Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैम्पू के बारे में मेरा रिव्यू

हेलो रीडर्स आज हम आपके लेख लेकर आएं है Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 Color Freeze Shampoo के बारे में पूरी जानकारी यह शैंपू कैसा है इसके फायदे, नुकसान इस्तेमाल का तरीका और मेरा अनुभव, तो चलिए शुरू करते हैं…

Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैम्पू
Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैम्पू

Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैम्पू क्या है?

यह एक सल्फेट फ्री और पैराबेन फ्री शैंपू है जो बालों को बिना नुकसान पहुंचाए केयर करता है तथा आपको हैरान कर देने वाले रिजल्ट देता है।

मैंने शैंपू को 2 महीने उपयोग किया है और अपने 2 महीने के एक्सपीरियंस के आधार पर मैं आपको इस शैंपू के बारे में जानकारी देने का प्रयास करूंगी तो पढ़ते रहिए..

इसे जरूर पढ़ें | Aadivasi Neelambari Herbal Hair oil In Hindi पूरी जानकारी: फायदे, नुकसान, उपयोग

Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैंपू के बारे में मेरा रिव्यू :

यहां उन चीजों की सूची दी गई है जो मुझे लगता है कि सल्फेट मुक्त शैम्पू को करना चाहिए:

• मेरे बाल एक वोश में साफ करें।

• बालों में नेचुरल रंग बनाए रखना।

• बालों को मुलायम और चमकदार बनाए।

• बालों का झड़ना कम करें।

• धोने के बीच कम से कम एक दिन दें।

तो चलिए देखते हैं यह मेरी एक्सपेक्टेशन पर कितना खरा उतरा है हालांकि इसके परिणाम वाकई बहुत अच्छे हैं।

मैंने यह शैंपू अमेजॉन से 250 ml 850 रुपए का खरीदा था जो सस्ता नहीं है पर मुझे यह बहुत महंगा भी नहीं लगा इसकी यह पैकेजिंग आराम से 6 महीने उपयोग की जा सकती है।

और क्योंकि मेरे हेयर स्टाइलिश ने मुझे यह suggest किया था ताकि मेरे बालों की roughness और ड्राइनेस खत्म हो जाए।

मैंने शैंपू को लगातार दो महीने उपयोग करके देखा है उसके बाद मैं अपना Review भी आपके साथ शेयर कर रही हूं।

जैसा कि इसकी कंपनी दावा करती है कि यह शैंपू आपके बालों में कलर छोड़ता है और आपके बालों को सुंदर बनाता है तथा लंबे समय तक कलर को बनाए रखता है।

तो इसके दावे के अनुसार मुझे ऐसा कोई ज्यादा अच्छा रिजल्ट इससे देखने को नहीं मिला है हालांकि इसके प्रयोग से बालों में हल्का रंग आता है।

इसके अलावा यह शैंपू रोज यूज करने के लिए भी इसकी ब्रांड दावा करती है लेकिन मैं इस शैंपू को हफ्ते में सिर्फ दो बार उपयोग करती हूं क्योंकि किसी भी प्रकार का शैंपू बालों के लिए रोज इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं होता।

मैंने इसको प्रयोग करने के बाद अपने बालों पर काफी अच्छे प्रभाव देखे हैं इसके उपयोग से मेरे पास स्मूथ बनते हैं सिल्की और मॉइश्चराइज रहते हैं।

इस शैंपू का टेक्सचर क्रीमी और हार्ड है पैकेजिंग की बात करें तो इसकी पैकेजिंग बहुत अच्छी है इजी टू यूज़ है तथा ट्रैवल फ्रेंडली भी है।

यह सफेद बोतल में आता है जिसके ऊपर गुलाबी कलर की ढक्कन लगी होती है जिसे पूरा खोलने की जरूरत नहीं होती इसके ऊपर क्लिप होता है उसे हटाकर आप इसे यूज कर सकते हैं।

इस शैंपू की खुशबू काफी अच्छी है मुझे इसकी खुशबू बहुत पसंद है यह संवेदनशील खुशबू से रहित है।

Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैम्पू के फायदे?

Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैम्पू
Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैम्पू

• यह एक सल्फेट फ्री शैंपू है जो केमिकल्स से मुक्त है।

• यह शैंपू पैराबिन फ़्री है।

• आपके बालों में कलर बनाए रखता है।

• बालों को क्रीमी खूबसूरत और स्मूथ बनाता है।

• इसके उपयोग से बाल रेशमी और सिल्की रहते हैं।

• यह बालों कोमल रखता है ड्राई नहीं करता।

• इस शैंपू को उपयोग करने से बालों का pH सामान्य बनाए रखने में मदद मिलती है।

• यदि आपके बाल रूखे और बेजान लगते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।

• यह शैंपू बालों को मॉइश्चराइज बनाए रखता है।

• Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैम्पू बालों का झड़ना रोकता है।

Buy On Amazon

Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैम्पू के नुकसान?

अपने अनुभव के आधार पर आपको बता सकती हूं कि Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैम्पू कि इसके बालों पर कोई नुकसान नहीं होते।

हालांकि मैंने अपने हेयरस्टाइल के कहने पर उपयोग किया है तो आपको भी बिना डॉक्टर की सलाह के इसे उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि शायद आपके लिए इसके इफैक्ट अलग हो सकते हैं।

मुझे इस शैंपू में एक कमी लगी है रहे यही कि यह कहता है कि यह शैंपू आपके बारे मे रंग देता है और लंबे समय तक बनाए रखता है लेकिन मुझे ऐसा रिजल्ट नहीं मिला।

हां, यह बालों में एक हल्का रंग जरूर देता है और नेचुरल रंग को भी बरकरार रखता है तथा बालों को खराब नहीं करता।

Schwarzkopf Professional Bonacure Ph4.5 कलर फ्रीज शैम्पू इस्तेमाल कैसे करें?

इसका इस्तेमाल करना बहुत सरल है इसे भी आप पहले शैंपू की तरह यूज़ करें।

इस शैंपू को रोजाना इस्तेमाल के लिए सुरक्षित बताया गया है लेकिन आपको इसे रोजाना उपयोग नहीं करना चाहिए हफ्ते में दो बार इसका यूज़ करें।‌‌

क्योंकि कोई शैंपू कितना ही नेचुरल क्यों ना हो बालों में रोजाना उपयोग करना बालों के लिए सुरक्षित नहीं माना जा सकता।

कुल मिलाकर, मैं इस शैम्पू से बहुत खुश हूँ। मुझे इसके रिजल्ट काफी पसंद आए हैं अभी के लिए मुझे लगता है कि यह अच्छा और एक मूल्यवान शैंपू है जो वास्तव में काम करता है! यह हाल के महीनों में मेरा एक पसंदीदा हेयर केयर ब्रांड बन गया है।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment