Mediker Shampoo जुओं को करे 1 ही इस्तेमाल में खत्म

सिर में जूं होना एक सामान्य समस्या है जूं होने का संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है यदि परिवार में किसी एक के जूएं हो जाती है तो यह सभी सदस्यों में फैलने लगती हैं।

A woman showing how to use Mediker shampoo
Mediker shampoo in hindi

इसका मुख्य कारण यह है कि एक परिवार में सब लोग कंघी शेयर करते हैं तोलिया एक ही प्रयोग करते हैं और एक दूसरे के कपड़े भी सांझा करते हैं और इन्हीं कारणों से जुएं फैलती हैं।

तो आज हम Mediker Shampoo के बारे में बात करेंगे जो जूं को खत्म करने में मदद करता है यह शैंपू भारत में काफी प्रचलित भी है जिसे लोग जूओं के संक्रमण से बचने के लिए उपयोग करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें | त्वचा संक्रमण के लिए अपनाएं ये सटीक इलाज।

मेडिकर (Mediker shampoo) शैंपू से क्या होता है?

मेडिकर शैंपू को 1968 में लांच किया गया था यह एक एंटी-जूं उपचार है जो सिर में से जूओं के संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने में मदद करता है।

यह एक भरोसेमंद ब्रांड बन गया है जिस पर राष्ट्र यकीन करता है और जूं की समस्या से निजात पाने के लिए उपयोग करता है।

Mediker shampoo की मुख्य सामग्री।

Mediker shampoo Ingredients
Mediker shampoo in hindi

Mediker shampoo में मुख्य इनग्रेडिएंट्स नीम, कपूर और सीताफल अर्क हैं।

मेडिकर शैम्पू के उपयोग (Mediker Shampoo uses in hindi)

यह दवाई मुख्य रूप से जूं का इलाज करने के लिए उपयोग की जाती है इसके उपयोग से सिर में हो रहे जूओं के संक्रमण से निजात मिलती है।

यह शैंपू सिर में हो रही हर तरह की जूं को बिल्कुल खत्म कर देता है उसमें चाहे केकड़े जैसी जुएं हो या जूं के अंडे यह सभी को मारने का काम करता है।

मेडिकर शैंपू के क्या फायदे हैं? (Mediker Shampoo benefits in hindi)

मेडिकल शैंपू के निम्नलिखित फायदे मिलते हैं।

>> मेडिकर एंटी लाइस शैंपू में पर्मेथ्रिन होता है यह एक प्रभावी और सुरक्षित तथा व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला एंटी जूं एजेंट होता है।

>> यह शैंपू ना केवल जूओं को खत्म करता है बल्कि उनके अंडों को भी खत्म करने में प्रभावी है।

>> Mediker shampoo उपयोग करने से 14 दिनों तक सिर में असर दिखाती बना रहता है जिससे जूं का संक्रमण से धीरे-धीरे खत्म होता जाता है।

>> इसे किसी भी उम्र के लोग उपयोग कर सकते हैं बच्चों की जूओं के संक्रमण को भी खत्म करने में इसे उपयोग किया जा सकता है।

Check On Amazon

मेडिकल शैंपू के क्या नुकसान हैं? (Mediker Shampoo Side effects in hindi)

मेडिकर शैंपू के साइड इफेक्ट केवल 1% लोगों को हो सकते हैं जिसमें से कुछ दुष्प्रभावों को घर पर ही ठीक किया जा सकता है। और कुछ समय के साथ खुद ठीक हो जाते हैं।

Mediker shampoo से होने वाले कुछ नुकसान यह हैं।

• सिर में खुजली होना।

• स्कैल्प स्किन लाल हो जाना।

• एलर्जी।

• दाने होना।

• सूजन आ जाना।

• व्यक्ति का स्वभाव चिचिड़चिड़ा।

• सिर की त्वचा में जलन महसूस होना।

अगर आपको उपरोक्त में से किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नजर आता है तो तुरंत डॉक्टर से बताएं और सही प्रबंध करें।

आपको यह शैंपू डॉक्टर के निर्देशानुसार से उपयोग करना चाहिए और डॉक्टर के बताने पर अगर आप इसे उपयोग करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं होंगे।

क्योंकि चिकित्सक आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही आपको इसे उपयोग करने की सलाह देते हैं।

मेडिकर शैम्पू कैसे इस्तेमाल करें (How to use Mediker shampoo for lice in Hindi)

मेडिकर शैंपू का एक बार उपयोग करने से ही जूओं से निजात पाई जा सकती है लेकिन अगर आपके बहुत ज्यादा lice हो रही हैं तो आपको इसे कम से कम तीन बार उपयोग करना चाहिए।

Mediker shampoo how to use
Mediker shampoo in hindi

इसे उपयोग करने का तरीका यह है।

# जिस इंसान को ट्रीट किया जा रहा है उसे पुराने कपड़े पहनाकर बाथरूम में बैठा दें।

# अब पैकिट पर दिए निर्देशों के अनुसार शैंपू को बालों और सिर के स्कैल्प पर अच्छे से लगा दें।

# जितना वक्त इसे लगाने के लिए बताया गया है उतने वक्त तक इसे सिर में लगाए रखें।

# अधिकतर संक्रमण को खत्म करने की दवाई को आधे से 1 घंटे के लिए ही उपयोग करना बताया जाता है।

# उपयोग करने के बताए समय से ज्यादा वक्त तक मेडिकर शैंपू को सिर में लगा रहने दें।

# समय पूरा होने पर सिर को पानी डालकर अच्छे से धो ले धोते वक्त किसी अन्य शैंपू का उपयोग ना करें।

# सिर धोने के बाद साफ कपड़े या तो लिए से अच्छे से सुखा लें।

क्या हम रोजाना मेडिकर शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं? (Can we use Mediker shampoo daily)

नहीं, इस शैंपू को रोजाना उपयोग नहीं किया जाना चाहिए एक बार उपयोग करने के बाद कम से कम 1 हफ्ते के बाद ही उपयोग करें।

जूओं को पूरी तरह से सिर में से खत्म करने के लिए यह चार बार उपयोग किया जाना चाहिए 4 बार में Mediker shampoo प्रभावी रूप से जूं का संक्रमण हटा देता है।

क्या मेडिकेर शैम्पू काम करता है? (How to work mediker Shampoo)

यह एक जूं नाशक दवा है जो जूओं को खत्म करने में काम करती है अगर आप को जूं का संक्रमण है और आप इसका उपयोग करना चाहते हैं।

तो यह इस आधार पर काम करता है कि आपके सिर में कितनी जूं हैं यानी अगर जुएं ज्यादा है तो इसे चार से पांच बार उपयोग करने के बाद इसका एक प्रभावी रिजल्ट मिलता है।

लेकिन अगर आपको किसी और से यह संक्रमण अभी हुआ है और आप के सर में अधिक जूं नहीं हैं तो यह एक ही बार में सिर से जूओं को हटा देता है।

एक बार इस शैंपू को उपयोग करने के बाद यदि 24 घंटे के समय में आपको सिर में जिंदा जुएं दिखती हैं तो इस उपचार को 8 से 10 दिन बाद दोबारा दोहराएं।

Mediker shampoo के साथ कौनसी अन्य दवाइयाँ intrection करती है?

इस बारे में आपको डॉक्टर से जानकारी लेनी चाहिए यदि आप Mediker shampoo का उपयोग करते हैं तो आपको कौन सी चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

वैसे आपको बता दें इस शैंपू को उपयोग करने के दौरान कैफीन युक्त चीजों का सेवन करने से बचें।

साथ ही सिगरेट शराब बीड़ी ड्रग्स आदि से भी दूर रहे।

अगर आप इन चीजों का उपयोग करते हैं तो आपको अपने चिकित्सक से इस बारे में जानकारी साझा करनी चाहिए।

Mediker shampoo किसे use नहीं करना चाहिए?

मेडिकर शैंपू को ऐसे लोगों को उपयोग नहीं करना चाहिए जिन्हें पाइरेथ्रिन, सिंथेटिक पाइरेथ्रोइड्स, रैगवीड या इस दवा के किसी भी अवयव से एलर्जी हो।

चेतावनियां:

1. मेडिकर शैंपू को उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

2. डॉक्टर को अपने स्वास्थ्य इतिहास के बारे में बताएं कि आपको किस तरह की चीजों से एलर्जी होती है।

3. इसके उपयोग से यदि आपको कोई दुष्प्रभाव नजर आए तब भी डॉक्टर से परामर्श ले।

4. गर्भावस्था के दौरान इस Mediker shampoo को केवल डॉक्टर के बताए जाने पर ही उपयोग किया जा सकता है।

5. स्तनपान कराने वाली महिला को भी डॉक्टर के कहने पर ही यह शैंपू उपयोग करना चाहिए।

6. यह शैंपू उपयोग करने से पहले चिकित्सक से शैंपू के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी लें।

सुरक्षा जानकारी:

• जब तक आपके चिकित्सक यह शैंपू आप को निर्देशित नहीं करते इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।

• शैंपू का उपयोग करते समय ध्यान रखें नाखूनों से ना नोंचे वरना सिर में एलर्जी होने की संभावना बढ़ जाती है।

• दूसरों की यूज़ की गई कंगी का उपयोग नहीं करना चाहिए हमेशा साफ कघीं इस्तेमाल करें।

• संक्रमित व्यक्ति की वस्तुओं को अलग रखें और उन्हें गर्म पानी से धोकर ही यूज करना चाहिए।

• शैंपू को सुखी और ठंडी जगह पर स्टोर करके रखें।

• यह केवल बाहरी उपयोग के लिए हैं।

• Mediker shampoo बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

अंतिम शब्द – आपके डॉक्टर आपको किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल करने के लिए निर्देशित तभी करते हैं जब उन्हें उसके संभावित परिणामों के बारे में जानकारी होती है।

इसलिए किसी भी प्रकार की दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की निगरानी में करें डॉक्टर बिना निर्देशित किए किसी भी दवाई को शुरू ना करें ना दवा को बंद करें ना ही दवाई की खुराक में बदलाव करें।

Next Post

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment