Navratri ke vrat mein chocolate kha sakte hain (क्या हम नवरात्रि में चॉकलेट खा सकते हैं?)

नवरात्रि के व्रत में क्या चीज (chocolate) खा सकते हैं और क्या नहीं यह पूरी तरह से धर्म के नियमों पर निर्भर करता है आप अपनी सुविधा के अनुसार पारिवारिक परंपराओं के आधार पर भोजन करें।

कोशिश करें की व्रत के दौरान घर पर बनाए गए खाने को ही खाएं क्योंकि घर पर बनी चीजों के बारे में आपको जानकारी होती है आपको पता होता है उसमें कौन सी सामग्री मिलाई गई है तो इससे आपकी आस्था पर प्रभाव नहीं होता जबकि बाहर की चीज की सामग्री से बने हैं यह पूरी जानकारी न होने के कारण व्यक्ति को व्रत में चीज खाने पर शंका रहती है।

नवरात्रि में व्रत धारण करने के दौरान हम Chocolate खा सकते हैं या नहीं इस सवाल को लेकर बहुत सारे लोग दुविधा में रहते हैं तो यहां इस पोस्ट में आज हम आपको बताया रहे हैं की व्रत के दौरान आप चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं या नहीं।

Navratri ke vrat mein chocolate kha sakte hain?

kya navratri ke vrat mein chocolate kha sakte hain
kya navratri ke vrat mein chocolate kha sakte hain

हां बिल्कुल आप नवरात्रि के व्रत के व्रत में चॉकलेट खा सकते हैं क्योंकि चॉकलेट में नमक या गेहूं नहीं होता और चीनी खाने के लिए व्रत में मन नहीं किया जाता।

लेकिन चॉकलेट खाने के लिए चॉकलेट को खरीदने से पहले उसकी पूरी सामग्री को ध्यान से पढ़ें और समझे कि आपको व्रत में कौन सी सामग्री नहीं खानी चाहिए उसके अनुसार ही चॉकलेट को खरीदें और अगर कोई ऐसी सामग्री चॉकलेट में नहीं डाले गए जो इससे आपको परेशानी हो सकती है तो बिना प्रॉब्लम के आप चाकलेट खा सकते हैं।

नवरात्रि 2023 की शुरुआत 26 अक्टूबर से हो रही है जो की 9 दिन तक चलने वाला त्यौहार है इन नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है उनके अलग-अलग स्वरूप को अलग-अलग जगह पर पूजा जाता है और साथ ही में पूजा करने के अलावा बहुत लोग व्रत भी रखते हैं।

नवरात्रि के व्रत में कुछ लोग आखिर के दो व्रत रखते हैं तो कुछ पहले या आखिरी व्रत रखते हैं वही बहुत लोग नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं ऐसे में उन्हें यह चिंता रहती है की व्रत में कौन सी चीज नहीं खानी चाहिए किस चीज से व्रत टूट सकता है इसीलिए उनके सवाल भी कई तरह के हो सकते हैं जैसे कि एक सवाल यह है कि चॉकलेट खा सकते हैं या नहीं।

Cadbury Bournvita चॉकलेट हेल्थ ड्रिंक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है या बुरा?

तो मुझे लगता है कि हमने आपके इस सवाल के बारे में पहले ही जवाब दे दिया है कि आप नवरात्रि के समय चॉकलेट खा सकते हैं अगर आपको चॉकलेट खाना पसंद है तो नवरात्रि के व्रत में भी आप चॉकलेट खाएं चॉकलेट से आपका व्रत नहीं टूटेगा।

नवरात्रि का व्रत हो या अन्य कोई भी व्रत बहुत लोग बाहर की पैकेट फूड दौरान खाना पसंद करते हैं और सभी तरह के डबे बंद या पैकेट फूड में केमिकल मिलाए जाते हैं जिसे शायद नवरात्रि के व्रत में परहेज करना चाहिए।

तो यदि आप बाहर की अन्य पैकेट चीज खा रहे हैं कॉफी पी रहे हैं या फिर आप चाय नवरात्रि के व्रत में पीते हैं तो चॉकलेट से परहेज़ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि चॉकलेट में भी चीनी होती है और चाहे वह काफी में भी चीनी मिलाई जाती है।

वैसे आपको बता दें कि हर व्रत के दौरान नियम अलग होते हैं नवरात्रि के व्रत में बहुत लोग चाय कॉफी पीते हैं कोल्ड ड्रिंक और बाहर की चीज खाते हैं वहीं कुछ लोग 9 दिन तक सेव कर का बना खाना और पानी पीकर ही व्रत रखते हैं।

तो सबकी अपनी-अपनी परंपराएं हैं आप अपनी परंपराओं के अनुसार चीजों को खाना है या नहीं निर्धारित करें।

FAQs..

Vrat mein chocolate kha sakte hain

व्रत के दौरान चॉकलेट खा सकते हैं व्रत रखने के बाद चॉकलेट खाना किसी भी नियम के अनुसार मन नहीं किया जाता। हालांकि परंपराओं के मुताबिक इसमें कुछ बदलाव हो सकता है।

क्या मैं व्रत के दौरान चॉकलेट खा सकता हूँ?

हां, आप व्रत के दौरान चॉकलेट खा सकते हैं।

Vrat me dairy milk chocolate kha sakte hain?

यदि आप व्रत रखने के बाद डेरी मिल्क चॉकलेट खाना चाहते हैं तो पहले इसकी सामग्री को ध्यान से पढ़ें और जांच करें कि किसी सामग्री से व्रत टूटने का डर तो नहीं है उसके बाद आप डेरी मिल्क चॉकलेट खा सकते हैं।

क्या नवरात्रि के व्रत में दवा खा सकते हैं?

अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या हो रही है जिसके लिए दवाई खाना जरूरी है तो आप नवरात्रि में दवाई खा सकते हैं।

अगर जरूरी नहीं है तो डॉक्टर से दवाई का समय तब का निर्धारित करवा जब आप अपना व्रत खोलते हैं।

क्या व्रत में चीनी खा सकते हैं?

व्रत में चीनी खाना मना नहीं किया जाता व्रत में चीनी खाई जा सकती है।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment