Nivea Men Cream पुरुषों की स्किन से डार्क स्पॉट हटाने तथा लंबे समय तक त्वचा को Mosturise रखने के लिए एक अच्छा स्किन केयर प्रोडक्ट है।

A handsome man applying Nivea men cream in him face
Nivea men cream

यह क्रीम विशेष रूप से पुरुषों की त्वचा के लिए बनाई गई है इसमें मिली सामग्री से पुरुषों की त्वचा पर होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलता है और स्किन बेहतर तथा चिकनी बनी रहती है।

निविया मेन क्रीम के क्या उपयोग हैं – Nivea Men Cream Uses In Hindi

त्वचा को सूरज की यूवी किरणों से बचाती है।

स्किन को नमी युक्त बनाए रखती है।

• डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करती है।

चेहरे पर ग्लो और लाइटनिंग इफेक्ट बनाए रखती है।

चेहरे होने वाली पिगमेंटेशन को खत्म करने में प्रभावी है।

जरूर पढ़ें –

Olay Total Effects 7 In One Night Cream के जबरदस्त नतीजे… फायदे, नुकसान, उपयोग व प्राइस

Professional o3+ whitening cream के बारे पूरा जाने हिन्दी में…

Nivea Men Cream लगाने से क्या होता है?

निविया मेन क्रीम रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे पर दाग धब्बे नहीं रहते और त्वचा दमकती हुई नजर आती है।

इसके अलावा भी यह चेहरे की त्वचा को सुधारने तथा त्वचा की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए काफी लाभदायक day cream है।

यदि आप इसका इस्तेमाल स्किन केयर रूटीन में रोजाना करते हैं तो यह त्वचा से जुड़ी सारी समस्याओं को हल करने में आपकी मदद करती है।

इससे त्वचा पर हो रहे डार्क स्पॉट्स रिमूव होने के साथ पिंपल की समस्या को भी खत्म करने में मदद मिलती है।

निविया मेन क्रीम के लाभ – Nivea Men Cream Benefits In Hindi

nivea men cream
nivea men cream

Check price on Amazon

निविया मेन क्रीम का इस्तेमाल करने से आपको यह फायदे मिलेंगे –

>> त्वचा पर मॉइश्चराइज इफ़ेक बना रहता है।

>> डार्क स्पॉट की समस्या नहीं रहती।

>> काले दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है।

>> यदि डार्क सर्कल है तो उनमें भी कमी आती है।

>> इसमें चिपचिपाहट नहीं है।

>> यह क्रीम स्किन में जल्दी एब्जोर्ब होने वाली क्रीम है।

>> इसे आप चेहरे व हाथों पर लगाने के साथ शरीर के किसी भी हिस्से पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

>> Nivea men cream त्वचा को सूखने नहीं देती।

>> इसे महिलाएं भी अपनी त्वचा की कुछ समस्याओं से निजात पाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

और पढ़ें –Dabur Gulabari Cream से पाएं गुलाबी निखार

निविया मेन क्रीम के नुकसान – Nivea Men Cream Side Effects In Hindi

निविया मेन क्रीम के साइड इफेक्ट के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन इस क्रीम का उपयोग करने से पहले आप त्वचा चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

निविया मेन क्रीम इस्तेमाल के लिए निर्देश – Nivea men cream how to use in Hindi

nivea men cream
nivea men cream

Check and Buy On Amazon

निविया मैन क्रीम का इस्तेमाल करना बहुत आसान है तो चलिए जानते हैं इसे स्टेप बाय स्टेप कैसे इस्तेमाल करें।

1. पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें उसके लिए आप चेहरे को किसी भी नेचुरल फेस वॉश की सहायता से धो लें।

2. अब क्रीम को अपने हाथों पर निकालें और उसे चेहरे पर लगाना शुरू करें।

3. इसे लगाने के लिए क्रीम को अपनी उंगली की सहायता से चेहरे पर डॉट डॉट करके अप्लाई करें।

4. उसके बाद अपनी उंगलियों से क्रीम को पूरे चेहरे पर अच्छे से फैला ले।

5. अब हल्के हाथों से घुमावदार मसाज करना शुरू करें मसाज तब तक करें जब तक की क्रीम पूरी तरह से स्किन में ना समा जाए।

6. Nivea men cream को इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें इसे चेहरे पर लगाने के साथ कानों और गर्दन पर भी लगाएं।

7. अगर आप इस क्रीम को रोजाना नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे पर हाइड्रेशन बनी रहती है और एक नेचुरल साफ व आकर्षक त्वचा दिखती है।

और पढ़ें – White Tone Cream Hindi | व्हाइट टोन क्रीम लगाने से चेहरे पर क्या प्रभाव होता है?

Natural whitening cream|क्या कोई क्रीम हमेशा के लिए गोरा बना सकती है?

Nivea Men Cream को कब इस्तेमाल करें।

निविया मेन क्रीम को आप दिन में या रात में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं जब आप अपने लुक को बेहतर दिखाना चाहते हैं उस वक्त आप इस क्रीम को लगा सकते हैं।

हालांकि यह एक डे क्रीम है क्योंकि इसमें आपको एसपीएफ (SPF) मिलता है जो सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण एजेंट है।

Nivea Men Cream कितने दिनों में रिजल्ट देती हैं।

निविया मेन क्रीम को यदि आप लगाना शुरु कर रहे हैं तो यह नियमित उपयोग करने पर एक हफ्ते में आपको परिणाम दिखाना शुरू कर देती है।

हालांकि इस क्रीम को लगाने के तुरंत बाद ही फेस पर ग्लोइंग इफेक्ट नजर आता है और त्वचा हाइड्रेट और ताजगी भरी दिखती है

>>> Nivea men cream खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

Nivea Men Cream सुरक्षा संबंधी जानकारी:

• निविया मेन क्रीम का उपयोग करने से पहले इसके लेबल को ध्यान से पढ़ें।

• इसके अलावा Nivea men cream को खरीदते वक्त इसकी एक्सपायरी डेट भी जरूर चेक करें।

• ज्यादा मात्रा में निविया क्रीम को इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि अधिक मात्रा इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट देख सकते हैं।

• इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• ध्यान रहे यह क्रीम केवल बाहरी उपयोग के लिए है यदि गलती से यह आखों में चली जाए तो तुरंत आंखों को धोएं।

• निविया क्रीम को सूखी और ठंडी जगह पर स्टोर करके रखने चाहिए।

अंतिम शब्द – निविया मेन क्रीम विशेष रूप से पुरुषों की त्वचा को ध्यान में रखकर बनाई गई है इसके उपयोग से पुरुषों की त्वचा पर होने वाली समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

यह क्रीम त्वचा में बहुत जल्दी अवशोषित हो जाती है और कुछ ही दिनों में डार्क स्पॉट को कम कर देती है तथा एक नमी युक्त त्वचा प्रदान करती हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: