Zika virus manushya ke kis bhag ko prabhavit karta hai

Zika virus एक बहुत छोटी सूक्ष्मजीवों से होने वाला रोग है जो Aedes mosquito के काटने से इंसानों में फैलता है इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव प्रेगनेंट वूमेन पर पड़ता है जिसकी वजह से होने वाले बच्चे पर भी बुरा प्रभाव हो सकता है।

Zika virus manushya ke kis bhag ko prabhavit karta hai
Zika virus manushya ke kis bhag ko prabhavit karta hai

जब यह वायरस (फ्लेविविरिडे परिवार से संबंधित) गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में प्रवेश कर जाता है तो यह जन्म लेने वाले बच्चों में की तरह की बीमारियों का बड़ा कारण बन सकता है।

Zika virus शरीर की डेंड्रिटिक कोशिकाओं में उन्हें जींस को प्रभावित करता है जो लिपिड मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करने का काम करती है क्योंकि यह गर्भावस्था में महिलाओं को ज्यादा होता है इसलिए इसका असर भी बच्चों में जो की नवजात शिशु होते हैं उनमें ज्यादा पाया जाता है।

जिका वायरस की वजह से नवजात शिशु में Microcephaly जैसी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है इस तरह की समस्याओं के कारण बच्चों के कैसे का साइज नॉरमल से छोटा रह जाता है इसके अलावा दूसरी प्रॉब्लम neurodevelopmental भी बच्चे को हो सकती है जो की काफी खतरनाक होती है।

यह बहुत खतरनाक वायरस है जो मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है जिस कारण न केवल मां मां को बीमारियों का प्रकोप झेलना पड़ता है बल्कि बच्चों में भी कई गंभीर बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है।

जिन लोगों को जी का वायरस हो जाता है उनमें अक्सर इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं सिर दर्द, बुखार, ज्यादा थकान रहना, स्किन पर रैशेज और खुजली, ठंड लगना, ज्यादा पसीना आना, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द यह सभी लक्षण हफ्ते भर में मैं दिखाई देने लगते हैं अगर आपको इस तरह के लक्षण नजर आए तो तुरंत चेकअप कराएं।

अगर आप इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहना चाहते हैं इस बात पर ध्यान रखें कि Aedes mosquito के काटने से यह वाइरस बहुत आसानी से फैल सकता है इसलिए आपको मच्छरों से बचना चाहिए।

मच्छरों से बचने के लिए मॉस्किटो repellents का इस्तेमाल करना चाहिए लंबी आस्तीनों के कपड़े पहने पूरी पेंट पहने और अपने आसपास सफाई रखें इन सभी तरीकों को अपनाकर आप खुद को Zika virus से बचा सकते हैं। इस बीमारी से बचे रहना और इस पूरी तरह से खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने जरूरी हैं।

Zika virus ek global health चिंता है, इसलिए हर किसी को इसके प्रति जागरूक रहना चाहिए। सही सावधानियां लेने से और जागरूकता बढ़ाने से ही हम इस वायरस से बच सकते हैं।

क्रोसिन एडवांस टैबलेट के फायदे नुकसान | Crocin Advance Tablet ke fayde nuksan

Zika virus मानव शरीर में कहां पाया जा सकता है?

यह वायरस सेक्स से भी फैल सकता है यह वीर्य, मूत्र, रक्त, लार, एमनियोटिक द्रव के साथ दिमाग और रीड की हड्डियों में भी पाया जा सकता है यह मुख्य रूप से शरीर के तरल पदार्थ में पाया जाने वाला वायरस है।

जीका वायरस सबसे ज्यादा कहां पाया जाता है?

यह उष्णकटिबंधीय अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत द्वीप समूह के आस पास के इलाकों में सबसे ज्यादा पाया जाता है।

जीका वायरस का सबसे ज्यादा खतरा किसे है?

गर्भवती महिला और होने वाले बच्चों को जीका वायरस का सबसे ज्यादा खतरा रहता है।

जीका वायरस सबसे अधिक कैसे फैलता है?

यह वायरस सबसे ज्यादा मच्छर के काटने से ही फैलता है।

जीका वायरस से बचाव कैसे करें?

जीका से बचने का सबसे अच्छा और सही तरीका खुद को मच्छरों के काटने से बचाना है इसके अलावा प्रेगनेंट वूमेन को और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना चाहिए पूरे कपड़े पहनें जिससे मच्छरों के काटने की संभावना कम रहे।

क्या आप अल्ट्रासाउंड में जीका का पता लगा सकते हैं?‌

हां, प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार दूसरे और तीसरे तिमाही में अल्ट्रासाउंड द्वारा जन्मजात जीका की पहचान की गई है।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment