Navratri ke vrat mein frooti pee sakte hain

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है एक और नए टॉपिक के साथ गूगल पर बहुत लोगों ने यह सवाल किया है कि क्या व्रत के दौरान Frooti पी सकते हैं विशेष कर नवरात्रियों के व्रत में Frooti पीना सही है या नहीं तो आज हम इसी टॉपिक को समझेंगे और सही जवाब के बारे में जानेंगे।

Navratri ke vrat mein frooti pee sakte hain
Navratri ke vrat mein frooti pee sakte hain

हिंदू धर्म में कई तरह के व्रत होते हैं जिनमें नवरात्रि के व्रत बहुत स्पेशल और जरूरी माने जाते हैं नवरात्रि में 9 दिनों तक व्रत रखे जाते हैं जिसमें बहुत सारी चीज खाने के लिए मना किया जाता हैं नवरात्रि में गेहूं से बनने वाले को खाने की सख्त मनाई होती है।

साथ ही यह भी सलाह दी जाती है कि नवरात्रि के व्रत के दौरान बाहर की चीजें खाने से बचें क्योंकि बाहर की चीजों में कौन सा सामान डाला जा रहा है इसके बारे में हमें जानकारी नहीं होती तो मन में यह शक रहता है कि कहीं बाहर की किसी चीजों से व्रत टूट न जाए।

और आपको बाहर की चीजों को खाने से सावधान भी रहना चाहिए किसी भी चीज को खाने से पहले उसकी सामग्री को पढ़ें तभी उसका सेवन करें क्योंकि व्रत आपकी आस्था से जुड़ा होता है और कोई भी पैकेज्ड फूड आपकी श्रद्धा पर प्रभाव ना डालें यह आपको ही सुनिश्चित करना होगा।

Check Price On Amazon..

Navratri ke vrat mein frooti pee sakte hain

तो चलिए दोस्तों हम अपने टॉपिक पर आ गए हैं क्या Navratri ke vrat mein frooti pee sakte hain या नहीं तो आपको बता दें कि आप नवरात्रि के व्रत में फ्रूटी का सेवन कर सकते हैं।

नवरात्रि के व्रत में यह माना जाता है कि गेहूं के आटे से बनी चीजें नहीं खानी चाहिए लेकिन फल खाने के लिए नवरात्रि में मना नहीं किया जाता, और फ्रूटी को बनाने के लिए फलों का इस्तेमाल किया जाता है।

इसमें मिलाई गई सामग्री भी व्रत के दौरान खाई जा सकती है तो इसलिए आप नवरात्रि के व्रत में फ्रूटी का सेवन कर सकते हैं।

फ्रूटी में कई तरह के रासायनिक उत्पादों को मिलाया जाता है जो कि इसके स्वाद को बढ़ाते हैं और इसे लंबे समय तक संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

जैसे की mango pulp, water, sugar, citric acid, ascorbic acid, salt, colouring and flavouring. sugar इन सभी चीजों को आप नवरात्रि के दौरान खा सकते हैं तो आप फ्रूटी भी पी सकते हैं।

Frooti Mango Drink आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी है या बुरी?

फ्रूटी इस प्रकार का जूस है जिसे बनाने के लिए अनाज का इस्तेमाल नहीं किया जाता और अनाज के अलावा अन्य सभी सामग्री को नवरात्रि में सेवन कर सकते हैं विशेषकर frooti में मिली सभी सामग्री नवरात्रि के लिए सही मानी जाती है।

तो बिना समस्या के आप नवरात्रि के दौरान Frooti पी सकते हैं आशा है आपके मन की शंका खत्म हो गई है आपको यह जानकारी मिल गई है कि Navratri ke vrat mein frooti pee sakte hain?

अगर आप घर पर फ्रूट जूस बनाकर पिए तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि घर पर बनाया गया जूस ज्यादा हेल्दी होता है और उसमें आप अपने अनुसार सामग्री डालते हैं तो मन में यह confusion भी नहीं रहता कि इससे व्रत कोई नुकसान हो सकता है।

तो दोस्तों अपने ऊपर पूरा विश्वास रखें पूरी श्रद्धा के साथ व्रत रखें आप को कौन सी चीज नहीं खानी है इस बारे में जानकारी अपने घर के बड़ों से भी ले सकते हैं और यदि आपका कोई और सवाल है तो आप हमसे भी कमेंट में शेयर कर सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे।

FAQs..

क्या हम उपवास में फ्रूटी पी सकते हैं?

जी हां आप उपवास के दौरान फ्रूटी जूस पी सकते हैं।

क्या सोमवार के व्रत में फ्रूटी पी सकते हैं?

सोमवार के व्रत में भी फ्रूटी फ्रूट जूस पिया जा सकता है।

क्या व्रत में माजा पी सकते हैं?

हां माता को भी व्रत में पी सकते हैं क्योंकि माजा और फ्रूटी लगभग एक जैसी ही होती है।

क्या व्रत में कोल्ड ड्रिंक पी सकते हैं?

व्रत में कोल्ड ड्रिंक चाय कॉफी पीना मना नहीं किया जाता हालांकि आपको इन्हें सीमित मात्रा में पीना चाहिए।

नवरात्रि में स्प्राइट पी सकते हैं?

नवरात्रि के व्रत में आप स्प्राइट पी सकते हैं लेकिन सीमित मात्रा में क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती।

नवरात्रि में पनीर खा सकते हैं?

नवरात्रि के व्रत में दूध और दूध से बनी चीजों को खाने से मना नहीं किया जाता तो आप पनीर का सेवन कर सकते हैं।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment