Life ok or Health ok tablet में क्या अंतर है? (सेहत के लिए जरूरी मल्टीविटामिन्स)

Life ok or health ok tablet भारत में काफी प्रचलित है इन्हें अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अक्सर लोग डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर अपनी खुराक में शामिल करते हैं।

Life ok or Health ok tablet में क्या अंतर है?
life ok vs health ok tablet

यह टेबलेट एक दूसरे से किस तरह से अलग हैं तथा इन टेबलेट का कार्य, फायदे, साइड इफेक्ट्स, डोजिज, इन सब के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानकारी लेंगे।

Life ok tablet

Life ok tablet डॉक्टर द्वारा priscribe की जाने वाली दवाई है जो टेबलेट कैप्सूल व ड्रॉप्स के रूप में आती है यह टेबलेट विशेषकर संक्रमण से बचाव जुकाम, बुखार के छाले का इलाज और स्किन समस्या के समाधान के लिए उपयोगी हैं इसके अलावा भी इसके और यूज़र हो सकते हैं।

LIFE OK Tablet क्या है?

Life ok दवाई डॉक्टर के द्वारा बताए जाने पर ली जानी चाहिए। क्योंकि इसके सेवन से फायदे तो होते हैं लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं इसलिए जरूरी है कि डॉक्टर से जांच कराने के बाद इसका सेवन किया जाए ताकि डॉक्टर सही स्थितियों में ही आपको इसे खाने की सलाह दें।

Life ok tablet के ब्रांड के अनुसार यह आयुर्वेदिक और हर्बल उत्पाद है इसके उपयोग से आप अपनी नशे की आदत को छोड़ने में सहायता ले सकते हैं क्योंकि यह मादक पदार्थ की लत को दूर करने में कारगर है।

Life ok tablet के फायदे:

Life ok tablet निम्नलिखित तरह से फायदे दे सकती हैं।

• आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार है।

• संक्रमण से बचाव होता है।

• सूजन को कम करने में सहायक है।

• त्वचा संबंधी रोगों को दूर करती है।

Life ok tablet के नुकसान:

Life ok tablet के निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं जो अधिकतर लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।

• मुंह में छाले होना।

• स्वाद खराब हो जाना।

• उल्टी की शिकायत।

• खुजली होना।

• चक्कर आना।

• एलर्जी।

• सूजन।

• पाचन तंत्र में गड़बड़ी।

• पेट में जलन।

• सिर दर्द।

• चक्कर आना।

• सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।

Life ok tablet कैसे खाएं:

इस दवाई को लेने के लिए डॉक्टर द्वारा बताए निर्देशों का पालन करें। याद रखें डॉक्टर को अपने चिकित्सा स्वास्थ्य के बारे में सारी जानकारी दें ताकि वह आपको इस दवाई की सही खुराक आप के उपचार के लिए दवाई को लेने का सही तरीका क्या है बता सकें।

Herbal Booster 100% आयुर्वेदिक टैबलेट – पुरुषों की यौन समस्याओं का सबसे अच्छा इलाज…

Health ok tablet

Health ok tablet क्या है?

Health ok tablet स्वास्थ्य की ऐसी दवाई है जो डॉक्टर द्वारा कमजोरी को दूर करने के लिए दी जाती है इस दवाई में मल्टीविटामिनस्, मल्टीमिनरलस अमीनो एसिड, टोरियन, जिंसेंग जैसे चीजों का इस्तेमाल किया गया है।

यह एक हेल्थ सप्लीमेंट है जो शरीर में थकावट दर्द पेट में ऐंठन मांसपेशियों की कमजोरी आदि को दूर करने में सक्षम है।

यह एक बेहतरीन दवाई है जो शारीरिक कमजोरी को दूर करने और ताजगी महसूस कराने तथा आलस्य को कम करने में भी मदद करती है।

इस दवाई में 35 हर्बल पदार्थ मिले होते हैं जिसमें मल्टीविटामिन, अमीनो एसिड, मल्टीमिनरल जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं यह भारत का प्रतिष्ठित ब्रांड है जो लगभग भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है।

इसका उपयोग शरीर में विटामिन की कमी को दूर करने पोषक तत्वों की पूर्ति करने किसी बीमारी से निजात पाने सामान्य थकान सुस्ती को कम करने पाचन प्रणाली को बेहतर बनाने व भावनात्मक समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जा सकता है।

health ok tablet शरीर में ऊर्जा उत्पन्न करके शरीर की थकावट व कमजोरी को कम करने का काम करती हैं तथा रोगों से लड़कर शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती हैं।

Health ok tablet का सेवन कैसे करें?

हेल्थ ओके टेबलेट का सेवन डॉक्टर के बताए अनुसार करें। इसका उपयोग हमेशा खाने के बाद करना चाहिए तथा ताजे पानी के साथ इसका सेवन करें।

Health ok tablet की सामग्री/इंग्रीडिएंट्स।

विटामिन – विटामिन ए, विटामिन बी12, विटामिन बी3, विटामिन बी2, विटामिन बी1, विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ई, फोलिक एसिड, कैल्शियम पैंटोथेनेट,।

खनिज – जस्ता, लोहा, तांबा, आयोडीन, मैग्नीशियम, मैंगनीज, क्रोमियम, सेलेनियम।

अमीनो एसिड – एल-लाइसिन, एल-ल्यूसीन, एल-ट्रिप्टोफैन, L-Threonine, L-Histidine.डीएल-मेथियोनीन, एल-आर्जिनिन, एल-वेलिन, एल-आइसोल्यूसीन,Taurine और Ginseng का पाउडर।

Health ok tablet कैसे काम करती है?

हेल्थ ओके टेबलेट शरीर के आवश्यक पोषक तत्वों की कमी की पूर्ति करती हैं चोट के घाव को भरने, इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने में मदद करती हैं यह कोशिकाओं की मरम्मत तथा शारीरिक ऊर्जा को बढ़ाने में भी कारगर है।

इसके अलावा इसके उपयोग से हड्डियां मजबूत होती हैं और शारीरिक चुस्ती फुर्ती बढ़ती है।

Health ok tablet के फायदे:

• मानसिक हेल्थ में सुधार आता है। याददाश्त स्तर को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।

• कंसंट्रेशन क्षमता बढ़ती है।

• इम्यून सिस्टम बेहतर होता है जिससे पाचन शक्ति मजबूत होती है।

• इंसुलिन संवेदनशीलता को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार होती हैं और कार्बोहाइड्रेट को ऊर्जा में बदल देने का काम करती हैं।

• Health OK Tablet बालों को टूटने से रोकने में मददगार होती हैं health ok टेबलेट का उपयोग नियमित रूप से किया जाए तो यह आपके बालों को स्वस्थ बनाए रखता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में भी कारगर साबित होता है।

• इसके नियमित सेवन से बालों की जड़ों में मजबूती आती है बालों का झड़ना कम हो जाता है।

• Health OK Tablet के सेवन से स्किन पर चमक आती है क्योंकि इसमें विटामिन मिनरल्स होते हैं जो स्किन सेल्स को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं जिसकी वजह से त्वचा पर निखार आ जाता है।

• Health OK Tablet शारीरिक व मानसिक विकास में वृद्धि करने में भी मददगार है।

• मांसपेशियों की मरम्मत की आवश्यकता में भी इनका उपयोग किया जाता है क्योंकि यह शरीर में ऊर्जा प्रदान कती हैं जिससे मांसपेशियां से संबंधित समस्याएं दूर होती है।

• शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने में भी यह टैबलेट काम करती हैं इनके उपयोग से शारीरिक पोषक तत्वों की पूर्ति होती है।

• Health OK Tablet में वॉटर सॉल्युबल और फैट सॉल्युबल दोनों तरह के विटामिन मिलाए गए हैं जिनके इस्तेमाल से बाल त्वचा आंखें पूरी शारीरिक सेहत बेहतर होती है।

• सर्दी जुकाम की वजह से होने वाले संक्रमण से निजात दिलाने में भी यह कार्य करती हैं।

• पुरुषों के शारीरिक कमजोरी को दूर करने व उनके स्वास्थ्य में सुधार तथा कैल्शियम आयरन फास्फोरस विटामिन की कमी की पूर्ति करती हैं।

• हड्डियों की मरम्मत करके शारीरिक ताकत बढ़ाती है।

• Health OK Tablet बढ़ती उम्र की कमजोरी को दूर करने में सक्षम है।

Health OK Tablets के नुकसान:

Health ok tablet के बारे में कोई विशेष साइड इफेक्ट की जानकारी नहीं है लेकिन इसकी अधिक मात्रा के सेवन से नुकसान हो सकता है।

इसीलिए इसकी सही मात्रा का सेवन करें उसके लिए डॉक्टर की परामर्श के अनुसार ही हेल्थ ओके टेबलेट लेनी चाहिए।

Health ok tablet overdose के निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं।

• चक्कर आना।

• उल्टी होना।

• पेट में गैस।

• सिर दर्द की शिकायत।

• घबराहट होना।

Life ok or health ok tablet के इस्तेमाल के लिए सुरक्षा निर्देश:

Life ok or health ok tablet को लेने से पहले ये सावधानियां बरतनी जरूरी हैं ताकि आप इनके साइड इफेक्ट्स से बचे रहें और इनका सही फायदा ले पाएं।

  • डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार ही Life ok or health ok tablet का सेवन करें।
  • पैकेट पर लिखे निर्देशों को पहले पढ़ लें।
  • ताजे पानी के साथ इनका सेवन करें।
  • ज्यादा मात्रा में Life ok or health ok tablet का सेवन खतरनाक हो सकता है इसीलिए सीमित मात्रा में इनका इस्तेमाल करें।
  • Life ok or health ok tablet उपयोग का अट्ठारह वर्ष के ऊपर के लोगों को करना चाहिए यदि बच्चों को इसका सेवन कराना है तो पहले डॉक्टर से परामर्श लें।
  • इन सप्लीमेंट को इस्तेमाल करने से पहले इनके ingredients चेक कर लें। हो सकता है इनमें मिले सामग्री से आपको एलर्जी हो या आपको सूट ना आए।
  • गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इनका सेवन डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार ही करना चाहिए।
  • अगर आपको किसी तरह की बीमारी है तो Life ok or health ok tablet बिना डॉक्टर की सलाह के ना खाएं।
  • Life ok or health ok tablet की ओवरडोज से नुकसान हो सकता है इसीलिए ओवरडोज से बचें।
  • बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • अगर आप अन्य किसी नशीली दवाई का सेवन कर रहे हैं तो इनका सेवन करने से पहले डॉक्टर की परामर्श लें।
  • ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करके रखें।
  • Life ok or health ok tablet के इस्तेमाल से चक्कर आ सकते हैं इसीलिए इनका सेवन करने के बाद तुरंत कोई ऐसा काम ना करें जिससे आपको जोखिम हो।

इस वेबसाइट में दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के उद्देश्य से बताई गई हैं यह कोई चिकित्सक सलाह नहीं है इन (Life ok or health ok tablet) दवाइयों के बारे में सवाल अगर आप चिकित्सक संबंधी सलाह जानना चाहते हैं तो किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment