Demelan Cream त्वचा को स्वस्थ और गोरा करने के लिए बेहतरीन उपाय

Demelan cream त्वचा की देखभाल और रंगत को सुधारने के लिए एक असरदार क्रीम है इसका इस्तेमाल करने से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स दूर हो जाती हैं और त्वचा पर चमक बढ़ती है इसे महिलाएं और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

demelan cream त्वचा को स्वस्थ और गोरा करने के लिए बेहतरीन उपाय
demelan cream त्वचा को स्वस्थ और गोरा करने के लिए बेहतरीन उपाय

इसमें ऐसी चीज़ है जो धब्बों को कम करने के लिए लगा सकते हो। यह बिलकुल उसी तरह काम करता है जैसे कि चेहरे की दूसरी क्रीम।

इसमें कुछ खास चीजें होती हैं जैसे कोजिक एसिड, अर्बुटिन, और ग्लाइकोलिक एसिड। ये सब मिलकर चेहरे के कालेपन को कम करने में मदद करते हैं और त्वचा को बेहतर बनाते हैं।

मेलास्मा एक समस्या है जिसके कारण चेहरे पर भूरे रंग के धब्बे बन जाते हैं। इसे ठीक करने के लिए लोग डेमेलन क्रीम का उपयोग करते हैं।

लेकिन यह जरुरी है कि इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करो। इस क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और धूप में ज्यादा समय नहीं बिताना चाहिए जब इसे लगाएं।

तो चलिए आज हम demelan cream के बारे में पूरी जानकारी पर बात करते हैं इसके फायदे नुकसान और इस्तेमाल का सही तरीका भी जानेंगे सबसे पहले इसके इनग्रेडिएंट से शुरू करते हैं।

Table of Contents

Demelan Cream की सामग्री:

इसमें मुख्य रूप से तीन तरह के सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिन्हें हम एक एक करके विस्तार से समझेंगे:

1. Glycolic acid 10% ग्लाइकोलिक एसिड एक alpha hydroxy acid होता है जिसे शुगर से निकाला जाता है या गन्ने के रस से बनाया जाता है यह त्वचा की ऊपर वाली डैमेज स्किन को हटाने में मदद करता है और अंदर से एक फ्रेश और स्वस्थ स्किन को बाहर लाता है।

तो जब भी आप यह क्रीम इस्तेमाल करें तो ध्यान रखें कि एक अच्छा सनस्क्रीन जरूर लगाईए, क्योंकि इसे लगाने की वजह से स्किन सेंसिटिव हो जाती है जिसकी वजह से सूरज के संपर्क में जाने पर त्वचा पर ज्यादा समस्याएं हो सकती हैं।

2. Arbutin 5% Arbutin hydroquinone का एक derivatives होता है इसको एक पौधे जिसका नाम है बेरबेरी से प्राप्त किया जाता है।

आरब्यूटिन त्वचा के मेलेनिन को बनाने को कम करता है मेलेनिन एक ऐसा तत्व है जो त्वचा के रंग पर प्रभाव डालता है और आरब्यूटिन इसे कम बनाता है क्योंकि यह जितना कम होगा त्वचा का रंग उतना ही साफ हो जाता है और मेलेनिन जितना ज्यादा होगा उतना ही त्वचा का रंग सांवला रहता है।

इसीलिए स्किन को नियमित रूप से उपयोग करने के बाद त्वचा का रंग लाइट हो जाता है चेहरा पहले से साफ हो जाता है और गोरा दिखाई देता है।

3. Kojic acid 2% कोजिक एसिड को एक फंगल से निकाला जाता है इसमें photo protective मतलब धूप से बचने की प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं।

कोजिक एसिड एक Anti inflammatory property वाला तत्व भी होता है इसे हमेशा दूसरे किसी तत्व के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल किया जाता है इसका इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग साफ हो जाता है।

कोजिक एसिड वैसे तो एक सुरक्षित पदार्थ होता है लेकिन क्योंकि इसे फंगस से निकाला जाता है तो इसके उपयोग से एलर्जी होने की समस्या हो सकती है इसीलिए जब आप इसका इस्तेमाल करें तो त्वचा पर लाल होने जैसी दिक्कत हो सकती है।

इसमें यह तीनों इनग्रेडिएंट मुख्य रूप से मिलाए गए हैं यह तीनों ही त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने, दाग धब्बे हटाने और चमक प्रदान करने में मदद करते हैं चलिए अब आगे बढ़ते हैं।

glycolic acid cream आपके चेहरे की रंगत को कैसे बदल देती है जानिए फायदे

Demelan Cream को कब उपयोग कर सकते हैं?

इसे आप ऐसी Condition में उपयोग कर सकते हैं जब आपकी त्वचा पर काले दाग धब्बे हो या पिंपल की वजह से निशान रह गए हो उन्हें साफ करने के लिए भी आप यह क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा त्वचा को साफ करने त्वचा का रंग चमकदार बनाने पिगमेंटेशन रिमूव करने, झुर्रियां झाइयां हटाने, डार्क सर्कल को कम करने तथा त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं से निपटने के लिए demelan cream का इस्तेमाल किया जा सकता है

इस क्रीम का इस्तेमाल हमेशा रात में करना चाहिए दिन में यह क्रीम लगाना मना किया जाता है क्योंकि इसके उपयोग से त्वचा पर सूरज की हानिकारक किरणों के कारण प्रॉब्लम्स बढ़ सकते हैं साथ ही इस क्रीम के उपयोग के दौरान दिन में एक अच्छी सनस्क्रीन का उपयोग करना भी जरूरी है।

क्या Demelan Cream त्वचा को गोरा बनाती है?

देखिए यदि आप अपनी त्वचा को गोरा बनाने के लिए या त्वचा के रंग को बदलने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह क्रीम इस तरह का काम नहीं करती, बल्कि यह क्रीम ही क्यों दुनिया में मौजूद कोई भी क्रीम आपकी त्वचा का रंग हमेशा के लिए नहीं बदल सकती आपको हमेशा के लिए गोरा नहीं बना सकती।

अगर आप किसी भी तरह की क्रीम लगा रहे हैं और उससे आपकी स्किन का रंग गोरा हो रहा है इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी त्वचा हमेशा के लिए गोरी हो जाएगी। जब आप क्रीम का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे तो आपकी स्किन का रंग पहले जैसा हो जाएगा।

बल्कि जब आपकी स्किन का रंग वापस पहले जैसा होगा तो इस दौरान आपको बहुत सारे साइड इफेक्ट भी झेलने पड़ेंगे। आपकी स्किन को रिपेयर होने में टाइम लगेगा जिसमें लगभग 6 से 7 महीने तक त्वचा पर तरह तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

लेकिन अगर आप कोई क्रीम डॉक्टर की परामर्श पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उसे छोड़ने के बाद नुकसान नहीं झेलने पड़ते।

इसके अलावा दूसरा तरीका भी है यदि आप नुकसान से बचना चाहते हैं demelan cream का इस्तेमाल 1 महीने से अधिक समय के लिए ना करें यदि आप किसी क्रीम को 1 महीने के लिए इस्तेमाल करेंगे तो आपको उसे छोड़ने के बाद नुकसान नहीं होंगे।

Demelan Cream इस्तेमाल कैसे करें (Demelan cream how to use in hindi)

इस क्रीम को हमेशा रात के समय इस्तेमाल करें उसके लिए क्रीम को लगाने से पहले चेहरे को फेस वॉश की मदद से धोकर सुखाय और फिर क्रीम को अपने चेहरे पर अप्लाई करके पूरी रात लगा रहने दे इसे लगाने के बाद मसाज करने की जरूरत नहीं होती।

इस क्रीम का उपयोग करने के बाद ऊपर से मॉइश्चराइजर लगाइए तो आपको ज्यादा अच्छे और बैटर रिजल्ट मिलेंगे ध्यान रखें क्रीम को इस्तेमाल करने के साथ यदि आप मॉइश्चराइजर लगाना चाहते हैं तो पहले क्रीम लगाएं फिर मॉइश्चराइजर।

Demelan के फायदे (Demelan cream Benefits in Hindi)

demelan cream का इस्तेमाल करने से आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार है:

त्वचा के रंग को साफ करती है:

इस क्रीम को नियमित रूप से उपयोग करने पर त्वचा का रंग काफी हद तक साफ हो सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी स्किन गोरी हो जाएगी यह आपकी स्किन को आकर्षकों को चमकदार बनाती है।

मुंहासे की वजह से निशान की समस्या कम करती है:

अक्सर मुंहासे की समस्या हो जाती हैं और यह एक सामान्य बात है लेकिन मुंहासे होने के बाद जब यह चले जाते हैं तो निशान छोड़ जाते हैं जो त्वचा को बहुत बुरा दिखा सकते हैं इन सभी निशान को कम करने तथा धीरे-धीरे रिमूव करने के लिए Demelon Cream मदद करती है।

पिगमेंटेशन हटाती है:

25 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को अक्सर पिगमेंटेशन की समस्या हो ही जाती है जो उनके लिए एक बड़ी प्रॉब्लम बन सकती है क्योंकि यह इतनी आसानी से नहीं जाती।

लेकिन डेमेलन क्रीम आपकी इस समस्या को बहुत आसानी से सुधार सकती है पिगमेंटेशन को हटा सकती है, बस जरूरी है कि आप इसका उपयोग अपने डर्मेटोलॉजिस्ट के निर्देशानुसार करें।

फाइन लाइंस और झुर्रियां कम करने में असरदार:

उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा पर फाइन लाइंस और झुर्रियां पड़ने लगती हैं जिसकी वजह से व्यक्ति समय से पहले बूढ़ा दिख सकता है लेकिन इस समस्या को खत्म करने में यह क्रीम आपकी मदद कर सकती है क्योंकि यह बारीक फाइन लाइंस को भी रिमूव करने में प्रभावी रूप से काम करती है।

काले दाग धब्बे हटाती है:

त्वचा पर हो रहे डार्क स्पॉट्स को खत्म करने में इसका एक अहम रोल है अगर आप इस को लगातार 4 से 6 महीनें उपयोग करते हैं तो यह त्वचा से हर तरह के धब्बों को काफी हद तक लाइट कर देती हैं और लगातार 2 से 3 महीने उपयोग करने पर निशानों को गायब कर सकती है।

Suntain खत्म करती है:

सूरज की धूप के कारण त्वचा सांवली पड़ जाती है त्वचा का रंग काला हो जाता है इस स्थिति में भी यह क्रीम सहायक होती है क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से सनटैन दूर होता है और स्किन वापस पहले जैसे चमकदार बनती हैं।

अनईवन रंग को एक समान बनाती हैं:

अगर हमारी त्वचा का रंग अलग-अलग दिखाई देता है तो हम खुद में कभी भी कॉन्फिडेंट फील नहीं कर सकते। इसलिए जरूरी है कि हमारी गर्दन, कानों और चेहरे का रंग एक जैसा दिखाई दें साथ ही पूरे चेहरे का भी एक जैसा ही कलर हो कहीं पर काला कहीं पर गोरा नहीं होना चाहिए।

हम सभी ऐसा ही चाहते हैं इसलिए आप इस समस्या को सुधारना जरूर चाहेंगे तो यह समस्या सुधारने के लिए आप demelan cream को try सकते हैं क्योंकि यह त्वचा के रंग को एकसमान बनाती है।

Demelan के नुकसान (Demelan cream side effects in Hindi )

Demelan को इस्तेमाल करने के दौरान कभी-कभी त्वचा का ड्राई होना, त्वचा का लाल होना, स्किन पर खुजली होना, जलन महसूस होना, एलर्जी या फिर त्वचा पर सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

अगर आपको यह क्रीम इस्तेमाल करने के बाद इनमें से किसी भी तरह के दुष्प्रभाव हो रहे हैं तो आपको तुरंत अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

Demelan cream को कब अवॉइड करनी चाहिए?

कैसी सिचुएशन में आपको यह क्रीम बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए:

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है या सेंसिटिव है या आपने अपनी स्किन पर किसी तरह का Peeling Treatment लिया हो तो ऐसी स्थिति में इसको लगाना अवॉइड करें।

क्योंकि ऐसी स्थिति में इस क्रीम को लगाने पर आपकी स्किन पर फायदे होने की बजाय नुकसान होंगे त्वचा पर जलन, खुजली, इरिटेशन जैसी समस्याएं देखने को मिलेंगी।

और क्योंकि यह एक मेलेनिन को कम करने वाली क्रीम है तो हम आपको यह सलाह देंगे कि आप इसको इस्तेमाल करने से पहले एक patch test जरूर करें साथ ही दिन के समय सनस्क्रीन इस्तेमाल करें atleast 30 spf का सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

Biotique night cream से बढ़ती है चेहरे की प्राकृतिक चमक

Demelan क्रीम का उपयोग (Demelan Cream Uses in hindi)

Demelan cream को विभिन्न तरह से उपयोग किया जा सकता है जैसे:

• यदि आपको पिगमेंटेशन की समस्या से निजात पाना है तब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

• झाइयों की समस्या को कम करने के लिए यह क्रीम प्रभारी रूप से मदद कर सकती है।

• डार्क स्पॉट्स को लाइट करने में यह असरदार तरीके से काम करती है।

• त्वचा के रंग को एक से दो सेड लाइट बना सकती है यानी त्वचा पर चमक बढ़ाती है।

• मुंहासे के निशान को हटाने में मदद करती है।

• यह क्रीम हाइपपिगमेंटेशन को रिमूव करती है।

• दाग धब्बे काम करने में मदद करती है।

• झुर्रियां और फाइन लाइंस काम करने में असरदार है।

• सनटेन को हटती है।

• डार्क सर्कल कम करने में मदद करती है।

• डार्क स्पॉट्स को कम करने में सहायता करती है।

• चेहरे के दाने दूर करती है।

• मुंहासे के लिए उपयोग की जा सकती है।

• स्त्री और पुरुष दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

• ड्राई त्वचा को मॉइश्चराइज करती है।

डेमेलन क्रीम सुरक्षित है?

यदि आप इस क्रीम को डॉक्टर की सलाह पर इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल करने के साथ दिन में एक अच्छी sunscreen लगा रहे हैं तो यह सुरक्षित साबित होगी। लेकिन बिना डॉक्टर की जानकारी के और सनस्क्रीन इस्तेमाल न करने पर यह क्रीम सुरक्षित नहीं हो सकती।

डिमेलन क्रीम कितने रुपए की आती है?

Demelan cream क्रीम 20 ग्राम की ट्यूब 449 में Amazon पर उपलब्ध है ऑफलाइन और ऑनलाइन अन्य जगहों पर इसके प्राइस में अंतर हो सकता है तो खरीदने से पहले प्राइस जरूर जांच लें।

क्या हम विटामिन सी का उपयोग डेमेलन क्रीम के साथ कर सकते हैं?

हां, इस क्रीम के साथ विटामिन सी को मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है यानी आप दिन के टाइम विटामिन सी उपयोग कर सकते हैं और रात को यह क्रीम लगा सकते हैं।

लेकिन यदि आप क्रीम के अंदर विटामिन सी को डाल कर इस्तेमाल करने के बारे में बात कर रहे हैं तो इसके बारे में कृपया अपने डॉक्टर से पूछें वह आपको सही बता पाएंगे।

क्योंकि आपकी स्किन अन्य लोगों की स्किन से अलग है तो आपकी त्वचा पर किस तरह का प्रभाव इन दोनों इनग्रेडिएंट से पड़ेगा यह डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए।

डेमेलन क्रीम का उपयोग कब तक करें?

Demelon Cream को डॉक्टर के बताए समय अनुसार इस्तेमाल करें आमतौर पर इसका इस्तेमाल दो से तीन महीने के लिए करना बताया जाता है 3 महीने से ज्यादा समय के लिए यह क्रीम लगाना मना किया जाता है यानी आप यह क्रीम एक से तीन महीने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Demelan क्रीम कितने दिनों में परिणाम देता है?

यह क्रीम परिणाम देने में एक महीने का समय ले सकती है यानी अगर आप 4 से 6 हफ्ते लगातार इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करेंगे तभी आपको इसके विजिबल रिजल्ट देखने को मिलेंगे।

क्या हम पूरे चेहरे पर डेमेलन क्रीम लगा सकते हैं?

हां बिल्कुल आप इसे पूरे चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन पहले पेच टेस्ट करें और यह सुनिश्चित करें की इसको लगाने से आपके चेहरे पर कोई नुकसान नहीं होगा।

चेहरे पर यह क्रीम लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसे आंखों से दूर रखें क्योंकि यदि आंखों में यह क्रीम चली जाती है तो जलन पैदा कर सकती है।

अगर हम डेमेलन क्रीम का इस्तेमाल बंद कर दें तो क्या होगा?

यह पूरी तरह से आपके इस्तेमाल के समय पर निर्भर करता है यदि आप इसे एक से दो महीने इस्तेमाल करने के बाद बंद करते हैं तो आपकी त्वचा पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा बस आपका रंग पहले जैसा हो जाएगा।

हां लेकिन आपकी त्वचा के सभी दाग धब्बे दूर हो जाएंगे आपकी स्किन साफ और बेदाग बन जाएगी। लेकिन वहीं अगर आप इस क्रीम को लगातार 4 महीने से अधिक समय तक उपयोग कर रहे हैं और फिर इस्तेमाल करना बंद करेंगे तो त्वचा पर साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।

Demelan cream कौन सी सावधानियां रखनी है:

जब आप Demelan cream को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको धूप में नहीं जाना चाहिए ज्यादा लंबे समय तक धूप में रहने पर त्वचा पर समस्याएं हो सकती है।

अगर आपको दिन में धूप में जाना पड़ता है तो सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें यह आपको धूप की हानिकारक के दुष्प्रभावों से बचाएगी।

तो अगर आप spf 30 का सनस्क्रीन लगाएंगे और धूप से जितना हो सके बचे रहेंगे तो आपकी त्वचा पर इस क्रीम का असर ज्यादा बेहतर मिलेगा।

Demelan cream को इस्तेमाल करने के बाद आप क्या आशा रखें सकते हैं:

तो आप इस क्रीम को लगाने पर यह expact कर सकते हो, कि आपकी त्वचा पर जो भी काले दाग धब्बे हैं पिगमेंटेशन है फाइन लाइन्स की प्रॉब्लम है झुर्रियां और झाइयां तथा व्हाइट स्पोटस् और डार्क सर्कल हैं सभी रिमूव हो जाएंगे आपको एक बेहतरीन साफ त्वचा देखने को मिलेगी।

तो यदि आप इस क्रीम को नियमित रूप से 4 से 6 हफ्ते तक लगातार इस्तेमाल करते हो तो आपकी स्किन पर हो रहे दाग धब्बे, निशान, झुर्रियां, झाइयां और सभी तरह के डार्क स्पॉट्स लाइट हो जाएंगे आपकी स्किन काफी हद तक साफ हो जा सकती है।

पोस्ट लिखने का उद्देश्य:

हमारा इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य है कि अगर आपको किसी डर्मेटोलॉजिस्ट ने यह क्रीम सजेस्ट किया है और आप यह क्रीम लगाना चाहते हैं तो आपको पूरी जानकारी पता होनी चाहिए ताकि आप इसके साइड इफेक्ट से बचकर फायदे प्राप्त कर सकें।

ताकि आपको यह जानकारी मिले कि Demelan cream किस तरह काम करती है और इसके इस्तेमाल से आप क्या परिणाम expect कर सकते हैं। तो प्लीज़ इस क्रीम को हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर इस्तेमाल करें।

तो यह थी एक डिटेल पोस्ट Demelan cream के ऊपर यदि आपको ऐसी ही किसी क्रीम के बारे में जानकारी चाहिए तो प्लीज़ हमें नीचे comment section में बताईए।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment