glycolic acid cream आपके चेहरे की रंगत को कैसे बदल देती है जानिए फायदे

क्या आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन हो रही है अनईवन स्किन टोन है या चेहरे पर डलनेस है तो Glycolysis Acid Cream एक अच्छा उपाय है आपकी सभी प्रोब्लम सोल्व करने के लिए, इस पोस्ट में हम discus करेंगे ग्लाइकोलिसिस एसिड क्रीम क्या है यह त्वचा के लिए कैसे हेल्पफुल रहती है।

glycolic acid cream
glycolic acid cream in hindi

इसके अलावा हम अलग-अलग ब्रांड की Glycolic Acid Cream की रेंज और और फायदों के बारे में भी बात करेंगे जैसे glycolic acid g6 cream, glycolic acid 12 cream और loreal glycolic acid cream.

Glycolic acid क्या है?

Glycolic acid एक wonder ingredients है जो स्किन को सभी तरह की समस्याओं से बचाने में मदद करता है इसके उपयोग से हमारी स्किन और ज्यादा ब्राइट और खूबसूरत होती है। लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती है जिनके बारे में बताया गया है।

gycolic acid cream क्या है?

Glycolic Acid Cream एक लोकप्रिय स्किन केयर प्रोडक्ट है यह क्रीम अपने बेहतरीन फायदो की वजह से पसंद की जाती है यह एक्सफोलिएटिंग और त्वचा की मरम्मत करने वाले गुणों के लिए जानी जाती है। यह अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (एएचए) नामक यौगिकों के समूह से संबंधित है और इसे गन्ने के रस से तैयार किया जाता है।

यह कैसे काम करती है?

हमारी स्किन में छोटे-छोटे सेल्स होते हैं और upper part epidermis में मेलानोसाइट्स होते हैं मिलनेमेलानोसाइट हमारी स्किन में मेलानोपिगमेंन बनाता है, ग्लाइकोलिक एसिड एक टाइप का AHA होता है जो हमारी स्किन को exfoliate करने में मदद करता है।

यह Smallest AHA होता है इसीलिए यह skin के deepest जाकर आपकी त्वचा को साफ करता है पिगमेंटेशन हटाता है काले दाग धब्बों को रिमूव करता है झुर्रियां कम करने में मदद करता है इसके अलावा भी बहुत सारे इफेक्टिव प्रभाव प्रदान करता है।

Clop g cream त्वचा के लिए है वरदान बढ़ाएं गोरापन पाएं बेदाग निखार

ग्लाइड एसिड क्रीम के उपयोग – Gycolic acid cream uses in hindi

Glycolic acid cream का उपयोग मुँहासे, महीन रेखाएं, असमान त्वचा टोन और बनावट को सही करने जैसी त्वचा संबंधी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।

यह क्रीम मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर, कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देकर और त्वचा के जलयोजन में सुधार करके काम करती है।

ग्लाइकोलिक एसिड स्किन केयर प्रोडक्ट्स विभिन्न सांद्रता में पाएं जा सकते हैं, इसलिए ऐसी क्रीम चुनना महत्वपूर्ण है जो आपकी त्वचा के प्रकार और जरूरतों के अनुरूप हो।

ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम के नियमित उपयोग से त्वचा चिकनी, अधिक चमकदार बनती है। हालाँकि, इसे अपनी त्वचा की देखभाल की दिनचर्या में शामिल करते समय उचित दिशानिर्देशों का पालन करना और धूप से सुरक्षा का उपयोग करना आवश्यक है।

ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम का उपयोग कब करें?

यह सवाल दो तरह से पूछा जा सकता है एक तो कुछ लोग यह जानना चाहते होंगे कि इसका इस्तेमाल दिन में करें या रात में, तो इसका सीधा उत्तर होगा कि आपको किसी भी ग्लाइकोलिक एसिड युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल हमेशा रात में ही करना चाहिए क्योंकि यह सूरज की रोशनी से रिएक्ट करके नुकसान पहुंचा सकता है।

और दूसरी तरह से आपका सवाल यह हो सकता है की इसका इस्तेमाल किस तरह की स्किन प्रॉब्लम्स के लिए कर सकते हैं यानी कब कर सकते हैं इसका उत्तर है कि आप इस क्रीम का इस्तेमाल त्वचा की हर तरह की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए कर सकते हैं।

क्योंकि ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा की ऊपरी परत जो की डैमेज हो जाती है को हटाकर अंदरूनी परत को बाहर लाती है तो जो भी परेशानी हमारी त्वचा पर होती है वह ऊपरी परत के साथ उतर जाती हैं।

इसलिए आप ग्लाइकोलिक एसिड युक्त क्रीम का इस्तेमाल त्वचा के काले दाग धब्बे हटाने, पिगमेंटेशन रिमूव करने, झुर्रियां और फाइन लाइंस को कम करने, त्वचा की रंगत में सुधार करने, डार्क सर्कल को हटाने और स्किन पर लाइटनिंग व व्हाइटनिंग इफेक्ट लाने के लिए कर सकते हैं।

Check Price On Amazon

ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम कितने प्रकार की हो सकती हैं:

ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम अलग-अलग ब्रांड द्वारा बनाई जाती हैं तो यह बहुत सारी वैरायटी और प्रकार में उपलब्ध है हर ब्रांड अपनी क्रीम में ग्लाइकोलिक एसिड को डालने के साथ अन्य सामग्री भी मिलती है जिससे स्किन की समस्याएं ठीक हो सके।

तो आपको कई तरह की ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम मार्केट में मिल जाएगी आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सही क्रम का चुनाव कर सकते हैं कुछ मुख्य और लोकप्रिय जिन्हें लोग इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और जिनके बारे में अधिकतर रिव्यूज सकारात्मक देखने को मिलते हैं क्रीम यह हैं:

glycolic acid g6 cream In hindi

ग्लाइकोलिक एसिड g6 क्रीम आजकल काफी लोग इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं और इसका उपयोग करने की वजह से उन्हें फायदे भी मिल रहे हैं इसीलिए लोगों ने इसके बारे में अच्छे रिव्यूज दिए हैं तो यदि आप कोई अच्छी और प्रभावी ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम की तलाश में है तो इसे try कर सकते हैं।

Glycolic Acid G6 Cream के नुकसान बहुत कम होते हैं और ऐसी कंडीशन में होते हैं यदि आपकी इस को लगाने के साथ सनस्क्रीन नहीं लगाते या फिर क्रीम लगाने के बाद सूरज के संपर्क में जाते हैं अन्यथा क्रीम के नुकसान देखने को नहीं मिलते।

इसे इस्तेमाल करने का तरीका वही है जो अन्य किसी भी नाइट क्रीम का इस्तेमाल करने का होता है आप इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे नीचे बताया है उसे तरह आप इसे लगा सकते हैं।

इस क्रीम को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं ऑफलाइन किसी भी कॉस्मेटिक दुकान पर यह मिल जाएगी और ऑनलाइन एमेजोन फ्लिपकार्ट जैसी साइट से आप इसे ले सकते हैं।

glycolic acid 12 cream In hindi

दूसरी बेहतरीन और अच्छे असर प्रदान करने वाली क्रीम है ग्लाइकोलिक एसिड 12 क्रीम इसका इस्तेमाल करने से भी त्वचा पर बेहतर रिजल्ट मिलते हैं यह स्क्रीन के दाग धब्बे हटाती है और रंगत में सुधार लाने में मदद करती है।

इस क्रीम का उपयोग यदि आप सही तरह से करते हैं और केवल रात में ही इसे लगाते हैं तो इसके साइड इफेक्ट नहीं होते। बशर्तें आप पेच टेस्ट करके इसे इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि कुछ लोगों की स्किन ज्यादा सेंसिटिव होगी तो यह रिएक्ट कर सकती है।

इसके अलावा ध्यान रखना जरूरी है कि यह क्रीम रात में उपयोग करें और दिन में सनस्क्रीन लगाएं ताकि आपको सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्शन मिले और त्वचा पर अच्छे रिजल्ट आएं।

इसे भी आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं हालांकि ऑफलाइन मिलने में थोड़ी प्रॉब्लम होती है लेकिन बड़े शहरों में आसानी से मिल जाती है छोटे शहरों और गांव में यह ऑफलाइन मिलना मुश्किल रहती है तो आप इसे ऑनलाइन मंगा सकते हैं जिसके लिए अमेजॉन या अन्य किसी भी ऑनलाइन साइट से इसे खरीद सकते हैं।

loreal glycolic acid cream In Hindi

लॉरिअल ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम बहुत ज्यादा प्रभावी है इसका इस्तेमाल करने से आपको दो से तीन दिन में ही रिजल्ट दिखाने लगते हैं और यह क्रीम त्वचा को हार्म नहीं करती, लेकिन इसके लिए भी जरूरी है कि आप सनस्क्रीन दिन के दौरान जरूर लगाएं।

इस क्रीम का इस्तेमाल रात में करें लगाने का तरीका नीचे बताया गया है आप पढ़ सकते हैं कुछ लोगों को इसके नुकसान हो सकते हैं यदि स्किन ज्यादा सेंसिटिव है या यह आपकी त्वचा पर सूट ना आए।

इसलिए क्रीम का उपयोग करने से पहले इसे गर्दन या कानों के पीछे लगाकर चेक करें यदि कोई प्रॉब्लम नहीं होती फिर अपने चेहरे पर लगाएं।

इसे भी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है यदि आपको यह ऑफलाइन नहीं मिलती तो आप इसे ऑनलाइन काफी आसानी से और सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं इसका प्राइस अमेजॉन पर चेक करें।

भारत में सबसे अच्छी मुँहासे हटाने की क्रीम त्वचा Expert से जानें

ग्लाइकोलिक एसिड के फायदे – Glycolic Acid Cream Benefits In Hindi

इसके निम्नलिखित फायदे मिलते हैं:

त्वचा को एक्सफोलिएट करे:

ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके इस्तेमाल से त्वचा एक्स्पोलिएट होती है यानी ऊपर की खराब परत उतर जाती है और अंदर की साफ स्वस्थ और चमकदार त्वचा बाहर आ जाती है जिस कारण हमारी त्वचा पहले से बहुत ज्यादा सुंदर और साफ सुथरी दिखाई देती है।

यह चमकदार, चिकनी त्वचा बनाए:

ग्लाइकोलिक एसिड युक्त किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा चमकदार और चिकनी बनती है क्योंकि इस तरह की क्रीम में हाइड्रेटिंग इफेक्ट होता है जो त्वचा को ड्राई नहीं करती बल्कि मॉइश्चराइज बनाए रखती हैं।

रोमछिद्रों को बंद करें और मुँहासों को कम करें:

क्योंकि यह AHA का सबसे छोटा पार्ट होता है इसीलिए त्वचा के अंदर गहराई तक जाकर उसकी सफाई करता है रोम छिद्रों को साफ करके बंद कर देता है जिसकी वजह से pimples से होने की समस्या नहीं होती।

त्वचा की बनावट में सुधार:

यह त्वचा की बनावट में सुधार करने के लिए भी मददगार है यदि आपकी त्वचा की बनावट खराब हो रही है कहीं पर धब्बे हैं तो कहीं पर skin बहुत ज्यादा साफ है इस तरह की खराब बनावट को फिर से एक सही और सामान्य स्थिति में लाने के लिए ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम बहुत प्रभावित होती है।

स्किन का कोलेजन बूस्ट करता है:

स्किन के कॉलेजन को बढ़ाने के लिए भी इसका बहुत बड़ा रोल होता है यदि ग्लाइकोलिक एसिड युक्त क्रीम का इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा का कॉलेजन तेजी से और स्वस्थ तरीके से बढ़ता है जिसकी वजह से स्किन चमकदार और पहले से ज्यादा स्वस्थ हो जाती है।

बारीक रेखाओं और झुर्रियों का दिखना कम करें:

उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा पर झुर्रियां पढ़ने लगती हैं चेहरे पर छोटी-छोटी लाइन्स दिखाई देने लगती है जिसकी वजह से उम्र ज्यादा लगती है लेकिन ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम का उपयोग करने से झुर्रियां और झाइयां धीरे-धीरे मिटने लगती हैं जिसकी वजह से त्वचा स्मूथ और जवां बनती है।

त्वचा का रंग एकसमान बनाए:

अगर आपकी स्किन अनईवन है यानी एक समान नहीं दिखाई देती आपकी गर्दन का रंग अलग है कानों का रंग अलग है और आपके चेहरे का रंग अलग है तो ऐसे में आपका प्रभाव दूसरों पर अच्छा नहीं पड़ता और आपमें कॉन्फिडेंस भी नहीं रहता।

ऐसे में आपको चाहिए एक ऐसा समाधान जो आपकी uneven skin tone को एकसमान बनाएं रखें, उसके लिए ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम आपकी बहुत मदद कर सकती है इसे अपने कान गर्दन और चेहरे पर एक समान तरीके से लगाएं और कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपका रंग एक जैसा हो गया है यानी गार्दन, कान और चेहरे का रंग एक जैसा दिखेगा।

पिगमेंटेशन रिड्यूस होता है:

glycolic acid युक्त कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पिगमेंटेशन धीरे-धीरे कम होने लगती है यदि आपके झाइयां हो रही हैं तो आपको ग्लाइकोलिक एसिड को जरूर आजमाना चाहिए।

इसके लिए आप Glycolic Acid Cream यूज़ कर सकते हैं क्योंकि इसकी क्रीम बाकि प्रोडक्ट से जल्दी और प्रभावी रिजल्ट देने का काम करती हैं।

त्वचा को हाइड्रेट करती है:

ग्लाइकोलिक एसिड से बनी हुई क्रीम त्वचा को ड्राई और रुखी नहीं बनाती, इसीलिए आप इसे सर्दियों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइज बनी रहती है।

हालांकि आप इस क्रीम को लगाने के साथ अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपकी स्किन टाइप ड्राई है तब। लेकिन अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो ऐसे में आपको मॉइश्चराइजर की आवश्यकता नहीं पड़ती।

काले धब्बे हटाएँ:

आपकी स्किन पर यदि काले धब्बे हो रहे हैं ऐसी स्थिति में भी ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम आपकी मदद कर सकती है क्योंकि यह चेहरे से हर तरह के निशान हटाने में प्रभावी है।

जैसे मुंहासें होने के बाद काले दाग धब्बे हो जाते हैं और चोट लगने के कारण धब्बे रह जाते हैं या अन्य किसी कारण की वजह से त्वचा पर निशान पड़ जाते हैं उन सभी के लिए यह क्रीम अच्छा समाधान है।

ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम के नुकसान – Glycolic acid cream side effects in hindi

ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम लगाने की वजह से कुछ तरह के नुकसान भी देखने को मिल जाते हैं इसे लगाने के साथ यदि आप सनस्क्रीन उपयोग नहीं करते तो त्वचा पर जलन होना, त्वचा का लाल हो जाना, मुंहासे की समस्या या त्वचा पर खुजली जैसी दिक्कत हो सकती हैं।

तो अगर आप Glycolic Acid Cream का उपयोग करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इसका patch test करें इस क्रीम का उपयोग करने के साथ एक अच्छी सनस्क्रीन भी जरूर लगाएं।

ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Glycolic Acid Cream In Hindi?

ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम त्वचा की ऊपरी परत को हटाकर काम करती है जिसकी वजह से अंदरूनी साफ और खूबसूरत त्वचा बाहर आ जाती है और आपका चेहरा ज्यादा आकर्षक और सुंदर लगता है।

लेकिन इसका उपयोग करने के सही तरीके के बारे में आपको पता होना चाहिए तभी आप इसके फायदे ले पाएंगे और नुकसान से बच पाएंगे तो चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल कैसे करें:

1. सबसे पहले अपनी स्किन को साफ कर लें उसके लिए एक नेचुरल फेस वॉश से चेहरा धोकर सुखाएं।

2. उसके बाद क्रीम को अपने हाथ पर थोड़ी सी मात्रा में निकाल क्योंकि यह कम मात्रा में ही अच्छा काम करती है।

3. और अपने माथे, गाल, थोढ़ी, नाक, कान ,गर्दन सभी जगह लगाएं यानी पूरे फेस पर अच्छे से अप्लाई करें।

4. उसके बाद हल्के हाथों से अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके कुछ देर के लिए मसाज करें, इसे लगाने के बाद सिर्फ आधे से 1 मिनट मसाज करना है ज्यादा देर मसाज करने की जरूरत नहीं।

5. और बस हो गया इस तरह आप इसे रोजाना अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं इस क्रीम का इस्तेमाल लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं और यह सभी स्किन टाइप के लिए सही भी होती है।

6.लेकिन यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो सोच समझ कर cream का इस्तेमाल करें क्योंकि सेंसेटिव स्किन पर यह reaction कर सकती है या एलर्जी का कारण बन सकती है।

गौर करने वाली बात: आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि Glycolic Acid Cream का इस्तेमाल हमेशा रात में करें दिन में यह क्रीम अपनी त्वचा पर ना लगाएं।

नहीं तो सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से आपकी स्किन पर प्रॉब्लम हो सकती हैं साथ ही इस क्रीम को रात में लगाने के बाद सुबह में एक अच्छी सनस्क्रीन अप्लाई करें।

Glycolic Acid Cream के बारे में सुरक्षा जानकारी:

• इस क्रीम को हमेशा डॉक्टर की परामर्श पर उपयोग करें जब भी आप ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम का उपयोग करने के बारे में सोचें तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

• इस क्रीम का इस्तेमाल हमेशा रात में करें और दिन के दौरान एक अच्छी सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

• इसे इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें आंखों और दूर ही लगे क्योंकि यह आंखों में जलन का कारण बन सकती है।

• बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• क्रीम को सुखी और ठंडी जगह पर सूरज की रोशनी के संपर्क से दूर स्टोर करें।

• यदि आपको इस क्रीम का उपयोग करने की वजह से कोई परेशानी या साइड इफेक्ट दिखाई देता है तो तुरंत क्रीम को लगाना बंद कर दें और डॉक्टर से बात करें।

आपका हमारी पोस्ट पर आने के लिए धन्यवाद यहां आपको हेल्थ लाइफस्टाइल और ब्यूटी से रिलेटेड सभी तरह की जानकारी मिल जाती है ऐसी ही और इन्फोर्मेशन के लिए हमें फ़ॉलो करें और अगर हेयर से रिलेटेड आपको किसी भी तरह का कोई सवाल है तो कमेंट में पूछने से ना हिचके।

Leave a Reply

%d bloggers like this: