गर्दन की नस दबने से चक्कर आते हैं क्या? | Gardan ki nas dabne se chakkar aate hain kya?

गर्दन की नस दबने से आम तौर पर चक्कर आने की शिकायत नहीं होती है लेकिन यदि दबी हुई नस, रीड की हड्डी में या गर्दन के ऊपरी हिस्से में हो तो संतुलन बिगड़ने के कारण नसों पर दबाव पड़ने की वजह से चक्कर आ सकते हैं।

इसके अलावा भी गर्दन की नस दबने की वजह से चक्कर आने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:

Gardan ki nas dabne se chakkar aate hain kya?

गर्दन की नस दबने से चक्कर आते हैं क्या?
Gardan ki nas dabne se chakkar aate hain kya

गर्दन की नसों के दबने से चक्कर आने के विभिन्न कारण हो सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं:

रक्तचाप की समस्या: यदि किसी व्यक्ति को ब्लड प्रेशर बढ़ने या घटना की समस्या है तो सामान्य तौर पर गर्दन की नस दबने का यह एक कारण हो सकता है और इसकी वजह से व्यक्ति को बार-बार चक्कर भी आते हैं।

रक्त संरचना में बदलाव: गर्दन की नस दबने का एक कारण रक्त संरचना में बदलाव हो सकता है जिससे रक्त नस में जम जाता है और गर्दन की नस दब सकती है और व्यक्ति को चक्कर आ सकते हैं।

BACK PAIN RELIEF PILLOW – क्या कमर दर्द के लिए कुर्सी पर तकिए का इस्तेमाल करना सही है?

स्वास्थ्य समस्याएँ: गर्दन की नस दबने की वजह स्वास्थ्य की अन्य की समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि न्यूरोलॉजिकल समस्याएं ऐसे में भी व्यक्ति को चक्कर आने की शिकायत रहती है।

गर्दन में सूजन: गर्दन में नसों के दबने के पीछे एक मुख्य कारण गर्दन में सूजन हो सकती है जो चक्कर आने के साथ अन्य लक्षण की वजह भी होता है जैसे गर्दन में दर्द महसूस होना।

न्यूरोलॉजिकल समस्याएँ: चक्कर आने का कारण गर्दन की नसों के साथ किसी न्यूरोलॉजिकल समस्या के संबंध में हो सकता है और जिस व्यक्ति को न्यूरोलॉजिकल समस्याएं होती हैं उसे चक्कर भी आते रहते हैं।

तो दोस्तों Gardan ki nas dabne se chakkar aate hain kya? यह कुछ कारकों पर निर्भर कर सकता है इसीलिए पूरी सच्चाई के साथ यह नहीं कहा जा सकता की गर्दन की नस दबने से चक्कर आते हैं।

हालांकि यदि गर्दन में रीड की हड्डी से जुड़ी नस दब जाती है तो ऐसे में चक्कर आने की प्रॉब्लम भी हो सकती है।

परंतु यदि आप सही तरह से जानना चाहते हैं की Gardan ki nas dabne se chakkar aate hain kya? इसके बारे में आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए वह आपकी समस्या की जांच करके सही इलाज और सलाह दे पाएंगे।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment