हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू कैसा है : हिमालय ब्रांड के अनुसार हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है और बालों को स्वस्थ व मजबूत बनाने में भी कारगर है।
हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू कैसा है|Himalaya shampoo for hair growth in Hindi
हिमालया एंटी हेयर फॉल शैम्पू की सही खुराक रोगी की उम्र, लिंग और चिकित्सा इतिहास पर निर्भर करती है।

हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू बहुत सी सामग्री से मिलकर बनता है। इसमें भृंगराज भी मिलाया जाता है और अलग-अलग तरह का भी ये शैंपू मिलता है जैसे हिमालय ग्रीन टी शैंपू, टी ट्री हिमालय शैंपू तो हम आपको आज हिमालय शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं।
खुद पर्सनली इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए यह किस तरीके का प्रोडक्ट है और इसके क्या फायदे और नुकसान हैं इस आर्टिकल में यह सब आपको पूरी सच्चाई के साथ समझाने का प्रयास करेंगें।
यह भी पढ़ें।
पुरुषों के बालों के लिए कौन सा रंग अच्छा हैं।
हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू क्या है।
हिमालयन ऑर्गेनिक्स बिना किसी हानिकारक रसायन के कार्बनिक अवयवों से बना है। यह ग्लूटेन, पैराबेंस और सल्फेट्स से मुक्त है। (Himalaya anti hair fall shampoo benefits)यह क्रूरता मुक्त भी है और जानवरों पर परीक्षण नहीं किया जाता है।
हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू टू इन वन फॉर्मूला है जो बालों के झड़ने और बालों से संबंधित अन्य समस्याओं को दूर करने का दावा करता है यह बालों के टूटने को कम करता है।
यह शैंपू बालों के झड़ने को कम करने के साथ-साथ बालों को सॉफ्ट बनाता है। बालों को अच्छे पोषण भी प्रदान करता है इसमें मिलाए गए प्रोडक्ट भृंगराज जड़ी बूटियां बालों के रोम छिद्रों के विकास को प्रोत्साहित करते हैं और बालों की जड़ों को स्ट्रांग बनाते हैं जिससे बालों का झड़ना नियंत्रित हो जाता है।
हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू के ingredients.
भृंगराज – इस शैंपू में भृंगराज शामिल है जो पारंपरिक रूप से एक आयुर्वेदिक दवा मानी जाती है इसीलिए यह बालों के विकास के लिए भी अच्छा होता है।
और बालों को हेल्थी बनाए रखता है यह बालों को ऐसे पोषण प्रदान करता है जिससे बालों का गिरना कम होता है और बाल खूबसूरत और चमकदार बनते हैं।
बुटा फ्रोंडोसा – बूटा फ्रॉन्डोसा भारत और दक्षिणी पूर्वी एशिया में मिलता है यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए जाना जाता है इसके इस्तेमाल से बालों में मजबूती आती है और बाल सभी समस्याओं से मुक्त हो जाते हैं। यह बालों के विकास में बहुत सहायक माना जाता है।
हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू कैसे इस्तेमाल करें।
हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू को इस्तेमाल करना बहुत आसान है सबसे पहले शैंपू को अपने बालों की लंबाई के अनुसार हाथों पर निकालें।

इस शैंपू को मग में डालकर झाग बना लीजिए अब इसे बालों पर अपनी उंगलियों के प्रयोग से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। उसके बाद बालों को अच्छी तरह से पानी से धो लीजिए।
हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू के क्या फायदे हैं।
- हिमालय शैंपू बालों की अशुद्धियों को साफ करने के लिए प्राकृतिक फॉर्मिंग इन एजेंटों का उपयोग करता है और यह हानिकारक रसायनों जैसे पैराबेंस सल्फेट से मुक्त होता है।
- इस प्रोडक्ट में बहुत से इनग्रेडिएंट्स ऐसे मिलाए गए हैं जो बालों की मजबूती और सुरक्षा के लिए लाभकारी होते हैं।
- यह बाल टूटने को कम कर सकता है और बालों में मजबूती बनाए रख सकता है। लेकिन उसके लिए जरूरी है इसे लगातार लंबे समय तक इस्तेमाल करना।
- नियमित उपयोग पर बालों का झड़ना कम करता है। यह नियमित उपयोग के लिए आदर्श है,
- यह शैंपू सभी तरह के बालों को सूट करता है और बालों को nourish भी करता है।
- सबसे अच्छी बात यह है कि यह बालों को मुलायम बनाता है और अन्य हेयर फॉल शैंपू के विपरीत बालों को सूखा नहीं बनाता है।
- शैंपू की एक खास बात यह है कि यह अलग-अलग तरीके का मिल जाता है जैसे भृंगराज शैंपू टी ट्री शैंपू हिमालय नीम शैंपू हिमालय ग्रीन टी शैंपू आदि।
- शैंपू में शामिल किया गया एक्लिप्टा अल्बा अर्क बालों के रूखेपन को दूर करता है तथा बालों की बनावट में सुधार लाता है।
यह भी पढ़ें।
लोटस नाइट क्रीम त्वचा को सुंदर और स्वस्थ कैसे बनाती है।/Is Lotus white beauty night cream for skin
क्या आप जानते हैं कि मेकअप प्रोडक्ट के नुकसान।
हिमालया एंटी हेयर फॉल शैम्पू Side Effects
Himalaya anti hair fall shampoo के बारे में कोई खास दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता और ना ही डॉक्टर इसके लिए साइड इफेक्ट बताते हैं पर जब भी आप इसका इस्तेमाल करना चाहे तो पहले डॉक्टर से सलाह जरूर करें।

इसके साइड इफेक्ट तब हो सकते हैं जब आप इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर बहुत ज्यादा मात्रा में इसका उपयोग करते हैं क्योंकि किसी भी शैंपू में केमिकल जरूर होता है और अगर उस केमिकल को अधिक मात्रा में स्किन पर लगाया जाए तो दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू : सावधानियां।
हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू कैसा है| Himalaya shampoo for hair growth in Hindi
• बालों में शैंपू करने से पहले बालों को गिला कर ले।
• हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू का उपयोग करने के बाद बालों में कंडीशनर करना चाहिए वरना बाल रूखे दिखने लगते हैं।
• शैंपू का अधिक मात्रा में यूज़ ना करें।
• शैंपू को फ्रिज में या किसी गर्म जगह पर रखने की जरूरत नहीं है इसे रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करके रखें।
• जब हिमालय शैंपू का यूज कर रहे हो उस वक्त बालों की मसाज करने के लिए नाखून का उपयोग ना करें।
हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू के बारे में लोगों के अन्य सवाल।
1.क्या हिमालय शैंपू को रोज नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं?
नियमित रूप से रोजाना किसी भी शैंपू का उपयोग करना सही नहीं है इससे बालों में समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। इसीलिए बालों को हफ्ते में दो से तीन बार ही शैंपू करना चाहिए।
इसीलिए अगर आप इसका रोज यूज कर रहे हैं तो आज ही बंद करें और केवल हफ्ते में दो बार या फिर अधिक से अधिक तीन बार इसका उपयोग करने की आदत बनाएं अगर आप ऐसा रूटीन बनाएंगे 1 से 2 महीने में ही बाल मजबूत और लंबे हो जाएंगे।
2.क्या हिमालय शैंपू केमिकल फ्री है?
आवश्यक मात्रा में प्रोटीन की आपूर्ति करके शैंपू बालों को पोषण प्रदान करता है जिससे बाल मजबूत हेल्दी और आकर्षक बनते हैं। इस शैंपू की कंपनी दावा करती है कि यह रसायनों से मुक्त है और इसमें सभी नेचुरल प्रोडक्ट डाले गए हैं।
लेकिन कोई भी प्रोडक्ट पूरी तरह से केमिकल फ्री नहीं हो सकता इसीलिए इसमें भी कुछ मात्रा में केमिकल जरूर मिलाए गए हैं।
अगर आप इसके दुष्प्रभाव से अपने आप को बचाना चाहते हैं तो आपको सुनिश्चित करना है कि आप इसका बहुत अधिक मात्रा में और हर रोज उपयोग ना करें।
3.हिमालय माइल्ड शैंपू है?
हिमालय एक जेंटल केयर प्रोटीन शैंपू है यह एक ऐसा फार्मूला है जो सामान्य जीवन जीने वाले लोगों के लिए बेहतरीन चीज है।
4.यह शैंपू डैंड्रफ हटाता है?
हिमालय एंटी डैंड्रफ शैंपू डेंड्रफ को बहुत अच्छे से हटाता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है यह scalp को स्वस्थ रखता है तथा प्राकृतिक तत्वों से बालों को mosturize करता है।
यह बालों को कोमल बनाने के साथ-साथ डैंड्रफ के मूल कारण मालासेजिया फंगस और ड्राई स्किन को खत्म करता है।
आशा करते हैं आपको हिमालय एंटी हेयर फॉल शैंपू कैसा है| Himalaya shampoo for hair growth in Hindi इसके बारे में जानकारी अच्छी लगी। अगर आपका इससे संबंधित कोई और सवाल है तो आप हमसे कमेंट में शेयर करें।
Thank you for reading.