आई फ्लू कैसे फैलता है एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में? (How to spread eye flu in hindi)

eye flu आजकल एक हॉट टॉपिक है क्योंकि ज्यादातर लोग इस फ्लू के संक्रमण में आ रहे हैं लोगों की आंखों में इस फ्लू के कारण समस्याएं देखने को मिल रही है।

यह फ्लू इतनी तेजी से कैसे फैल रहा है? क्या आप जानते हैं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में Eye flu कैसे फैलता है क्या यह संक्रमित व्यक्ति की आंखों में देखने से फैल सकता है? यदि आप इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो नीचे स्क्रॉल करें क्योंकि इस पोस्ट में आपको अपने हर सवाल का जवाब मिल जाएगा।

आई फ्लू क्या है? (eye flu in hindi)

आई फ्लू एक वायरल संक्रमण है जो एक विशेष प्रकार के वायरस एडेनोवायर के कारण होता है यह वायरल संक्रमण तेजी से भारत में फैल रहा है इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे अस्वच्छता, फ्लू से संक्रमित लोगों के संपर्क में आना, हवा के जरिए और पीड़ित की चीजों का इस्तेमाल करने से भी यह फ्लू हो सकता है।

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फ़्लू कैसे होता है? (आई फ्लू कैसे फैलाएं हिंदी में)

how to spread eye flu in hindi
how to spread eye flu in hindi

आई फ्लू फैलने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं जिनमें संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहना, उसकी चीजें उपयोग करना जैसे तोलिया मेकअप रुमाल इत्यादि हवा में संक्रमण होना या वायरस से दूषित जगह को छूने Eye flu एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है।

एक myth काफी प्रचलन में है कि आई फ्लू संक्रमित व्यक्ति के आंखों में देखने से फैलता है जबकि यह बिल्कुल गलत है इस तरह से आई फ्लू नहीं फैलता।

अब विस्तार से समझते हैं –

यह फ्लू इतनी तेजी से लोगों में क्यों फैल रहा है तथा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को यह संक्रमण कैसे हो जाता है? इन सवालों के बारे में शायद आप भी सोच रहे होंगे तो अब सोचने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कि यह फ्लू फैलता कैसे है ताकि आप सावधानी से रहे तथा इस बीमारी से बचे रहें।

• उसके लिए आपको यह ध्यान रखना है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से Eye flu फैल सकता है।

• संक्रमित रोगी के सामान का यूज़ करने से भी यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।

• अस्वच्छता के कारण यह समस्या एक से दूसरे व्यक्ति में हो सकती है।

• बार-बार आंखों को छूने से भी आई फ्लू हो जाता है।

आई फ्लू क्यों होता है? (Eye flu spreading reasons in hindi)

आई फ्लू होने का एक बड़ा कारण नमी है क्योंकि बरसात का मौसम है और इसलिए हर जगह कीचड़ गंदगी फैली हुई है।

व्यक्ति किसी भी जगह जाता है तो उसका हाथ जाने अनजाने में ऐसी जगह पर लग जाता है जहां पर वायरस या फिर संक्रमण हो, और जब वह बिना अपने हाथों को धोए हाथ आंखों पर लगाता है तब eye flu या आई इनफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

तो इस संक्रमण से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियों का ध्यान रखना है हाथ को साफ रखना है अपनी आंखों को छूने से बचें और स्वच्छता का ध्यान रखें।

आजकल आई फ्लू इतना क्यों फैल रहा है क्यों होता है आई फ्लू? दरअसल बरसात में वायरल इनफेक्शन तेजी से फैलता है चाहे आई इनफेक्शन हो या फिर कोई अन्य वायरल इंफेक्शन।

क्योंकि नमी बहुत सारी समस्याओं को दावत देती है तो आई फ्लू भी नमी के कारण हो सकता है इसके अलावा भी इसके कई कारण हैं जैसे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना अपनी आंखों को हाथ लगाना या फिर संक्रमित व्यक्ति की चीजों का उपयोग करना।

सबको पता होने चाहिए eye flu के कारण के होने वाले यह नुकसान

आई फ्लू ठीक होने में कितना समय लगता है?

आई फ्लू हो जाने पर यदि आप इसका ट्रीटमेंट जल्दी कर लेते हैं तो यह 8 से 10 दिन में ठीक हो जाता है लेकिन यदि यह गंभीर समस्या बन जाए तो ऐसे में इसे ठीक होने में 2 हफ्ते से ज्यादा का समय लग सकता है।

क्या eye flu बच्चों को भी हो सकता है?

बिल्कुल आई फ्लू बच्चों को भी प्रभावित कर रहा है भीड़ भाड़ वाली जगह पर यह ज्यादा फैलता है जैसे स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल इत्यादि।

यदि आपके बच्चे को आई फ्लू हो जाता है तो उसे घर पर ही रखें जब तक वह ठीक ना हो जाए।

क्योंकि यदि आप उसे स्कूल भेजेंगे या बाहर भेजते हैं तो यह फ्लू और लोगों में भी फैल सकता है।

आई फ्लू के लक्षण (Eye flu symptoms in hindi)

आई फ्लू होने के निम्नलिखित लक्षण होते हैं यदि आपको यह लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपना इलाज शुरू करें:

• आंखों का लाल होना।

• आंखों से पानी निकलना।

• आंखों में खुजली की समस्या।

• बुखार।

• आंखों में दर्द।

• आखों में सूजन आ जाना।

आई फ्लू फैलने के कारण – (Eye flu cause in hindi)

आई फ्लू फैलने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं –

• स्वच्छता की कमी।

• बारिश या जलजमाव होना।

• धूल-मिट्टी या गंदगी के कारण।

• यह फ्लू संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी फैल सकता है।

Benefits Of Good Health – अच्छे स्वास्थ्य के क्या फायदे होते हैं?

क्या आई फ्लू में बुखार भी होता है?

हां जिन लोगों को आई फ्लू हो जाता है उन्हें बुखार भी हो सकता है ऐसा देखा जा रहा है जो लोग आई फ्लू से पीड़ित हैं वह बुखार से भी संक्रमित हो रहे हैं यानी उन्हें बुखार भी आ रहा है।

तो हां बुखार भी आई फ्लू का एक लक्षण है यदि आपको बुखार है और आपकी आंखों में दर्द है आंखें लाल हो रही है तथा आंखों पर सूजन आ रही हैं तो ऐसे में यह eye flu का संकेत हो सकता है।

आई फ्लू कैसे ठीक करें (Eye flu treatment in hindi)

आई फ्लू का ट्रीटमेंट दवाइयों और आई ड्रॉप से किया जा सकता है इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेने की आवश्यकता होगी।

बिना डॉक्टर के किसी भी तरह की दवाई का इस्तेमाल करने से बचें। नहीं तो आपको यह संक्रमण गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।

आई फ्लू के उपचार – Eye flu treatment at home in hindi

आई फ्लू का इलाज आप दवाइयां आई ड्रॉप के बिना घर पर भी कर सकते हैं यदि आपकी आंखों में ज्यादा परेशानी नहीं है तब ही घर पर इसका इलाज करना चाहिए लेकिन यदि आंखों में गंभीर समस्या नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और ऐसे में डॉक्टर द्वारा बताए गए इलाज को फॉलो करना चाहिए।

घर पर eye flu ka ilaj आप इन तरीकों से कर सकते हैं –

गुलाब जल – गुलाब जल से आंखों को रोजाना धोएं ऐसा करने से आंखों में गंदगी नहीं होगी और जो वायरस आंखों में मौजूद है वह भी धीरे-धीरे बाहर आ जाएगा इस तरह आप इस फ्लू से खुद को बचा सकते हैं।

शहद – शहद के पानी का उपयोग करके भी आप अपनी आंखों को ठीक कर सकते हैं इसके लिए गुनगुने पानी में दो चम्मच शहद मिलाएं और उसे अपनी आंखों को धोएं।

शहद एक नेचुरल इनग्रेडिएंट है जो आपको को ही नहीं बल्कि पूरे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है।

तुलसी का पानी – जैसा कि हम जानते हैं कि तुलसी बहुत सारे गुणों से समृद्ध होती है इसमें एंटीबायोटिक गुण विद्यमान होते हैं तो आप इसका उपयोग करके Eye flu से निजात पा सकते हैं।

गर्म पानी का उपयोग करें – यदि आपको आई फ्लू का संक्रमण हो गया है तो अपनी आंखों को हल्के गर्म पानी से धोते रहें ऐसा करने से आंखों को आराम मिलता है साथ ही यह तरीका संक्रमण को भी कम प्रभावी बनता है।

आई फ्लू के लिए चश्मा कैसे मदद करता है? (Eye flu chashma)

डॉक्टर का कहना है कि काला चश्मा पहन कर आप आई फ्लू से बच सकते हैं लेकिन डॉक्टर ऐसा बिल्कुल नहीं कहते कि यदि आपको आई फ्लू हो जाता है आप चश्मा पहन कर इसे ठीक कर सकते हैं आई फ्लू होने पर चश्मे से यह फ्लू ठीक नहीं होता। इसके लिए आपको सही ट्रीटमेंट लेने की आवश्यकता होगी।

लेकिन आई फ्लू होने पर काला चश्मा पहनने से आंखों में दर्द और परेशानी कम हो सकती है।

तो यदि आपको आई फ्लू नहीं हुआ है तब आपको चश्मा लगा कर रखना चाहिए ऐसा करने से धूल मिट्टी आपकी आंखों में नहीं जाएगी और अब आप बार-बार अपनी आंखों को नहीं छूएंगे तब आप इस संक्रमण से बचे रह सकते हैं।

Eye flu ki dawai

आई फ्लू को सही करने के लिए दवाई का भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन सही दवाई की जानकारी आपको डॉक्टर ही दे पाएंगे बिना डॉक्टर के पूछे आपको किसी भी तरह की दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।

आई फ्लू के लिए आई ड्रॉप (eye flu drops name in hindi)

आई फ्लू हो जाने पर यदि आपको हल्के symptoms नजर आते हैं तो आप एक अच्छे आई ड्रॉप का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं इसके लिए आप निम्नलिखित आई ड्रॉप ट्राई कर सकते हैं –

renu multiplus eye lubricating rewetting eye drops

Bio True कॉन्टैक्ट लेंस सॉल्यूश

आई फ्लू से कैसे बचें – eye flu se kaise bache

यदि आपको आंखों के Eye flu यानी आंखों का संक्रमण के इन लक्षणों से बचना है जैसे आंखों का लाल होना, आंखों में खुजली होना, सूजन आना इत्यादि तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आप इस समस्या से बचे रह सकते हैं –

बार-बार हाथ धोएं – बार-बार हाथ होने से आप स्वच्छ रहेंगे आपके हाथों पर किसी भी तरह का संक्रमण नहीं होगा और इस तरह आप आई फ्लू से बचे रह सकते हैं।

संक्रमित व्यक्ति से दूर रहे हैं – यदि आपके आस पास आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति हैं तो आप उनसे दूर रहना है ताकि आई फ्लू आपको संक्रमित ना करें।

आंखों को बार-बार छूने से बचें – क्योंकि यह एक वायरल फ्लू है तो यदि आपके हाथ गंदे हैं और हाथों पर गंदगी लगी है आप इन हाथों से अपनी आंखों को छूते हैं तो आपकी आंखों में यह फ्लू होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए आंखों को छूने से बचें।

दूसरों की चीज यूज़ ना करें – यह फ्लू संक्रमित व्यक्ति की चीजों को उपयोग करने से भी फैलता है इसलिए यदि कोई व्यक्ति आई फ्लू से संक्रमित है उसकी चीजों का इस्तेमाल ना करें जैसे तोलिया रूमाल मेकअप इत्यादि।

तकिए के कवर को बदलते रहें – यदि आप संक्रमण से बचना चाहते हैं तो तकिए के कवर को नियमित रूप से बदलते रहें।

आई फ्लू होने पर क्या नहीं खाना चाहिए? (Eye flu me kya nahi khana chahiye)

यदि आपको आई फ्लू हो गया है तो आपको ज्यादा मिर्च मसाले वाले खाने से दूर रहना चाहिए साथ ही तली हुई चीजों का भी उपयोग करने से बचें और बाहर का खाना तो बिल्कुल नहीं खाना चाहिए।

क्योंकि बाहर के खाने को बनाने में सफाई का अभाव होता है इसे बनाने के लिए सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता। ऐसे में वह संक्रमित हो सकता है और आपके संक्रमण को बढ़ा सकता है इसीलिए आपको आई फ्लू होने पर बाहर के खाने से परहेज रखना चाहिए।

आई फ्लू होने पर इस तरह की चीजें न खाएं जैसे –

प्रोटीन युक्त डाइट – आई फ्लू होने पर प्रोटीन डाइट का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि यह आंखों के संक्रमण को बढ़ा सकता है।

खट्टे फल – यदि आपको आई फ्लू हो गया है तो खट्टे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए यह आई फ्लू को बढ़ाने का कारण बन सकते हैं।

मसालेदार खाना – ज्यादा मसालेदार खाना आंखों की परेशानी को बढ़ा सकता है इसीलिए इस दौरान मसालेदार खाने को अवोइड करना चाहिए।

मीठी चीजें – ज्यादा मीठी चीजें खाने से भी बचना चाहिए क्योंकि यह भी आंखों की कमजोरी को बढ़ाने का कारण बनती है जैसे केक पेस्ट्री चॉकलेट या कोई अन्य मिठाई।

डेरी पदार्थ – डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे कि दूध दही इत्यादि भी आंखों के संक्रमण को बढ़ावा दे सकते हैं इसलिए इन्हें भी खाने से बचें।

FAQs..

1. आई फ्लू होने पर नहा सकते हैं क्या?

हां, आई फ्लू होने पर आप नहा सकते हैं नहाने से इस फ्लू को कम करने में मदद मिलती है।

2. आई फ्लू होने पर बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए?

यदि आपके बच्चे को आई फ्लू हो जाता है तो उसे स्कूल ना भेजें ताकि यह और बच्चों में ना फैले।

3. क्या आई फ्लू ठीक हो सकता है?

हां, आई फ्लू ठीक हो सकता है यह एक क्यूरेबल वायरल इंफेक्शन है।

4. आई फ्लू का संक्रमण कितने दिन में ठीक हो सकता है?

आई फ्लू का संक्रमण 1 से 2 हफ्ते में ठीक हो जाता है डिपेंड करता है कि आप इलाज कब शुरू करते हैं।

5. क्या संक्रमित व्यक्ति की आंखों में देखने से यह ब्लू फैल सकता है?

नहीं, ऐसा माना जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के आंखों में देखने से यह वायरस फैलता है तो आपको बता दें यह बिल्कुल गलत है ऐसा नहीं होता।

निष्कर्ष

Eye flu एक वायरल इंफेक्शन के कारण होता है यह सही है कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है और तेजी से फैल भी रहा है लेकिन यह फ्लू आंखों में देखने से नहीं फैलता।

इसके फैलने की और बहुत से कारण होते हैं जो हमने आपको ऊपर बताए हैं।

साथ ही इस बात पर गौर करें यदि आपको आई फ्लू होने की संभावना लगती है या आपको आई फ्लू के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं और इलाज कराएं।

यदि आप घरेलू चीजों से आई फ्लू का इलाज करना चाहते हैं तब भी आपको डॉक्टर से सलाह लेकर ही अपना इलाज करना चाहिए बिना डॉक्टर की सलाह के इलाज करना आपके लिए गलती साबित हो सकती है।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment