क्रीम के क्या उपयोग हो सकते हैं यह इसकी पैकेजिंग के आधार पर कुछ इस प्रकार हैं:

• गोरापन देती है और त्वचा को लाइट करती है।

• स्किन को पहले से ज्यादा ग्लोइंग बनाती है।

• दाग धब्बों को कम करती है।

• पिंपल के निशान हटाती है।

• स्किन को मॉइश्चराइज करती है।

लेकिन इस क्रीम के यह सभी दावे झूठे हैं क्योंकि यह क्रीम ही fake होती है तो इसका इस्तेमाल करने से आपको रियल रिजल्ट कैसे मिल सकते हैं।

OMI White Cream price

अगर इसकी प्राइसिंग की बात करें तो 50 ग्राम की एक ट्यूब अगर आप ऑनलाइन खरीदेंगे अमेजॉन फ्लिपकार्ट या मीशो से तो लगभग ₹100 ₹150 या ₹200 की मिल जाती है हर जगह इसकी प्राइसिंग अलग होती है।

लेकिन इंटरनेशनल वैबसाइट जहां पर यह रियल मिलती है जहां पर जाकर आप इसकी असली वाली क्रीम खरीद सकते हैं वहां पर यह 50 ग्राम की ट्यूब ₹3199 की मिलती है।

तो क्या आपको यह क्रीम लगानी चाहिए अब आपको यह सवाल किसी और से पूछने की जरूरत नहीं है खुद से पूछिए और खुद ही फैसला भी लीजिए। क्योंकि आप अपने लिए सबसे बेहतर सोच सकते हैं तो अपनी स्किन को अगर खराब नहीं करना चाहते तो नकली क्रीम से दूर रहें।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment